उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 5:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ -वक्फ़ संशोधन बिल 2024 पर भड़के मौलाना तौकीर रज़ा, वक्फ़ बिल बैठक में मौलाना तौकीर रज़ा का बड़ा बयान, वक्फ़ बिल का हम भरपूर विरोध करते है-तौक़ीर रज़ा, वक्फ़ संपत्तियों पर सरकारी कब्जे खाली कराए जाएं-तौकीर, सड़कों पर आकर विरोध दर्ज कराएंगे-तौकीर रजा, कानून के दायरे में हर कुर्बानी देने को तैयार-तौकीर रजा, जरूरत पड़ने पर दिल्ली में होगा आंदोलन-तौकीर रजा, हुकूमत के दबाव में अदालतें काम कर रही हैं-तौकीर रजा, बजरंग दल जैसे संगठनों पर पाबंदी लगनी चाहिए-तौकीर

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘कहने को CM योगी हैं लेकिन बायोलॉजिकल बन जाते हैं’, सीएम योगी को DNA की चिंता है – अखिलेश यादव, सीएम को DNA का फुलफॉर्म बताना चाहिए – अखिलेश, अब न्यायालय ने बुलडोजर पर रोक लगा दी- अखिलेश, CM बताएं कि CM आवास पर नक्शा कब पास हुआ?- अखिलेश, LDA जाकर गैरकानूनी बिल्डिंग की सूची निकालें – अखिलेश, सभी बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाए सरकार- अखिलेश यादव, जाति-धर्म देखकर पोस्टिंग दी जा रही है- अखिलेश यादव, आवारा पशुओं से सड़क हादसे, क्या कर रही सरकार- अखिलेश

➡लखनऊ – वक्फ संशोधन बिल पर लखनऊ में बैठक, वक्फ विरासत बचाओ मुद्दे पर अहम बैठक, बैठक में कई वरिष्ठ शिया-सुन्नी धर्मगुरू मौजूद, वक्फ़ संशोधन बिल 2024 पर हो रही महत्वपूर्ण चर्चा

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बुलडोजर पर कोर्ट का बुलडोजर चला – अखिलेश, क्या सीएम आवास का नक्शा पास है – अखिलेश, सीएम कागज दिखाएं कि कब नक्शा पास हुआ- अखिलेश, बुलडोजर दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है- अखिलेश, उत्तर प्रदेश की जनता स्टेयरिंग बदल देगी – अखिलेश, बुलडोजर नाइंसाफी का प्रतीक – अखिलेश यादव, चुनाव बाद सीएम चैन से सो नहीं पा रहे- अखिलेश

➡लखनऊ – शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में CMS गोमतीनगर में कार्यक्रम, CMS स्कूल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने समारोह का शुभारंभ किया, समारोह में CMS के सभी ब्रांच के शिक्षक रहे उपस्थित, शिक्षकों ने शिक्षात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की, अतुलनीय सेवाओं के लिए नगद पुरस्कार,पुरस्कार मिले, सीएमएस के शिक्षक और उनके माता पिता पुरस्कृत हुए, पुस्तक एक समर्पित जीवन का विमोचन भी किया गया

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कल देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा – अखिलेश, आज मैंने 5 शिक्षकों को सम्मानित किया- अखिलेश, शिक्षकों का हमेशा सम्मान किया जाएगा – अखिलेश, आज युवाओं के बाद शिक्षक ही सबसे दुखी- अखिलेश

➡लखनऊ – आबकारी विभाग ने 3,544 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया, अगस्त माह में 3,544 करोड़ रुपये राजस्व किया गया प्राप्त, गत वर्ष की अलोच्य अवधि में प्राप्त राजस्व से 18.9 प्रतिशत अधिक, वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 19,281 करोड़ राजस्व अर्जित, 3,544 करोड़ रुपये की प्राप्तियां सुनिश्चित की गयी हैं

➡लखनऊ – मेरठ मावेरिक्स- कानपुर सुपरस्टार्स के बीच होगा मैच, इकाना स्टेडियम में आज दोनों टीमों के बीच मैच होगा, मैच से पहले दोनों टीमें स्टेडियम में कर रहीं प्रैक्टिस, इकाना स्टेडियम में होगा दोनों टीमों के बीच मैच, कानपुर सुपरस्टार्स ने जीता टॉस,फील्डिंग का फैसला लिया

➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब ने समीक्षा बैठक ली, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, उपवन योजना की समीक्षा, सीएम ग्रिड, ड्रेनेज, नगरोदय योजना की समीक्षा की, सड़कों के रिपेयर कार्य प्राथमिकता पर हो-मंडलायुक्त, किसी जोन में कूड़े की ओपन डंपिंग न हो-मंडलायुक्त

➡प्रयागराज – कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान, ‘2017 के पहले लोग घर बेचकर नौकरी पाते थे’, ‘आज बिना किसी को पैसा दिए नौकरी मिल रही’, मेरिट पर लोगों को नौकरी दी जा रही है- नंदी, पहले गुंडे और माफिया नेता हुआ करता थे- नंदी, 2017 के बाद गुंडागर्दी समाप्त हो गई है- नंद गोपाल, प्रदेश में अब उद्योग लगाया जा रहा है- नंद गोपाल, बेरोजगार को रोजगार मिल रहा है- नंद गोपाल

➡फतेहपुर- SP ने सब इंस्पेक्टर अम्बरीश कुमार मिश्रा को किया निलंबित, प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई

➡बदायूं – भारत समाचार की खबर का हुआ असर, देश विरोधी नारे लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में हाथों में हथियार लहरा रहे हैं असामाजिक तत्व, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में बना था चर्चा का विषय, भारत समाचार ने वायरल वीडियो को प्रमुखता से चलाया था, खबर चलने के बाद अधिकारियों ने खबर का लिया संज्ञान, खबर का लिया संज्ञान लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बदायूं फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मामला

➡प्रयागराज-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, जनता को सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी-CM, बहन और बेटी सुरक्षा करना सरकार का कार्य है-CM, माफिया सिर उठाएंगे तो मिट्टी में मिला देंगे-CM, ये लोग आज बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं- सीएम, ये लोग दंगाईयों के सामने नाक रगड़ा करते थे-CM, बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए-CM योगी, दंगाइयों के सामने झुकने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे?, बुलडोजर देखकर इनको ऐसे हार्ट अटैक हो जाएगा-CM

➡मेरठ – वल्लभभाई पटेल कृषि विद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह, शिवांगी सक्सेना को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दीक्षांत समारोह में 14 पदक बेटियों को दिए गए, राज्यपाल ने बेटियों को गोल्ड मेडल से नवाजा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कौशल जनगणना को लेकर बोलीं राज्यपाल, कौशल विकास को लेकर अनेक योजनाएं संचालित, कृषि से जुड़ा कोई व्यवसाय शुरू कीजिए- राज्यपाल, साथ ही दूसरों को रोजगार दीजिए- आनंदीबेन पटेल

➡हरदोई – जिला कारागार में बंद कैदी हुआ फरार, मौजूदा डिप्टी जेलर के आवास से हुआ फरार, पुताई को लेकर गया था कर्मचारी हुआ फरार, कैदी की फरारी की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, शहर कोतवाली में कारागार की तरफ से दी गई तहरीर, मौजूदा डिप्टी जेलर के आवास पर होना था पुताई, कैदी को लेकर कर्मचारी पहुंचा था डिप्टी जेलर के आवास, कैदी आवास से चकमा देकर कैदी हुआ फरार, हरदोई के जिला कारागार की बड़ी लापरवाही

➡जौनपुर – प्रेसवार्ता के दौरान आपा खो बैठे मंत्री गिरीश यादव, विकास कार्यों के सवाल पर भड़के मंत्री गिरीश यादव, मंत्री गिरीश यादव और पत्रकार में जमकर कहासुनी, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, चर्चा में मंत्री गिरीश, विवाद इतना बढ़ा कि देख लेने की धमकी तक दे दी

➡मैनपुरी – विकलांगों ने एसडीएम सदर के ख़िलाफ़ की नारेबाज़ी, बिकलांगों ने मूल समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, विकलांगों ने SDM अभिसेक के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्रा ने विकलांगों के लिये ज्ञापन, विकलांगों की समस्या को लेकर SDM ने दिया आश्वासन, विकलांगों ने कचहरी पहुंच कर धरना प्रदर्शन के बाद दिया ज्ञापन

➡सहारनपुर – सहारनपुर मिड डे मील में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, छोटे मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नाराज ग्रामीण तहसील बेहट पहुंच कर की शिकायत, शिकायत के बाद शिक्षक को किया गया निलंबित, अलाउदीनपुर बांस के प्राथमिक विद्यालय का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – ज्वाइंट सीपी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, PM मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण, हेलीपैड सहित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का लिया जायजा, 3 लेयर की रहेगी सुरक्षा,1500 पुलिसकर्मी रहेगी तैनात, 11 सितंबर से ग्रेनो के इंडिया एक्सपोर्ट में होगा आयोजन, इंडिया एक्सपोर्ट में होगा सेमीकॉन इंडिया का आयोजन , पीएम मोदी सहित कई देशों के डेलिगेट्स करेंगे शिरकत

➡बांदा – बैंगलोर से जेवरात लेकर पत्नी हुई रफूचक्कर, 35 से 40 लाख के जेवरात लेकर फरार, पति ने लगाया आरोप, पति ने ससुराल जाकर पत्नी को वापस आने की कही बात, 302 के आरोपी ससुर ने पति को दी जान से मारने की धमकी, बिसंडा क्षेत्र अंतर्गत बिलगांव अजीतपारा में पीड़ित की ससुराल, पीड़ित पति बैंगलोर में करता है कपड़े का व्यापार, पुलिस अधीक्षक से पीड़ित पति ने लगाई न्याय की गुहार

➡दिल्ली – अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में अब 9 सितंबर को सुनवाई होगी, अब्बास के वकील कपिल सिब्बल ने सुरक्षा पर सवाल उठाया, चित्रकूट जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, जेल में बेरोक टोक लोग आ जा रहे हैं – कपिल सिब्बल

➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, BJP की पूरी राजनीति हिंदू-मुस्लिम पर है – संजय सिंह, सभी को मारो,सभी के घर तोड़ो यही BJP का काम- संजय, देश में बुलडोजर संस्कृति चल रही – संजय सिंह, अयोध्या में घर तोड़े गए, काशी में मंदिर तोड़े गए- संजय, काशी में भारत माता मंदिर पर बुलडोजर चला – संजय, अकबरनगर में ज्यादा घर हिंदुओं के तोड़े गए- संजय सिंह

Related Articles

Back to top button