शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज, शाम 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ, एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री हनुमान सेतु मंदिर जाएंगे, हनुमान सेतु मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे राजनाथ सिंह, मंदिर से कालिदास मार्ग आवास जाएंगे राजनाथ सिंह, कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल, रक्षा मंत्री शनिवार शाम 5.30 बजे कार्यक्रम में जाएंगे , आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे, गोमती नगर विस्तार के सीएमएस में होगा कार्यक्रम, शनिवार शाम 7 बजे लखनऊ से दिल्ली रवाना होंगे
➡लखनऊ- नीट-यूजी 2024 परीक्षा में अनियमितता का मामला, ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विरोध ,आज कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे आज 11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा विरोध,
➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा का दौरा आज , ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज वाराणसी जाएंगे ,वाराणसी में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे एके शर्मा ,विश्व योग दिवस पर दी हार्दिक शुभकामनाएं-एके शर्मा
➡अमेठी- आज मनाया जाएगा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ,जवाहर नवोदय विद्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम ,सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा कार्यक्रम मुख्यातिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे शामिल, नामित नोडल अधिकारी पंकज कुमार भी होंगे शामिल,
➡लखनऊ- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आज, ,मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल आज सुबह 6 बजे रेजीडेंसी में कार्यक्रम का आयोजन
➡लखनऊ- सिटी मोंटेसरी स्कूल में योग कार्यक्रम आज , ,मुख्य अतिथि सुषमा खरकवाल होंगी शामिल ,राजाजीपुरम सीएमएस में कार्यक्रम का आयोजन
➡लखनऊ- आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन , ,आज सुबह राजभवन में 6 बजे योगा का कार्यक्रम होगा ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,सीएम कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡लखनऊ- UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक से जुड़ी खबर, ,परीक्षा कराने वाली कंपनी Edutest पर कसा शिकंजा परीक्षा कराने का नहीं दिया जाएगा कोई भी पेमेंट , सिपाही भर्ती बोर्ड ने Edutest टेस्ट को किया ब्लैक लिस्ट , परीक्षा कराने की रकम को भी रोकने को लेकर कार्रवाई, जमानत धनराशि भी भर्ती बोर्ड करेगा जब्त
➡लखनऊ- मॉडल शॉप में खपाई जा रही एक्सपायरी बीयर, ,लाखों की संख्या में एक्सपायरी बीयर परोसी जा रही ,एक्सपायरी डेट पर पर्ची चिपका कर टेम्परिंग का खेल आबकारी विभाग के अफसर मामले को दबाने में जुटे, एक्सपायरी डेट को छुपाने के लिए लगाया पीला स्टीकर, हज़रतगंज में द बीयर स्टोर पहले भी हो चुका हैं सील, शिकायत पर जांच के बाद द बियर स्टोर को किया सील, , कुछ घंटों में बिना किसी कार्रवाई के स्टोर फिर ओपन हुआ,
आधा दर्जन दुकानों पर एक्सपायरी बीयर कैमरे में कैद
➡लखनऊ- योग दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी , ,राजभवन में योग कार्यक्रम का आयोजन सीएम योगी के साथ राज्यपाल भी मौजूद, हमारी विरासत है योग- मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी ने योग को पहचान दी- सीएम , योग हमें निरोग रखता हैं- सीएम योगी, लोगों को योग के प्रति जागरूक करें- सीएम, योग मन के साथ शरीर को स्वस्थ रखता है-सीएम, मन की शांति के लिए योग जरूरी – सीएम योगी
➡मथुरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा पहुंचे, ,सैन्य कर्मचारियों के परिवार से करेंगे मुलाक़ात रक्षा मंत्री आर्मी एरिया में ही करेंगे रात्रि विश्राम
➡मुजफ्फरनगर- SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, ,चेकिंग के दौरान नेपाली गैंग मुठभेड़ में धराशाई मुठभेड़ में 25-25 हजार के 3 इनामी घायल, घायलों से बाइक, 3 तमंचे व कारतूस बरामद, चोरी के 3 लाख रूपये, सोने-चांदी के जेवरात मिले, इंडिया में नौकरी कर चोरी करते थे आरोपी, नई मंडी के ए टू ज रोड पर हुई मुठभेड़
➡कन्नौज- पेड़ काट रहे दबंगो को टोकना युवक को पड़ा भारी, ,दबंगो ने कुल्हाड़ी से युवक के सीने पर किया हमला युवक के चीखने पर दौड़े परिजनों ने हमलावरों को दौड़ाया, लहूलुहान हालत में घायल 1 घण्टे तक कोतवाली में रहा परेशान, सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर कोट मंदिर के पास खेत का मामला
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया योग, ,योग दिवस पर डिप्टी सीएम ने किया योग भारत स्काउट ग्राउंड पर योग शिविर का आयोजन, डिप्टी सीएम के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग
➡कानपुर- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा टेस्ट मैच, 27 सितंबर से स्टेडियम में खेला जाएगा टेस्ट मैच, भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच, BCCI की ओर से टेस्ट मैच को लेकर कार्यक्रम जारी,
➡बहराइच- बहराइच में भाई ने भाई की निर्मम हत्या की, ,भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट आपसी कहासुनी के बाद दोनों में हुआ था विवाद, जरवल के कृष्ण नगर का रहने वाला था मृतक
➡बदायूं- सिपाही की पत्नी के साथ दुष्कर्म, नहाते समय आरोपी ने बनाया था वीडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, 2 साल से युवक लगातार कर रहा था ब्लैकमेल, महिला ने SSP को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र का मामला
➡सुल्तानपुर- जेल में बंद पूर्व MLA चंद्र भद्र सिंह को मिली जमानत , उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने जमानत की मंजूर, दीवार गिराने और मारपीट के मामले में दर्ज था केस , धनपतगंज थाने में 2021 में दर्ज हुआ था केस ,MP/MLA कोर्ट ने डेढ़ वर्ष की सजा का दिया था आदेश
➡बरेली- SSP ने एक एसआई, 1 कांस्टेबल को किया सस्पेंड, ,पीड़ित से रिश्वत मांगने पर दोनों को किया सस्पेंड ,बीगंज थाने में तैनात हैं एसआई और सिपाही
➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज, ,11.30 बजे सयारा सर्किट हाउस पहुंचेंगे केशव पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं से करेंगे संवाद , विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक , निज निवास सिराथू होकर लखनऊ रवाना होंगे
➡नोएडा- योग दिवस पर JP नड्डा पहुंचेंगे नोएडा स्टेडियम , आज नोएडा स्टेडियम में JP नड्डा करेंगे योग जेपी नड्डा के साथ राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह रहेंगे मौजूद, डॉ. महेश शर्मा और पंकज सिंह भी मौजूद रहेंगे,सुबह 7 बजे जेपी नड्डा पहुंचेंगे सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम
➡वेस्टइंडीज- टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अफगानिस्तान को हराया, ,सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया भारत ने अफगानिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया था, अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी, सूर्यकुमार यादव ने 53 रनों की शानदार पारी खेली, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके, कुलदीप 2, अक्षर पटेल और जडेजा को 1 विकेट मिला
➡जम्मू कश्मीर- देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, ,जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पीएम मोदी करेंगे योग ,पीएम मोदी आज डल लेक के किनारे करेंगे योग
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ पहुंचे, ,आज छोटा कैलाश में योग करेंगे सीएम धामी योग दिवस के अवसर पर मौजूद रहेंगे धामी, पार्वती सरोवर के किनारे योग करेंगे धामी
➡दिल्ली- देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम, ,योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम दिल्ली विवि की तरफ से योग कार्यक्रम का आयोजित, मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे