➡️लखनऊ- राहुल गांधी की याचिका रद्द होने का मामला,गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन,लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में प्रदर्शन,विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका गया,पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई,पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया,सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इको गार्डन भेजा.
➡️लखनऊ- इंदिरा डैम के पास भीषण सड़क हादसा,खड़े डंपर में दूध के टैंकर ने मारी टक्कर,टैंकर वाहन का ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा,जेसीबी से आगे का हिस्सा तोड़कर निकाला ड्राइवर,पुलिस ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया,बीबीडी थाना क्षेत्र के किसान पथ की घटना.
➡️लखनऊ-लखनऊ प्रशासन और IIM इंदौर के बीच MoU,आईआईएम इन्दौर के साथ एमओयू किया गया, ODOP के उत्पादों को लेकर अनूठी पहल की गई, ODOP के उत्पादों से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण मिलेगा, माल की ब्राडिंग, मार्केटिंग में मदद करेगी IIM इंदौर, स्वच्छता, सुन्दरता पर कार्य करने अनूठी पहल की.
➡️लखनऊ- सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, पीजीआई थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन, युवक का शव लेकर PGI थाने पहुंचे परिजन, हत्यारोपी को गिरफ्तार करने कर रहे मांग, 4 जून को कल्ली पश्चिम इलाके में हुई थी मौत, पुलिस लिखी गाड़ी से हुआ था सड़क हादसा.
➡️लखनऊ- UCC के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मोर्चा,UCC के खिलाफ राय के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी,पर्सनल लॉ बोर्ड ने बार कोड के जरिए भी राय मांगी.
➡️वाराणसी- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, अब जो भी बनारस आएग वो खुश होकर जाएगा-PM, काशी में देश-दुनिया से भक्त आ रहे- पीएम, काशी में जी-20 का सफल कार्यक्रम है- पीएम, सावन के महीने में काशी में बड़ी रौनक-पीएम, काशी की आत्मा बनाए रखते हुए विकास कार्य हुए, पहले योजनाएं सिर्फ कागज पर बनती थीं-पीएम, आज हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा-PM, अब सही मायने में योजना का लाभ मिल रहा-PM, पहले गरीब की कोई पूछ नहीं होती थी- पीएम, लोकतंत्र का सही लाभ सही मायने में पहुंच रहा-PM, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को आवास मिला- पीएम, हमने एक परिवार के लिए योजना नहीं बनाई-पीएम, आज हर व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं- पीएम, कमीशन-घोटाला करने वालों की दुकान बंद-पीएम, जमीनी स्तर पर काम कराए जा रहे हैं- पीएम, पहले गिने-चुने लोगों तक योजनाएं पहुंचती थी-PM, आज गरीब को सुरक्षा का अहसास हो रहा- पीएम.
➡️फर्रुखाबाद- फर्रूखाबाद में स्कूल संचालक,प्रिंसिपल की तानाशाही, बच्चे से लैब का शीशा टूटने स्कूल से निकाला, प्रिंसिपल ने बच्चे को स्कूल से नामकाट कर दी सजा, बच्चों के खेलते समय स्कूल में लैब का टूटा था शीशा, प्रिंसिपल ने बच्चे को 2 वर्ष से स्कूल में घुसने नहीं दिया, स्कूल की प्रिंसिपल पर 15 हजार रुपये मांगने का आरोप, एडमिशन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया, कक्षा 4 के छात्र ने डीएम से दाखिला कराए जाने की मांग की, फतेहगढ़ के प्रतिमा आदर्श स्कूल नगला दीना का मामला.
