उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….* 04.09.2024

➡लखनऊ- अखिलेश के बुलडोजर बयान पर बोले CM योगी,बुलडोजर चलाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए- CM ,बुलडोजर वही चला पाएगा जिसके पास इच्छाशक्ति- CM ,बुलडोजर चलाने के लिए दिल-दिमाग चाहिए- सीएम,अखिलेश यादव ने कहा था, बुलडोजर गोरखपुर भेजेंगे ,2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा- अखिलेश ,अखिलेश ने कहा,सरकार बनते ही बुलडोजर गोरखपुर जाएगा , सीएम ने कहा, बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए,इन लोगों के पास बोलने के सिवा कुछ नहीं बचा- सीएम , हम युवा की राह से हर एक रोड़ा हटाएंगे – सीएम योगी

➡लखनऊ – अखिलेश के बुलडोजर बयान पर बोले CM योगी, बुलडोजर चलाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए- CM, बुलडोजर वही चला पाएगा जिसके पास इच्छाशक्ति- CM, बुलडोजर चलाने के लिए दिल-दिमाग चाहिए- सीएम

➡लखनऊ- सपा की शिक्षक सभा की पार्टी कार्यालय में बैठक , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ले रहे हैं बैठक,शिक्षक दिवस पर कल होना है समारोह , बैठक के बाद प्रेसवार्ता करेंगे अखिलेश यादव, 1 बजे कार्यालय में कार्यकर्ताओं संबोधित भी करेंगे

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव,69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे विरोध-प्रदर्शन ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास के बाहर प्रदर्शन ,कोर्ट के आदेश के मुताबिक तत्काल नियुक्ति की मांग, कल अभ्यर्थियों ने अनुप्रिया पटेल का आवास घेरा था

➡लखनऊ- अखिलेश के DNA बयान पर बोले BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी,DNA का फुलफॉर्म बताना अखिलेश की खिसियाहट- राकेश , नवाब का DNA मैच हुआ तो अखिलेश बौखला गए – राकेश, सपा का DNA, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं- राकेश त्रिपाठी

➡लखनऊ- 69000 शिक्षक अभ्यर्थी मामले में बोले भूपेंद्र चौधरी, किसी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होगा- भूपेंद्र चौधरी, हमारी सरकार किसी के साथ गलत नहीं होने देगी- भूपेंद्र

➡ग्रेटर नोएडा- इकोविलेज में दूषित पानी पीने से 350 से लोग बीमार,इको विलेज 2 में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया हेल्थ कैंप ,पेट दर्द, उल्टी और दस्त के 330 से अधिक मरीज ,बुखार के मरीजों की संख्या 9,339 लोग संक्रमित मिले,10 से ज्यादा बीमार बच्चे हॉस्पिटल में हैं भर्ती ,सोसाइटी में गंदगी को देखते हुए लार्वा टेस्ट हुआ ,लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जुर्माना ,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी का सैंपल जांच के किए भेजा, बिसरख स्थित सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाईटी का मामला

➡लखनऊ- अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी, सपा माफिया, आतंकवादियों को संरक्षण देती है – भूपेंद्र चौधरी,हमारा बुलडोजर अपराधियों पर चलता रहेगा- भूपेंद्र चौधरी , हम यूपी भयमुक्त बनाने का काम कर रहे हैं- भूपेंद्र चौधरी

➡सीतापुर- सीएचसी का हाल भी जनपद में बेहाल है, सीएचसी आये युवक को नहीं मिला इलाज हुई मौत ,बीमार युवक को ठेले पर लेकर पहुंचे थे परिजन ,इमरजेंसी में घण्टों तक डॉक्टर के न आने से मौत ,मरीज के साथ आये परिजनों ने हंगामा शुरू किया ,अस्पताल परिसर से दोबारा ठेले पर ले गए शव , सीतापुर के महमूदाबाद सीएचसी का मामला

➡चंदौली – जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था पर सपा का धरना, अस्पताल में कई महीनों से जलभराव से लोगों परेशान, सपाईयों ने जिला प्रशासन,यूपी सरकार पर साधा निशाना, सांसद वीरेंद्र सिंह,विधायक प्रभुनारायण यादव हुए शामिल, वीरेंद्र सिंह ने व्यवस्था ठीक करने का दिया अल्टीमेटम

➡अलीगढ़- किरायेदार की पत्नी से चाचा के अवैध संबंध, चाचा के अवैध संबंध का भतीजे ने किया विरोध, अवैध संबंध का विरोध करने पर युवक को पीटा , चाचा, उसके समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा,युवक के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने,युवक ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर , सिविल लाइन इलाके के न्यू जौहराबाग की घटना

