➡जम्मू कश्मीर – जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72% वोटिंग, डोडा में सुबह 11 बजे तक 32.20% वोटिंग, अनंतनाग में सुबह 11 बजे तक 25.55% वोटिंग, किश्तवाड़ में सुबह 11 बजे तक 32.69% वोटिंग, कुलगाम में सुबह 11 बजे तक 25.95% वोटिंग, पुलवामा में सुबह 11 बजे तक 20.37% वोटिंग, रामबन में सुबह 11 बजे तक 31.25% वोटिंग, शोपियां में सुबह 11 बजे तक 25.96% वोटिंग
➡लखनऊ – यूपी में उपचुनाव से पहले बसपा की बड़ी बैठक, कल लखनऊ पार्टी कार्यालय में बुलाई गई बैठक, उपचुनाव वाली 10 सीटों पर बनायी जाएगी रणनीति, संगठनात्मक गतिविधियों का मायावती लेंगी फीडबैक
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोज़र के फैसले पर बोले, हम अब दूसरा रास्ता निकालेंगे-अनिल राजभर, अपराधियों को समाप्त करने के लिए रास्ता निकालेंगे, सपा के लोग कुछ देर के लिए उत्साहित हैं-अनिल राजभर, विपक्ष को ज़्यादा खुश होने की ज़रूरत नहीं है-अनिल, उपचुनाव की सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे-अनिल राजभर, मंझवा मिर्ज़ापुर की मुझे जिम्मेदारी मिली है-अनिल राजभर
➡लखनऊ – कॉलेज आते-जाते एक महीने से छात्रा को कर रहा परेशान, सआदतगंज की घटना, डर की वजह से नहीं की शिकायत, छात्रा को शोहदा आते-जाते माहभर से परेशान करता है, 14 सितंबर को आरोपी ने कॉलेज के पास छात्रा का हाथ पकड़ा, हिम्मत जुटाकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई, मामले में सआदतगंज पुलिस ने केस दर्ज किया
➡लखनऊ – हसनापुर मोड़ के पास नदी में लड़की का शव मिला, कल चलती ऑटो से पुल से लड़की ने लगाई थी छलांग, आज हिनौरा गांव के आगे हसनापुर मोड़ पर मिला शव, लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ – फलों, सब्जियों की उपज बढ़ाने को योगी सरकार की नायाब पहल, हाईटेक पौधशालाओं में वाजिब दाम पर मिलेंगे निरोग,गुणवत्ता के पौधे, अब तक तैयार हो चुकी हैं 36 हाइटेक पौधशालाएं, फलों,सब्जियों की खेती से रोजगार के साथ पोषण सुरक्षा भी मिलेगी
➡लखनऊ – स्टैनफोर्ड विवि ने जारी की टॉप वैज्ञानिकों की लिस्ट, केजीएमयू के 12 और एलयू के 5 शिक्षक टॉप पर, केजीएमयू में प्रोफेसर गर्ग फिर सबसे आगे, LU के 3 शिक्षक फिजिक्स के दो केमिस्ट्री के टॉप पर, एलयू VC ने सभी शिक्षकों को दी बधाई
➡लखनऊ – लखनऊ के डीसीपी पूर्वी क्षेत्र में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक,उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल के स्थानांतरण, लंबे समय से एक ही थाने पर तैनाती में हुआ बदलाव, बेहतर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बदलाव
➡लखनऊ – अमेठी स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदला, नाम बदलकर महाराज बिजली पासी किया गया, स्टेशन पर लगे बोर्डों पर नए नाम को पुतवा दिया गया, महाराज बिजली पासी लिखे नाम को पुतवा दिया गया, ऑनलाइन स्टेटस और टिकट बुकिंग में नया नाम है, महाराज बिजली पासी रेलवे स्टेशन ही लिखा आ रहा, डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर नया नाम लिखवाने की मांग
➡लखनऊ – लखनऊ के पूर्वी जोन में 54 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, 2 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने किया लाइन हाज़िर, विरामखंड बीट प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर लाइन हाज़िर, DCP पूर्वी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अभिषेक लाइन हाज़िर, इंस्पेक्टर शैनेन्द्र सिंह को साइबर क्राइम थाने पोस्ट किया, इंस्पेक्टर रामेन्द्र सिंह को PGI थाने का एडिशनल SHO बनाया, गोमतीनगर के SRS चौकी प्रभारी को कैंट थाने पोस्ट किया
➡कानपुर- बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, घर में सो रही महिला की मलबे में दबकर मौत,महिला का पति और बेटा भी हुआ घायल , बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की घटना
➡अमेठी – जंगली जानवर सियार के आंतक से ग्रामीण परेशान, तीन गांवों के लोगों पर सियार ने किया हमला, आधा दर्जन से अधिक लोगों पर सियार ने किया हमला, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ववनविभाग की टीम, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के के लोग गंभीर रूप से घायल
