उत्तरप्रदेश
Trending

रात 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…. 27.08.2025

➡️जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने किया राहत का ऐलान
मृतकों के परिजनों के लिए 6-6 लाख रुपए का ऐलान
SDRF से 4 लाख रुपए,CMRF से 2 लाख रुपए का ऐलान
गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए की राहत का ऐलान,मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की राहत का ऐलान।

➡️ ‘हम साथ बढ़ेंगे’, ट्रंप टैरिफ के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री ने जताया भरोसा; भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

➡️ इस्तीफे के बाद क्या कर रहें हैं जगदीप धनखड़।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जगदीप धनखड़ दिल्ली आवास पर OTT पर फिल्में देख रहे पास के कॉम्प्लेक्स में टेबल टेनिस खेलते हैं।परिवार की ज़मीन पर बन रही कमर्शियल इमारतों का जायज़ा लेने पत्नी बार-बार जयपुर जा रही हैं

➡️ मुख्यमंत्री योगी से आज लखनऊ में जनपद महराजगंज के नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं जनपद भदोही के ज्ञानपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक विपुल दुबे जी ने शिष्टाचार भेंट की।

➡️ लखनऊ में यूपीपीसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों के साथ सप्ताह में दूसरी बार मीटिंग कर टोल फ्री नंबर 1912, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित, प्रभावी व पारदर्शी समाधान के साथ उच्च स्तर पर प्रतिदिन स्वयं समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।साथ ही विद्युत तंत्रों के अनुरक्षण के कार्य को समय पर प्राथमिकता से कराने को कहा- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा

➡️ मैनपुरी ।नवीगंज टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव और टोल कर्मियों में टोल टैक्स को लेकर विवाद, हंगामा

⏩ मुकेश का आरोप: टोल कर्मियों ने कार्ड दिखाने के बावजूद गाड़ी रोकी, पीछे से पत्थर मारकर शीशा तोड़ा

⏩ टोल मैनेजर विजय चौहान ने आरोप खारिज किए, कहा- किसान नेता ने बूम तोड़कर गाड़ी भगाई

⏩ पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पक्षों से जानकारी जुटाकर जांच शुरू की

➡️ ताइवान की राजधानी ताइपे में महसूस किए गए भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता।अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके,अफगानिस्तान में 5.6 की तीव्रता से आया भूकंप

➡️ ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ के संकल्प के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा PM स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और ऋण अवधि को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने का निर्णय।कुल ₹7,332 करोड़ परिव्यय वाली इस पुनर्गठित योजना से 50 लाख नए लाभार्थियों सहित 1.15 करोड़ से अधिक रेहड़ी-पटरी व्यवसाय से जुड़े लाभार्थी आर्थिक-सामाजिक रूप से सशक्त होंगे।

➡️ लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए।अपने जिलों में बाढ़ राहत की कमान संभाले।बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है यूपी सरकार ,पीड़ितों की हर जरूरत का रखा जा रहा ध्यान ।आज 2.5 लाख लोगों को सहायता पहुंचाई गई।उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में है।

➡️अयोध्या।इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध व बेहोश अवस्था में मिली। घटना कुचेरा-मंजनाई संपर्क मार्ग पर भोला का पुरवा और बरियादेई गांव की सीमा पर हुई। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह ने जांच शुरू की। युवती की पहचान खुशी पांडे के रूप में हुई। वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। खुशी लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। उसकी शादी नहीं हुई है लेकिन जब वह मिली, उसके माथे पर सिंदूर और पैरों में मेहंदी लगी थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने युवती के साथ दुर्व्यवहार कर उसे यहां छोड़ दिया। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। उसकी बड़ी बहन और भाई भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है। को सुरक्षित निकाला गया । 30 हजार मवेशियों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया।

➡️ स्कूली बच्चों का आधार अपडेट करना अनिवार्य।प्रयागराज ।अब प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाएगा।इसके लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे को भविष्य में छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी का सामना न करना पड़े।विद्यालयों में बायोमीट्रिक अपडेट कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षकों को सौंपी गई है।बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय अपनी आधार किट का उपयोग करेंगे,वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालय क्षेत्रीय आधार कार्यालय के जरिए शिविर लगवाएंगे या बेसिक विभाग की आधार किट का सहारा भी ले सकते हैं।स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि पांच

वर्ष की उम्र में बच्चों की उंगलियों के निशान,पुतलियों और चेहरे की फोटो अपडेट करना अनिवार्य है।इसके बाद 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर एक बार फिर बायोमीट्रिक अपडेट जरूरी होता है।पांच से 15 वर्ष के बीच बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक अपडेट लंबित है।समय से अपडेट न होने पर योजनाओं का लाभ देने में बाधा आती है।

➡️ अयोध्या।रामलला के मंदिर की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर हुआ भूमि पूजन ।वैदिक विद्वानों ने कराया राम मंदिर के बाउंड्री वाल का भूमि पूजन। 4 किलोमीटर लंबी बनाई जानी है राम मंदिर की बाउंड्री वॉल।राम मंदिर के 70 एकड़ को क्षेत्र को कवर करते हुए बाउंड्री वालों का होगा निर्माण।राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ राम मंदिर के एसपी सुरक्षा रहे मौके पर मौजूद।एसपी सुरक्षा ने रखी राम मंदिर के बाउंड्री वाल के भूमि पूजन की पहली ईट।

➡️ अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) खंडासा में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने किया। इस केंद्र के शुरू होने से स्थानीय मरीजों को अब सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि यहां 24 घंटे दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।चंद्रभानु पासवान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को अब उन दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं होतीं।उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से मरीज और उनके तीमारदार बाजार से सस्ती दरों पर दवाइयां खरीद सकेंगे। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को तुरंत दवा मिल सकेगी।उन्होंने इस पहल को सरकार की जनहितकारी नीतियों का हिस्सा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।कार्यक्रम का आयोजन सीएससी खंडासा के अधीक्षक आकाश मोहन की देखरेख में किया गया था। इस अवसर पर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. रवि पाण्डेय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसे प्रयास मरीजों की आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस केंद्र से न केवल दवाइयों की लागत कम होगी, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज भी मिल सकेगा।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत स्थापित यह केंद्र न केवल खंडासा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी लाभकारी होगा। इस योजना के तहत जेनेरिक दवाइयां बाजार मूल्य से 50-90% कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलती है।उद्घाटन समारोह में मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, मंडल अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश विंदेश्वरी सिंह कृपा शंकर मिश्रा राजेश सिंह, शभू सिंह, विजय पाण्डेय, विजय कुमार उपाध्याय (अग्गू), हरिओम पांडे सतीश शुक्ला, औषधि केंद्र के संचालक अमन यादव।सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

➡️ कृषि मौसम विज्ञान विभाग,
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या।
दिनांक-27-08-2025
अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 34.0 (+1.3)
न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 26.0 (+1.1)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 82 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 58 प्रतिशत
हवा की गति : 2.3 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी
वर्षा : 0.0 मि०मी०
पूर्वानुमान:
आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश मे हल्के बादल छाए रहने के साथ साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी/हल्की बर्षा होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button