उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….

➡लखनऊ- हत्याकांड में शिक्षक के परिवार से मिलेंगे सांसद राहुल गांधी, परिवार से राहुल गांधी ने फोन पर की बात,राहुल गांधी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन ,गांव आकर शिक्षक के पिता से करेंगे मुलाक़ात ,जल्द जारी होगा सद राहुल गांधी का कार्यक्रम

➡लखनऊ- गोसाईंगंज में हुए बस हादसे का मामला,यात्रियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था ,आधा दर्जन घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया ,यात्रियों के मुताबिक तेज रफ्तार से चल रही थी बस ,बस में बहुत सारे लोग दिल्ली की यात्रा कर रहे थे,घायलों के मुताबिक उनका सामान, मोबाइल खो गया , सभी यात्री दिल्ली में करते हैं मजदूरी का काम

➡लखनऊ- 32624 राज्य कर्मियों का वेतन रोका गया,संपत्ति का ब्योरा न देने पर सितंबर माह का वेतन रुका ,चल-अचल संपत्ति का खुलासा न करने पर कार्रवाई ,30 सितंबर तक सभी को संपत्ति का ब्योरा देना था ,मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति की जानकारी देनी थी

➡गोरखपुर- सपा सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी,गोरखपुर के निवासी है और सुल्तानपुर से सपा सांसद है ,SHO बड़हलगंज को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाज़िर करने का नोटिस ,विशेष न्यायाधीश MP/MLA ज्ञानेन्द्र कुमार ने नोटिस जारी किया ,नोटिस के बाद भी कोर्ट में हाज़िर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी ,नेशनल हाईवे जाम करने के मामले में कोर्ट ने दिया आदेश , मृतक के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख जाम करने का मामला

➡अमेठी- पुलिस संग हत्या के आरोपी चंदन वर्मा की मुठभेड़, शिक्षक परिवार के हत्यारे के दाहिने पैर‌ में लगी गोली,देर शाम गौतमबुद्धनगर एसटीएफ ने की थी गिरफ्तारी ,जेवर टोला प्लाजा के पास से किया था गिरफ्तार ,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के मामले का खुलासा किया था, घटना में प्रयोग पिस्टल बरामद करवाने पहुंची थी पुलिस,पिस्टल पाकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा आरोपी ,जवाबी फायरिंग में घायल आरोपी सीएचसी तिलोई में भर्ती ,सीएचसी तिलोई से जिला अस्पताल रेफर हुआ चंदन वर्मा,पूरे विन्धा दीवान नहर पटरी के पास की है घटना

➡बस्ती- बस्ती सीमा कांटे से लेकर घघौवा सीमा तक सड़क में गड्ढे ,लगातार हुई बारिश बताई जा रही गड्ढे होने का प्रमुख कारण ,गड्ढों के चलते लोग मजबूरी में करते हैं समस्या भरा सफर ,बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आये दिन मंडराता है हादसों का डर,गड्ढों के चलते कई बार हो चुका है NH 28 पर हादसा ,सड़क को दशहरा से पहले सही कराने के दिए जा चुके हैं निर्देश ,NHAI द्वारा पुनः निर्माण के लिए प्रस्ताव किया गया प्रेषित-DM , गोरखपुर से लेकर अयोध्या तक की सड़क NH-28 का मामला

➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद में पुलिस टीम पर पथराव का मामला,मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया ,डीएम-एसएसपी, पीएसी व कई थानों की पुलिस पहुंची ,घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी मेरठ ज़ोन , शहर में गश्त कर रही पुलिस की टीमें, एसएसपी की हिदायत ,लोगों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील- SSP ,सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने पर होगा एक्शन- SSP ,पथराव में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर भ्रामक- SSP,सिकंदराबाद में हालात पूरी तरह सामान्य हैं- SSP , यति नरसिंहानंद द्वारा दिये गए विवादित बयान से बिगड़ा माहौल