➡️जालौन- हत्या के मामले में युवक को उम्रकैद की सजा, मां की हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाई सजा, कोर्ट ने 15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया, 4 वर्ष पूर्व मां की बेरहमी से की थी हत्या, हत्या करने के बाद जमीन में गाड़ दिया था शव, मृतक के जीजा की शिकायत कर दर्ज हुआ था मामला, पुलिस ने जमीन खोदकर बरामद किया था शव, फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश मो. कमर ने सुनाई सजा, कालपी कोतवाली के कुरहना आलमगीर का मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन, श्रावण मास में काशी की धरती पर पीएम का स्वागत-CM,दुनिया में आज भारत को नई पहचान-सम्मान मिल रहा-CM,काशी को वैश्विक काशी की पहचान पीएम ने दिलाई- CM,काशी विश्वनाथ धाम दुनिया को आकर्षित कर रहा-CM,काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी- सीएम योगी, संस्कृति-समृद्धि का काशी में नया रूप- सीएम योगी, 9 साल में पीएम मोदी ने देश को नई पहचान दिलाई-CM.
➡️अमेठी- ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल स्टोर संचालकों में विवाद का मामला,अमेठी कस्बे के 3 दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर रहे बंद,ड्रग इंस्पेक्टर,लिपिक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग ,मुकदमा न दर्ज होने के चलते सभी मेडिकल स्टोर हैं बंद,सुल्तानपुर दवा व्यापार संघ के जोनल अध्यक्ष पहुंचे अमेठी,नाराज दवा व्यापारियों ने कोतवाली का किया घेराव,सांसद के आदेश पर भी नहीं दर्ज हो रहा था मुकदमा,सांसद से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने ली तहरीर.
➡️वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, काशी में पीएम मोदी भव्य स्वागत किया गया, वाराणसी को 12 हजार करोड़ रुपए की सौगात, पीएम ने काशी को 12 हजार करोड़ की सौगात दी, कई परियोजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया, PM मोदी ने पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन रहीं मौजूद, डिप्टी सीएम केशव, ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद, पीएम मोदी ने लाभार्थियों को चेक वितरित किए, PM ने आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी, पीएम ने लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए.
➡️महराजगंज- DM की जमीन जालसाजों के बेचने से मचा हड़कंप, DM के सहखाता धारकों ने दो हिस्सों में बेच दी जमीन, सहखाता धारकों ने खतौनी से कटवाया DM का नाम, राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कागजों से नाम गायब, करोड़ों रुपये में आंकी जा रही जमीन की कीमत, खतौनी अपडेट में संशोधन के नाम पर फर्जीवाड़ा, डीएम के संज्ञान में आते ही सदर एसडीएम को सौंपी जांच , सदर कोतवाली के मऊपाकड़ कस्बे का मामला.
➡️उन्नाव- चलती ट्रेन से कूदी दो बहनें,एक की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर घायल,जैतीपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठी थीं बहनें,उन्नाव स्टेशन से ट्रेन में बैठी थीं दोनों बहने,झांसी पैसेंजर की जगह झांसी इंटरसिटी में बैठ गईं थीं दोनों,जैतीपुर स्टेशन पर ट्रेन न रुकने से दोनों बहन कूदीं,स्टेशन से 4 किमी दूर गांव की रहने वाली हैं दोनों,सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जैतीपुर क्रॉसिंग का मामला.
➡️हरदोई- हरदोई में फिर आया लव जिहाद का मामला,मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की से की शादी ,हिंदू धर्म अपनाकर युवती से की थी शादी,दिल्ली से वापस गांव पहुंचने पर किया निकाह ,रोशन अली से रोशन लाल बन गया था युवक ,हरदोई गांव आने पर युवती से किया निकाह ,हिंदू संगठनों के विरोध पर पुलिस ने दोनों पकड़ा,सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला.
➡️मेरठ- दिनदहाड़े ज्वैलर्स शॉप में लूट का मामला,खुलासे के लिए SSP ने 10 पुलिस टीमें की गठित,सर्राफा व्यापारी के मोबाइल को पुलिस कर रही ट्रेस,लूटपाट के दौरान व्यापारी का मोबाइल ले गए थे बदमाश,कांवड़ यात्रा के दौरान दिनदहाड़े लूट बनी चुनौती,सरार्फ को बंधक बनाकर बदमाशों ने की थी लूटपाट,लालकुर्ती के गोपाल दी हट्टी ज्वैलर्स का मामला.
➡️उन्नाव- पुलिस ने शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार,असलाह लगाकर फोन छिनकर भागते थे चोर,बात करते लोगों के फोन छीनने वाले गिरफ्तार,पुलिस ने 4 मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने 21 फोन के साथ 2 किलो चरस बरामद की,4 अवैध असलहा, 4 जिंदा कारतूस भी बरामद,दही पुलिस, सर्विलांस टीम ने चारों को किया गिरफ्तार.
➡️बागपत – जंगलों में तेंदुआ और मंदिर में दिखा शावक,शावक और तेंदुआ मिलने पर गांव में फैली दहशत,श्रद्धालुओं में तेंदुआ,शावक को देखकर मची भगदड़,लोगों की भीड़ देखकर मंदिर की दीवार फांदकर भागे शावक,लोगों ने तेंदुआ और उसके शावक का बनाया वीडियो,दोघट क्षेत्र के बामनौली गांव के जंगल का मामला.
➡️मऊ- मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई सुनवाई ,वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुई मुख्तार अंसारी की सुनवाई,गैंगस्टर मामले में हुई जिरह,घंटों चली कोर्ट में सुनवाई ,मामले की एमपी एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई,दोहरे हत्याकांड में दारोगा विजय शंकर की हुई गवाही,अगली सुनवाई अब 19 तारीख को रखी गई.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी साथ मौजूद,पीएम ने गोरखपुर को करोड़ों की सौगात दी,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई,रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी,पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना.
➡️बरेली- तेज रफ्तार कार और बाइक की आपस में टक्कर ,हादसे में दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत,कार में फंसकर 200 मीटर तक घसीटती रही बाइक,बाइक में टक्कर के बाद कार खाई में पलटी,कार सवार महिला भी हुई गंभीर रूप से घायल,हाफिजगंज क्षेत्र के नारायण कॉलेज के पास की घटना.
➡️अमेठी- बिना विकास कार्य के रुपये निकालने का मामला ,मामले में हुसैनगंज कला के ग्राम प्रधान पर केस,प्रधान प्रतिनिधि,सचिव पर मुकदमा दर्ज हुआ ,सांसद स्मृति ईरानी ने मामले का लिया था संज्ञान,ग्रामीण ने सांसद स्मृति ईरानी से की थी शिकायत,जगदीशपुर कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज.
➡️औरैया- बेला थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज का कारनामा, 2 दिल से दलित युवती का नहीं लिख रहे थे केस, दलित युवती के घर में घुसकर दबंगों ने की थी मारपीट, दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट,छेड़छाड़ की थी, थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज पर तहरीर बदलने का आरोप, थानाध्यक्ष ने तहरीर बदलकर मुकदमा किया दर्ज, बेला थाना में लिखी गई पीड़ित की एफआईआर.
➡️बुलंदशहर – बिजली संकट से जूझ रहे कॉलोनी के दर्जनों परिवार,विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत लेकर तहसील पहुंची महिलाएं, महिलाओं का आरोप 20 दिन पहले विद्युत कर्मियों ने काट दी लाइन,कागज जमा करने के बाद भी घरों पर मीटर नहीं लगाने का आरोप,खुर्जा के तेलियाघाट स्थित शनि मंदिर के निकट का मामला.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो,रेलवे स्टेशन जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी,पीएम के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़,पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया,गोरखपुर जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM,वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी.
➡️मथुरा- एसओजी टीम,सर्विलांस टीम की बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 4 बदमाश घायल,घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,डकैती की योजना बनाते 8 बदमाशों को किया अरेस्ट,4 तमंचा,13 कारतूस अन्य उपकरण किये बरामद.
➡️ललितपुर- बाजार की सड़क बारिश के पानी से बानी तालाब,नालों की सफाई न होने से सड़कों पर भरा पानी,दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का नुकसान,गांव के प्रधान सेक्रेट्री की लापरवाही उजागर,नाराहट मेन रोड थाने के मुख्य बाजार का मामला.
