
*शनिवार - 31- मई -2025*
👇🏻 https://www.shekharnews.com
==============================
1) भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा’, कानपुर में PM मोदी बोले- समय, तरीका और शर्तें सेनाएं खुद करेंगी तय
2 )ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला महिला महासम्मेलन, एमपी की पहली मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे; दो लाख महिलाएं जुटेंगी
3) जम्मू कश्मीर समेत 6 राज्यों में आज मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट होगा, सायरन बजेंगे; ऑपरेशन सिंदूर के दिन भी हुई थी
4) 118 दुश्मन चौकियां तबाह, BSF के झटके से उबरने में पाकिस्तान को कई साल लगेंगे: अमित शाह
5 )भारत अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगा’, जयशंकर ने दुश्मनों को दिया सख्त संदेश
6 )विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वडोदरा में कहा कि भारत एक पुरानी सभ्यता है जो अब दुनिया में अपनी सही पहचान और सम्मान पा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता और अपनी सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा।
7 )भारत-पाकिस्तान में कम हो रहा तनाव, बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या में कटौती; लौट रहे पुराने दिन
8 )रेंज भी दोगुनी, मारक ताकत में भी इजाफा; ब्रह्मोस के नए अवतार से कांप उठेंगे दुश्मन
9 )महंगाई से राहत पर बड़ा फैसला: खाद्य तेल की कीमत बढ़ने से रोकेगी सरकार; कच्चे तेल पर आयात शुल्क 10 फीसदी घटा
10) भारत का रक्षा दमखम: 2047 तक बजट 5 गुना तक पहुंचने का अनुमान, उत्पादन और निर्यात में भी आएगा जबरदस्त उछाल
11) कृषि में तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ाएं’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किसानों को संदेश
12) महाराष्ट्र : उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया ‘धाराशिव’, रेलवे ने दी मंजूरी
13) मणिपुर में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। राज्य के कद्दावर भाजपा नेता थोंगम बिस्वजीत सिंह के आवास पर शुक्रवार की शाम पार्टी विधायकों का जमावड़ा लगा। देखते-देखते बिस्वजीत सिंह के आवास पर 25 भाजपा विधायक पहुंचे, जो सरकार बनाने की रणनीति बना रहे हैं
14 )कर्नाटक में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड: सीएम सिद्धारमैया बोले-125 वर्षों में पहली बार मई में हुई इतनी अधिक वर्षा
15 )गुजरात टाइटंस IPL-18 से बाहर, मुंबई इंडियंस ने 20 रन से हराया; रोहित शर्मा ने 50 बॉल पर 81 रन बनाए, बोल्ट को 2 विकेट
16) दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश, केरल में रेड अलर्ट; असम में भारी वर्षा से स्थिति बिगड़ी
17) ट्रम्प बोले- भारत-पाक में न्यूक्लियर-वॉर हो सकती थी, हमने रोकी, व्यापार खत्म करने की बात कही; वहां के नेता समझदार हैं, मान गए
18) चीन की घटिया स्टील नहीं चलेगी, डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर कर दिया एक और बड़ा ऐलान
=============================