उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 6:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 21.05.2025

➡लखनऊ-यूपी बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय, 69000 सहायक शिक्षकों की सेवा खत्म होगी, बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी BSA को आदेश भेजा, दोषी चयन अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची मांगी, विभाग ने चयन समिति के सदस्यों की सूची भी मांगी, योग्यता पूरी न करने वाले सहायक शिक्षकों की सेवा खत्म, शैक्षिक अभिलेख 22 दिसंबर 2018 तक होना अनिवार्य, भर्ती की अधिसूचना 1 दिसंबर 2018 को जारी हुई थी, आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी, शैक्षिक अर्हता पूरी न करने वाले शिक्षक होंगे बाहर

➡लखनऊ-प्राइमरी शिक्षकों के तबादले की तारीखों का ऐलान, गर्मी की छुट्टियों में तबादले की पूरी होगी प्रक्रिया, ट्रांसफर की प्रक्रिया की तारीखें तय कर दी गई हैं, म्युचुअल ट्रांसफर के लिए 26 मई तक प्रक्रिया पूरी, कार्यमुक्त-कार्यभार ग्रहण प्रक्रिया 29 मई से 5 जून, पारस्परिक स्थानांतरण 29 मई से 6 जून के बीच , अंतिम आदेश 9 जून को जारी होंगे, गर्मी की छुट्टियों में ट्रांसफर से शिक्षकों को राहत

➡लखनऊ-ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में जश्न, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एय़रपोर्ट पर स्वागत, एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों से रक्षामंत्री का स्वागत, एयरपोर्ट से नादरगंज तक निकाली गई तिरंगा यात्रा, भाजपा कार्यकर्ता,छात्र छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल, 2000 फीट लंबा तिरंगा भी रैली में निकाला गया

➡लखनऊ-PHC कुठौंद्र में तैनात डॉ.सुरेश चंद्र सस्पेंड किए गए, बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड, CMO की जांच में डॉ.सुरेश चंद्र दोषी पाए गए, ड्यूटी न ज्वाइन करने पर रेडियोलॉजिस्ट भी निलंबित, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर डिप्टी सीएम सख्त

➡लखनऊ-DM ने ITMS,सेफ सिटी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान में होगी मॉनिटरिंग, लखनऊ के 19 चौराहों पर संयुक्त टीमें सक्रिय, ITMS और सेफ सिटी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी, चिन्हित समयावधि में 19 चौराहों की लाइव निगरानी, AI कैमरों से संदिग्धों की पहचान करके होगी कार्रवाई

➡लखनऊ-SDM अंकित शुक्ला की कार्यशैली से वकील नाराज, अधिवक्ताओं ने आम सभा बुलाकर किया विरोध, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन भवन में बैठक हुई, आम सभा बुलाकर अधिवक्ताओं ने बनाई रणनीति, 24 तारीख तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील

➡लखनऊ-अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गैंग के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी, शिवढरा गांव में गैंग ने महिलाओं को बनाता था शिकार. , भरोसे में लेकर उड़ाते थे चांदी और सोने के गहने, झारखंड से कुछ दिन पहले आए थे गैंग के सदस्य, मोहनलालगंज पुलिस ने महिला समेत 5 सदस्यों को पकड़ा

लखनऊ-RSM अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पर कार्रवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर 14 दिसम्बर 2024 में हुआ तबादला, रेडियोलॉजिस्ट ने सोनभद्र में कार्यभार नहीं ग्रहण किया, आदेश की अवहेलना और अनुशासनहीनता पर निलंबन, रेडियोलॉजिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया

➡लखनऊ-युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल, बाइक पर बैठी युवती युवक को चप्पल से पीट रही, युवती पीछे से चप्पलों से युवक को पीट रही है, 19 मई का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, खुर्रमनगर मार्ग का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡लखनऊ के मोहन होटल को LDA ने किया सील, पुलिस बल के साथ LDA ज़ोन 6 टीम ने किया सील, होटल के दो फ्लोर अवैध तरीके से बने थे, मानक के विपरीत बनाया गया था होटल, अवैध बने हिस्से को ध्वस्त किया जाएगा, होटल में आग लगने के बाद LDA नींद से जागा

