शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……17.08.2023

➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कलीम,ISI से मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप,अवैध असलहों को एकत्र कर रहा था कलीम,बाह्य सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास में गिरफ्तारी,शामली से कलीम को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा,पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल समेत पकड़ा गया था,10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत आया,आज यूपी STF ने कलीम को शामली से धर दबोचा,ISI और आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेजता था,सिमकार्ड के जरिए जेहादी गतिविधियां बढ़ा रहा था कलीम,राजस्थान के अनूपगढ़ से सेना की तस्वीरें हैंडलर को भेजी,राफेल विमान के फोटोग्राफ से जुड़ी अखबार की कटिंग भेजी,ISI के इशारे पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने में जुटा था,दंगे के लिए कलीम को हथियार देने का वादा ISI ने किया था.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस का एंथम सॉंग हुआ लॉन्च,स्पेशल DG प्रशांत कुमार का एंथम सॉन्ग पर बयान,यूपी पुलिस पूरे उत्साह से इसमें सम्मिलित हुई-प्रशांत,शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान-प्रशांत,हाफ मैराथन,विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए-प्रशांत,’अमृत महोत्सव का 15 अगस्त को समापन हुआ’,’अगस्त 2022 से अगस्त 2023 तक कई कार्यक्रम’,कार्यक्रमों को शूट फोटो,वीडियो प्राप्त किए गए-प्रशांत,’प्रतिष्ठित गीतकार रितेश रजवाडा ने सॉन्ग लिखा’,’यूपी पुलिस की झलकियों को प्रदर्शित किया गया है’,सोशल मीडिया के सभी महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर लॉन्च,’जनता भी इस एंथम सॉंग को काफी पसन्द कर रही है’,’ट्विटर पर 66 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है’,’800 से अधिक लोगों ने वीडियो रिट्वीट किया है’,1700 से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया है-प्रशांत.
➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शाक्य का बयान,5 राज्यों में महिला मोर्चा निभाएगा बड़ी जिम्मेदारी-शाक्य,’118 पदाधिकारी की चुनावी राज्यों में रहेगी बड़ी भूमिका’ ,5 राज्यों में करेगा भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार-शाक्य ,’योजनाओं से वंचित महिलाओं को जोड़ने का करेगा काम’,’विस्तारकों में प्रदेश पदाधिकारी,क्षेत्र पदाधिकारी रहेंगे मौजूद’ ,केंद्र से महिलाओं के नाम की मांगी गई सूची फाइनल-शाक्य ,5 राज्यों में अलग अलग टोली में महिला मोर्चा जाएगा-शाक्य,सपा की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी- शाक्य,भाजपा सरकार में महिलाओं को सुरक्षित माहौल-शाक्य,2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी- शाक्य.
➡️लखनऊ- तकनीकी से आकाशीय बिजली की समस्या का समाधान, AKTU, राज्य आपदा प्रबंधन आयोजित करेगा हैकथॉन, जान-माल के नुकसान को कम करना है मकसद, चयनित इनोवेशन को मिलेगा प्राइज, इनक्यूबेशन सपोर्ट, हैकथॉन के लिए 17 अगस्त से 5 सितंबर तक पंजीकरण, हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर को आयोजित होगा, हैकथॉन फाइनलिस्ट को नकद पुरस्कार राशि मिलेगी.
➡️लखनऊ- पाकिस्तान का वीडियो स्टेटस में लगाने का मामला,कोटेदार हाजी जुबैर अहमद की दुकान निलंबित हुई,बीकेटी के राजापुर इंदौरा बाग में है गल्ले की दुकान,प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी में निलंबित कर दिया,जनहित में वितरण बाधित होने के चलते कार्रवाई.
➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नसीम अहमद,ISI से मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप,अवैध असलहों को एकत्र कर रहा था नसीम अहमद,बाह्य सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास में गिरफ्तारी,शामली से नसीम अहमद को एसटीएफ ने पकड़ा.
➡️महराजगंज- भारत नेपाल की सरहद पर अमेरिकी महिला गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेजों के साथ फर्जी आधार कार्ड बरामद,पूछताछ में महिला ने अपना नाम पैट्रिस लिंच बताया,फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रही थी महिला,भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे अमेरिकी महिला ,फर्जी दस्तावेजों की जांच, पूछताछ में जुटी एजेंसियां,सोनौली सीमा पर तैनात पुलिस, एसएसबी ने पकड़ा.
