
➡लखनऊ -डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव का बयान, हत्या और लूट का किया बड़ा खुलासा, बुद्धेश्वर निवासी योगेश की हत्या की गई-DCP, योगेश पॉल की हत्या कर गाड़ी लूटी गई थी- DCP, शाहजहांपुर में भी हत्या कर गाड़ी लूटी थी- DCP, अवनीश दीक्षित की हत्या कर गाड़ी लूटी थी- DCP, लूटी गई गाड़ी लखनऊ में छिपाकर रखी थी- DCP, हरदोई,सीतापुर रोड पर बेचने ले जा रहे थे- DCP , ‘आउटर रिंग रोड पर पुलिस ने की थी घेराबंदी’ , ‘बदमाशों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग’, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल- DCP, ‘दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार’, ‘बदमाश की पहचान गुरु सेवक के रूप में हुई’
गुरु सेवक पर था 1 लाख का इनाम- DCP, लूटी गई चार पहिया वाहन भी बरामद- DCP
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश बना वित्तीय अनुशासन का मॉडल राज्य, पूंजीगत व्यय, निवेश में यूपी शीर्ष पर-CAG रिपोर्ट, CM के मार्गदर्शन में राज्य की वित्तीय सेहत मजबूत, UP ने निवेश और पूंजीगत खर्च में रचा नया इतिहास
➡लखनऊ-सपा ने किया एमएलसी प्रत्याशी का ऐलान, सहारनपुर खण्ड से प्रमेन्द्र भाटी को टिकट, स्नातक चुनाव में लड़ेंगे प्रमेन्द्र भाटी
➡सीतापुर-मंत्री संजय कुमार निषाद का सीतापुर दौरा आज, दोपहर 12 बजे DM,SP,अफसरों के साथ करेंगे बैठक, निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ होगी बैठक, 1.30 बजे खैराबाद में मत्स्य पालकों के साथ बैठक , शाम 7.30 बजे लखीमपुर के लिए करेंगे प्रस्थान
➡सीतापुर-पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दौरा आज, शस्त्र एवं शास्त्र पूजन समारोह में होंगे शामिल, दोपहर 1 बजे सिधौली गोपालपुर पहुंचेंगे बृजभूषण
➡अयोध्या-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या दौरा आज, अवध विवि के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत, 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल, 10 बजे अवध विवि पहुंचेंगी आनंदीबेन पटेल
➡लखनऊ-CM योगी ने रवि किशन को दी बधाई, सोशल मीडिया X पर दी शुभकामनाएं, ‘लापता लेडीज’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का मिला सम्मान, भोजपुरी कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन-CM
➡कानपुर -काकादेव थाना क्षेत्र में हाफ इनकाउंटर, शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली, डीसीपी सेन्ट्रल के नेतृत्व में कार्रवाई, बीमा अस्पताल क्षेत्र में हुआ मुठभेड़, शातिर ने बुजुर्ग से की थी लूट, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
➡शाहजहांपुर-बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दो घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना पुवायां क्षेत्र की घटना
➡बाराबंकी -व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, कल्पना साड़ी सेंटर का मालिक था नीरज जैन, पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच में जुटी , आर्थिक तंगी, कर्ज बताई जा रही आत्महत्या की आशंका, नगर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी की घटना
➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर 6 ट्रांसफार्मर चोर गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से 4 शातिर चोर घायल, कांबिंग में सोनू, जानू चोर अरेस्ट, 2 फरार, कब्जे से 2 कार, बाइक, 4 तमंचे कारतूस मिले, तितावी थाने के शेरा पंजाब होटल के पास मुठभेड़
➡हापुड़-मजदूर नीटू की हत्या का मामला, ईंट से वार कर की गई थी हत्या, शव को जंगली जानवरों ने नोचा, बहनोई ने दर्ज कराई एफआईआर, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में मिला शव
➡लखनऊ-बाइक सवार बदमाशों ने की महिला से लूट , बदमाशों ने महिला से चेन की लूट की, कृष्णानगर, गाजीपुर में महिला के साथ हुई लूट , पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी
➡बस्ती -अनुचर गोमती ने खुद के अपहरण की रची थी साजिश, प्रबंधक पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की थी प्लानिंग, 20 साल से चल रहा था प्रबंधक, अनुचर के बीच विवाद, अपहरण की साजिश में गोमती और मुन्नी देवी शामिल, पुलिस को गुमराह करने के प्रयास में केस दर्ज, कलवारी थाना क्षेत्र के अगौना चौराहे से हुई