उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबर, रहें न बेखबर… 22.06.2024

➡️..आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पूर्व CM जगनमोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ गई है। अमरावती में आज सुबह जगनमोहन रेड्डी की पार्टी के दफ़्तर पर बुलडोज़र चल गया है।
➡️…बुलंदशहर- पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप का प्रयास, नशेड़ी पिता पर खेत में दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पत्नी दो वर्ष पूर्व फांसी लागकर कर चुकी है आत्महत्या,आरोपी पिता पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया , बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र का मामला .
➡️..लखनऊ

IPS अधिकारियों के ताजा तबादलों में बरेली जोन से ससुर दामाद की जोड़ी बिछड़ गई।

ससुर जी को लखनऊ वापिस आने के आदेश हुए हैं। दामाद जी अभी उधर ही रहेंगे।

लखनऊ सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया। सेंगर एडीजी लखनऊ जोन थे और उनके जोन की 14 सीटों में से 11 बीजेपी हारी है।

इलाहाबाद लोकसभा सीट में बीजेपी हार के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की वहां से तबादला करके और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडीजी बरेली जोन से नवाजा गया। लखनऊ में पुलिस मुख्यालय से कई बड़े अफसरों को लूप लाइन में पड़े रहने के बाद भी बेदखल कर दिया गया।
➡️…बंगाल में ये क्या चल रहा है !

मास एजुकेशन और पुस्तकालय बजट – 404 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक और IT बजट – 104 करोड़

लघु उद्योग कारखाना बजट – 1262 करोड़

उत्तर बंगाल विकास बजट – 861 करोड़

मदरसा शिक्षा बजट – 5530 करोड़

कुल बजट को मिला भी दें तो मदरसा बजट से कम है।

अकेले मदरसा का बजट सब पर भारी है।
➡️…हमीरपुर – कुरारा में कैफे संचालक ने युवती से किया दुष्कर्म

➡कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
➡कैफे संचालक ने युवती की अश्लील वीडियो बनाई
➡वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 साल तक शोषण किया
➡पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
➡हमीरपुर में कुरारा थाना क्षेत्र का मामला.

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल

Related Articles

Back to top button