शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 24.11.2023
➡लखनऊ- प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जारी किए निर्देश,सभी डीएम, एसपी और पुलिस कमिश्नर को निर्देश,टॉप 10 अपराधियों के दोष सिद्ध कराएं – संजय प्रसाद,शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन हो- संजय प्रसाद,अदालतों में कड़ी पैरवी करे पुलिस – संजय प्रसाद,46 जिलों में स्थिति संतोषजनक नहीं- संजय प्रसाद,दोषसिद्धि अभियान में रुचि नहीं ली जा रही- संजय,ऐसे जिलों में तत्काल सुधार आपेक्षित – संजय प्रसाद.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरक्षनाथ मंदिर, गोरक्षनाथ मंदिर स्थित आंवला पेड़ के नीचे प्रसाद ग्रहण किया, नगर के जनप्रतिनिधिगण ने भी प्रसाद ग्रहण किया, पुराण के अनुसार आंवला में मां धात्री का निवास होता है, आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाने, खाने से अमृतमय होता है, थोड़ी देर बाद CM रामगढ़ताल के गंभीर नाथप्रेक्षागृह जाएंगे, गोरक्षनगरी को सीएम योगी देंगे 175 करोड़ की सौगात.
➡लखनऊ- ओटीएस योजना पर बोलें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा,OTS योजना से 18 दिन में 500 करोड़ राजस्व मिला,इस योजना से बेहतर परिणाम मिल रहे- एके शर्मा,दिसंबर तक आंकड़ा अप्रत्याशित होने वाला है- शर्मा,अच्छा काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित होंगे- शर्मा,लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी- शर्मा,UPPCL चेयरमैन लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं- एके शर्मा.
➡लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,धर्म अगर धर्म के रास्ते पर चलेगा तो सम्मान होगा- स्वामी,मैं जो भी बात करता हूं सोच समझ कर करता हूं- स्वामी,संतों की आड़ में आतंकवादी छिपे हुए हैं- स्वामी प्रसाद,आंख,नाक, कान काटने की बात करते हैं- स्वामी प्रसाद,संत मुझे गोली मारने की बात करते हैं – स्वामी प्रसाद,मैं संविधान के दायरे में रहकर बात करता हूं- स्वामी.
➡लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,आगामी 2 दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज,हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ,यूपी के पूर्वी,पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना,2 दिन बाद गरज चमक के साथ बारिश की संभावना,बारिश के बाद धुंध में हल्की कमी आएगी,27 नवंबर को गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी.
➡बहराइच- रेप कांड की पीड़िता से मिला सपा के प्रतिनिधिमंडल,अखिलेश यादव के निर्देश मिलने पहुंचा प्रतिनिधि मंडल,राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पहुंचा प्रतिनिधि मंडल,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं राजपाल कश्यप,पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर पूछा हालचाल,बहराइच पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप,प्रदेश में बहन बेटियां नही है सुरक्षित- राजपाल कश्यप,हम पीड़िता के लिए सरकारी नौकरी की करते हैं मांग- कश्यप,एक करोड़ पीड़िता को दिया जाए मुआवजा- कश्यप.
➡प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी खबर,पुलिस पूछताछ में रेस्टोरेंट संचालक ने उगले राज,रेस्टोरेंट से लेकर कई प्रॉपर्टी में रहता था हिस्सा,अतीक के परिवार का रहता था हिस्सा,नफीस के CA से भी पुलिस कर रही पूछताछ,पुलिस को कई बेनामी संपत्तियों की हुई जानकारी,उमेश पाल के हत्या में इस्तेमाल हुई थी नफीस की कार ,घटना के बाद से फरार चल रहा था नफीस,पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था,नबाबगंज इलाके से मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ नफीस,पुलिस लगातार नफीस से कर रही पूछताछ.
➡बस्ती- पुजारी की रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई मौत,3 युवक की स्कूटी डिवाइडर से टकराई थी,तीनों युवक जा रहे थे कंपनी बाग की तरफ,पुलिस ने घायलों को कराया था अस्पताल में भर्ती,डॉक्टरों ने पुजारी को हायर सेंटर किया था रेफर,पुजारी को हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत,अन्य दो घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज,मृतक पुजारी उर्फ विकास चौधरी मरवटिया का था निवासी,कोतवाली क्षेत्र के जनता होटल के पास की घटना.
➡बहराइच- ऑपरेशन त्रिनेत्र का जिले में दिखा असर,CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी सोनू,रेप मामले का मुख्य आरोपी है सोनू पचासा,युवती के साथ टेम्पो चालक ने किया था गैंगरेप,एक आरोपी पहले से है पुलिस हिरासत में,मुख्य आरोपी सोनू को भी पुलिस ने धर दबोचा,सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया मुख्य आरोपी,एसपी प्रशांत वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी.
➡चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी का मिला शव,BDO के कार्यालय में लटका मिला सफाई कर्मी का शव,BDO आस्था पांडे के चेंबर के बाहर मिला शव,कर्वी ब्लॉक के डिलौरा गांव में तैनात था सफाई कर्मी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,शहर कोतवाली क्षेत्र के BDO कार्यालय का मामला.
➡बस्ती- पति-पत्नी विवाद में पति की गई जान,घरेलू विवाद में पति-पत्नी में होते थे झगड़े,पत्नी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थाने,पुलिस अधीक्षक ने गहनता से जांच के दिए निर्देश,मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा,रुधौली थाना क्षेत्र के मुडाडीहा गांव की पूरी घटना.
➡मुरादाबाद- TMU यूनिवर्सिटी में छात्रा बिल्डिंग से कूदी,बिल्डिंग से कूदने वाली छात्रा इंजीनियरिंग की है छात्र,इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदी छात्रा,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को दी सूचना.
➡हरिद्वार- सिल्क्यारा में फंसे 41 मजदूरों का मामला,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे,सीएम धामी ने मीडिया को दी जानकारी- सीएम,रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण पर है- सीएम ,‘रेस्क्यू ऑपरेशन का पीएम हर दिन ले रहे जानकारी’ ,मजदूरों को खाने पीने की सामग्री पहुंच रही- सीएम.
➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक घंटे बाद फिर से ड्रिलिंग शुरू होगी, उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल का बयान, आज शाम तक खुशखबरी मिल सकती है – खैरवाल, ऑगर मशीन की प्लेट मुड़ गई थी, रेस्क्यू रुका था- खैरवाल, मशीन को ठीक कर लिया गया, रेस्क्यू करने वाले हैं- खैरवाल, नई पाइप की वेल्डिंग की जा रही है – खैरवाल, पाइप की वेल्डिंग में 2 घंटे का समय लगेगा- खैरवाल, मुड़े हुए पाइप हटाए जाएंगे, नए पाइप डालेंगे- खैरवाल.
➡दिल्ली- संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई, कोर्ट ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई, 4 दिसंबर को संजय सिंह फिर कोर्ट में पेश होंगे, 30 नवंबर तक ईडी चार्जशीट दाखिल करेगी, राउज ऐवन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई, संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ी.
➡दिल्ली- वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं क्रिकेट टीम के नए कोच,भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं VVS लक्ष्मण,वर्ल्ड कप खत्म होते ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म,राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया,राहुल द्रविड़ आगे भी कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं,वीवीएस लक्ष्मण बनाए जा सकते हैं टीम इंडिया के कोच,अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं वीवीएस लक्ष्मण.