उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 11:00 बजे तक की बड़ी खबरें…………. 09.02.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, महापर्व मौनी अमावस्या की हार्दिक बधाई – सीएम,दान, व्रत व त्याग के लिए प्रेरित करता पर्व- सीएम , ‘भगवान सूर्य की कृपा से सभी मनोकामना पूर्ण हो’, सभी पूज्य संत गणों, कल्पवासियों को बधाई- सीएम.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, शादी करने वाले अंतरजातीय जोड़े को HC से राहत,जोड़े के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को किया रद्द ,समाज में ऐसी शादियों की स्वीकार्यता नहीं बन सकी है-HC,75 साल बाद भी ऐसी स्वीकार्यता नहीं बन सकी है- HC ,समाज के संकीर्णता की जड़ों के गहरी होने को दर्शाता है- HC ,बालिग जोड़े को अपनी मर्जी की जिंदगी जीने हक है-HC,सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई आदेशों में ऐसा कहा है-HC ,याची पत्नी के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिता रहा है-HC ,शादी को स्वीकार लेने में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए , उरई के सागर बबिता,अन्य की याचिका पर दिया आदेश.

➡प्रयागराज- 8 बजे तक 90 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान,माघ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर भारी भीड़ ,श्रद्धालुओं ने गंगा,यमुना में लगाई आस्था की डुबकी , अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए 12 घाट बनाए गए, सभी सेक्टरों में घाटों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, श्रद्धालुओं,कल्पवासियों और साधु-संतों पर पुष्प वर्षा होगी, सुबह 10 बजे और 12 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में करेंगे स्नान.

बरेली- बरेली पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, हम लोग हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं-खन्ना,एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी कर देते हैं-खन्ना , अखिलेश यादव के बयान पर बोले सुरेश खन्ना, “कौरव और पांडव” के पलटवार पर बोले सुरेश खन्ना, देश जानता है चुनाव में क्या होने वाला है? – खन्ना, देर रात बरेली पहुंचे थे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना.

➡प्रयागराज- माघ मेले का तीसरा प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज, त्रिवेणी के संगम तट पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी,सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा होगी ,मेला प्रशासन की तरफ से स्नानार्थियों पर पुष्प वर्षा होगी, हेलीकॉप्टर से स्नानार्थियों पर फूल बरसाए जाएंगे, मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आए श्रद्धालुओं का स्वागत.

➡हल्द्वानी – हल्द्वानी हिंसा को लेकर जिला प्रशासन की प्रेसवार्ता, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह की प्रेसवार्ता, अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाए गए हैं – वंदना सिंह, CCTV से उपद्रवियों की पहचान की जा रही- वंदना सिंह,चिन्हित कर लोगों पर कार्रवाई की जाएगी- वंदना सिंह, भीड़ ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके – DM वंदना सिंह, पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला किया- DM वंदना सिंह, आसपास की छतों से पथराव किया गया- DM वंदना सिंह, अतिक्रमण हटाने पर पथराव किया गया- DM वंदना सिंह, थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में आगजनी की- DM वंदना सिंह.

➡मथुरा- आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने की बैठक, वाराणसी,मथुरा को लेकर वायरल हो रहा वीडियो , अफवाहों पर ध्यान न देने की पुलिस ने अपील की, एसएसपी ने डीग गेट चौकी में बैठक की,पीस कमेटी व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.

➡देहरादून – हल्द्वानी हिंसा पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, हल्द्वानी की घटना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता जताई , हल्द्वानी का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है-रावत, हरीश रावत ने हल्द्वानी की जनता से शांति की अपील की.

➡डोईवाला – नकल माफियाओं पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, CSIR द्वारा ए.एस.ओ और एस.ओ पद के लिए परीक्षा, ऑनलाइन कराई जा रही SO,ASO पद के लिए परीक्षा , परीक्षा में धांधली कराने की व्यवस्था की गई थी, राजपुर और डोईवाला परीक्षा केन्द्रों पर थी व्यवस्था,छात्रों को नकल कराने की व्यवस्था की गई थी ,डोईवाला प्रेम नगर में छापेमारी की कार्रवाई की गई ,ऑनलाइन परीक्षा का एक्सेस प्राप्त किया जाता था , परीक्षा के प्रश्नों को सॉल्व कर उनके उपलब्ध कराते थे,प्रश्नों को सॉल्व कर परीक्षार्थियों को कराए जाते थे उपलब्ध , अन्य प्रांतों में गिरोह द्वारा नकल कराने की मिली जानकारी.

Related Articles

Back to top button