अयोध्याअलीगढआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडानोएडालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 24.03.2024

➡लखनऊ- बीएसपी ने 9 और प्रत्याशियों की सूची जारी की,हाथरस से हेमबाबू धनगर बसपा प्रत्याशी ,आगरा से पूजा अमरोही बसपा प्रत्याशी घोषित ,फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा बसपा प्रत्याशी ,फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन, इटावा से सारिका सिंह,कानपुर से कुलदीप भदौरिया बसपा प्रत्याशी घोषित ,अकबरपुर से राजेश द्विवेदी बसपा प्रत्याशी ,जालौन से सुरेश चंद्र गौतम बसपा प्रत्याशी , मथुरा से कमलकांत उपमन्यू बसपा प्रत्याशी.

➡लखनऊ- सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल, युवकों में गाली गलौज,मारपीट का वीडियो वायरल,समिट बिल्डिंग का बताया जा रहा वायरल वीडियो , समिट बिल्डिंग में कैफे में मारपीट का वीडियो वायरल

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,होलिका दहन समिति के कार्यक्रम में सीएम ,शोभा यात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी ,सभी को होली की शुभकामनाएं-सीएम योगी , जहां भक्ति वहां शक्ति होती है- सीएम योगी, अन्याय का अंत सुनिश्चित है- सीएम योगी, पर्व,त्योहार शांति के प्रतीक होने चाहिए-सीएम, देश के लिए एकजुट होकर काम करना होगा-CM, बिना भेदभाव के पर्व, त्योहार मनाएं- सीएम, शक्तिशाली समाज के लिए मतभेद खत्म करें-CM

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज,सैफई जाते वक्त कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ,इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी पर साधा निशान ,यह बीजेपी की वसूली है- अखिलेश यादव ,खुलासे से बीजेपी की बैंड बज गई है-अखिलेश, इस बार का चुनाव जनता लड़ेगी- अखिलेश.

➡फर्रुखाबाद – अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ , पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया , 7 तमंचे, राइफल,एक बंदूक,अधबने तमंचे बरामद, शस्त्र बनाने के उपकऱण भी पुलिस ने बरामद किए, दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, कंपिल थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी.

➡मथुरा- खबर का हुआ असर, वृंदावन में बिल्डरों की शराब पार्टी का मामला, खबर चलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया, बिना अनुमति कार्यक्रम किया गया था-पुलिस, रशियन बार बालाओं के साथ बिल्डरों ने डांस किया था, वृंदावन थाने में खगेश शर्मा पर दर्ज हुई FIR,शुभम चौधरी लाडली ग्रुप,ओमेक्स पदाधिकारी पर FIR , साधु संतों में आक्रोश,आयोजकों की गिरफ्तारी की मांग

➡गोरखपुर- गोरखपुर में होलिका दहन पर शोभायात्रा,शोभायात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद, मुख्यमंत्री योगी ने लोगों पर फूल बरसाए

➡आज़मगढ़- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर मुकदमा दर्ज, सपा प्रत्याशी समेत 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 42 वाहनों का काफिला निकालने के मामले में केस, बिना अनुमति के धर्मेंद्र सड़कों पर निकाल रहे थे क़ाफ़िला, मेहनगर थाना क्षेत्र में निकले क़ाफ़िले पर हुई कार्रवाई.

➡मथुरा- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, वृंदावन में बिल्डरों की शराब पार्टी का मामला,खबर चलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया ,बिना अनुमति कार्यक्रम किया गया था-पुलिस , ओमेक्स सिटी में हुई थी बिल्डरों की शराब पार्टी, रशियन बार बालाओं के साथ बिल्डरों ने डांस किया था, मथुरा के बड़े बिल्डर शराब पार्टी में आमंत्रित थे.

➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई आग,पेट्रोल डालकर महिला ने लगाई आग,बुरी तरह झुलसी ,परिजनों ने महिला को CHC पूरनपुर में कराया भर्ती ,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया रेफर , पूरनपुर कोतवाली के लाइन पार साहूकारा का मामला

➡कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, मृतक की बहन ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामकोला थाने के हरपुर माफी की घटना

➡मैनपुरी- बेखौफ दबंगों ने दम्पति को जमकर पीटा, रुपयों के लेनदेन को लेकर दम्पति की पिटाई,दम्पति की पिटाई की घटना CCTV में कैद ,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , थाना कुरावली के ग्राम तिमनपुर का मामला

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ने होली पर्व की शुभकामनाएं दी, मेरे सभी परिवारजनों को होली की शुभकामनाएं-PM, ये पर्व नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए-PM

➡दिल्ली- पांडव नगर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला,आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए ,कल पांडवनगर थाने का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी , आम आदमी पार्टी ने LG से मुलाक़ात का समय मांगा

➡पंजाब- सीएम भगवंत मान की विधायकों में साथ बैठक, 31 मार्च की दिल्ली में रैली को लेकर चर्चा-भगवंत,अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा ,पार्टी चट्टान की तरह अरविंद जी के साथ-भगवंत , केंद्र की तानाशाही का माकूल जवाब मिलेगा-भगवंत

➡कानपुर- कानपुर में मौसेरे भाइयों को जिंदा जलाने का मामला,पुलिस ने हत्यारों को अरेस्ट कर मामले का खुलासा ,मृतक अनिल के ताऊ, उसके बेटे ने जिंदा जलाया था ,सो रहे मौसेरे भाइयों पर पेट्रोल डालकर जलाया था , मृतक मौसेरे भाइयों की गाली गलौज से परेशान थे हत्यारे, पुलिस ने हत्यारे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

➡चित्रकूट – संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सास-ससुर और पति पर प्रताड़ना का लगा आरोप, सीतापुर चौकी के चितरा गोकुलपुर का मामला

Related Articles

Back to top button