उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज पर शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 20.06.2024

➡️लखनऊ- बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, मिट्टी धंसने से 3 मजदूर फंसे, एक की मौत हुई,2 घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया,STP बनाने के लिए चल रही थी बेसमेंट में खुदाई, अलीगंज के मयूर जायसवाल बनवा रहे हैं एसटीपी,सैरपुर के रैथा रोड पर सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में हादसा.

➡️लखनऊ- शिकायत करने गई महिला को चौकी इंचार्ज ने जड़ा थप्पड़, पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पीएन पांडे पर लगाया आरोप,गोसाईगंज में अमेठी चौकी इंचार्ज पर महिला का आरोप,थप्पड़ मारने का आरोप, DCP से महिला ने शिकायत की.

➡️लखनऊ – ध्वस्तीकरण होने के बाद नगर निगम मालामाल, 25 हेक टेयर जमीन नगर निगम के नाम राजिस्टर, 1000 करोड़ के करीब 25 हेक टेयर ज़मीन राजिस्टर, नगर निगम को मिल गई अपनी खोई हुई ज़मीन, अकबर नगर ध्वस्तीकरण पर बोले नगर आयुक्त, ‘ज़्यादा जमीन नगर पालिका के नाम रजिस्टर है’, ‘इस लैंड का यूज़ नदी को रिस्टोर करने करेंगे’, ‘कुकरैल को नदी के फॉर्म में तब्दील करना है’, 27 किलोमीटर तक का एरिया है- नगर आयुक्त, एक झील भी मिली है 75 हेकटेयर की है- नगर आयुक्त

➡️लखनऊ – फ्लैशर बत्ती और हूटर के मामले में नया मोड़, फील्ड में पुलिस और प्रशासन के बीच तनातनी, बत्ती उतारे जाने,वीडियो वायरल से कई अफसर खफा, सरकारी आदेश की प्रतियां ग्रुप्स में वायरल, प्रशासनिक अफसरों का तर्क वो लगा सकते हैं बत्ती हूटर, पुलिस को अफसरों की गाड़ी चेक करने का हक नहीं, RTO की सुस्ती का फायदा उठाया पुलिस ने, अफसरों ने ग्रुप पर पूछा किस कानून के तहत गाड़ियों की चेकिंग, बाराबंकी कांड के बाद पुलिस प्रशासन में रस्साकसी, सीएम ने अवैध बत्ती हूटर हटाने को कहा था यहां अलग कलह शुरू

➡️प्रतापगढ़- कुंडा तहसील में अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी, तहसीलदार को कोर्ट से निकाल कर किया प्रदर्शन, कार्यालयों में ताला जड़ा, SDM, तहसीलदार रहे बाहर, गैर निजाई फाइलों का निस्तारण न होने से है नाराज, 6 माह से फाइलों का नहीं हो रहा था निस्तारण, वकीलों ने तहसील परिसर में की जमकर नारेबाजी.

➡️बांदा – पति ने पत्नी की पढ़ाई करवाई बंद, पति गुलामी का जीवन जीने के लिए कर रहा मजबूर, पति ने पत्नी की किताबें फाड़ कर घर के बाहर फेंका , पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप,मामले में पुलिस पहले भी करा चुकी है समझौता , पत्नी ने पुलिस के पास दोबारा पहुंचकर लगाई गुहार,पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मामला, कोतवाली नगर के मवई गांव का मामला..

➡️मुरादाबाद – अवर अभियंता सतवीर की मिलीभगत से चल रहे अवैध निर्माण, सदर के बुद्ध बाजार में वीसी ने पकड़ा बड़ा अवैध निर्माण, मुख्य बाजार में बिना नक्शे बनाए जा रहे थे कॉम्प्लेक्स, दुकानें, वीसी के आदेश पर अवैध निर्माणों पर लगाई गई सील, कारोबारी प्रदीप वार्ष्णेय करवा रहा था अवैध निर्माण.

मुरादाबाद – अज्ञात लोगों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, लाइन पार क्षेत्र में रहता था युवक कौशल, सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मझोला थाना क्षेत्र के पुतलीघर के पास की घटना

➡️औरैया – सेना में तैनात राजवीर सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत, पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पहुंचा पैतृक गांव ,थाना फफूँद क्षेत्र की तर्रई का मामला.

प्रयागराज- अशरफ के साले के घर पर चला बुलडोजर, माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले पर सख्ती, वक्फ की जमीन पर कराया गया था अवैध निर्माण, 400 स्क्वायर गज में बना है दो मंजिला मकान , पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया, पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर में कराया गया अवैध निर्माण

बुलंदशहर- बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बंद मकान में पड़ा था बुजुर्ग दम्पति के शव, घर से बदबू आने पर हुई घटना की जानकारी, दंपति घर में रहते थे अकेले, बेटा रहता था गाज़ियाबाद में, डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमरारा का मामला.

➡️कुशीनगर – विवादित जमीन पर पढ़ी गई बकरीद की नमाज, खड्डा पुलिस की निष्क्रियता आई सामने, एसपी ने SHO,2 एसआई को किया लाइन हाजिर, रोक के बावजूद विवादित भूमि पर अदा की गई नमाज , खड्डा थाना क्षेत्र के तुर्कहां का मामला.

