उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज पर सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें………03.08.22

शेखर न्यूज पर सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें………03.08.22

➡लखनऊ- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगे जाम का मामला,प्रभारी निरीक्षक बंथरा,ट्रैफिक इंस्पेक्टर निलंबित,क्षेत्राधिकारी बंथरा को भी हटाने का लिया निर्णय,जाम से निपटने की कार्य योजना बनाने के निर्देश,28 जुलाई को लगे जाम पर शासन हुआ सख्त,शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की SOP तैयार की जाएगी,ADG एलओ प्रशांत कुमार ने दी जानकारी।

➡लखनऊ- फुटपाथ पर सोने वाले मजदूर और फकीरों का तांडव,अन्य फकीर,मजदूर की लाठी से जमकर की पिटाई,एक विकलांग मजदूर को भी लाठी से जमकर पीटा,लखनऊ के कोनेश्वर चौकी के पास का मामला।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की,नागरिकों को हर घर में तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की,9 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील।

➡गोरखपुर- सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन,दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी,सीएम योगी आज सुबह लगाएंगे जनता दरबार,वृहद रोजगार मेले में आये युवाओं को करेंगे सम्बोधित,बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे सीएम योगी,योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे,125 करोंड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल का करेंगे वितरण,दो पर्यटक बस और 10 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी,शाम 4 बजे से आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।

➡हाथरस- संदिग्ध हालत में गोली लगने से युवक की मौत,युवक की मौत से इलाके में मच हड़कंप,सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी,इलाके में पुलिस फोर्स को किया गया तैनात,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खुलासे को लेकर तत्काल कई टीमें की गठित,हाथरस जंक्शन क्षेत्र के दतौरा गांव की घटना।

➡बस्ती- नाबालिग बच्चे को टॉर्चर करने पर कार्रवाई,एसपी ने पूरी स्वाट टीम को किया भंग,नाबालिग ने लगाए थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप,चोरी मामले में बच्चे से अमानवीयता की हदें पार,पुलिस ने बच्चे के गुप्तांग में डाला था पेट्रोल,परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी,अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती था पीड़ित।

➡मुजफ्फरनगर- बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य पर हमला,बाइक सवार 2 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला,बदमाशों के हमले में चाकू लगने से अमित घायल,अलीपुर कला गांव निवासी हैं नेता अमित धर्मा,बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य हैं अमित धर्मा,घायल नेता उपचार के लिए मेरठ हुए रेफर,तितावी थाने के पानीपत खटीमा मार्ग की घटना।

➡कासगंज- संदिग्ध हालत में इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत,संदिग्ध हालत में गोली लगने से महिला की मौत,थाना परिसर के आवास में गोली लगने से मौत,इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता की पत्नी की मौत,प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात है विवेक गुप्ता,डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची,सिकंदरपुर वैश्य थाने के सरकारी आवास की घटना।

➡फर्रुखाबाद- हनुमान मंदिर में नाग देवता का हुआ आगमन,नाग पंचमी पर नाग देवता का हुआ आगमन,सैकड़ों की संख्या में देखने वालों की भीड़ पहुंची,नाग देवता ने मंदिर पहुंचकर पिया दूध,राजेपुर क्षेत्र के हनुमान मंदिर का मामला।

➡कानपुर- कानपुर में दबंगों को नहीं है पुलिस का डर,क्षेत्र में लगातार चर्चाओं में रहते हैं दबंग,गैंग बनाकर घटनाओं को देते हैं अंजाम,तमंचे के साथ दो युवकों की फोटो वायरल,कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खुर्द का मामला।

➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत,घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार,बछरावां थाना क्षेत्र के अघोरा घाट के पास की घटना।

➡देहरादून- राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आज,10.30 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे बैठक,सचिव उद्योग की 11.30 बजे सचिवालय में पीसी,आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी,सुशासन पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड पर कार्यक्रम।

➡मसूरी- मसूरी में देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश,भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,तेज बारिश से गलोगी बैंड के पास आया मलबा,मसूरी-दून मार्ग पर गलोगी बैंड के पास आया मलबा,भारी बारिश से शहर के कई नाले उफान पर।

➡दिल्ली- कैबिनेट मीटिंग आज,DA में 4 % का इजाफे का ऐलान कर सकती है,AICPI के आधार पर DA में बढ़ोत्तरी तय की जाती है,जून महीने में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

➡दिल्ली- बीजेपी के सांसद आज निकालेंगे तिरंगा यात्रा,आज सुबह 8.30 बजे सांसद निकालेंगे यात्रा,लाल किला से विजय चौक तक तिरंगा बाइक यात्रा।


ताजा बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट……….www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button