उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें….. 19.07.2025

➡लखनऊ-घर बैठे उपलब्ध होगी लैब जांच की रिपोर्ट, सरकार मरीजों को घर बैठे दिलाएगी रिपोर्ट, अभी तक राजधानी के अस्पतालों में थी सुविधा, अब प्रदेश भर में मिलेगी रिपोर्ट की सुविधा, मरीजों के मोबाइल पर SMS पर मिलेगी रिपोर्ट, व्हाट्सएप और PHR पोर्टल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट, रिपोर्ट हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सिस्टम के जरिए पहुंचेगी, सिस्टम से संबंधित डॉक्टर के पास सीधे पहुंचेगी रिपोर्ट, इलाज के लिए नहीं करना होगा लैब रिपोर्ट का इंतजार

➡लखनऊ- आधा दर्जन से अधिक केस में फरार अभियुक्त अरेस्ट, करीब 15 वर्षों से फरार चल रहा दिलीप कुमार अरेस्ट, EOW टीम द्वारा गबन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, बरेली में फर्जी कृष्णा आवासीय समिति का गठन किया, BDA का फर्जी नक्शा दिखाकर 4 करोड़ का किया गबन, प्लाट/भूखण्ड देने के नाम पर रुपये एकत्र कर गबन किया

➡लखनऊ- दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से बिहार में करते थे शराब तस्करी , लोहे के पाइप लादकर अंदर छिपाते थे शराब, 4691 लीटर 14484 बोतल अंग्रजी शराब बरामद, लगभग 30 लाख रूपये की शराब बरामद, फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगी डीसीएम भी की मिली, थाना गोसाईगंज पुलिस टीम की सफलता

➡इटावा- सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सख्त, डीएम ने अफसरों की लगाई फटकार, अफसरों को लापरवाही पर दी चेतावनी, 24 शिकायतों में एक का हुआ निस्तारण, कागजों पर नहीं जमीनी स्तर पर करें समाधान-DM, जसवंतनगर तहसील सभागार पहुंचे थे डीएम,SSP

➡हापुड़ – दबंगों ने दंपति के मकान पर कब्जा किया , ताला लगाया, विरोध करने पर दंपति को पीटा, छिजारसी चौकी के दारोगा पर लगाया आरोप, दारोगा पर लगाया 20 हजार मांगने का आरोप, समाधान दिवस में दंपति ने डीएम से लगाई गुहार, थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र गालंद का मामला।

➡कानपुर- दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छात्र से मारपीट,जातिसूचक गाली देने का आरोप, मारपीट करने और पिस्टल तानने का भी आरोप, दारोगा निखिल कुमार शर्मा पर मारपीट का आरोप, मकान मालिक भूपेंद्र, अन्य पुलिसकर्मी पर आरोप, शराब के लिए पैसे न देने पर कमरे में घुसकर मारपीट, नवाबगंज थाने में दारोगा निखिल कुमार शर्मा पर केस

➡हापुड़- डीएम अभिषेक पांडेय का सराहनीय कार्य, दर्द से तड़पती महिला की डीएम ने की मदद, टेम्पो में पति के साथ जा रही थी बीमार महिला , गाड़ी रुकवाकर अपनी एस्कॉर्ट से पहुंचाया अस्पताल, महिला को चेकअप के बाद मेरठ मेडिकल भेजा, धौलाना समाधान दिवस में जाते समय मिली थी.

➡देहरादून – पंचायत चुनाव से पहले शराब का जखीरा बारमद , शराब माफिया के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई, 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, 3 अभियुक्त अरेस्ट, चंडीगढ़ हरियाणा से लाई जा रही थी शराब की खेप, थाना विकास नगर, सहसपुर के साथ STF की कार्रवाई.

➡आगरा -ताजमहल घूमने आए पर्यटक की तबीयत बिगड़ी, पर्यटक ताजमहल परिसर में गिरकर हुआ बेहोश,CISF के जवान रमेश चंद्र ने दिखाई तत्परता, बुजुर्ग को गोद में उठाकर पहुंचे डॉक्टर के पास, समय पर मिली मदद से बुज़ुर्ग की हालत में सुधार, ताजमहल परिसर का मामला

➡अमेठी -पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया अरेस्ट, इनामी अभियुक्त ध्रुपराज को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है ध्रुपराज, लूट, मारपीट,मादक पदार्थ बेचने का करता था काम, मुंशीगंज पुलिस ने इनामी को किया गिरफ्तार

➡बुलंदशहर-भारत समाचार की खबर का दमदार असर, क्लास रूम में सिर पर मालिश का मामला, BSA ने टीचर संगीता मिश्रा को किया निलंबित, गाना सुनते हुए आराम फरमा रही थी अध्यापिका, खुर्जा ब्लॉक क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का मामला

➡श्रावस्ती-रेडक्रॉस द्वारा 228 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण, दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण 428 सहायक उपकरण, डीएम,अध्यक्ष रेडक्रॉस के निर्देश पर रविवार को होगा वितरण, 78 दिव्यांगों को मिलेंगी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 118 को ट्राइसाइकिल

➡मिर्जापुर -बिल्डर नेसार खान पर अदलहाट पुलिस मेहरबान, नेसार खान पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज, कई मुकदमे होने के बावजूद अबतक गिरफ्तारी नहीं, महिला के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज, सैकड़ों बाउंस चेक के मामले में भी मुकदमे दर्ज हैं, पीड़ित रिजवाना बेगम ने हाईकोर्ट में शरण ली थी, हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई नहीं, अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलउन्द गांव का मामला

➡महोबा -योग संस्था ने 57 से ज्यादा लोगों को ठगा, मेक आइडिया मेडीटेशन योग संस्था ने की ठगी, योग शिक्षा के नाम पर वसूले 1 लाख 50 हजार, युवाओं, युवतियों से 1 लाख 50 हजार की ठगी, 2024 में किये गए थे भर्ती, दो माह बाद वेतन बंद, संस्था हुई फरार, सभी कर्मियों के फोन स्विच ऑफ, महोबा सहित कई जिलों में चल रहा था फर्जीवाड़ा, पीड़ित शिक्षकों ने शहर कोतवाली में तहरीर दी

➡सहारनपुर-नशा तस्करी के मामले में तस्कर को सजा, 3 वर्ष का कारावास,30 हजार रूपये का अर्थदंड, तस्कर के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, थाना नानौता मे दर्ज किया गया था मुकदमा

➡सुल्तानपुर-गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, टीम ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप, 2 तस्करों को पकड़कर 14484 पेटियां बरामद, बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 30 लाख, दोनों तस्कर बिहार पहुचाने की फिराक में थे शराब

➡दिल्ली-जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी, जेपी नड्डा के आवास पर मुलाकात की, जेपी नड्डा के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Related Articles

Back to top button