उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 9:30 बजे की बड़ी खबरें….* 26.03.2023

➡️लखनऊ- 29 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा,पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न से सम्मानित होंगे,जालौन के पुलिस अधीक्षक किए जाएंगे सम्मानित,हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक किए जाएंगे सम्मानित,प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक किए जाएंगे सम्मानित,गाजियाबाद के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह होंगे समानित, 28 मार्च को डीजीपी मुख्यालय में सम्मानित करेंगे, सभी 29 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

➡️लखनऊ- आईपीएल के रंग में रंगी नजर आएगी राजधानी लखनऊ, लखनऊ सुपरजाइंट्स आज शहर में करेगी भव्य ड्रोन शो, LSG खिलाड़ी शहर में करेंगे रोड शो जनता से मांगेंगे समर्थन, बाइक रैली के साथ ही खुली बस में नजर आएंगे खिलाड़ी, रूमी दरवाजे से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तक होगा रोड शो, शाम 8 बजे अंबेडकर पार्क में होगा देश का पहला स्पोर्ट्स ड्रोन शो, रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होंगे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार, क्रिकेट प्रेमियों से सीधा संवाद करेंगे उनके चहेते खिलाड़ी, 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में होगा पहला मुकाबला.

➡️लखनऊ- 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आज, टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ भी किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 बजे करेंगे फ्लैग ऑफ, पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम, 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट रवाना होंगी, 5 कालिदास मार्ग आवास से यूनिट रवाना करेंगे सीएम.

➡️लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे की शादी, भतीजे आकाश आनंद की डॉ. प्रज्ञा से होगी शादी,बहू की मेंहदी रस्म की तस्वीरें आई सामने.

➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉफ्रेंस आज, आज दोपहर 12.30 बजे सपा कार्यालय में होगी प्रेस कॉफ्रेंस.

➡️लखनऊ- आज राजधानी लखनऊ में अर्थ आवर डे मनाया गया, राजभवन,नगर निगम मुख्यालय में लाइटे की गई बंद ,राजभवन में एक घंटे के लिए लाइटें बंद की गईं, लखनऊ नगर निगम मुख्यालय की लाइटें बंद की गईं, हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को किया जाता है.

➡️एटा – पूर्व सपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, सपा सरकार के समय बंधक बनाने का आरोप, जबरन जमीन का बैनामा कराने का भी आरोप,थाना जैथरा में दर्ज कराया गया मुकदमा, पूर्व विधायक के बेटे प्रमोद यादव पर भी केस, वर्तमान में एटा जेल में बंद है जुगेंद्र सिंह, थाना जैथरा क्षेत्र के कसौलिया का मामला.

➡️एटा- 38 दिनों से पीआरडी के जवानों का धरना जारी , जवानों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन, सिर मुंडवा कर शहर में किया पैदल मार्च , पूर्व में PRD जवान कर चुके अर्धनग्न प्रदर्शन, लम्बे समय से ड्यूटी न मिलने से हैं नाराज , शहर मुख्यालय पर पीआरडी जवानों का मार्च.

➡️ललितपुर- सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के चीरा गांव की घटना.

➡️कानपुर देहात- किशोर को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा, परिजनों में खुशी, पुलिस के कार्य की सराहना, धर्मपुर से खेलते समय लापता हुआ था किशोर, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, बरेली रेलवे स्टेशन से युवक को किया बरामद, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️सीतापुर- सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत से हड़कंप, स्कूटी सवार दो युवकों की हादसे में मौत , तम्बौर के सुमली गांव के निवासी हैं दोनों.

➡️कानपुर- महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव निकली, जिला जेल से उर्सला अस्पताल लाई गई थी , इलाज के लिये उर्सला अस्पताल पहुंची थी कैदी, महिला को हैलट अस्पताल रेफर किया रेफर, एक दिन में कोरोना के दो केस मिले.

➡️कानपुर – आरिफ के दोस्त सारस को भेजा गया प्राणी उद्यान , 15 दिनों तक सारस को किया जाएगा क्वारंटीन , अमेठी के आरिफ,सारस की दोस्ती हुई थी मशहूर , पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे थे आरिफ से मिलने, सारस को अमेठी से कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया.

➡️रायबरेली- 7 वर्षीय बालक को जहरीले सांप ने डसा, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती , डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया , बछरावां थाना क्षेत्र के शंभू खेड़ा गांव की घटना.

➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में कोरोना के 10 नए मरीज मिले, 8 मरीज अस्पताल में भर्ती,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 40 हुई.

➡️औरैया- बलात्कार के आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिस अभिरक्षा से पिस्टल लेकर भाग रहा था आरोपी, डीएनए टेस्ट वापस करा कर लौटते समय भागा था , दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का किया प्रयास, मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली , बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव फेंका था , औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का मामला.

➡️उत्तराखंड- मौसम विभाग का आज का अनुमान, पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर रहेगा जारी, अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, शनिवार को गंगोत्री में हुई हल्की बर्फबारी , मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने दी चेतावनी, आज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की है संभावना, 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना.

➡️उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में आसमान से गिरी आफत, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली गिरने से 350 बकरियों की मौत, शनिवार रात करीब 9 बजे गिरी आकाशी बिजली.

➡️रुद्रपुर – एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का होगा सम्मान , एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की टोपी से होगा स्वागत , जी-20 बैठक में आने वाले मेहमानों को परोसेंगे व्यजन, परोसी जाएगी मडुवे की रोटी और अन्य पर्वतीय व्यंजन.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम आज , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात , मन की बात कार्यक्रम का आज 99वां ———————————————-

Related Articles

Back to top button