उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 31.08.2024

➡लखनऊ- UPCL को आईटी,इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा मिली जिम्मेदारी, कंसल्टेंसी निर्धारण और पीएमयू के संचालन का जिम्मा मिला,इंटीग्रेटेड आईटी पार्क को पीएमयू के गठन से मिलेगी गति ,कंसल्टेंसी के माध्यम से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट का गठन ,निवेश लाने के साथ ही विभिन्न पहलुओं की करेगा निगरानी,प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन’ का भी निर्माण , यूपीडेस्को,UPCL,श्रीट्रॉन संस्थाओं की यूनिट्स के होंगे ऑफिस

➡लखनऊ- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का चौथा दिन,चौथे दिन की करीब 29% अभ्यर्थी नहीं हुए शामिल ,दोनों पालियों में 29% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी ,दोनों पालियों में 691936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ,चौथे दिन 271677 और अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी , दोनों पालियों में 94 अभ्यर्थी संदिग्ध या गलत मिले

➡लखनऊ- रास्ता बंद करने के विवाद में दबंगों ने की पिटाई, 2 बहनों समेत परिवार को दबंगों ने जमकर पीटा,पीड़ित परिवार ने पुलिस ने की शिकायत , निगोहां थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव का मामला

➡लखनऊ- 120 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, साइबर पुलिस ने सुरेश भाई पटेल को अरेस्ट किया,मुख्य सूत्रधार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया ,कोर्ट ने सुरेश पटेल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा , AKTU और बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर की थी ठगी

➡लखनऊ- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 11 मुकदमे दर्ज,गड़बड़ी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज, 13 अरेस्ट ,सहारनपुर में 4,मेरठ में 3, जौनपुर-एटा में 2-2 अरेस्ट ,कानपुर और फतेहपुर में एक-एक अभ्यर्थी गिरफ्तार ,गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल, एटा में भाई की जगह परीक्षा देते एक युवक गिरफ्तार

➡लखनऊ- योगी सरकार में आयोगों और निगमों में तैनाती शुरू हुई, वाईपी सिंह को यूपी सिडको का चेयरमैन बनाया गया,हापुड़ निवासी वाईपी सिंह बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री हैं ,वाईपी सिंह को सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया , भाजपा संगठन से जुड़े वाईपी सिंह को निगम अध्यक्ष बनाया गया

➡लखनऊ- यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का चौथा दिन, 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम,चौथे दिन की परीक्षा में 94 संदिग्ध चिन्हित किए गए ,चौथे दिन 8 FIR दर्ज की गई, 9 और अरेस्टिंग की गई , आरक्षी भर्ती परीक्षा में अबतक 19 FIR, 22 गिरफ्तारी

➡लखनऊ- यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का हुआ गठन,राजेश वर्मा यूपी राज्य OBC वर्ग आयोग के अध्यक्ष बने ,अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत 27 सदस्यों की घोषणा ,OBC आयोग में 27 सदस्यों को किया गया नामित , सोलन लाल श्रीमाली आयोग उपाध्यक्ष बनाए गए,सूर्य प्रकाश पाल भी आयोग उपाध्यक्ष बनाए गए

➡लखनऊ- इकाना स्टेडियम में यूपी टी 20 लीग का आयोजन, काशी रुद्राक्ष ने लखनऊ फाल्कन्स टीम को हराया,लखनऊ फाल्कन्स ने दिया था 144 रनों का लक्ष्य , लखनऊ फाल्कन्स से 3 विकेट से जीती काशी रुद्राक्ष

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के 3 आईपीएस हुए सेवानिवृत्त, DIG रेलवे राकेश पुष्कर रिटायर हुईं, SP रूल्स एंड मैन्युअल मो.निज़ाम हसन रिटायर हुए,SP पावर कारपोरेशन श्रीप्रकाश द्विवेदी भी सेवानिवृत्त , डीजीपी में स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी

➡अयोध्या- अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान,भाजपा के लाल टोपी काले कारनामे के बयान पर बोले ,भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है- अवधेश प्रसाद ,‘उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी’ , ‘जब से भाजपा लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है’,‘तब से भाजपा पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई’ ,‘लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है’ ,उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी- अवधेश , ‘समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी’

➡चंदौली- बाबा कीनाराम जन्मस्थल रामगढ़ पहुंचे डीएम और एसपी, अफसरों ने दिन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारियों को परखा ,1 से 3 सिंतबर तक मनाया जाएगा कीनाराम का जन्मोत्सव ,यूपी के अलावा कई प्रांतों से आते कीनाराम के लाखों अनुआयी , बलुआ क्षेत्र के रामगढ़ में होगा बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव

➡प्रयागराज – पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की रिहाई को चुनौती, समय पूर्व रिहाई आदेश की वैधता को दी गई चुनौती,HC में विधायक विजमा यादव ने दाखिल की याचिका ,दया याचिका पर राज्यपाल ने रिहाई का दिया था आदेश ,इलाहाबाद HC ने उदयभान करवरिया को जारी किया नोटिस,राज्य सरकार, उदयभान करवरिया से 4 हफ्ते में मांगा जवाब , चार हफ्ते बाद होगी मामले की अगली सुनवाई

➡उन्नाव- अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, विस्फोट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,कानपुर में इलाज के दौरान सुनील की पत्नी की मौत ,कल अचानक विस्फोट के बाद ढह गया था मकान ,विस्फोट में सुनील, बीना, वर्कर सर्वेश हुए थे घायल ,ढहे मकान के मलबे में दब गई थी बिना,रेस्क्यू के दौरान बीना को निकाला गया था बाहर ,आज हैलट में इलाज के दौरान बीना की हुई मौत , बारासगवर क्षेत्र के करनाईपुर में कल हुआ था विस्फोट

➡प्रतापगढ़- आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन, एजुकेटर नियुक्ति को लेकर की नारेबाजी,प्रक्षिक्षित कार्यकत्रियों को प्राथमिकता के आधार पर लें ,भर्ती प्रक्रिया में असमानता व भेदभाव न हो ,महिलाओं ने शासन के खिलाफ लगाए नारे , कर्मचारी संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र

➡औरैया- स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूल की बस पलटी ,बस में सवार थे करीब 30 बच्चे, 3-4 बच्चे हुए घायल ,डीएम-एसपी समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा , बिधूना के गोपाल मिश्रा इंटर कॉलेज की बताई जा रही बस, पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, बेला थाना क्षेत्र के बराहारपुल के पास हुआ हादसा

➡बस्ती- ठेकेदार ने दी थाने पर तहरीर, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस,40 ड्रम तारकोल में से 5 ड्रम तारकोल चोर लेकर फरार ,पिकअप पर बल्ली के सहारे चोर लाद ले गए तारकोल ,मौके पर पहुंचे ठेकदार के चोरी की घटना के बाद उड़े होश , घटना को छिपाने के लिए पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस, हरैया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा संसारीपुर की पूरी घटना

➡अमरोहा – कोर्ट ने हत्या के 6 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, 6 आरोपियों पर 6.60 लाख रुपए का लगाया जुर्माना,गंगा स्नान पर नहाने गए 2 युवक की हत्या की थी ,शराब में जहर मिलाकर की थी 2 युवकों की हत्या , हत्या के आरोपियों को 13 साल बाद सुनाई गई सजा, न्यायालय के फैसले के बाद पीड़ित परिवार के ख़ुशी

➡आगरा – मथुरा में फर्जी ईडी की छापेमारी का मामला,घटना के बाद आगरा पुलिस अलर्ट, एडवाइजरी जारी ,अगर आपके घर छापेमारी को पहुंचे टीम जरूर करें जांच ,विभागीय अधिकारी से कॉल कर पुष्टि अवश्य करें , घर, ऑफिस, फैक्ट्री पर छापेमारी को आए तो पुष्टि करें, शंका होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचित करें,थाने को प्रोटेक्शन के लिए अवश्य सूचित करें ,घर, ऑफिस, फैक्ट्री के कर्मचारियों को भी करें जागरूक , सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए

➡एटा – बस कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग 3 लुटेरे लेकर फरार, रोडवेज बस कंडक्टर के बैग में 35 हजार रुपए थे,पुलिस ने 1 आरोपी को 5000 के साथ किया अरेस्ट ,फरार दो लुटेरों की पुलिस कर रही है तलाश , अलीगंज थाना क्षेत्र के सुमैर ढाबा की घटना

➡मुरादाबाद – शहर में नाबालिग वाहन चोरों का आतंक बरकरार, सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके से स्कूटी हुई चोरी,स्कूटी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , विलसोनिया कॉलेज के कर्मचारी की थी स्कूटी

➡सुल्तानपुर- प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए श्रीपाल पासी,पिछले पांच बार से चुनाव जीत रहे श्रीपाल पासी ,ब्लॉक सभागार में संपन्न हुए चुनाव के बाद हुई घोषणा , श्रीपाल के अध्यक्ष चुने जाने के बाद समर्थकों में उत्साह

➡बरेली- युवक ने गला काटकर की खुदकुशी,कर्ज से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी ,कारपेंटर का करता था मृतक युवक काम ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कैंट क्षेत्र के सदर बाजार शंकर लाल चौराहा की घटना

➡अयोध्या- 21 सदस्यीय कांग्रेस डेलिगेशन पहुंचा अयोध्या, रौनाही, महाराजगंज क्षेत्र में रेप पीड़िता परिवार से मिले, परिवार को दिया आश्वासन, कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ

➡पटना- बिहार के नए डीजीपी बनाए गए आलोक राज, IPS आलोक राज को बिहार DGP नियुक्त किया गया , 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आलोक राज

Related Articles

Back to top button