उत्तरप्रदेश
Trending

आज सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 08.06.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की, नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली के संबंध में समीक्षा की, मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक, तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ‘दंड नहीं न्याय’ के भारतीय मूल्यों पर आधारित है प्रणाली-CM, भारतीय मूल्यों पर आधारित है नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली- CM, हर जिले में स्थापित होगा फॉरेंसिक लैब-मुख्यमंत्री योगी, हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी होगी सुविधा- सीएम, पहली जुलाई से बदल रही है आपराधिक न्याय प्रणाली-सीएम, भारतीय न्याय संहिता सहित लागू होंगे 3 नए कानून-सीएम, IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता लागू होगा-सीएम, CRPC की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू होगा-सीएम, इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लागू होगा भारतीय साक्ष्य कानून-CM, 3 नए कानून लागू होने के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा हुई, कई अधिनियम, नियमावली,एसओपी, शासनादेशों में होंगे बदलाव, मुख्यमंत्री योगी का निर्देश बिना विलंब पूरी करें प्रक्रिया, आम जनता को भी जागरूक करना जरूरी- मुख्यमंत्री.

➡लखनऊ- कांग्रेस उप प्रभारी अविनाश पाण्डेय का बयान, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में पारित हुए 9 प्रस्ताव- अविनाश, गठबंधन के कार्यकर्ताओं,नेताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित , संविधान की रक्षा के संघर्ष का संकल्प दोहराया- अविनाश, जाति गिनती कराने,OBC जातियों भागीदारी आबादी के अनुपात में हो, संगठन में युवा, महिला की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो- अविनाश, एक्ज़िट पोल घोटाले की जांच हो- अविनाश पाण्डेय, अग्निवीर योजना रद्द हो,किसानों की सब्सिडी बहाल हो

➡लखनऊ – अखिलेश यादव से अजय राय ने की मलाकात, यूपी लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मुलाकात की, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की मुलाकात, कांग्रेस के उप प्रभारी अविनाश पांडे रहे मौजूद, विधान दल की नेता मोना मिश्रा ने की मुलाकात, ऐतिहासिक जीत पर अखिलेश को बधाई दी, सपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी,अन्य नेता रहे मौजूद, अखिलेश यादव के आवास पर मुलाकात कर दी बधाई

➡लखनऊ- चौधरी भूपेंद्र सिंह के बूथ पर जीती है बीजेपी, बीजेपी को 316 और सपा को 228 वोट मिले, मुरादाबाद में बीजेपी हारी,लेकिन भूपेंद्र सिंह का बूथ जीता, बूथ संख्या 249 पर 316 वोट बीजेपी को मिले, जहां पर भूपेंद्र का परिवार रहता था उस बूथ को बीजेपी ने जीता, यूपी से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं भूपेंद्र चौधरी.

➡लखनऊ – यूपी में चुनाव खत्म होते ही हटाई गई आचार संहिता, आचार संहिता के हटते ही किया गया ट्रांसफर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में किया गया ट्रांसफर, कृष्णा नगर इंस्पेक्टर को भेजा गया पुलिस लाइन, सीपी इंस्पेक्टर कृष्णानगर संजय कुमार सिंह को हटाया.

➡अयोध्या – रामनगरी में राम मंदिर मॉडल पर बनेगा नया डाकघर, दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह के लिए बनेगा म्यूजियम, डाक विभाग का एस्टीमेट बनाकर सौंपा गया, अयोध्या धाम के विभीषण कुंड क्षेत्र में होगा निर्माण, विभीषण कुंड क्षेत्र में डाकघर के नए भवन का निर्माण होगा, 1737 वर्ग मीटर में बनेगा नया डाकघर..

➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक हुई शुरू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे बैठक, कांग्रेस के उप प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद, लोकसभा चुनाव में जीते हारे अभी प्रत्याशी मौजूद, बैठक में जीते हुए प्रत्याशियों को करेंगे सम्मानित, उप प्रभारी,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे सम्मानित.

➡प्रतापगढ़- कुंडा में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या, बंद कार में मिली करुणेश प्रधान की लाश, डिहवा गांव के प्रधान थे करुणेश भारती, सीओ कुंडा फोर्स के साथ पहुंच जांच में जुटे, कुंडा के जमेठी स्थित नहर के पास का मामला.

➡बलिया – बलिया में प्रतिबंध कारबाईन बरामद, दो बिहार तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिवान जिले का रहने वाला है मुख्य असलहा तस्कर, तस्कर कई माफियाओं को सप्लाई कर चुका है कार्बाइन, SOG ,सर्विलांस टीम, उभाव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.

➡बलरामपुर- पंजाब नेशनल बैंक का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, फर्जी लोन कर 10 लाख रूपये हड़पने का आरोप, 4 अन्य कर्मचारियों पर भी रुपए हड़पने का आरोप, वृद्ध महिला के नाम पर हुआ 10 लाख का लोन, बलरामपुर के पीएनबी मुख्य शाखा से हुआ था लोन.

➡सहारनपुर – बेहट इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग को लेकर धरना, वकीलों की हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी, बेहट इंस्पेक्टर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, अधिवक्ता के चैंबर से क्लाइंट को पकड़ने का भी आरोप, बेहट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने दिया धरना, तहसील मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया.

➡देवरिया- रुद्रपुर से विधायक जयप्रकाश निषाद का बड़ा बयान, जयप्रकाश ने लल्लू सिंह को हार का बताया जिम्मेदार , कहा इनके गलत बयानबाजी से यह हुआ हाल-जयप्रकाश, लल्लू सिंह ने कहा था हम संविधान बदल देंगे-जयप्रकाश, इसे लेकर कुछ वर्ग के लोगों में गलत मैसेज गया-जयप्रकाश.

➡फतेहपुर- हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, नाराज बजरंग दल के नेता ने दर्ज कराई एफआईआर, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली का घेराव, सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया घेरा , फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- तंत्र मंत्र के चक्कर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष ,दोनों पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल ,सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल ,इलाज के बाद डॉक्टर की टीम ने पुलिस को दी सूचना , जामों थाना क्षेत्र के मवई गांव का मामला

➡चित्रकूट- 4 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया कुकर्म, बच्ची का शोर सुनकर परिजनों के आने पर भागा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला .

➡दिल्ली- राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी , अमेठी-रायबरेली से कांग्रेस का अटूट नाता रहा-राहुल, हमारे परिवार का एक अटूट नाता रहा है-राहुल गांधी, रायबरेली-अमेठी से सेवा का रिश्ता रहा है-राहुल गांधी, किशोरी लाल जी 40 वर्षों से अमेठी की सेवा की-राहुल,किशोरी लाल अमेठी की जनता के सुख-दुख में साथ रहे ,अमेठी की जनता में उनकी सेवा में समर्पित रहे-राहुल ,जनता ने उन्हें संवैधानिक जिम्मेदारी सौंपी-राहुल गांधी ,जीत के बाद किशोरी जी से मुलाकात की-राहुल गांधी, किशोरी जी का मुंह मीठा कराया,उन्हें बधाई दी-राहुल

➡दिल्ली- 9 जून को राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह , शाम 7.15 प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों का शपथग्रहण, राष्ट्रपति पद एवं गोपनीयता की शपथ

Related Articles

Back to top button