➡️लखनऊ- जीसेपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल की पीसी,IPL मैच के लिए मैप किया गया तैयार-जेसीपी,स्टेडियम के अंदर मैप तैयार किया गया है-JCP,अलग अलग कलर के पार्किंग स्टीकर बने-JCP,पार्किंग की क्षमता के अनुसार प्रवेश मिलेगा-JCP,पार्किंग के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था-JCP,स्टेडियम को चार भागों में बांटा गया है-JCP,ईस्ट,वेस्ट,नार्थ,साउथ में बांटा गया है-JCP,पार्किंग के लिए P4,P5 ऐसे नाम रखे गए-JCP,यातायात सुरक्षा दोनों के लिए रूट मैप-JCP,स्टेडियम के अंदर टिकट बिक्री नहीं होगी-JCP,शहीद पथ पर वाहनों के रोकने पर रोक रहेगी-JCP,10 कंपनी PAC व अन्य पुलिस बल तैनात रहेगा-JCP
➡️लखनऊ- विधानसभा के सामने महिला ने पढ़ी नमाज,नमाज पढ़ते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,महिला ने फोटो ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की,हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम-महिला,हिंदुस्तान की सर जमीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे-महिला,महिला का नाम उजमा प्रवीन बताया जा रहा,फोटो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी.
➡️लखनऊ- राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने किया ट्वीट,असंभव को संभव कराना ‘नायकत्व’ है-ब्रजलाल,अतीक को उम्रकैद की इसका जीवंत प्रमाण, कभी माफियाओं की चाकरी करने को विवश थी पुलिस-ब्रजलाल,अभियोजन की प्रभावी पैरवी से आज सजा हुई-ब्रजलाल,तभी तो सब गर्व से कहते हैं योगी हैं तो यकीन है-ब्रजलाल.
➡️लखनऊ- गांधी भवन में टूल किट्स वितरण समारोह का आयोजन,यूपी माटी कला बोर्ड की ओर से वितरण समारोह का आयोजन,मंत्री राकेश सचान ने लाभार्थियों को चेक,मशीन वितरित की,दोना पत्तल और पॉप कॉर्न मशीन का किया गया वितरण,10 कारीगरों को डोना पत्तल मशीन, 6 को पॉप कॉर्न मशीन.
➡️लखनऊ- लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस का सत्याग्रह कार्यक्रम,1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा सत्याग्रह कार्यक्रम,ब्लॉक,राज्य और केंद्र स्तर पर सत्याग्रह कार्यक्रम,कांग्रेस नेता, MLA,सांसद, पूर्व MLC-MLA होंगे शामिल,पूर्व सांसद,स्टेयरिंग कमेटी सदस्य,कार्यकर्ता होंगे शामिल.
➡️कानपुर – सीसीटीवी से अखिलेश ने सारस को देखा,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,मैं जिससे मिलने जाता उस पर कार्रवाई हो जाती-अखिलेश,आरिफ पर लगा मुकदमा वापस लिया जाए– अखिलेश,‘जिनसे अभी गठबंधन उन्हीं के साथ 2024 में चुनाव लड़ेंगे’,राहुल गांधी के सवाल पर बोले अखिलेश,क्षेत्रीय दल बीजेपी का सफाया करेंगे- अखिलेश,इरफान के साथ अन्याय हो रहा है-अखिलेश,बीजेपी की नीति है सपा के विधायकों को परेशान करो-अखिलेश,अतीक अहमद के मामले में बोले अखिलेश यादव, जेल में रहकर उनसे पर्चा किसने भरवाया-अखिलेश, बीजेपी नेता और कौन कौन अधिकारी मिले थे-अखिलेश,कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार होगा-अखिलेश.
➡️मेरठ- बसपा के पूर्व मंत्री याकूब एंड फैमिली की संपत्तियों पर कुर्की जारी,याकूब के बेटे फ़िरोज़ के नाम 17 बीघा जमीन की गई कुर्क,3 करोड़ रुपए की कीमत की है 17 बीघा जमीन,पुलिस याकूब की अब तक 24 करोड़ की संपत्ति कर चुकी है कुर्क,7 करोड़ की कीमत की संपत्ति कुर्क होना अभी बाकी,पुलिस ने 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति की थी चिन्हित,गैंगस्टर एक्ट में याकूब कुरैशी अभी भी जेल में है बंद,एसपी देहात के नेतृत्व में की गई कुर्ती की कार्रवाई,थाना खरखौदा के पीपली खेड़ा गांव की जमीन हुई कुर्क.