➡️कन्नौज- तहसील में अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन,तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार, मनमानी का आरोप,सभी वकीलों ने 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल की,कोर्ट में पत्रावलिओं का रखरखाव सही नहीं-अधिवक्ता,पत्रावलियां सैकड़ों की संख्या में है लंबित-अधिवक्ता,समय से नहीं होता पत्रावली का निस्तारण-अधिवक्ता,कन्नौज के तिर्वा तहसील में का मामला.
➡️हापुड़- ट्रक से नारियल पलटी कराने का मामला,2 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते SP ने रंगे हाथ पकड़ा,ट्रक स्वामी की शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई,दोनों पुलिसकर्मियों ने ट्रक से लिये थे 9 हजार रुपये,एसपी के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज ,पुलिसकर्मियों से 9 हजार की नगदी 2 मोबाइल बरामद,पिलखवा कोतवाली के मारवाड़ चौकी पर तैनात थे दोनों सिपाही.
➡️अमेठी- मुर्दों के खाते से पैसा ट्रांसफर कराने का मामला ,बैंक मैनेजर की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज,मोहनगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में हुआ केस दर्ज ,पूर्व ब्लाक प्रमुख पर लगा गंभीर आरोप,5 मर्दों के खाते से लाखों रुपए ट्रांसफर करने का आरोप,पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फतिमा पत्नी नूर मोहम्मद पर केस दर्ज,मामला का उजागर होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप.
➡️अयोध्या- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला,परिवार के लोग तिकोनिया पार्क में बैठे धरने पर,गांव के ही कुछ लोग पर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस पर लगाया लीपापोती का करने का आरोप,हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही पुलिस,मौके पर पहुंचे सीओ शैलेंद्र सिंह ने दिया आश्वासन,थाना तारुन के नंसा बाजार में 4 का मामला.
➡️आगरा – पन्ना सिनेमा के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज,फिल्म देखने आए दर्शकों से की थी मारपीट,फिल्म गदर- 2 देखने आए थे दर्शक,दर्शक ने 5 टिकट कराई थी ऑनलाइन बुक,ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को नहीं दी सीट,पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा किया दर्ज,थाना सदर क्षेत्र का मामला.
➡️वाराणसी- 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी वाराणसी पहुंचे,सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों की बैठक,बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे,बाबा काल भैरव,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन,दौरे के दूसरे दिन Y-20 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ रहेंगे मौजूद.
➡️वाराणसी- 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी वाराणसी पहुंचे,सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों की बैठक,बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे,बाबा काल भैरव,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन,दौरे के दूसरे दिन Y-20 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ रहेंगे मौजूद।
➡️एटा से सनसनीखेज मामला आया सामने,स्कूल के अध्यापक, प्रधानाचार्य का नया फरमान,कलावा बांधने, तिलक लगाने पर लगाई रोक।भगवान की माला पहनने पर भी लगाई रोक,हर हर महादेव, जय श्री राम बोलने से भी रोका।स्कूल के छात्रों ने किया शिक्षकों का विरोध,स्थानीय लोग आए बच्चों के समर्थन में जानकारी होने पर स्कूल पहुंची पुलिस ।रामपुर के आरबीएल आर्य इंटर कॉलेज का मामला
➡️बुलन्दशहर- दूध के टैंकरों से चोरी से दूध निकालने का वीडियो वायरल,टैंकरों से दूध निकालकर पाउडर मिला पानी भर देते माफिया,दूध निकाल कर दूसरी गाड़ी में भरकर बेच देते माफिया,अधिकारियों को घूस देकर काम कर रहा है आरोपी व्यक्ति ,गुलावठी क्षेत्र के छपरावत स्टैंड पर अहाते में होता गोरखधंधा.
➡️ललितपुर- चौकी इंचार्ज नबाब सिंह पर गंभीर आरोप, देर रात महिला के कमरे में घुसने का आरोप, परिजनों के जागने पर दारोगा नबाब सिंह फरार, अपने 2 पुलिसकर्मियों को बुलाकर मौके से फरार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिला की सास ने एसपी से की शिकायत, SP ने CO को दिए जांच रिपोर्ट देने का आदेश, कोतवाली की नई बस्ती चौकी क्षेत्र का मामला.
➡️बस्ती- जिले में एक बार फिर फर्जीवाड़े का जिन्न उजागर,दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ हुआ फ्रॉड,छात्र-छात्राओं ने डीएम को दिया शिकायती पत्र ,राम प्यारे इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ फ्रॉड हुआ,ओडिसा स्टेट बोर्ड ऑफ फार्मेसी भुनेश्वर की बांदी डिग्री,कॉलेज प्रबंधन पर जान की धमकी देने का आरोप,ASP ने छात्राओं को न्याय का दिलाया भरोसा,जांच के बाद दोषियों पर होगी उचित कार्रवाई-ASP,कप्तानगंज थाना क्षेत्र में है राम प्यारे इंटर कॉलेज.
