उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 06.09.2025

➡लखनऊ-आज परिवहन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡लखनऊ-यूपी में आज होगी PET की परीक्षा, 48 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र, 1479 केंद्रों पर होगी PET की परीक्षा, 2 पाली में आयोजित हो रही परीक्षा, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक, सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बेहद कड़ी, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

➡रायबरेली-आज से शुरू हो रही PET की परीक्षा, 39,552 परीक्षार्थी रायबरेली में देंगे परीक्षा, कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 6 व 7 सितंबर को दो पालियों में परीक्षा, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

➡सीतापुर-जामुन के पेड़ काटने पर बवाल, प्रतिबंधित 25 जामुन के पेड़ काटे गए, , वन दारोगा, लकड़कट्टों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, वन दरोगा ने थाने में दी तहरीर, 6 नामजद, 10-12 अज्ञात पर केस दर्ज, सकरन थाना क्षेत्र की घटना

➡प्रयागराज -दो गुटों के बीच हुए विवाद में चली गोली, गोली लगने से एक युवक हुआ घायल, गोली मारने के बाद ईंट-पत्थर से भी किया घायल, पुलिस ने घायल युवक को भेजा अस्पताल, घायल युवक ने खुद को बताया बेकसूर, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस अन्य युवकों की तलाश में जुटी, पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही , शिवकुटी क्षेत्र के गोविंदपुर का मामला

➡कासगंज-हाईटेंशन लाइन से किशोर की मौत, 4 झुलसे, एक ही परिवार के 5 सदस्य करंट में झुलसे, मृतक को बचाने के प्रयास में झुलसे अन्य सदस्य, जिला अस्पताल में चल रहा चारों का इलाज, सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरसुआ का मामला

➡चंदौली-पुलिस ने चलाया अपराधियों की धरपकड़ का अभियान, फेसुडा गांव के पास चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी, कब्जे से तमंचा, पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद.बरामदगी के साथ शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, अभियुक्त की पहचान शैलेन्द्र सिंह के रूप में हुई , सैयदराजा पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

➡बाराबंकी -प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक गंभीर रूप से झुलसा, युवती के पिता पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप, घायल युवक की पहचान दीनानाथ के रूप में हुई, त्रिवेदीगंज CHC से सिविल अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस, एएसपी रितेश कुमार सिंह पहुंचे मौके पर, लोनी कटरा क्षेत्र के खजुरिया सुम्बा गांव का मामला

➡गाजियाबाद -साहिबाबाद मंडी में घूस कांड का खुलासा, मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा कैमरे में कैद, 8 दुकानों का लाइसेंस रद्द कराया गया था. लाइसेंस बहाली के एवज में मांगी गई घूस, पैसे लेते हुए सुनील का वीडियो आया सामने, वीडियो में तारीख 24 दिसंबर दर्ज

➡लखनऊ -ओवर ब्रिज से गिरकर युवक की मौत , राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मड़ियाव थाना का मामला

➡मैनपुरी -अनियंत्रित प्राइवेट बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल , लोगों ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , शहर कोतवाली क्षेत्र के खरपरी के पास की घटना

➡रामपुर-पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, फायरिंग में एक पक्ष के 4 लोग घायल, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, ASP-CO घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल, थाना सैफ़नी के किशनपुर गांव की घटना

➡आगरा -ड्रग विभाग की नकली दवा सिंडिकेट पर छापेमारी मामला , पुडुचेरी-चेन्नई की फर्मों की जांच, ड्रग कंट्रोलर को भेजी रिपोर्ट , दोनों राज्यों के औषधि विभाग के अधिकारी जांच में जुटे , मीनाक्षी फार्मा से नकली दवाएं मंगाने के सबूत-ड्रग विभाग, राधे मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडिपॉइंट ने भी खरीद की, ताज मेडिको ने भी इसी फर्म से नकली दवाएं खरीदी, जांच के लिए इन फर्मों की 71 करोड़ की दवाएं सीज , फर्मों के लाइसेंस, टर्नओनर, सप्लाई का ब्योरा मांगा, लखनऊ के दवा विक्रेता विक्की कुमार, सुभाष कुमार फरार, न्यू बाबा फार्मा, पार्वती ट्रेडर्स के विक्की कुमार, सुभाष कुमार , हे मां मेडिकोज, बंसल मेडिकल से खरीद-फरोख्त करने वालों की जांच , जांच के लिए सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया, इन फर्मों से दवाएं खरीद का ब्यौरा छुपाने पर लाइसेंस होंगे रद्द , नकली दवाओं के सिंडिकेट का हॉटस्पॉट था आगरा, लखनऊ, 22 अगस्त से शुरू दवा बाजार में रेड, 9 दिन तक चली थी, 3 मुकदमे थाना कोतवाली, एक मुकदमा थाना एमएम गेट में


Related Articles

Back to top button