➡बाराबंकी – बाराबंक में सरयू नदी के जलस्तर में आई कमी,घंटे में 1 सेंटीमीटर के हिसाब से कम हो रहा ,खतरे के निशान से अभी 36 सेंटीमीटर ऊपर ,जलस्तर घटने से ग्रामीणों को कटान का डर ,रामनगर, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के गांवों में पानी, रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के गांवों में घुसा पानी
➡इटावा – ऑटो चालक ने युवती से किया दुष्कर्म, युवती को अकेला पाकर ऑटो चालक ने किया रेप, झाड़ियों में ले जाकर रेप की घटना को दिया अंजाम, बसरेहर इलाके के चौबिया थाना इलाके का मामला
➡इटावा – ऑटो चालक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित महिला ने थाने में की शिकायत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र की घटना
➡देवरिया – चोर समझकर मंदबुद्धि महिला को दबंगों ने पीटा, अगले दिन दबंगों ने दंपति को पेड़ में बांधकर पीटा, घर से बुलाकर पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई की, महिला बेहोश, अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल, सरौली पुलिस ने 2 दिनों तक मामले को दबाये रखा, SP संकल्प शर्मा ने मामले का तत्काल लिया संज्ञान, पुलिस ने केस दर्ज 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल गांव का मामला
➡गोरखपुर – थाना क्षेत्र में चोरी के बाद अब कोतवाली क्षेत्र में चोरी, कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना का CCTV वीडियो वायरल, घर में छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, जेवरात समेत घर का सामान लेकर चोर हुए फरार,. कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्शीपुर की घटना
➡गोरखपुर – खोजे नहीं मिल रहे 4.72 लाख भूखंडों के मालिक, सदर तहसील में 1.51 लाख गाटा नंबर का ब्योरा नहीं मिला, सदर तहसील में अंश निर्धारण की जानकारी लेने पहुंचे लोग, 3303 गांवों की खतौनी को जिले में करना है अपडेट, इनमें कुल 1660106 गाटा संख्या है
➡प्रयागराज – इरफान सोलंकी की याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई, इरफान की याचिका पर इलाहाबाद HC में आज होगी सुनवाई, 7 साल की सजा के खिलाफ HC में अपील दाखिल की है, सजा पर रोक लगाने और जमानत दिए जाने की मांग की, आगजनी के आरोप में इरफान सोलंकी को हुई थी सजा
➡मेरठ- अभिनेत्री ने साथियों संग किया किशोर का अपहरण ,मुरादनगर के मिस्वापुर का रहने वाला है किशोर ,पुलिस ने अभिनेत्री समेत चार को किया गिरफ्तार ,युवती खुद को देहाती फिल्मों की कलाकार बता रही है , माधवपुरम स्थित मकान से किशोर को किया बरामद
➡मेरठ – चौकी प्रभारी ने मां-बेटी से की अभद्रता, धमकी, ट्रांसफर हुए केस में इंसाफ को आयी थी महिलाएं, ब्रह्मपुरी में दर्ज केस मेडिकल थाने में ट्रांसफर है, पीड़ित बेटी को ससुरालीजन करते थे परेशान, जांचकर्ता चौकी प्रभारी ने बुला रखे थे ससुरालवाले, आरोपियों के इशारे पर महिलाओं से अभद्रता की गई, मेडिकल के तेजगढ़ी चौकी का मामला
➡मेरठ – 3 बदमाशों ने नाम पूछकर व्यक्ति के मारी गोली, गोली लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा, सट्टे के पैसों के लेनदेन में गोली मारी गई, तीनों बदमाश फायरिंग कर मौके से हुए फरार, CCTV खंगाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंजुम पैलेस के पास का मामला
➡मेरठ – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मेरठ में, मोहनपुरी के 2 बूथों पर चलाया सदस्यता अभियान, खरखोदा में सदस्यता अभियान चलाएंगे रावत, खरखौदा के बाद हापुड़ जाने का है कार्यक्रम
➡प्रयागराज – आरोपी ने महिला अधिवक्ता से 1 लाख की ठगी की, डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 1 लाख रुपये की ठगी, महिला के मोबाइल पर 8 सितंबर को काल आई थी, आरोपी ने फोन कर खुद को बचाया कस्टम अधिकारी, शातिर आरोपियों ने यूपीआई खाते में रकम कराई ट्रांसफर, धूमनगंज पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी
➡पीलीभीत- तमंचे के बल बदमाशों ने चालक से लूटी पिकअप, चालक को रस्सी से बांधकर खेत में फेंका,लुटेरे फरार,लौकी काशी फल की बुकिंग बताकर ले गए बदमाश ,सुनसान जगह देख लुटेरों ने चालक पर तमंचा तान दिया , तमंचे के बल पर पिकअप छीनी, चालक को फेंक दिया, सुनगढ़ी इलाके के मंडी से बुकिंग के नाम पर ले गए लुटेरे