➡️ग्रेटर नोएडा- सचिन को लप्पू और झींगुर बोलने का मामला,मितलेश भाटी के समर्थन में वकील, हिन्दू संघठन ,अगर कोई नोटिस आता है तो फ्री में केस लड़ेंगे- वकील,किसान संगठन ने भी मिथिलेश भाटी के साथ है,जिस तरह जैसे भी लड़ाई लड़नी होगी लड़ेंगे- किसान,झींगुर, लप्पू को ग्रामीण परिवेश की नार्मल बात बताई,हिन्दू संगठन सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग की,गीता भाटी, मिथिलेश भाटी को कोई नोटिस नहीं मिला,आपसी भाईचारा बिगाड़ना चाहती है सीमा- वकील,सीमा 2 जातियों के बीच झगड़ा करवाना चाहती है- वकील.
➡️सिद्धार्थनगर- पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता,युवक की हत्या की घटना का किया खुलासा,बदले की भावना से युवक की हत्या की थी ,प्रेमिका के साथ मिलकर युवक ने की थी हत्या,SP अभिषेक कुमार अग्रवाल ने किया खुलासा,खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार का दिया इनाम.
➡️सीतापुर – डिग्री कॉलेज में छात्र को बेरहमी से पीटा ,नकल के दौरान बुकलेट नंबर हुआ था गलत,टीचर बोलकर कराते हैं नकल,गलती की जानकारी देने पर गार्ड ने पीटा ,छात्र को घसीटकर प्रिसिंपल ऑफिस लाए
विद्यालय संचालक ने भी छात्र को पीटा ,पीड़ित छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर ,महोली के केदारनाथ पटेल महाविद्यालय का मामला.
➡️मैनपुरी- सपा का डेलिगेशन डीएम कार्यालय पहुंचा,भूमि कब्जे को लेकर DM से मिला डेलिगेशन,सपा महिला गीता यादव की भूमि पर कब्जा,तहसील कर्मियों पर भूमि कब्जा कराने का आरोप,सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन ने की कार्रवाई,दबाव बनाने के लिए परिवार पर दर्ज कराई FIR,मैनपुरी सदर तहसील के मौजा नौनेर का मामला.
➡️सीतापुर – डिग्री कॉलेज में छात्र को बेरहमी से पीटा ,नकल के दौरान बुकलेट नंबर हुआ था गलत,टीचर बोलकर कराते हैं नकल,गलती की जानकारी देने पर गार्ड ने पीटा ,छात्र को घसीटकर प्रिसिंपल ऑफिस लाए
विद्यालय संचालक ने भी छात्र को पीटा ,पीड़ित छात्र ने कोतवाली में दी तहरीर ,महोली के केदारनाथ पटेल महाविद्यालय का मामला.
➡️लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,चरक चौकी के पास मिला युवक का शव,मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,चौक थाने की चरक चौकी क्षेत्र का मामला.
➡️कन्नौज- युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया गंभीर आरोप,तबीयत बिगड़ने पर युवक को किया था भर्ती,परिजनों का आरोप समय से नहीं मिलता इलाज,तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡️बुलंदशहर – किशोर के साथ उसके 2 साथियों ने किया दुष्कर्म ,जामुन खाने के लिए जंगल में किया दुष्कर्म ,पीड़ित ने दोनों आरोपियों पर दर्ज कराया केस,दुष्कर्म की घटना के बाद दोनों आरोपी हुए फरार ,शिकारपुर तहसील की अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
➡️अयोध्या- मोक्षदायिनी मां सरयू का बढ़ा जलस्तर,जलस्तर खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर ऊपर ,जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बड़ा संकट,जलस्तर बढ़ने के कारण लोग पलायन को मजबूर,सरयू के किनारे बसे गांव और खेतों में भरा पानी
➡️आगरा- आगरा में घर से नाराज होकर निकली युवती,बड़ी बहन ने मारा थप्पड़ तो घर से निकली युवती,रोडवेज बस में सवार होकर पहुंची शमशाबाद,बस कंडक्टर को हुआ शक, पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने परिजनों को युवती को किया सुपुर्द,थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांधी चौराहे का मामला.
➡️मैनपुरी- 10 दिन से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर ग्रामीण अंधेरे में,दर्जनों महिलाओं और बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन ,ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर किया विरोध प्रदर्शन ,विभाग की मनमानी के कारण नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर ,जनपद मैनपुरी के विकासखंड जागीर क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- नशे में धुत युवती का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा,हाथ में ईंट लेकर जमकर मचाया उत्पात,युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे से राहगीर दहशत में,राहगीरों पर युवती ने बरसाए जमकर पत्थर,शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रासिंग की घटना.