➡️अलीगढ़ – पड़ोसी ने 10 साल की बच्ची थ बलात्कार का किया प्रयास,खेलते वक्त बहाने से घर के अंदर ले गया बच्ची को,चीख-पुकार सुनकर चाची आरोपी के घर पहुंची बचाने,व्यक्ति को बच्ची के साथ चारपाई पर पकड़ा,आरोपी ने बच्ची की चाची के साथ भी की मारपीट,परिजन आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे,परिजनों ने पुलिस पर थाने से भगाने का लगाया आरोप,पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई की दी धमकी,पीड़ित परिवारीजन बच्ची को लेकर घर वापस लौटे,टप्पल थाना इलाके के एक गांव की घटना.
➡️जालौन- छेडख़ानी के आरोप में फार्मासिस्ट की पिटाई का मामला,फार्मासिस्ट के समर्थन में यूपी के उद्योग व्यापार मंडल,व्यपारियों ने घटना की जांच कराने की मांग की,डीएम को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन,इलाज कराने आयी युवती के साथ छेड़खानी का आरोप,लोगों ने फार्मासिस्ट को लाठी डंडो से पीटा था,पिटाई का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल,कदौरा थाना के कदौरा कस्बे का मामला.
➡️बरेली- अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी को पुलिस ने रिमांड पर लिया,लल्ला गद्दी को बरेली के बहेड़ी थाने ले गई पुलिस, अज्ञात स्थान पर लल्ला गद्दी को ले गई पुलिस,पुलिस ने पेन कार्ड, पेन ड्राइव, डायरी की बरामदगी का किया था जिक्र,सुबह जेल से तीन दिन की रिमांड पर लिया था पुलिस ने,लल्ला पर अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मिलने का आरोप,लल्ला गद्दी पर अशरफ के लिए काम करने का भी आरोप.
➡️मेरठ- सुरंग गैंग का मेरठ में आतंक लगातार जारी,सुंरग गैंग ज्वैलर्स की शॉप को बना रहे निशाना ,ज्वेलर्स की दुकान में सुरंग कर चोरी की वारदात,चोरी के बाद शातिर चोरों ने एक पर्ची भी छोड़ी,सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करने की-चोर,माफ करना पर आपका फर्श बहुत मजबूत है-चोर,लाखों की ज्वैलरी और नकदी लेकर चोर फरार,दुकान पर लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी चोरी.
➡️हापुड़- सड़क हादसे में व्यक्ति के मौत के बाद हंगामा,परिजनों से शव सड़क पर रखकर लगाया जाम,जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा,रोडवेज बस ने ऑटो को मारी थी टक्कर,ऑटो सवार व्यक्ति की मौके पर हुई थी मौत,बच्चों समेत आधा दर्जन लोग हुए थे घायल,ग़ढ़ कोतवाली के गांव पोपाई के पास का मामला.
➡️हापुड- फर्नीचर गोदाम में जलकर युवक की मौत का खुलासा,फर्नीचर के गोदाम में चोरी करने घुसा था मृतक युवक,माचिस जलाने के दौरान गोदाम में रखी फोम में लगी थी आग,आग लगने से भाग न पाने से युवक की जलकर हुई मौत,आग लगने के बाद दूसरा साथी मौके से हुआ था फरार,पुलिस ने फरार चोर को अरेस्ट कर किया खुलासा,थाना हापुड़ देहात पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️बस्ती – ससुरालियों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश,मजिस्ट्रेट ने दिया के मुकदमा दर्ज करने का आदेश,दुबौलिया के एक गाव मे हुई थी दुष्कर्म पीड़िता की शादी,ससुर,जेठ,सहित तीन देवरों पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा,छावनी दुबौलिया और महिला थाने पर नहीं सुनी गई थी फरियाद,15 दिन में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश.
➡️अलीगढ़- ऑटो सवार के साथ लूट का मामला,रोरावर पुलिस का कारनामा आया सामने,पुलिस ने लूट की जगह मोबाइल गिरने की लिखवाई शिकायत,युवक पर काला कपड़ा डालकर पीटा गया,चालक ने साथियों के साथ मिलकर लूट की,20 हजार नगदी, मोबाइल, बैग लूट लिया,पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगा रहा चक्कर,रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास की घटना.