➡लखनऊ- आज रात महसी में कैंप करेंगे वन मंत्री अरुण सक्सेना, वन मंत्री अरुण सक्सेना का बयान,आज बहराइच जा रहे हैं, वहीं रुकेंगे – अरुण सक्सेना ,भेड़िये की तलाश में टीमें लगाई गईं हैं- अरुण सक्सेना ,जंगल के आसपास फेंसिंग कराई जा रही- अरुण सक्सेना ,जहां लाइट नहीं वहां व्यवस्था की जा रही- अरुण सक्सेना , जंगल में पानी भरा है इसलिए भेड़िये बाहर आए – सक्सेना

➡मुजफ्फरनगर – भेड़िये,सियार, कुत्ते के बाद अब युवक का आतंक, बहराइच में भेड़िया ने 3 वर्षीय बच्ची को नोचा,कुत्तों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को नोचकर मार डाला ,अब युवक ने बच्ची,महिला समेत कई को काटा , लोगों का कहना कुत्तों के पीछे भी दौडा युवक, लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंपा, नगर कोतवाली के नंबर दो चुंगी की घटना

➡मुरादाबाद – 3 सगी बहनों के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी,इलाके के ही 4 मनचलों पर छेड़खानी का आरोप ,विरोध करने पर सरेराह पिटाई की धमकी दी ,पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया , मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर की घटना

➡सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन- अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे सीएम योगी, सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई- सीएम योगी

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे सीएम योगी, सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई- सीएम योगी, सभी जिलों से अभ्यर्थी चयनित हुए हैं- सीएम, बिना भेदभाव के नियुक्ति की जा रही- सीएम, आरक्षण नियम का पालन किया जा रहा- सीएम, पीएम के मिशन रोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं- सीएम

➡गोरखपुर- जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना का गोरखपुर दौरा आज, सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों संग बैठक करेंगे,एनेक्सी भवन में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल होंगे ,पादरी बाजार स्थित विमल महिला महाविद्यालय जाएंगे,एक जिला एक उत्पाद ODOP कार्यक्रम में शामिल होंगे

➡प्रयागराज – HC से यौन शोषण के आरोपी को नहीं मिली राहत, शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को नहीं दी राहत, शादी का झूठा वायदा कर शारीरिक संबंध बनाया था, कोर्ट ने आपराधिक केस रद्द करने से किया इन्कार, गौतमबुद्धनगर में जनवरी 2019 में महिला ने आरोप लगाया

➡प्रयागराज – अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सद्दाम की सशर्त जमानत की मंजूर, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने मंजूर की जमानत अर्जी, बरेली के थाना बारादरी में दर्ज कराई गई है एफआईआर, मोहम्मद हसीन ने विभिन्न धाराओं में दर्ज कराई है FIR

➡प्रयागराज – डीएम आजमगढ़ को जारी किया अवमानना नोटिस, इलाहाबाद HC ने डीएम आजमगढ़ को जारी किया नोटिस, कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण, पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही की जाये, याची सुरेश सिंह की ओर से दाखिल अवमानना याचिका, आजमगढ़ निवासी बुजुर्ग सुरेश सिंह ने अर्जी दाखिल की थी, भरण-पोषण व सुरक्षा मामले में अर्जी दाखिल की थी, कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी

➡श्रावस्ती- सपा नेता धनंजय यादव की संदिग्ध मौत का मामला,मौत की जांच में पुलिस की ढिलाई पर सपाईयों में रोष ,सपा प्रतिनिधि मंडल ने DM,एसपी से की मुलाकात ,प्रतिनिधि मंडल ने घटना का खुलासा करने की मांग की ,सपा नेताओं ने पुलिस की सुस्त जांच पर जताई चिंता ,पिछले महीने सपा नेता धनंजय यादव की मिली थी लाश ,संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे मिली थी लाश ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान , धनंजय यादव की हत्या की जताई जा रही है आशंका

➡गोंडा – गोंडा में घाघरा नदी का तांडव लगातार जारी , बहुवन मदार से साखीखपुर तक जबरदस्त कटान ,कटान से नदी में समाई हजारों बीघा जमीन ,2 दिन में 200 बीघे जमीन लील गई घाघरा ,नदी के सिंचाई विभाग के सारे इंतजाम बेकार,घाघरा की कटान देख कर लोगों को लगता डर ,साखीपुर में कभी भी कट सकते पांच पक्के मकान ,पक्के मकानों से सिर्फ कुछ दूरी पर घाघरा , जिन गांवों में कटान वह सभी बंधे के बीचो-बीच

