
➡लखनऊ-UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने पद से दिया इस्तीफा,त्यागपत्र में सीएम को स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला,पत्र में सीएम से दायित्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया.
➡लखनऊ-बाढ़ से बिगड़े सूबे के हालात, 15 की मौत,शाहजहांपुर शहर में घरों में घुसा पानी, बारिश और बांधो से पानी छोड़े जाने से आफत आई,सबसे ज्यादा शाहजहांपुर ,पीलीभीत ,लखीमपुर खीरी प्रभावित,बदायूं, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती व बाराबंकी भी जद में,अंबेडकर नगर, अयोध्या गोंडा और बलरामपुर भी प्रभावित.
➡लखनऊ-आम महोत्सव के लिए कल से चलेगी 54 सिटी बस, अवध शिल्पग्राम में 12 जुलाई से आम महोत्सव, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलाई जाएगी बसें.
➡लखनऊ-KGMU में कैंसर रोगियों को नहीं मिल पा रहा इलाज, इलाज के लिए डेढ़ महीने तक की वेटिंग, जरूरी जांच रेडियो थेरपी सर्जरी के लिए महीनों इंतजार,पूरे प्रदेश से रोजाना पहुंचते हैं सैकड़ों मरीज, वेटिंग के चलते मरीज परेशान, नहीं मिल पा रही राहत.
➡लखनऊ-पूर्व मुख्य सचिव के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग,जालसाजों ने की 383 डॉलर की शॉपिं,विदेशी साइट के उपयोग की जताई है आशंका, बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर हुई जानकारी,सेवानिवृत्त IAS अधिकारी व पूर्व मुख्य सचिव हैं आलोक रंजन,आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया.
➡लखनऊ-बसपा ने शुरू किया कैडर वोट बचाने की कवायद,कैडर वोट बचाने के लिए हर नुस्खे का इस्तेमाल,संगठन में दिख रहा दलित, ओबीसी व मुस्लिम गठजोड़,लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने जिला इकाइयों का गठन,एक दो जिलों में ही सामान्य वर्ग को दी गयी तरजीह, जिला इकाइयो में 60 प्रतिशत एससी, 30 प्रतिशत ओबीसी,दस प्रतिशत मुस्लिम पदाधिकारियों को तरजीह मिली.
➡लखनऊ- विद्युत दरों को लेकर नियामक आयोग में सुनवाई आज, सुबह 11 बजे यूपी विद्युत नियामक आयोग करेगा सुनवाई, यूपीपीसीएल के दरों को लेकर दाखिल प्रस्ताव पर सुनवाई,
यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद कर रहा दरे बढ़ाने का विरोध, यूपी विद्युत नियामक आयोग सभी पक्षों की सुनेगा बात.
➡संभल -जिले को दी सीएम योगी ने करोड़ों की सौगात,मुख्यमंत्री योगी ने करोड़ों के विद्यालय की सौगात दी,25 करोड़ की लागत से बनने वाला है कंपॉजिट विद्यालय, मुख्यमंत्री कंपॉजिट विद्यालय के प्रस्ताव पर लगी मोहर,तहसील प्रशासन को जमीन तलाशने की मिली जिम्मेदारी.
➡मथुरा-पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटना,भाई ने तमंचे की बट मारकर भाई को किया घायल,तीन राउंड फायरिंग करने से इलाके में दहशत,स्थानीय लोगों ने बनाया आरोपी का वीडियो थाना कोसी कला इलाके की बठेन गेट पुलिस चौकी की घटना.
➡गोंडा- खतरे से ऊपर पहुंचकर स्थिर हुई घाघरा नदी,नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे हो रहा कम, घाघरा अभी भी डेंजर लाइन से 45 सेमी ऊपर,इंजीनियरों की टोली ने किया बंधे का निरीक्षण,
अयोध्या से बाइक से बंधे से पहुंचे सीई,चीफ इंजीनियर, एसई, एक्सीएन बाइक पर पहुंचे,गांव गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से की बात.
➡गोंडा- बिसुही नदी के तेज बहाव में बहे चाचा भतीजा,चाचा भतीजा का नहीं चला कोई पता,बाइक से शादी में जाने निकले थे दोनों,अमवा घाट के पश्चिम तेज बहाव में बही बाइक, ग्रामीणों को पानी में डूबी मिली मोटरसाइकिल,गोंडा बस्ती के बॉर्डर वाले गांव का मामला.
➡कानपुर देहात-नहर पुल की टूटी रेलिंग हादसे को दे रही दावत,पुल से हजारों वाहनों का होता है निकलना,सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे हो कोई सुध,शिकायत के बाबजूद नहीं सही हुई रेलिंग,रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर नहर पुल का मामला.
➡बदायूं- वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,फैजगंज बेटा थाना क्षेत्र के आशफपुर पुलिया की घटना.
➡बलिया -मनबढ़ भतीजे ने चाची पर किया जानलेवा हमला,चाकू से गर्दन, पेट व पैर पर किया ताबड़तोड़ वार, गम्भीर स्थिति देख डॉक्टरों ने बीएचयू किया रेफर,पति ने कहा- युवक आए दिन करता है प्रताड़ित, कोतवाली थाने के गड़हा मुहल्ले की है घटना.
➡देहरादून-सिनोला जोड़ी में छोटे पुल से खाई में गिरा ट्रक,100 फिट नीचे गिरे ट्रक का चालक घायल,ट्रक ड्राइवर को किया गया रेस्क्यू, हालत गंभीर में इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल.
➡देहरादून-इंस्टीट्यूट के मुख्य गेट पर पीड़ित छात्रों ने जड़ा ताला, ज्ञानी इन्द्र सिंह इंस्टीट्यूट पर छात्रों ने लगाया आरोप, बिना बताए पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को बंद किया जा रहा, सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटका,मैनेजमेंट की ओर से पीड़ित छात्रों को ठोस आश्वासन नहीं,इंस्टीट्यूट चेयर पर्सन ने कहा- बच्चें दूसरे कॉलेजों में शिफ़्ट होंगे.
➡देहरादून-पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट,चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह,देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर व चंपावत जद में,जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की हैं संभावना, चारधाम जाने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह,मौसम विभाग ने जारी की है भूस्खलन की आशंका.