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम,आज झांसी व जालौन के प्रवास पर रहेंगे चौधरी ,सुबह 10.30 बजे खेल पुरस्कार समारोह में झांसी जाएंगे ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी में कार्यक्रम , 11.15 बजे जिला भाजपा कार्यालय के भूमि-पूजन कार्यक्रम, सायं 3 बजे जालौन के भाजपा कार्यालय में भूमि-पूजन कार्यक्रम

➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन आज,नौदुर्गा का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित ,तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की होती है पूजा ,देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ ,लंबी लंबी कतारें लगाकर भक्त दर्शन करने पहुंच रहे, भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, सीसीटीवी के जरिए चप्पे चप्पे पर रखी जा रही है नजर

➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद में पुलिस टीम पर पथराव का मामला,मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया ,डीएम-एसएसपी, पीएसी व कई थानों की पुलिस पहुंची , घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी मेरठ ज़ोन , शहर में गश्त कर रही पुलिस की टीमें, एसएसपी की हिदायत ,लोगों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील- SSP ,सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने पर होगा एक्शन- SSP ,पथराव में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर भ्रामक- SSP,सिकंदराबाद में हालात पूरी तरह सामान्य हैं- SSP , यति नरसिंहानंद द्वारा दिये गए विवादित बयान से बिगड़ा माहौल

➡गोंडा – युवक ने अपने रिश्तेदार की गला रेतकर हत्या की , रिश्ते में आरोपी युवक का साढू लगता था मृतक,15 दिन से साढू के घर रह रहा था हत्यारोपी ,युवक के चीखने चिल्लाने पर पहुंचे घर वाले ,घायल लाल जी को लेकर पहुंचे अस्पताल, मौत , हत्यारोपी कनिया को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा ,आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी , जिले के इटियाथोक के गांधी चबूतरे का मामला

➡गाजियाबाद- यति नरसिंहानंद गिरी के विवादित बयान का मामला, AIMIM ने कलेक्ट्रेट पर होने वाला प्रदर्शन वापस लिया,पार्टी के नेता आरिफ अली ने की है घोषणा ,प्रशासन ने मामले में 1 हफ्ते का समय मांगा ,पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया,पीस पार्टी की मीटिंग में लिया गया है फैसला , डासना कस्बे में हुई थी पीस कमेटी की बैठक

➡बरेली- नकल करने वाले 114 छात्रों की परीक्षा निरस्त,ये सभी विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे ,अलग-अलग सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं में नकल ,129 विद्यार्थियों पर 1000 रुपए का अर्थदंड लगा ,1000 रुपए का अर्थदंड लगाकर किया गया दोषमुक्त,साधन निस्तारण समिति का किया गया था गठन ,रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर ने किया था गठन

➡आगरा – पुलिस ने 830 ऑटो से हटवाईं अतिरिक्त सीटें,पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड की सख्ती के बाद कार्रवाई ,शहर से लेकर देहात तक चला अतिरिक्त सीट हटाओ अभियान ,ऑटो चालक सीट पर 3 लोगों को बैठाने से होते हैं हादसे,शहर से लेकर देहात तक ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक कोई नहीं ,ट्रैक्टर-ट्रॉली, लोडिंग टेंपो में सवारियों को बैठाया जा रहा ,ऑटो चालकों की वजह से पूर्व में हुए है कई बड़े हादसे , सख्त कार्रवाई, लगातार अभियान न चलने से बेखौफ ऑटो चालक

➡लखीमपुर-रेप पीड़िता किशोरी की इलाज दौरान मौत चाकू के बल पर किशोरी से दुष्कर्म किया गया था, लखनऊ में इलाज दौरान किशोरी की मौत हुई, नाराज परिजनों ने डीएम आवास का घेराव किया,15 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज,सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की मौत

➡हाथरस- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान,लाल टोपी पहनो DM-SP ठोकेंगे सलाम- निषाद ,अब किसी से डरने की जरूरत नहीं- संजय निषाद ,जय निषाद का नारा बोले, पुलिस नहीं रोकेगी- निषाद ,आगरा रोड पर अग्रवाल सेवा सदन पहुंचे थे संजय

➡बरेली- मोटरसाइकिल सवारों ने जमकर काटा बाजार में हुड़दंग,बाइक पर बूफर रखकर तेज आवाज में बजाया गाना ,आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवारों ने जमकर काटा हुड़दंग ,वीडियो में जमकर गाली गलौज कर रहे बाइक सवार युवक,दबंग बाइक सवारों का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल ,बहेड़ी थाना क्षेत्र के मीना बाजार का बताया जा रहा वायरल वीडियो ,
➡मेरठ – डकैती में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,बदमाश शादाब के पैर में लगी गोली घायल ,दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा फरार ,रेशम कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती ,बदमाश से लूटी गई ज्वैलरी, तमंचा, कारतूस बरामद, लोहिया नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

➡हरदोई- अभियुक्त ने गांव की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,लहूलुहान हालत में मिली बच्ची- परिजनों में मचा हड़कंप ,आनन-फानन में बच्ची को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी ,हरदोई के टड़ियावा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡नोएडा- क्रू मेंबर की हत्या में कपिल मान का भाई गिरफ्तार,गैंगस्टर कपिल मान का मौसेरा भाई गिरफ्तार ,हत्या और साजिश में शामिल अबतक 11 लोग अरेस्ट ,जेल मे रची गई थी सूरजमान की हत्या की साजिश ,कपिल की पत्नी काजल भी पिछले दिनों हुई अरेस्ट,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर भी हत्या में थे शामिल , एक शूटर की तलाश कर रही नोएडा, दिल्ली पुलिस

➡ललितपुर-=रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने रखी लोहे की रॉड ,रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के लिए रखी गई रॉड ,पातालकोट एक्सप्रेस के पहियों से निकली चिंगारी रेलवे के अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, जखोरा-देलवारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र पटरियों का मामला

➡फिरोजाबाद -शॉर्ट सर्किट के चलते किराना दुकान में लगी आगआग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान,, क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह आग पर पाया काबू , सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया,थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर की घटना

➡फर्रुखाबाद – घर से गायब 4 वर्षीय मासूम का मिला शव,दोपहर को गायब हुए बालक का खंडहर में मिला शव ,परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की, परिजनों ने हत्याकर ,व फेंके जाने का लगाया आरोपअपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ,पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है इलाकाई पुलिस , जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के रामनगर का मामला

➡मेरठ – मेरठ में दूसरे दिन भी कुट्टू आटे का कहर जारी,जिले में कुट्टू का आटा खाने से 167 देवी भक्त बीमार पड़े ,पेट में दर्द और उल्टियों होने पर अस्पताल में भर्ती सोता रहा खाद्य विभाग, बाजार में जहरीला कुट्टू का आटा, कुट्टू के आटे में बाजार मिलाकर बाजार में बिक रह

➡सीतापुर – सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर ,हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक घायल ,मां-बेटे की मौत होने से परिवार में मचा कोहराम , अटरिया थाना क्षेत्र के सहजनपुर में हुआ हादसा

➡सहारनपुर- MBBS डॉक्टर रूमाना खान की सड़क हादसे में मौत ,मैडीकेयर हास्पिटल चलाती थी डॉक्टर रूमाना खान पति, बच्चों के साथ अपने मायके अलीगढ़ जा रही थी , हापुड़ के खरखोदा के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,दसे में डॉक्टर रूमाना खान की कार के उड़े परखच्चे सड़क हादसे में बच्चे और पति भी घायल, हालत स्थिर ,

➡फतेहपुर- पैर फिसलने से कुएं में गिरकर बुजुर्ग की मौत,पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू ,रेस्क्यू कर बुजुर्ग के शव को निकाला गया बाहर ,शौचक्रिया के लिए जंगल गया था बुजुर्ग शिव कुमार ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भागल का पुरवा का मामला

➡गाज़ियाबाद- देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात,एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, डीसीपी ने किया कैम्प ,पुलिस के साथ ही पीएसी की भी भारी तैनाती की गई , इसी मंदिर के यति नरसिंहानंद ने दिया था अशोभनीय बयान

Related Articles

Back to top button