➡मैनपुरी- काम करवाने के नाम पर युवक ने लिये रुपये ,एसडीएम से काम करवाने के नाम पर 25 हजार लिये ,पक्की नाली बनवाने के नाम पर पीड़ित से लिये थे रुपये ,पक्की नाली बनवाने के नाम पर ले लिया पैसा ,नाली नहीं बनने पर अधिकारियों से की शिकायत , पूरा मामला किशनी क्षेत्र के पृथ्वीपुर वसैत का मामला

➡उन्नाव- हाईवे पर पोल से लटकता मिला युवक का शव,विद्युत पोल में युवक की हत्या कर लटकाया शव ,युवक का शव लटकता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,हाईवे पर हत्या कर शव लटकाए जाने की घटना से हड़कंप ,पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी ,, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने की घटना

➡मुजफ्फरनगर- भारत फाइनेंस कर्मचारियों से लूट का मामला, पुलिस मुठभेड़ के दौरान लुटेरा सरताज घायल,घायल बदमाश के दो अन्य साथी भी गिरफ्तार ,लूट की 58 हजार नगदी व 3 तमंचे भी बरामद , रतनपुरी थाने के सरधना रोड पर हुई मुठभेड़

➡जौनपुर – सियार के हमले से लगभग एक दर्जन लोग घायल,घायलों को सीएचसी मछलीशहर में हुआ उपचार ,गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया टीकाकरण ,ग्रामीणों ने सियार को उतारा मौत के घाट , मीरगंज के लासा गांव का मामला

➡आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़िये को मारी टक्कर, हादसे में कांवड़िये की मौके पर दर्दनाक मौत,घटना के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम ,परिवार को आश्वासन देकर खुलवाया जाम , सैया थाना क्षेत्र के ग्वालियर मार्ग की घटना

➡अलीगढ़- बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,हादसे में एक युवक की हुई मौत, दूसरा हुआ घायल ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घायल युवक को स्थानीय CHC में कराया गया उपचार, टप्पल इलाके के घाघौली यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना

➡बुलंदशहर- टैंकर और बाइक की टक्कर,एक की मौत, एक घायल, अमरोहा निवासी बताया जा रहा मृतक युवक ,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,हादसे के बाद आरोपी टैंकर छोड़कर मौके से फरार, देहात कोतवाली क्षेत्र के भूड़ बाईपास पर हादसा

➡मेरठ- कृषि विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आज, समारोह में हिस्सा लेने के लिए राज्यपाल पहुंचीं मेरठ,यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे ,छात्र-छात्राओं को मेडल देंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

➡फिरोजाबाद – परेशान व्यक्ति ने आत्महत्या की दी धमकी,भू माफियाओं से परेशान व्यक्ति ने धमकी दी ,न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या-व्यक्ति ,पीड़ित की जमीन को प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे के नाम की , मक्खनपुर थाना क्षेत्र के सांती रोड पर है जमीन

➡अलीगढ़- कार गैरेज में चोरी के मामले में नहीं हो रही कार्रवाई, चोरी की वारदात का सीसीटीवी भी आया सामने,सीसीटीवी होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई ,कार गैरेज की दीवार फांदकर सामान ले गए चोर ,छर्रा इलाके के श्रीनाथ हॉस्पिटल के पास की घटना

➡गाजियाबाद – बाइक सवार टप्पेबाजों ने मिनी ट्रक से की चोरी, चोरों ने ट्रक से डेढ़ लाख रुपये की दवा की चोरी , घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई , मोदीनगर के श्याम मार्केट के बाहर की चोरी की

➡दिल्ली-हरियाणा आप पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता का बयान, हम सब मिलकर बीजेपी सरकार हटाएंगे- सुशील गुप्ता, तानाशाही सरकार हटाये ये हमारी ज़िम्मेदारी है-सुशील,इस सरकार ने हरियाणा को नशे में धकेल दिया-सुशील,हरियाणा में कांग्रेस,आप के गठबंधन के सवाल पर बोले ,जो भी फैसला लेंगे देश और प्रदेश के हित में लेंगे-सुशील , आला कमान का जो फैसला होगा हम साथ हैं-सुशील

➡दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह का तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप,जेल प्रशासन सीएम से मिलने नहीं दे रहा – संजय सिंह ,संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ,कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

Related Articles

Back to top button