➡️बस्ती – अतीक की बहन पर हरैया विधायक ने किया पलटवार,किसी को जानमाल का खतरा नहीं -अजय सिंह,40 साल से कानून से खेल रहे थे-अजय सिंह,अब कानून उनसे खेल रहा तो जान को खतरा आ गया-विधायक,गलत करोगे बक्शे नहीं जाओगे -अजय सिंह,जीरो टॉलरेंस की सरकार है- विधायक अजय सिंह,अपराधियों को कोई सहानभूति नहीं मिलती- अजय सिंह
➡️गोंडा – जिला योजना की बैठक में कुर्सियों का अकाल,बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष को नहीं मिली कुर्सी,बैठक में शामिल हुए बिना लौट गए जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत सभागार से लौटे जिलाध्यक्ष,गोंडा में बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर किशोर,श्रम सेवायोजन मंत्री ले रहे थे जिला योजना की बैठक,बैठक से बाहर जाते जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल.
➡️बस्ती – दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,युवक को पुलिस ने कप्तानगंज चौराहे के पास दबोचा,खेत में काम करने गयी युवती से किया था रेप,14 मार्च को दोबारा घर में घुसकर किया था दुष्कर्म,26 मार्च को पीड़िता ने तहरीर देकर कराया था मुकदमा,कप्तानगंज थाना के एक गांव की रहने वाली है पीड़िता.
➡️आगरा – खबर का बड़ा असर,विवादित लेखपाल को डीएम ने किया सस्पेंड,रिश्वत लेनदेन की बात का विडियो हुआ था वायरल,खबर चलने के बाद डीएम ने लिया एक्शन,35 हजार लेने के बाद 15 हजार और मांग रहा था, सदर तहसील में तैनात था जय किशोर निगम,डीएम ने विभागीय जांच के भी दिए आदेश.
➡️लखीमपुर- राशन कार्ड की समस्या को लेकर पूर्ति कार्यालय पहुंचे प्रधान,जमकर हुई इंस्पेक्टर के साथ नोंकझोंक,इससे पहले भी कोटेदार के साथ हो चुकी है नोंकझोंक,गांव की समस्या को लेकर पूर्ति कार्यालय गए थे प्रधान,सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल ,मोहम्मदी कोतवाली के ग्राम प्रधान धमौला का मामला.
➡️बागपत- तीन दिन पूर्व घायल हुए युवक की मौत,घर में सो रहे युवक के सिर में मारी थी गोली,अज्ञात बदमाश गोली मारकर हुए थे फ़रार,दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने दिल्ली में कराया शव का पोस्टमार्टम,सिंघवाली अहीर क्षेत्र के बरसिया गांव का मामला.
➡️अमेठी- SBI बैंक के मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप,पीड़ित ग्राहक का आरोप मैनेजर ने नहीं जमा किया पैसा,ग्राहक ने जमा करने के लिए एक लाख की रकम दी थी,मैनेजर ने बताया कितुम्हारे साथ वाला ले गया पैसे,सूचना पर पुलिस सीसीटीवी जांच में जुटी,जामो के नंदमहर स्थित एसबीआई बैंक का मामला.
➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे पलटी,अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे की मौत,सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को सीएचसी से कानपुर हैलट रेफर किया,तिर्वा अन्नपूर्णा माता के दर्शन करने जा रहे थे सभी,कोतवाली शिवली क्षेत्र के रसूलाबाद रोड का मामला.
➡️सहारनपुर- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसा,कार-बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत,मृतकों में बच्चा भी बताया जा रहा है,तीन लोग गंभीर घायल, इलाज जारी,गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी घेरी,चालक, गाड़ी को ले जाने का कर रहे है विरोध,थाना मिर्ज़ापुर के गांव जाटोवाला की घटना.
➡️अलीगढ़- मदरसे में शिक्षक ने की घिनौनी हरकत,मदरसे में बच्चे के साथ कुकर्म की घटना परिजनों की शिकायत पर मदरसा समिति ने लिया एक्शन,परिजनों, स्टाफ ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया,पुलिस बच्चे का करा रही मेडिकल परीक्षण,नीवरी स्थित अरबिया मुक्ताहुल उलूल की घटना.
➡️जालौन- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा,स्टैपनी बदल रहे चालक-परिचालक को डंपर ने रौंदा,परिचालक की मौत, चालक गंभीर घायल,चालक राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर,टक्कर मारकर डंपर चालक मौके से हुआ फरार,झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा.