➡️शाहजहांपुर- पानी से भरी खाई में अनियंत्रित मैजिक पलटी,वाहन सवार आधा दर्जन सवारी घायल ,स्थानीय लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला,वाहन पानी में डूबा,पुलिस को दी गई सूचना,पुवायां क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास की घटना.
➡️बदायूं- खेत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत , धान की रोपाई के लिए जुताई कर रहा था ट्रैक्टर, आस पास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, बिल्सी क्षेत्र के अहमदगंज गांव का मामला.
➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जन संवाद यात्रा,तेज बारिश में नहीं रुकी जन संवाद यात्रा ,भीगती रहीं स्मृति ईरानी फिर भी सुनती रहीं समस्याएं ,गली गली घूमकर लोगों की समस्याएं सुन रहीं स्मृति.
➡️बदायूं- खेत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत ,धान की रोपाई के लिए जुताई कर रहा था ट्रैक्टर,आस पास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे,बिसौली क्षेत्र के अहमदगंज गांव का मामला.
➡️अमेठी- दक्खिन गांव पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंदिर में किए दर्शन,मंदिर में हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए,तालाब को अमृत सरोवर बनाने के दिए निर्देश.
➡️महोबा- तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी भीषण टक्कर,फसल बुवाई के लिए जा रहे किसान की मौत,गर्भवती महिला समेत 3 लोग गंभीर घायल,श्रीनगर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के सामने की घटना.
➡️बस्ती- डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत, दो लोग हुए घायल,सड़क दुघर्टना में एक बच्चा भी हुआ घायल,सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल,वाल्टरगंज के मनौरी चौराहे के पास की घटना.
➡️दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठक खत्म,करीब 6 घंटे तक चली बीजेपी की बैठक,करीब 6 घंटे से चल रही बैठक खत्म हुई,जेपी नड्डा की अध्यक्षता में चल रही थी बैठक,बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
हर वर्ग के लोगों को जोड़ने पर फोकस करने को कहा,बूथ कमेटी मजबूत करने पर खास ध्यान दिया जाएगा,हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य-सूत्र,51 प्रतिशत से ज्यादा BJP के पक्ष में मतदान कराने का लक्ष्य,बूथ सशक्तिकरण के लिए 11 लोगों की टोली बनाई जाएगी ,हर बूथ पर कम से कम 11 लोगों की टोली बनाई जाएगी,बैठक में राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद ,राज्यों के प्रदेश संगठन मंत्री,प्रभारी भी रहे मौजूद.
➡️बरेली- बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लूटा,चौकीदार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट,लूट की ससनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप,राइस मिल में लूट की घटना को दिया अंजाम,5 लाख कीमत का सामान लूटकर हुए फरार,नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरगैया गांव का मामला.
➡️दिल्ली- बीजेपी ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी घोषित किए,4 राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारियों का नियुक्ति,राजस्थान,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,तेलंगाना में नियुक्ति,चुनाव प्रभारी के साथ सह चुनाव प्रभारी भी नियुक्त,प्रह्लाद जोशी राजस्थान के चुनाव प्रभारी नियुक्त,नितिन पटेल,कुलदीप विश्नोई सह चुनाव प्रभारी नियुक्त,ओम प्रकाश माथुर छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी बने,मनसुख मंडाविया सह चुनाव प्रभारी नियुक्त हुए,भूपेंद्र यादव मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी बने,अश्विनी वैष्णव सह चुनाव प्रभारी नियुक्त हुए,प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना के चुनाव प्रभारी बने,सुनील बंसल तेलंगाना के सह चुनाव प्रभारी बने,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त.
➡️दिल्ली- बालासोर हादसे में 3 अधिकारी गिरफ्तार, रेलवे के 3 अधिकारियों को अरेस्ट किया, सीबीआई ने 3 अधिकारियों को अरेस्ट