उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 03.08.2024

➡लखनऊ- उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगा रही पूरा जोर, लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कार्यकर्ता उत्साहित, समाजवादी पार्टी ने अपनी नजर दसों सीटों पर जमाई, अभी विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई, सपा अक्ष्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया लक्ष्य, उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को सभी सीटें जीतने का लक्ष्य, कोर के साथ फ्रंटल संगठनों को भी इस कार्य में लगाया गया, सपा प्रमुख उपचुनाव वाली सीटों की खुद कर रहे ही समीक्षा, सपा ने जमीनी फीडबैक,चेहरों के चयन की प्रक्रिया तेज की, अखिलेश यादव बूथवार वोटों के आकड़ों की समीक्षा कर रहे, आरक्षण बचाओ की लड़ाई के साथ जनता के बीच जाने तैयारी.

➡लखनऊ : यूपी उपचुनाव को लेकर RLD की कवायद तेज, उपचुनाव में एक सीट RLD को दे सकती है BJP, जबकि RLD ने BJP से 2 सीटों की दावेदारी की- सूत्र, मीरापुर सीट आरएलडी को देने के पक्ष में भाजपा, मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान बने RLD सांसद, मीरापुर सीट ही आरएलडी को देने के मूड में भाजपा.

➡बरेली- सिरौली पुलिस की लापरवाही से हुआ जमकर बवाल, हिंदू युवती को अगवा करने की पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, आरोपी सद्दाम के घर पर आक्रोशित लोगों ने बोला हमला, आरोपी सद्दाम के घर में की जमकर तोड़फोड़ और आगजनी, मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की, भारी बवाल के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची, 28 जुलाई को सद्दाम पर युवती के अपहरण का आरोप, पुलिस ने 1 अगस्त को जयपुर से लड़की को बरामद किया था, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर नहीं लिखी कोई रिपोर्ट, तोड़फोड़ की घटना के बाद से आरोपी सद्दाम पुलिस हिरासत में, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के शिवनगर का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- एसपी डॉ कौस्तुभ ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 47 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, अलग-अलग थानों में लम्बे समय से तैनात थे सिपाही, थाने पर तैनात सिपाहियों की मिल रही थी शिकायतें, शिकायत मिलने के बाद सभी को किया लाईन हाजिर, एसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप.

➡अमेठी : दिल्ली में हुई बेसमेंट घटना के बाद जिले में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने बेसमेंट में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा, हास्पिटल, क्लीनिक व पैथालॉजी को लेकर जारी किया आदेश, स्वास्थ्य चिकित्सा सम्बन्धी कार्य बिल्डिंग के अन्य तलों पर हो- CMO.

➡अलीगढ़ – गैर समुदाय के लोग हिंदू परिवार के घर फेंकते है हड्डियां, विरोध करने पर पीड़ित परिवार को घर में घुसकर मारा, गर्भवती महिला और अन्य लोगों के साथ की मारपीट, सूचना पर थाने पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, गैर समुदाय पर कानूनी कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, थाना बन्नादेवी पर काफी देर तक चला हंगामा, थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सरसौल की मस्जिद वाली गली की घटना.

➡चित्रकूट- मुआयना के दौरान चित्रकूट डीआईजी के सामने चली गोली, गोली चलने से दो सब इंस्पेक्टर हुए घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, दरोगा के पिस्टल न लोड कर पाने पर चली थी गोली, चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार कर रहे थे मुआयना.

➡नोएडा- नोएडा पुलिस के गुडवर्क को DGP प्रशांत कुमार की शाबाशी, CP लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस का बड़ा एक्शन, नोएडा पुलिस ने चोरी की 17 लग्जरी कार बरामद की, मामले में कई अपराधियों को किया गया है गिरफ़्तार, DG डिस्क का किया गया है ऐलान, DCP शक्ति अवस्थी और उनकी टीम को मिलेगा DG डिस्क.

➡हापुड़ – मासूम बच्चे का नाले में बह जाने का मामला, 3 दिन बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, शिकायत के बाद खुले नाले को नहीं किया गया था बंद, बारिश के समय घर के बाहर खेल रहा था मासूम, नाले में बहता हुआ मासूम CCTV कैमरे में हुआ था कैद, मासूम बच्चे की तलाश में इधर-उधर भटक रहे परिजन, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती का मामला.