➡जालौन- दबंगों ने पड़ोसी दंपति पर किया जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला,लोहे के खुरपे से हमला कर दंपति को किया लहूलुहान ,घायल दंपति को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी , च कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर का मामला
➡श्रावस्ती – महिला शिक्षिका को परेशान करने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, खुद को शिक्षक बताकर विद्यालय में करता था मनमानी, लंबे समय से शिक्षण कार्यों में देता था दखल, जबरन क्लास रूम में घुसकर बच्चों को पढ़ाने का आरोप, गिलौला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लखाही खास का मामला
➡गाजियाबाद – लापता बेटे को तलाशने निकले पिता की हत्या, ट्रॉनिका सिटी में लापता बेटे को तलाशने गया था, घर से 100 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला शव, लोनी थाना क्षेत्र के ट्रॉनिका सिटी का मामला
➡आगरा – आगरा से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू, 40% डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे सफर में लोग, प्रति व्यक्ति राम मन्दिर हवाई दर्शन को 4130 रुपए होंगे खर्च, आगरा से अयोध्या का होगा 135 मिनट का सफर, मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज के लिए भी शुरू होगी हवाई यात्रा, बनारस के लिए भी अयोध्या से शुरू होगी हवाई यात्रा, राजस एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्रा.लि. द्वारा मिलेंगी हेली सेवाएं, 5 यात्रियों की क्षमता वाले विमान से करेंगे राम मन्दिर हवाई दर्शन, अयोध्या से गोरखपुर, गोरखपुर से अयोध्या के लिए 13373 रुपए, अयोध्या से बनारस, बनारस से अयोध्या के लिए 18388 रुपए, अयोध्या से लखनऊ, लखनऊ से अयोध्या के लिए 15045 रुपए, अयोध्या से प्रयागराज, प्रयागराज से अयोध्या के लिए 16717 रुपए, अयोध्या से मथुरा, मथुरा से अयोध्या के लिए 45135 रुपए, प्रति व्यक्ति अधिकतम सामान 5 किग्रा तक लेजा सकेगा, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40% की मिलेगी छूट, 60 घंटे से अधिक होने पर किसी छूट के पूरी दरें होंगी लागू
➡आगरा – फिरोजाबाद में आतिशबाजी गोदाम में धमाके के बाद अलर्ट, आगरा में बने आतिशबाजी के गोदामों पर चेकिंग के आदेश,घनी आबादी के बीच बने है कई आतिशबाजी के अवैध गोदाम ,आतिशबाजी गोदामों पर हादसा होने से पहले रोकने की कवायद ,दीपावली से डेढ़ महीने पहले होता है आतिशबाजी का भंडारण ,कमिश्नरेट में 18 लोगों पर है आतिशबाजी के गोदाम ,30 लोगों पर है आतिशबाजी की ब्रिकी का लाइसेंस ,एत्मादपुर, सिकंदरा, अछनेरा, जगदीशपुरा इलाके में गोदाम ,सदर के बाजारों में होता है अवैध आतिशबाजी का भंडारण ,अवैध आतिशबाजी का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई के आदेश , आतिशबाजी गोदामों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवथा करने के आदेश
➡आगरा – बच्चे की अपहरण के बाद हत्या का मामला,15 लाख के लिए रची गई थी अपहरण की साजिश ,रिश्ते की दादी और उसका भाई गिरफ्तार ,नींद की गोलियां देकर मासूम को किया था बेहोश ,बेहोश कर बच्चे को ले गए हाथरस,बोरे में डालकर बच्चे को ले गए थे हाथरस ,बोरे खोलते ही बच्चे की हो चुकी थी मौत ,फिरौती मांगने से पहले ही बच्चे की थी मौत ,रिश्तेदार कल्पना शर्मा और ललित कुमार गिरफ्तार ,सीसीटीवी में बोरा ले जाते दिखा था ललित, आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया, युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री योगी, छात्रों को टैबलेट,स्मार्टफोन बांटेगे मुख्यमंत्री योगी, 111 योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे CM, गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में कार्यक्रम
➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का किया खुलासा, दो करोड़ नहीं देने पर कराई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शूटरों से कराई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, प्लॉट के दो करोड़ रुपये नहीं देने पर कराई थी हत्या, अभी मुख्य आरोपी और दोनों शूटर फरार हैं, थाना सेक्टर-142 ने किया घटना का खुलासा
➡नोएडा – सीबीजी पंप खुलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 250 व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई, मैमर्स नेक्सन एनर्जिया कंपनी पर केस दर्ज की मांग, कंपनी पर केस दर्ज कराने थाने पहुंचे व्यापारी, केस दर्ज कराने के लिए व्यापारी सेक्टर-53 थाने पहुंचे
