
➡प्रयागराज-जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथग्रहण का होगा विरोध,इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन करेगा विरोध ,मांगो को लेकर आगे भी स्ट्राइक पर रहने का फैसला,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस को लेकर दिया था फैसला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी,केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश को मंजूरी दे दी
➡लखनऊ-प्रियदर्शनी कॉलोनी नगर निगम को सौंपी गई ,एलडीए की ओर से बसई गई थी प्रियदर्शनी कॉलोनी,लंबे समय से प्रियदर्शनी कॉलोनी का चल रहा था विवाद ,एलडीए और नगर निगम के बीच चल था विवाद ,17 करोड रुपए नगर निगम को हैंड ओवर किया गया,कॉलोनी में लगभग 30 हज़ार की आबादी रहती है
➡लखनऊ-आरटीओ में दलालों के सिंडिकेट का मामला,डीटीसी को मिली जांच, बाबुओं से होगी पूछताछ,डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीटीसी राधेश्याम को मिली जांच,पुलिस को दलालों की सूची सौंपे जाने पर परिसर में सन्नाटा
➡लखनऊ-MSME मंत्री राकेश सचान का आज कार्यक्रम,माटीकला बोर्ड की तरफ से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम,गांधी भवन प्रेक्षागृह शहीद स्मारक के सामने कार्यक्रम,आज सुबह 10.30 बजे कारीगरों को सम्मानित करेंगे
➡लखनऊ -लखनऊ विकास प्राधिकरण लगाएगा फर्जीवाड़े पर लगाम,लगाम कसने के लिए खाली भूखण्डों का होगा सर्वे ,एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दिए जरूरी निर्देश,अधिकारियों को 15 दिन में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश ,एलडीए कार्यालय में संदिग्ध लोगों की इंट्री पर लगेगा बैन,किसी भी पटल पर जाने के लिए बनवाना होगा विजिटर पास
➡लखनऊ-आज आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन,शराब पर ऑफर एक बोतल के साथ एक फ्री का विरोध,आज दोपहर 1.30 बजे स्वस्थ भवन चौराहा पर प्रदर्शन
➡लखनऊ -हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द किए जाने का मामला,ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव का बयान,शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब ने कहा,हरियाणा में ईद की छुट्टी न देना अफसोसजनक- साहब,हरियाणा सरकार ने मुस्लिम दुश्मनी का सुबूत दिया- साहब,‘एक तरह पीएम मोदी मुस्लिमों को ईद की किट दे रहे’,‘दूसरी तरह हरियाणा सरकार ईद की छुट्टी रद्द कर रही’
➡कन्नौज-ब्लॉक प्रमुख के भतीजे पर हमला करने वाला गिरफ्तार,चाय पीने के दौरान हुये विवाद में युवकों ने मारा था चाकू,ब्लॉक प्रमुख का भतीजा विकास कठेरिया चाकू हुआ था घायल,जलालपुर सरवन निवासी हमलावर अमन, तालिब गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हुये हैं संगीन धाराओं में मुकदमे
➡अयोध्या-शिवम यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा आज,शिवम को रानोपाली में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी,सांसद अवधेश प्रसाद श्रद्धांजलि सभा शामिल होंगे,आज 3 बजे अयोध्या में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी
➡लखनऊ-गुडंबा में मिलावटी दवा के कारोबार का भंडाफोड़,औषधि प्रशासन विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई,दो फॉर्मा कंपनियों पर छापा, क्रय-विक्रय पर रोक,बिना लाइसेंस एलोपैथिक दवा की पैकिंग व रिपैकिंग ,गुडंबा इलाके में मिलावटी दवा के कारोबार का भंडाफोड़