➡हापुड़ – कांवड़ पर थूकने के आरोप का मामला, पुलिस फोर्स के साय में निकली कांवड़ यात्रा, पुलिस की तैनाती के बीच कांवड़ को रूट से निकाला, कांवड़ पर थूकने के आरोपियों को तलाश कर रही पुलिस, पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों की तलाश की तेज, नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड का मामला.

➡रायबरेली- बेसमेंट में हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, शिक्षण संस्थान संचालित, दिल्ली में हादसे के बाद सबक नहीं ले रहा जिला प्रशासन, सिर्फ कागजी कोरम ही पूरा कर रहा जिला प्रशासन, RDA की बिल्डिंग के बेसमेंट में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड संचालित, बेसमेंट में ही संचालित हो रहा मिडास स्कैन एंड लैब्स, कई कोचिंग संस्थाएं, लाइब्रेरी बेसमेंट में हो रही संचालित , कई निजी हॉस्पिटल भी बेसमेंट में हो रहे संचालित.

➡अमरोहा- यूट्यूबरों ने वासुदेव मंदिर परिसर में फैलाई अश्लीलता, वासुदेव मंदिर परिसर में बनाई अश्लील रील, पुलिस ने वीडियो के आधार पर किया मुकदमा दर्ज, अश्लील रील बनाने पर यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज, नगर कोतवाली क्षेत्र के वासुदेव मंदिर परिसर का मामला.

➡प्रतापगढ़- बाइक सवार 2 बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, चेकिंग के दौरान रोकने पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पीछा करने के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली, दूसरा बदमाश में हुआ फरार, पकड़ा गया शेरा गैंग लीडर है, कारतूस,4600 रूपये बरामद, गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार, संग्रामगढ़ पुलिस से रजैसा के पुलिया के पास हुई मुठभेड़.

➡हापुड़ – हापुड़ में व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला, व्यक्ति की चाकू से गर्दन काटने की आशंका, हत्या की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग, बाग में चौकीदारी करता था मृतक सईद, सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर का मामला.

➡बरेली- लड़की भगा ले जाने के मामले में बवाल का मामला, शिवनगर गांव में हुई घटना पर SSP ने की कार्रवाई, इंस्पेक्टर सिरौली, लव सिरोही एसआई सतवीर सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर बीट कांस्टेबल को किया सस्पेंड, लड़की भगा ले जाने के प्रकरण में हुआ था बवाल, इंस्पेक्टर ने समय रहते नहीं की थी कोई कार्रवाई, सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू, सिरौली थाना क्षेत्र के शिवनगर में हुआ था देर रात बवाल.

➡आगरा – ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल , पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे 2 युवक, अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा, दोनों युवकों ने अंदर चढ़ाया गंगाजल, दावा तेजोमहालय शिव मंदिर पर चढ़ाया गंगाजल, गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी किया वायरल, सीआईएसएफ ने युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, वीनेश, श्याम से आगरा पुलिस कर रही पूछताछ.

➡रामपुर- निजी बस ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 घायल, साथी कांवड़ियों ने लगाया जाम, घायल अस्पताल में भर्ती, सिहोरा बाजे के पास निजी बस ने टेम्पो में मारी थी टक्कर, टेम्पो सवार कांवड़िये सड़क हादसे में हुए गंभीर घायल, मुंढ़ापांडे थाना क्षेत्र से लेकर रामपुर तक लगाया जाम .

➡श्रावस्ती – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत , कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव , बीमार पति के इलाज को लेकर होता था विवाद, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लाल बोझा गांव की घटना.

➡शामली – व्यापारी की मौत के बाद शव रिक्शा से ले जाने का मामला, एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया, सड़क हादसे में व्यापारी की हुई थी मौत, जलालाबाद के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे की घटना.

➡देहरादून- उत्तराखंड में भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित, भूस्खलन के कारण प्रदेश में 159 सड़कें बंद, मलबा और बोल्डर आने से 159 मार्गों पर आवागमन ठप, चमोली में सबसे अधिक 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद, पिथौरागढ़ में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मार्ग बंद, रुद्रप्रयाग में 11 मार्ग बाधित, उत्तरकाशी में 2 मार्ग बंद, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत में भी रास्ते बंद, ऊधमसिंहनगर, टिहरी, देहरादून में भी सड़क मार्ग बंद.

Related Articles

Back to top button