उत्तरप्रदेश
Trending

अभी तक की बड़ी खबरें…….* 15.09.2025

➡ लखनऊ- बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर शिकंजा, स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया, सीएमओ ने ऐसे अस्पतालों पर जुर्माना का दिया आदेश, जुर्माने की वसूली और राशि कोषागार में जमा होगी, करीब 1000 से अधिक अस्पताल, लैब,क्लीनिक दर्ज, राजधानी में बड़ी तादाद में चल रहे अवैध अस्पताल, कई शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की

➡ लखनऊ- हरदोई डिपो के बस ड्राइवर की संविदा समाप्त, नशे में ड्यूटी करने वाले ड्राइवर की संविदा समाप्त, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई, चालक वीरेश था नशे में, यात्रियों ने किया विरोध, विरोध करने पर यात्रियों से की अभद्रता, चालक की सिक्योरिटी रकम भी जब्त की गई, वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार पांडेय पर गिरी गाज, ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई शुरू

➡ लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस को राहुल को हाइड्रोजन बम नहीं थमाना चाहिए था’, कांग्रेस को सीधे एटम बम नहीं थमाना चाहिए था-केशव, ‘शुरुआत में उन्हें कोई छोटा-मोटा पटाखा देना चाहिए था’

➡ लखनऊ- डकैती की केस डायरी कार्यालय से गायब, अलीगंज के क्षेत्राधिकारी कार्यालय से गायब, सेवानिवृत्त एसएसपी समेत 9 पुलिसकर्मियों पर दर्ज केस, कोर्ट की फटकार के बाद 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 16 जून 2006 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, मड़ियांव थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया

➡ मिर्जापुर- प्रभारी प्रिंसिपल पर अश्लील फिल्म दिखाने का आरोप, स्कूल की बच्चियों को दिखाता है अश्लील वीडियो-फोटो, कक्षा 6,7,8 की बच्चियों को कमरे में बुलाने का आरोप, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार पर लगे गंभीर आरोप, हलिया क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय का मामला

➡ हरदोई- चाय समोसे की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री, औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में हो रहा शराब का गोरखधंधा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिक्री का वीडियो, कुछ माह पूर्व बरामद हुई थी भारी मात्रा में शराब, हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र का मामला

➡ फिरोजाबाद- उधारी के रुपये मांगने पर दुकानदार की पिटाई, दबंग ने दुकानदार को बीच सड़क पर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना रसूलपुर के रसूलपुर गली एक की घटना

➡ बांदा- केन नदी में नहाने के दौरान 2 भाई डूबे, दो सगे भाई पानी में डूबे, एक की मौत, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡ मैनपुरी- करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने किया भ्रमण, क्षेत्र में मृतकों के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि की अर्पित, प्रदेश सरकार किसानों से कर रही अन्याय- तेज प्रताप, समाजवादी पार्टी प्रदेश के किसानो के साथ- तेज प्रताप, विधानसभा करहल क्षेत्र का मामला

➡ गोंडा- 25 हजार के इनामी हाफिज अली से जुड़ी खबर, हाफ़िज अली के भाई का पुलिस पर आरोप, पुलिस ने मेरे भाई को जबरन फंसाया- लियाकत, नवाबगंज के दो गांव का मैं प्रधान प्रतिनिधि- लियाकत, सरकार ने गांव के विकास के भेजा पैसा- लियाकत, उस पैसे को पुलिस बता रही गेमिंग app का पैसा, मेरे पास मेरे दोनों बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट- लियाकत, बैंक स्टेटमेंट में सरकार से आए 2 करोड़ 36 लाख, हाफिज के एक भाई को भी ले गई कन्नौज पुलिस, हाफिज के भाई ने आईजी से क़ी शिकायत

➡ असम- असम के दरांग में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, जनसभा में कांग्रेस पर पीएम का जुबानी हमला, मुझे कितनी भी गालियां दो, मैं शिवभक्त हूं- PM, मैं शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं- PM, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं- पीएम, कांग्रेस अहंकार से भरी हुई है- पीएम मोदी, जनता जनार्दन ही मेरे लिए भगवान है- पीएम, कांग्रेस ने भूपेन हजारिका का अपमान किया- PM, भूपेन दा के अपमान का जवाब मांगना चाहिए- PM, भूपेन दा को भारत रत्न देने का मजाक उड़ाया- PM, ‘नामदार कामगार को आगे बढ़ते कभी नहीं देख सकते’, किसी और का अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता- PM, कांग्रेस कुछ भी कहे, जनता ही मेरे लिए भगवान- PM

