उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे तक की बड़ी खबरें….* 29.05.2025

➡लखनऊ – यूपी में 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, आनंद कुलकर्णी डीआईजी तकनीकी सेवाएं बने, संजीव त्यागी डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए, शिवासिम्पी चनप्पा डीआईजी गोरखपुर रेंज बने, शिवहरि मीना वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बने, दिनेश कुमार पी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त

➡लखनऊ – शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का धरना, प्रदर्शन, बिजली निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शक्ति भवन पर तैनात, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की

➡लखनऊ -ईट भट्ठे की आड़ में बेची जा रही प्राइवेट जगहों पर मिट्टी, एसडीएम ने मौके पर की छापेमारी, नियमों का उल्लंघन कर हो रहे खनन को पकड़ा, प्राइवेट प्लाटिंग साइडो में डाली जा रही थी मिट्टी, 3 डम्फर, जेसीबी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,निगोहां थाना क्षेत्र के राती गांव का मामला

➡लखनऊ-LDA जोन 7 में बढ़ा अवैध कॉमर्शियल निर्माण, गहरा बेसमेंट खोद कर किया गया अवैध निर्माण, नोटिस के बावजूद लगातार अवैध निर्माण जारी, बाजारखाला थाने के सामने हो रहा अवैध निर्माण, दागी JE इम्तियाज अहमद के संरक्षण में अवैध निर्माण, JE इम्तियाज़ अहमद कार्रवाई करने से बच रहे, LDA ज़ोन 7 में तेज़ी से अवैध निर्माण का बढ़ा ग्राफ

➡लखनऊ-बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया समाप्त, शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का धरना समाप्त, बिजली निजीकरण के खिलाफ चल रहा था धरना

➡लखनऊ-RML विधि विश्वविद्यालय में महिला सम्मेलन, अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रि-शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद, सीएम योगी के सामने नृत्य नाटिका का मंचन

➡लखनऊ – जाटव RP गौतम अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष बने, अनुप्रिया पटेल की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने RP गौतम, राज कुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया

➡लखनऊ – लखनऊ का लाल अंतरिक्ष में भरेगा उड़ान, शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे, 8 जून को शुभांशु अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे, Axiom-4 के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे, राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे , शुभांशु के माता-पिता,बहन उनकी सफलता पर गर्वित, शुभांशु की पढ़ाई-लिखाई CMS में ही हुई है, शुभांशु ने लखनऊ के साथ प्रदेश का नाम किया रौशन

➡लखनऊ-RML विधि विश्वविद्यालय में महिला सम्मेलन, अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रि-शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद, सीएम योगी के सामने नृत्य नाटिका का मंचन, अहिल्या बाई पर आधारित 2 पुस्तक का विमोचन

➡लखनऊ-बच्चे के गर्दन के रास्ते दिमाग में घुसी कील, 8 सेंटीमीटर की कील ऑपरेशन से निकाली गई, सर्जरी टीम ने जटिल ऑपरेशन से कील निकाली, बलरामपुर के 7 साल के मासूम की बचाई जान, KGMU की ट्रॉमा सर्जरी टीम ने किया ऑपरेशन

➡लखनऊ – LDA ने शासन को भेजा BKT योजना का प्रस्ताव, जमीन अधिग्रहण के लिए भेजा प्रस्ताव, 14 गांवों की जमीन योजना के लिए लेगा LDA, 6 हज़ार एकड़ से 2292 एकड़ योजना का दायरा, LDA ने योजना की जमीन का कराया ड्रोन सर्वे, योजना के बीच में कई जमीनों पर निजी निर्माण, बिल्डर कर रहे हैं योजना की जमीन पर निर्माण, शासन से मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहित होगी

➡कानपुर – कानपुर सचेंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान 10 पशु तस्कर गिरफ्तार , पशु तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास , कंटेनर, डीसीएम,देशी तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, 57 पशु समेत 5लाख 32 हज़ार रुपये भी बरामद, पुलिस ने सभी तस्करों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा , सचेंडी थाना क्षेत्र की घटना

