उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 02.05.2025

➡लखनऊ-आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर CM का निर्देश, सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश, अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें – सीएम,प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें- सीएम,घायलों का समुचित उपचार कराया जाए- सीएम योगी,सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन करें – सीएम,जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए – सीएम योगी.

➡लखनऊ-यूपी में मौसम का कहर, बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट,5 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर के लिए अलर्ट जारी,वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद के लिए अलर्ट,कुशीनगर सहित 20 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी.

➡आगरा- दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने में फंसी पुलिस, थानेदार, दो दरोगा सहित 7 लोगों पर होगा केस, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट का पुलिस आयुक्त को आदेश,मामले में पुलिस पर मुकदमा दर्ज ना करने का था आरोप, पीड़ित की गुहार पर न्यायाधीश सोनिका चौधरी ने दिए आदेश,थाना प्रभारी खेरागढ़ इंद्रजीत, दरोगा इब्राहिम खान पर होगा केस,दरोगा हरेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, जनपद के थाना खेरागढ़ क्षेत्र का मामला.

➡आगरा-जिले में 8 वर्षीय किशोर के अपहरण से हड़कंप, घर के बाहर खेलते वक्त अचानक गायब हुआ मासूम, कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा एक का छात्र है अभय प्रताप,परिजनों की खोजबीन के बाद भी नहीं लगा सुराग,शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस किया दर्ज,DCP पूर्वी ने खुलासे के लिए किया टीमों का गठन,आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस,थाना फतेहाबाद क्षेत्र के विजयनगर कॉलोनी का मामला.

➡मिर्जापुर-28 दिन बाद दुबई से मिर्जापुर पहुंचा सोनू का शव,गांव पहुंचने पर परिवार में मचा कोहराम, साथी ने बताया गोली लगने से दुबई में हुई थी मौत,रात में दुबई ओमान बॉर्डर पर गया था टहलने,परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की लगाई गुहार,देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव का निवासी था सोनू.

➡अम्बेडकरनगर-बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, दोनों युवकों की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, शुभम राजभर 22 वर्ष, दीपक राजभर 19 वर्ष की मौत,घटनास्थल पर वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के डीएम आवास के पास की घटना.

➡इटावा-दूसरी शादी की सूचना पर पत्नी पहुंची ससुराल,ससुरालीजनों ने पत्नी और उसके परिजनों को पीटा,लाठी डंडों से पीटकर भाई को किया लहूलुहान,पुलिस ने घायल को भेजा सीएचसी, जिला अस्पताल रेफर,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पति पत्नी के विवाद का मामला कोर्ट में लंबित.

➡शामली- सभासद के घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग की,नकाबपोश संग हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने वारदात की,हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम धूरी पर है दर्जनों केस दर्ज,बदमाश मुकदमे में फैसले का बना रहा था दबाव,पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए,कैराना के मौहल्ला आलकला के वार्ड नंबर 11 की घटना.

➡बरेली-पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप, पुलिस खौफ के चलते सलमान ने किया सुसाइड, भुता निवासी मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान,लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने की थी कार्रवाई,4 दिनों तक टॉर्चर किया, जेल भेजने की धमकी दी- परिजन,पुलिस के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग,जिले के क्योलडिया थाना पुलिस ने दी थी थर्ड डिग्री.

➡देवरिया-अव्याना और अद्विका को सदर विधायक ने किया सम्मानित, शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन, DM दिव्या मित्तल की दोनों बेटियों का शानदार प्रदर्शन, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया सम्मानित, अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 में पाया पहला स्थान, अद्विका ढिल्लो का पहले ही टूर्नामेंट में पांचवा स्थान, दोनों ने महज चार माह पहले शतरंज खेलना शुरू किया, सीतापुर जिले में आयोजित हुयी थी राज्य स्तरीय शतरंज.

➡बलिया-सपा सांसद का पहलगाम और जातियां जनगणना पर बयान, भाजपा से आम मांगेंगे तो इमली देगी- रमाशंकर राजभर,इमली मांगेंगे तो तरबूज देगी- रमाशंकर राजभर, वन नेशन वन एजुकेशन नहीं चलेगा- रमाशंकर राजभर, पहलगाम हमले को लेकर सरकार को दोषी बताया.

➡फ़िरोज़ाबाद-शराब के नशे में महिलाओं संग युवकों ने की छेड़छाड़, भीड़ की मदद से महिलाओं ने दोनों को सिखाया सबक,दोनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,थाना उत्तर क्षेत्र के सुभाष चौराहे का है मामला.

➡मेरठ- वक्फ कानून के खिलाफ संविदाकर्मी ने बत्ती गुल की,सोशल मीडिया पर अभियान देखकर की हरकत,करीब 15 मिनट के लिए संविदाकर्मी ने बिजली काट दी,ऊर्जा राज्यमंत्री से शिकायत के बाद कर्मी हुआ बर्खास्त,मुंडाली के अजराड़ा बिजलीघर पर तैनात था रियाजुद्दीन.

➡पीलीभीत-5 वर्षीय दो मासूम बच्चियों संग अधेड़ ने की हैवानियत,दुकान पर ब्लेड लेने गई मासूम बच्चियों संग हैवानियत,दर्द से कराह रही मासूमों ने परिजनों बताई पूरी बात,परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.थाना हजारा क्षेत्र के गांव में मासूम बच्चियों संग वारदात.

➡फ़िरोज़ाबाद- आकाशीय बिजली की जद में आए दो मजदूरों की मौत,एक घायल मनरेगा मजदूर हॉस्पिटल भेजा गया, एक ही गांव के 15 मनरेगा मजदूर काम करने निकले थे, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, थाना नसीरपुर क्षेत्र के कुतकपुर गांव की घटना.

➡पीलीभीत-बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली,गोली लगने के बाद घायल युवक हायर सेंटर रेफर,फायरिंग मामले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं- पुलिस,हर्ष फायरिंग में गोली लगने के बाद मची भगदड़,थाना बरखेड़ा क्षेत्र के पतरसिया गांव का मामला.

➡आगरा- फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच पड़ताल में,युवक की नहीं हो सकी है शिनाख्त, बाह थाने के फरैरा गांव का मामला.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, यात्रा शुरू होने की सभी भक्तों को शुभकामनाएं- सीएम, केदारनाथ रोपवे बनने के बाद यात्रा आसान होगी- सीएम,‘सरकार द्वारा लगातार इस यात्रा को सफल बनाया जा रहा’,इस यात्रा में देश और विदेशों के श्रद्धालु आते हैं- सीएम, पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही यहां विकास हुआ- धामी, चारधामों की लगातार पीएम जानकारी लेते हैं- धामी, पहलगाम के राक्षकों का अंत होगा- मुख्यमंत्री, पीएम मोदी के नेतृत्व में उनका अंत होगा- मुख्यमंत्री.

➡देहरादून- ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर दून पुलिस का शिकंजा, 6 अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट किया, राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे से अरेस्ट, फ्लैट से IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे, दुबई से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सटटा गिरोह, सट्टा खिलवाने दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे सट्टेबाज, 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन 5 लाख कैश बरामद हुआ.

➡दिल्ली-दिल्ली में तूफान से 3 बच्चों की मौत, दिल्ली में भयंकर तूफान और बारिश, जफरपुर कला में एक घर पर पेड़ गिरा,पेड़ के नीचे दबकर 3 बच्चों की मौत, छावला में घर की छत गिरने से 4 लोग फंसे, उत्तरी जिले के मलकागंज सब्जी मंडी में बिजली गिरी.


Related Articles

Back to top button