➡ अलीगढ़- प्लॉट के अंदर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, कपड़े के टुकड़े से बंधा युवक का शव लटका मिला, दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा युवक का शव, इलाके में बदबू आने के बाद लोगों को पता चला, हरदुआगंज थाना के साधु आश्रम क्षेत्र का मामला

➡ हरदोई- संडीला में खुलेआम बिक रहा सड़ा सेब, रोज दो से पांच ट्रक तक बिक रहा सड़ा सेब, नवीन मंडी परिसर के बाहर हो रही बिक्री, 300 से 400 रुपए में बिक रही सेब की बोरी, सड़े सेब से उठ रही दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान, अवैध देशी शराब बनाने में इस्तेमाल की आशंका, खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से चल रहा खेल, कार्यालय से ही विभाग चला रहे खाद्य अधिकारी

➡ मुजफ्फरनगर- सर्राफा व्यापारियों से करीब 10 लाख की लूट, बदमाशों ने तमंचे के बल पर दादा,पोते से लूट, तमंचे की दम पर दादा,पोते से बदमाशों ने की लूट, 3 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के दम पर की लूट, 7 तोले सोना,2.5 KG चांदी,4 हजार की नगदी की लूट, बदमाशों ने दादा,पोते को बंधक बनाकर खेतों में डाला, विरोध करने पर पोते को चाकू मारकर किया घायल, बुढ़ाना कोतवाली के मामला मंदवाड़ा रोड का मामला

➡ मुरादाबाद- किशोर ने कमरे में फांसी लगा कर दी जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर की घटना

➡ चंदौली- चेकिंग में ऑटो से 32.970 किलो गांजा बरामद, बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये, ऑटो की छत में छिपाकर कर रहे थे तस्करी, दो अभियुक्त गिरफ्तार, ऑटो भी जब्त, थाना मुगलसराय में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा, SP के निर्देश में मुगलसराय पुलिस को सफलता

➡ गोंडा- राधा कुंड में गिरी पुराने मकान की छत, मकान की छत गिरने से कई लोग दबे, दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी, राधा कुण्ड नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡ बागपत- गैस पाईपलाइन मरम्मत करने गई टीम से नोकझोंक, पाईपलाइन टीम के साथ किसानों की हुई नोंकझोंक, मुआवजे की मांग को धरना और हंगामा करते किसान, मौके पर पहुंचे SDM, पुलिस ने मामला करवाया शांत, गेल गैस कंपनी पर 10 साल से मुआवजा न देने का आरोप, बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा यमुना खादर का मामला

➡ सोनभद्र- बिना परमिट भाग रही ट्रकों पर पत्थरबाजी का मामला, राबर्ट्सगंज कोतवाल गोपाल जी गुप्ता पुलिस लाइन अटैच, माधव सिंह को मिली राबर्ट्सगंज कोतवाली की कमान, मारकुंडी खनन पर भाग रही ट्रकों पर हुई थी पत्थरबाजी, सोनभद्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल, सोनभद्र में अवैध खनन से पुलिस की भी वसूली, माइनिंग विभाग और पुलिस का वसूली सिंडिकेट, पुलिस द्वारा पत्थरबाजी का वीडियो हुआ था वायरल, ऐसे ट्रक चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी- एसपी, खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, राबर्ट्सगंज कोतवाली में योगेश ने दर्ज कराया मामला, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा का मामला

➡ देवरिया- भारत समाचार की खबर का असर, S.S मॉल,EG मार्ट में अवैध धर्मांतरण मामला, S.S.मॉल,EG मार्ट में लटका ताला, ताला लगाकर मॉल के मालिक फरार, मॉल में काम करने वाली युवती ने लगाए आरोप, उस्मान गनी, पत्नी, साले पर धर्मांतरण, शोषण का आरोप, सदर कोतवाली थाने में दर्ज है केस, अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश जारी

➡ हापुड़- बजरी से भरा ट्रक पलटने का मामला, पुल के नीचे दुकान पर खड़े लोगों पर गिरी बजरी, दुकान के पास खड़े लोगों ने भागकर बचाई जान, एक ग्राहक घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पिलखुवा कोतवाली के एलिवेटेड रोड की थी घटना

➡ हापुड़- हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, एक समुदाय के युवक ने की टिप्पणी, अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी, थाना धौलाना का मामला


Related Articles

Back to top button