➡️हाथरस- दो मिठाई विक्रेता भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,बाहर निकलने के दौरान ट्रांसपोर्ट से हुआ था विवाद,पीड़ित भाइयों ने कोतवाली सदर में तहरीर दी,हाथरस के नया गंज चौराहे का मामला.
➡️बरेली- अधिशासी अभियंता एके शुक्ला हुए सस्पेंड,शासकीय कार्यों में लापरवाही के चलते एक्शन,प्रमुख सचिव नगर विकास ने की कार्रवाई,वाराणसी में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप,नगर आयुक्त वाराणसी की रिपोर्ट पर कार्रवाई.
➡️मऊ- नामांकन के बाद बाहर निकले सुधाकर सिंह ,सुधाकर सिंह ने दारा सिंह पर साधा निशाना,बाहरी भगाओ, जिला बचाओ दिया नारा- सुधाकर ,भाजपा प्रत्याशी है बाहरी- सुधाकर सिंह,जनता ने नहीं देखा था अपने प्रतिनिधि को- सुधाकर
➡️पीलीभीत- आत्म हत्या करने से पहले युवक ने जारी किया वीडियो,पत्नी से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान,मौत से पहले फेसबुक पर जारी किया था युवक ने वीडियो,थाना न्यूरिया इलाके के सैदपुर गांव के पास की घटना.
➡️गाज़ियाबाद- एग्जाम देने आए छात्रों का सामान हुआ चोरी,3 गाड़ियों का शीशा तोड़कर पर्स, कैश,फोन निकाला ,10 से ज्यादा मोबाइल फोन्स चोरी कर चोर हुए फरार,लिंक रोड क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना.
➡️अमेठी- पुलिस ने क्षेत्र में हुई 2 चोरी का किया खुलासा,पुलिस ने दो शातिर चोर को भी किया गिरफ्तार ,चोरी के आभूषण, नगदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद,अमेठी कोतवाली पुलिस ने चोरों को भेजा जेल.
➡️सोनभद्र – किशोरी से 2 युवकों ने किया दुष्कर्म,चरवाहों ने दिया घटना को अंजाम,भागकर घर पहुंची बहन ने दी जानकारी,परिजनों ने पुलिस को दी नामजद तहरीर,सोनभद्र ओबरा थाना क्षेत्र की घटना.
➡️अयोध्या- ग्राम प्रधान के बुजुर्ग पिता की हुई मौत,बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत,नलकूप चलाते समय करंट की चपेट में आया बुजुर्ग,थाना तारुन के कनकपुर झगरौली गांव का मामला.
➡️लखीमपुर खीरी- बिना परमिट के किया जा रहा अवैध कटान,वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध कटान, ठेकेदारों ने फलदार वृक्षों पर चलाया आरा,कोतवाली पसगवा मे हो रहा कटान.
➡️कौशाम्बी- ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर,हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की हालत गंभीर, पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल,घायलों में एक की हालत गंभीर,सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे का मामला.
➡️ऋषिकेश- बरसाती नाले की चपेट में कार के आने का मामला,कार सवार व्यक्ति को बमुश्किल बाहर निकाला गया,पत्नी और दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बहे थे,एक बच्ची का शव SDRF ने आज बरामद किया,पत्नी और बच्चे के शव की तलाश में जुटी SDRF
➡️बागेश्वर- बागेश्वर में कांग्रेस की चुनावी जनसभा,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,बसन्त कुमार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं-माहरा,कांग्रेस के पास परम्परागत 20 हजार वोट हैं-माहरा,’बसन्त कुमार ने अच्छा वोट बैंक तैयार किया हैं’,बागेश्वर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में हैं- माहरा,बागेश्वर में समस्याओं का अबांर लगा हैं-माहरा.
➡️देहरादून- नगर निगम बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला,दाखिल खारिज शुल्क में संशोधन किया गया,दाखिल खारिज में अब आधा शुल्क देना होगा,पार्षदों की मांग पर बोर्ड बैठक में फैसला हुआ.
➡️दिल्ली- यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए अजय राय, बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय बने अध्यक्ष, अजय राय को यूपी कांग्रेस की मिली जिम्मेदारी, अजय राय ने PM मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, बृजलाल खाबरी को अध्यक्ष पद से हटाया गया.
➡️दिल्ली- छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची,बीजेपी की पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम,प्रेमनगर से भूलन सिंह मारवी बीजेपी प्रत्याशी,भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े बीजेपी की प्रत्याशी.