उत्तरप्रदेश
Trending

शाम की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें…

                   👇🏻 https://www.shekharnews.com 

==============================

1 )महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी; राहुल ने लिखा- गांधी जी व्यक्ति नहीं, भारत की आत्मा हैं

2 )बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, 31 जनवरी को जॉइंट सेशन में राष्ट्रपति का अभिभाषण; 1 फरवरी को बजट पेश होगा

3 )बजट सत्र के दौरान बेरोजगारी समेत सभी मुद्दों को उठाएंगे’, सरकार को घेरने के लिए तैयार विपक्षी गठबंधन

4) महाकुंभ- मेले में आने-जाने के रास्ते अलग किए, गाड़ियों की नो-एंट्री, VVIP पास रद्द; भगदड़ के बाद 34 घंटे से मां को ढूंढ रहा बेटा

5 )महाकुंभ: जूना अखाड़े के शिविर में लगी आग, 15 टेंट जले; तुरंत पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम

6 )जहर पर केजरीवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग, 5 सवाल पूछ फिर मांगे सबूत

7 )जगदंबिका पाल ने की ओम बिरला से मुलाकात; वक्फ संबंधी जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी

8 )AAP को बड़ा झटका! बीजेपी ने जीत लिया चंडीगढ़ मेयर चुनाव,चंडीगढ़ मेयर चुनाव-क्रॉस वोटिंग में BJP की हरप्रीत कौर जीतीं, 16 पार्षदों का समर्थन था, 19 वोट मिले; AAP-कांग्रेस गठबंधन के पास 20 वोट थे

9) कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी बने सीनियर डिप्टी मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर की सभी 36 वोट वैध रही। कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी 19 वोट के साथ जीते और सीनियर डिप्टी मेयर बने।

10 )सेवानिवृत सैनिकों की पेंशन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार, नीति बनाने का निर्देश

11 ‘)राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ लें राजीव कुमार’, मुख्य चुनाव आयुक्त पर केजरीवाल का सबसे बड़ा वार

12) पन्ना में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 मजदूर घायल हुए हैं

13) राजस्थान में जनवरी में गर्मी, राजस्थान एमपी समेत उतर भारत के 11 राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से उपर चला गया, उदयपुर बाड़मेर जिले में पिछले 13 साल में जनवरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है

14 )सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76759 पर बंद, निफ्टी भी 86 अंक चढ़कर 23249 पर बंद , पावर और FMCG शेयर्स में तेजी रही

15 अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर, प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 शव बरामद; प्लेन में 64 लोग सवार थे
==============================

Related Articles

Back to top button