➡️मैनपुरी – जमीनी विवाद में पीड़ित को दबंग दे रहे धमकी, दबंग पीड़ित की जमीन पर किया है अवैध कब्जा, पुलिस ने दबंगों के खिलाफ लिखा था मुकदमा,केस दर्ज होने के बाद भी दबंग दे रहे पीड़ित को धमकी,पीड़ित परिवार ने दबंग के खिलाफ SP से की शिकायत ,थाना भोंगांव के ग्राम बरहट की घटना

➡️बरेली – पति ने पत्नी को दिया 3 तलाक, पहली पत्नी के रहते दूसरी से किया निकाह, पीड़िता सोनी ने पति की एसएसपी से की शिकायत, एसएसपी बरेली ने दिए जांच के आदेश, बारादरी थाना क्षेत्र के काका टोला का मामला

➡️इटावा – युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला, फांसी के फंदे पर लटका मिला था युवती का शव, आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर किया हाईवे जाम, आक्रोशित लोगों में नेशनल हाईवे किया जाम, परिजनों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर खुलवाया जाम, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला

➡️कौशाम्बी – सैलून दुकानदार को दारोगा ने पीटा , विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का आरोप था, 1 लाख रुपए दिलाकर दारोगा ने कराया समझौता, सैलून दुकानदार ने दारोगा धर्मेंद्र वर्मा पर कई आरोप लगाए, पीड़ित से 20 हजार नगद और बियर मगाने का लगाया आरोप, पीड़ित सफीक अहमद ने एसपी से मामले की शिकायत, करारी थाना के सूर्या पेट्रोल पंप के पास का मामला

➡️इटावा – युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला, फांसी के फंदे पर लटका मिला था युवती का शव, आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर किया हाईवे जाम, आक्रोशित लोगों में नेशनल हाईवे किया जाम, परिजनों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर खुलवाया जाम, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला

➡️बदायूं – आंधी में भरभराकर गिरी दीवार, महिला की मौत, मलबे में दबकर महिला की मौके पर हुई मौत, मौके पर पहुंचे बिल्सी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा गुसाई गांव का मामला

➡️मथुरा – घर के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालीजनों ने युवक की हत्या की, युवक का पत्नी से हुआ था झगड़ा, 7 नामजद, 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , छाता कोतवाली के तरौली जनूबी गांव की घटना

➡️रायबरेली- योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, एक दिवसीय दौरे पर कल रायबरेली पहुंचेंगी प्रभारी मंत्री, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम

➡️अल्मोड़ा- सिकुड़ा बैंड के पास बस और कार की टक्कर, एक गाड़ी का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, कार चालक मामूली रूप से हुआ घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, अल्मोड़ा के सिकुड़ा बैंड के पास की घटना

➡️जालौन- गल्ला व्यापारी की दुकान पर लाखों की चोरी, छत का जाल काटकर घटना को दिया अंजाम, चोरों ने 6 लाख 70 हजार रुपए चुराए, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबिश देना शुरू किया, कुठौंद थाना क्षेत्र के कुठौंद नगर का मामला

➡️फिरोजाबाद- डीएम ने किया टूंडला के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अधीक्षक को दिये व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश, भारत समाचार ने हीटवेब को लेकर होने मौतों को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर दिखाई थी खबर

➡️एटा – बच्चे के साथ गांव के ही युवक ने किया कुकर्म, टॉफी देने का लालच देकर खेत में ले जाकर किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा हॉस्पिटल, थाना राजा के रामपुर क्षेत्र का मामला

➡️दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, पेपर लीक पीएम मोदी नहीं रोक पा रहे- राहुल, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- राहुल, युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा- राहुल गांधी, मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ- राहुल गांधी, पेपर लीक राष्ट्रविरोधी गतिविधि- राहुल गांधी, एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा- राहुल

➡️अल्मोड़ा – सिकुड़ा बैंड के पास बस और कार की टक्कर, एक गाड़ी का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, कार चालक मामूली रूप से हुआ घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, अल्मोड़ा के सिकुड़ा बैंड के पास की घटना
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

                   👇🏻

=============================

1 मोदी आज शाम श्रीनगर जाएंगे, मोदी आज शाम श्रीनगर जाएंगे: 2013 के बाद से जम्मू-कश्मीर का 25वां दौरा, कल डल झील के किनारे योग करेंगे

2 केंद्र ने कहा- UGC-NET में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली, स्टूडेंट की भलाई के लिए एग्जाम रद्द किया, जल्द नई तारीख का ऐलान होगा

3 NEET काउंसलिंग रोकने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, कहा- आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी

4 राहुल ने कहा- मोदी पेपर लीक को रोकना नहीं चाहते, बोले- हर परीक्षा में धांधली; एजुकेशन सिस्टम को भाजपा के लोगों ने कैप्चर किया

5 केंद्र ने NEET पेपरलीक पर बिहार EOU से रिपोर्ट मांगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा का दावा- तेजस्वी के PS ने मास्टरमाइंड का कमरा बुक कराया था

6 NEET और UGC-NET परीक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में छात्र संगठनों का जमकर हंगामा, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

7 पटना हाईकोर्ट ने बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण कानून रद्द किया, नीतीश को झटका, जाति सर्वे के बाद बढ़ा था कोटा

8 सरकार की बड़ी तैयारी, बजट में 15 से 17 लाख तक कमाने वालों की इनकम टैक्स में लग सकती है लॉटरी!

9 राजस्थान जल संकट: प्रदेश की प्यास बुझाने वाले बांधों का पानी पी गई गर्मी, हर दिन घट रहा 3.33 एमक्यूएम पानी

10 सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर 77,478 पर बंद, निफ्टी में भी 51 अंक की तेजी रही, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में रही बढ़त

11 पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने किया सुसाइड, चौथे फ्लोर से लगा दी छलांग
=============================

Related Articles

Back to top button