➡अम्बेडकरनगर-श्रवण धाम पर श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित, बड़े मंगल पर हनुमान की 21 फिट की मूर्ति का अनावरण, विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति का किया गया अनावरण, MLC हरिओम पाण्डेय, बीजेपी MLA धर्मराज निषाद मौजूद, डीएम अनुपम शुक्ला भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे

➡बरेली-एसएसपी ने बांटे टेम्परेचर कंट्रोल हेलमेट, गर्मी के चलते बांटे टेम्परेचर कंट्रोल हेलमेट , 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटे हेलमेट, कोतवाली थाना क्षेत्र में बांटे गए हेलमेट

➡सहारनपुर-पुलिस ने 3 वारंटी अभियुक्तों को किया अरेस्ट, तीनों को अलग-अलग मामलों में किया गिरफ्तार, थाना मंडी पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार

➡दिल्ली-वक्फ एक्ट की वैधता पर SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई खत्म हुई, अब दोबारा कल फिर से सुनवाई होगी

➡कुशीनगर-सपहा चौराहे पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया., जेसीबी से टीनशेड, गुमटी, ठेले को हटाया गया, कसया तहसील क्षेत्र के सपहा चौराहे का मामला
बहराइच -DM ने मृतक आश्रितों के खाते में भेजी धनराशि, 263 किसान मृतक आश्रितों के खाते में भेजी धनराशि, पांच-पांच लाख रुपए भेजी गई दुर्घटना राशि, 263 परिवार के खाते में भेजे 13 करोड़ 15 लाख रुपये, अलग-अलग हादसों में किसानों ने गंवाई थी जान

➡बहराइच-सायफन में नहाने के दौरान व्यक्ति की मौत, बेलवा गांव स्थित सायफन में डूबकर हुई मौत, कोतवाली नान-पारा इलाके का मामला

➡औरैया -भ्रष्टाचार की शिकायत का सीएम ने लिया संज्ञान, एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी मुख्यालय संबद्ध, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने की थी शिकायत, उप परिवहन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप, प्राइवेट लोगों को लगाकर वसूली कर रहे थे

➡संभल -नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सजा, 20 साल की सजा,30 हजार का जुर्माना लगाया गया, गुन्नौर कोतवाली मे दर्ज कराया गया 2020 में केस

➡आगरा -नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी रोहित को अरेस्ट किया, आगरा के थाना सदर क्षेत्र का मामला

➡हरदोई-बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीण, वन विभाग की अनदेखी से ग्रामीण परेशान, बंदरों से छुटकारा पाने के लिए अपनाया नया तरीका, ग्रामीण भालू की पोशाक पहनकर बचा रहे फसल, शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मियांपुर गांव का मामला

➡प्रयागराज-देश के 103 रेलवे स्टेशन का 22 मई को लोकार्पण, देशनोक स्टेशन समेत 103 स्टेशन का लोकार्पण, अमृत भारत योजना में किया गया है विकसित, दिव्यांग जनों के लिए स्टेशन पर विशेष इंतजाम, रैंप के निर्माण के साथ वेटिंग रूम का किया निर्माण, NCR के CPRO शशि कांत त्रिपाठी ने दी जानकारी

➡बागपत -नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान, मेरे पास तबादले की ताकत नहीं, जिस दिन ये ताकत मिल गई, गरीब की बेटी पर कोई नहीं उठाएगा नजर, BJP सरकार में मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म

➡हाथरस-सांसद रामजीलाल सुमन MP-MLA कोर्ट से राहत , राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी का मामला, कोर्ट ने मामले में दर्ज वाद को खारिज कर दिया , सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर विवाद हुआ था रामजीलाल सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था

Related Articles

Back to top button