➡कानपुर – अपार्टमेंट के सचिव की नाक काटने का मामला, नाक काटने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पार्किंग विवाद में सचिन की काटी थी नाक, इंपोर्ट एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरेस्ट, क्षितिज मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोसाइटी में सचिव को पीटा था, फिर नाक काटी थी, बिठूर थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡अयोध्या – 5 जून को CM करेंगे सरयू महोत्सव का उद्घाटन, CM योगी से महंत शशिकांत दास ने की मुलाकात, सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष हैं महंत शशिकांत दास , सरयू महोत्सव के लिए सीएम को किया आमंत्रित, 5 जून से 11 जून तक 7 दिवसीय होगा सरयू महोत्सव, संतों का प्रतिनिधिमंडल CM योगी से मिला , सरयू महोत्सव के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित

➡अयोध्या – अयोध्या में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, लता मंगेशकर चौक पर वीणा के पास डांस, मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है महिला

➡बरेली – मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर SOG, पुलिस ने की कार्रवाई, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी मार्कशीट बनाने वाला अरेस्ट, फर्जी डीएल और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद, मुकेश देवल केंद्र खोलकर बना रहा था फर्जी दस्तावेज, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, कैमरा,स्टाम्प,27 फर्जी आधार बरामद, मीरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर से हुई गिरफ्तारी

➡झांसी – छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे झांसी, अहिल्याबाई होल्कर स्मृति अभियान में होंगे शामिल, दो घंटे तक विशेष कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

➡मथुरा – चांदी व्यवसायी की कार से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद, कार से 450 ग्राम सोने के बिस्कुट भी बरामद किए, आयकर विभाग की टीम ने दो घंटे तक गिने नोट, मांट पुलिस और आयकर विभाग की कार्रवाई, यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा का मामला

➡मेरठ – पति ने की नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, रात में हत्या कर सुबह किया पत्नी का अंतिम संस्कार, दहेज को लेकर पति, ससुराली करते थे उत्पीड़न, मृतका के भाई ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया, महिला के गले पर मिले चोटों के निशान, 3 माह पहले युवती की गौरव से हुई थी शादी, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतमनगर का मामला

➡संभल – सीओ अनुज चौधरी आग बुझाते दिखे, आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे, वीडियो में आग बुझाते दिखे अनुज चौधरी, मौलागढ़ में एक घर में लगी थी आग, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मौलागड़ का मामला

➡प्रतापगढ़ – इंडियन डाक पार्सल वैन में बैठाई सवारी, प्रयागराज की तरफ जा रही वैन ने भरी सवारी, वैन के पीछे का दरवाजा खोलकर रखा सामान, सवारी भरवाने वाले हेल्पर को चालक ने दिया पैसा, सवारी बैठाने, पैसा देने का वीडियो हुआ वायरल, नगर के भंगवा पुलिस चौकी के सामने का मामला

➡देहरादून-पंचायत चुनाव को लेकर सीएम धामी का बयान, पंचायत चुनाव के लिए हम पूरे तरह तैयार-धामी

➡बुलंदशहर-टीएचडीसी मेगावाट प्लांट का लोकार्पण कल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्लांट का लोकार्पण, प्रोजेक्ट का खुर्जा तहसील क्षेत्र में हुआ निर्माण, 1320 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण, 660 मेगावाट एक यूनिट का कल करेंगे लोकार्पण, डिजिटल लोकार्पण कानपुर से करेंगे पीएम मोदी

➡हरिद्वार – नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने एक युवक को किया अरेस्ट, कच्चा माल, अन्य उपकरण बरामद , नकली आयुर्वेद दवाइयां बनाता था, हरिद्वार के ज्वालापुर का मामला

➡मुजफ्फरनगर -पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश अर्जुन गोली लगने से घायल. बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूटे थे 2 कुंडल, घायल से सोने के कुंडल, बाइक.तमंचा मिला, बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञाना मार्ग पर मुठभेड़

➡प्रयागराज-SRN अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर HC में सुनवाई, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार, मामले में कल सुबह 11.30 बजे से दोबारा होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को किया तलब, सरकारी डॉ.अरविंद गुप्ता की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच कर रही सुनवाई

➡इटावा-बेटी से छेड़छाड़ का विरोध पड़ा भारी, विरोध करने पर दबंगों ने मां बेटी को पीटा, मां को किया लहुलुहान, बेटी को छेड़ता है पड़ोसी, थाने में शिकायत के बाद दबंग दे रहे धमकी, पुलिस ने चालान कर मामले से पल्ला झाड़ा, पीड़ित मां सीमा ने SSP से लगाई न्याय कि गुहार, भरथना के मोहल्ला संजय गांधी मार्ग का मामला


Related Articles

Back to top button