➡️बरेली- स्मैक तस्करों से सौदेबाजी करने पर कार्रवाई,3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ने की कार्रवाई,एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तीनों को किया निलंबित,स्मैक तस्करों को गिरफ्तार सौदेबाजी कर छोड़ा था,तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश.
➡️लखीमपुर- चीनी मिल की बैगास में लगी भीषण आग,आग की भीषण लपटों से चीनी मिल में मची भगदड़,सूचना के बाद आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़िया,बैगास टेंडर में मतभेद के कारण आग लगने की संभावना,किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर का मामला.
➡️पीलीभीत- निर्वस्त्र करके दरिंदगी की कोशिश,घर में अकेला देख दरिंदे ने युवती को दबोचा,शोर शराबे के बाद आरोपी हुआ मौके से फरार,तहरीर के बाद भी बरखेड़ा पुलिस ने नही की कार्रवाई,बरखेड़ा थाना इलाके के गांव का मामला.
➡️कानपुर- सारस से मिलने कानपुर जू पहुंचे अखिलेश यादव,अमेठी से कानपुर जू आया है सारस,सारस ने 4 दिन से कुछ भी नहीं खाया,सारस के मालिक आरिफ भी अखिलेश के साथ,कानपुर चिड़ियाघर में क्वॉरेंटाइन है सारस.
➡️महोबा- डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,ब्रजेश पाठक ने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का जाना हाल,इमरजेंसी वार्ड के रजिस्टर को डिप्टी सीएम ने किया चेक,बुन्देलखण्ड दौरे पर हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
➡️कानपुर – सारस से मिलने कानपुर जू पहुंचे अखिलेश यादव,अमेठी से कानपुर जू आया है सारस,सारस का दोस्त आरिफ भी अखिलेश के साथ,कानपुर चिड़ियाघर में क्वॉरेंटाइन है सारस.
➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,पीएम के नेतृत्व में देश का विकास -सीएम,3838 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात-सीएम
➡️हल्द्वानी- पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे हल्द्वानी,भाजपा कार्यकर्ताओं,स्थानीय लोगों ने किया स्वागत,राजनैतिक सवालों से बचते दिखे भगत सिंह कोश्यारी,लोगों का प्यार और स्नेह देखकर अभिभूत हूं-कोश्यारी.
➡️रामनगर – गर्जिया मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे सीएम,सीएम धामी ने G-20 सम्मेलन को बताया सौभाग्य,जी-20 का कार्यक्रम रामनगर में हो रहा है,रामनगर अब पूरा विश्व विख्यात हो जाएगा- धामी,लोग उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे – धामी,हमारे प्रदेश का नाम भी विश्व विख्यात होगा- धामी
➡️हल्द्वानी – सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचे सीएम पुष्कर धामी,पार्टी कार्यकर्ताओं को नेताओं ने किया जोरदार स्वागत,G20 समिट को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,’संस्कृति और लोक कला को विश्व में पहचान मिलेगी’,चारधाम यात्रा को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,राज्य के लोगों पर पंजीकरण को लेकर छूट दी गई,अपने देवस्थलों पर पूजा-अर्चना करेंगे लोग- सीएम,चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों का स्वागत-CM.
➡️टिहरी गढ़वाल- जिला पंचायत के सभागार में बैठक का आयोजन,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के नेतृत्व में बैठक,बैठक में जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे,सदन में ध्वनिमत से वार्षिक बजट पारित किया,45 करोड़ 20 लाख का वार्षिक बजट पारित किया,जिला पंचायत अध्यक्ष ने बैठकों की समीक्षा की,लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई,बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए,समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिये.
➡️दिल्ली- दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का शिलान्यास,शिलान्यास स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री शाह मौजूद.
➡️दिल्ली- केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान,कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं-बघेल,अन्य विचाराधीन मुकदमों में भी सजा होगी-बघेल,अब गवाह लोग निर्भय होकर गवाही देंगे-बघेल,अपराधी कही भी होगा सरकार ढूंढ निकालेगी-बघेल,’योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध’,सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था-बघेल
➡️अयोध्या । अतीक को उम्रकैद होने की खुशी में अयोध्या में शिव सेना ने बांटी मिठाई, एक दूसरे को खिलाई मिठाई। गद्दोपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ कार्यक्रम