➡नोएडा – शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी, जालसाजों ने रिटायर्ड कमांडर से 3.73 करोड़ ठगे, रिटायर्ड कमांडर से 15 बार में रकम कराई गई ट्रांसफर, साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है
दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल देश के लिए एक मिसाल बनेंगे-संजय सिंह, बहुत मंत्री सरकारी सुविधाओं से चिपक जाते हैं-संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है-संजय सिंह, बहुत जल्द अपनी सभी सरकारी सुविधा छोड़ेंगे-संय सिंह, केजरीवाल जनता की अदालत में जाएंगे-संजय सिंह
➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट, दिल्ली की जनता BJP की साज़िशों का जवाब देगी-संजय सिंह, केजरीवाल अपना मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे-संजय सिंह, केजरीवाल जनता की अदालत में जायेंगे-संजय सिंह
➡दिल्ली – नेटफ्लिक्स, डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स को दिल्ली HC से राहत, कंपनियों के कॉपीराइट किए गए कार्यों की सुरक्षा के लिए फैसला, सुरक्षा के लिए एक गतिशील+ निषेधाज्ञा पारित की है, वैश्विक संस्थाओं द्वारा दायर एक मुकदमे से निपट रहे थे, न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी दायर एक मुकदमे से निपट रहे थे
➡दिल्ली – हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान गिरा, 15 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही, सूचना पर पहुंची टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है, हादसे में 7 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया, दिल्ली के करोलबाग के बापा नगर इलाके की घटना
➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी केजरीवाल को बदनाम करने में लगी-संजय सिंह, केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया गया-संजय सिंह, केजरीवाल ने जनता की सेवा ईमानदारी से की-संजय सिंह, केजरीवाल ने तय किया जनता की अदालत में जाएंगे-संजय, हम जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेंगे-संजय सिंह, एक हफ्ते में केजरीवाल अपना घर खाली करेंगे-संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा-संजय सिंह, केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित-संजय सिंह
➡दिल्ली – लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन जारी, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 8 आरोपियों को भेजा समन, ED ने 6 अगस्त को दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट, कुल 11 लोगों के खिलाफ दाखिल हुई थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
➡दिल्ली – विपक्ष नेता राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, मेरे भाइयों और बहनों आज मतदान हो रहे हैं-राहुल, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं-राहुल, I.N.D.I.A. को दिया वोट आपके अधिकार वापस लौटाएगा-राहुल, इडिया गठबंधन रोज़गार की बहार लाएगा-राहुल गांधी, महिलाओं को मज़बूत बनाएगा-राहुल गांधी, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा-राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा-राहुल, आज बड़ी से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट करें-राहुल, अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें- राहुल
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा फैसला लिया, सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद लिया फैसला
➡दिल्ली- पीएम ने जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर किया ट्वीट,सभी निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से बड़ी अपील-पीएम ,सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की ,लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं-पीएम, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी
➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पोस्ट ,मोदी सरकार के 100 दिन देश के लिए बेहद कठिन रहे-खड़गे ,न एजेंडा दिखा, न कोई दावा टिका, वही जुमले, वही PR स्टंट-खड़गे ,बीजेपी के इस ठगबंधन से ऊब चुका है देश- मल्लिकार्जुन खड़गे,जनता में सहनशीलता नहीं रही अब शेष- मल्लिकार्जुन खड़गे