अब तक की देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें… 28.01.2025

👇🏻 https://www.shekharnews.com
===============================
1 )मोदी बोले- पूर्वी भारत देश का विकास इंजन, ओडिशा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा; PM ने उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया
2 )पीएम मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और कई केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में जनता मैदान में व्यापार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में बड़े उद्योगपतियों सहित लगभग 7,500 कारोबारी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है
3 )PM मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं, ट्रम्प बोले- अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी वही करेंगे जो सही होगा
4 )राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘संविधान को अपनी पॉकेट डायरी समझने वाले राहुल गांधी ने आजादी से पहले के भारत में शाही परिवारों की भूमिका को लेकर जो कहा है, उससे उनकी छोटी सोच और कम समझ का पता चलता है।
5) रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘देश की आजादी के साथ बड़े बदलाव आए। आजादी से पहले दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे और सिर्फ राजा-महाराजाओं को ही अधिकार मिले हुए थे। आजादी के बाद आपको (आम जनता) जमीन और अधिकार मिले, लेकिन भाजपा और आरएसएस आजादी के पहले का भारत बनाना चाहते हैं, जहां आम आदमी के कोई अधिकार न हो और सिर्फ अदाणी और अंबानी जैसे लोगों के ही अधिकार रहें
6 )बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, 7 की मौत, 80 घायल; लोगों को ठेले से अस्पताल पहुंचाया, जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में हादसा
7 )दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स, राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, आज पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे
8 )यमुना विवाद, हरियाणा CM बोले- बयान पर माफी मांगें केजरीवाल, हम मानहानि केस करेंगे; केजरीवाल ने कहा था- यमुना में जहर मिला रही हरियाणा सरकार
9 )सोलापुर में GB सिंड्रोम के 9 नए केस, 1 मौत, मरीजों की संख्या 110 हुई, 17 वेंटिलेटर पर; शहर में 7 जगह पानी प्रदूषित मिला
10 )प्रयागराज जा रही अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, छतरपुर-हरपालपुर स्टेशन पर बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने से भड़के यात्री
11 )मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर को NIA भारत लाएगी, 1-2 दिन में अमेरिका पहुंचेगी टीम, US सुप्रीम कोर्ट प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुका
12) महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंची, संगम से 15KM तक जाम, सुबह से अब तक 1.88 करोड़ लोगों ने स्नान किया, इलाके में हाई अलर्ट
13) इंग्लैंड से लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, तीसरा मैच आज, SKY के बल्ले से कमाल की आस
14 )11 राज्यों में कोहरा, 4 में कोल्ड वेव का अलर्ट, MP में बारिश की संभावना, राजस्थान के बाड़मेर में दिन का तापमान 30°C पहुंचा
15) अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करने की तैयारी! डोनाल्ड ट्रंप ले सकते हैं एक और बड़ा फैसला
16 )कल की बड़ी गिरावट के बाद आज उबराता दिखाई दे रहे हैं भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी तेजी, सेंसेक्स 76300 और निफ्टी 23050 के उपर कर रहा है फिलहाल कारोबार
==============================