उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……. 19.12.2023

➡️लखनऊ- चिनहट के किसान मार्केट में लगा FSDA का कैम्प, FSDA के कैम्प मे पहुंचे सैकड़ों व्यापारी, फूड लाइसेंस और स्टेट लाइसेंस के लिए पहुंचे व्यापारी, उद्योग व्यापार मण्डल की अपील पर लगा FSDA कैम्प, FSDA के अफसर,व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद, 120 व्यापारियों ने दर्ज कराए लाइसेंस के आवेदन, 4 व्यापारियों ने स्टेट लाइसेंस के लिए किए आवेदन, सब्जी-फल,मसाला,पनीर, दूध,किराना व्यापारियों के आवेदन, हर व्यापारी को कराना चाहिए रजिस्ट्रेशन – FSDA.

➡️मैनपुरी- संग्रह अमीन और उसके बच्चे पर जानलेवा हमला, पूर्व भाजपा विधायक के आवास पर जानलेवा हमला,पंचायत के लिए बुलाया गया था आवास पर ,दो दिन पहले छात्रों में हुआ था विवाद ,तहरीर के बावजूद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई , रसूखदार लगातार दे रहे हैं जान से मारने की धमकी, शहर कोतवाली के अंतर्गत नगला जुला की घटना.

➡️चंदौली- चंदौली के प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़ पहुंचे चंदौली, विकसित संकल्प भारत यात्रा लेकर पहुंचे चंदौली, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ,चकिया में लाभार्थियों को वितरित किया गया प्रमाणपत्र , दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री आवास की सौंपी गयी चाभी, उज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर दिया

➡️हरदोई – नाली निर्माण में नाबालिग बच्चे कर रहे काम,प्रधान और सचिव की मिलीभगत से हो रहा काम ,नाली निर्माण में लगे बच्चों का वीडियो वायरल ,नाली निर्माण में पुरानी ईंट का हो रहा इस्तेमाल ,नाली का मानक विपरीत कराया जा रहा निर्माण ,खंड विकास अधिकारी  ने दिए जांच के निर्देश, विकासखंड सांडी की ग्राम पंचायत बघाराई का मामला.

➡️महराजगंज- सिंचाई विभाग ने अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त, करीब 70 अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई,बुल्डोजर से पक्के मकानों को किया जमींदोज ,नोटिस और अनाउंसमेन्ट के बाद नही हटा था अतिक्रमण ,राजस्व,सिंचाई विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई , सिचाई विभाग की नहर पटरी पर था अतिक्रमण, निचलौल थाने के चमनगंज पुल नहर का मामला.

➡️अयोध्या- राम जन्मभूमि परिसर के पास पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति, बाइक से हेलमेट में कैमरा लगाकर कर रहा था रिकॉर्ड, सुरक्षा बलों ने मौके पर ही संदिग्ध को पकड़ा, छत्तीसगढ़ निवासी भानु पटेल को लिया कस्टडी में, युवक के पास से छत्तीसगढ़ नंबर की मिली है बाइक, खुफिया एजेंसी संदिग्ध युवक से कर रही है पूछताछ, थाना राम जन्मभूमि में कर रही है पूछताछ, राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 के पास से पकड़ा गया .

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव ,घर के बाहर पेड़ से लटका मिला युवती का शव ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में ,हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस ,खीरो थाना क्षेत्र के अवसेरी खेड़ा गांव की घटना.

➡️बदायूं – माधव किसान मेले में दंगल का हुआ आयोजन, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया शुभारंभ, अलीगढ़, दिल्ली समेत कई जगहों से पहुंचे हैं पहलवान, महिला पहलवानों ने भी दंगल में दिखाए दांव-पेंच , विजेता पहलवानों को बीजेपी विधायक ने किया पुरस्कृत, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां आयोजित हुआ दंगल

➡️रामपुर – पूर्व सांसद जयाप्रदा केस में कल कोर्ट से आएगा फैसला , MP-MLA कोर्ट ने एप्लिकेशन किया था खारिज , बीते 11 दिसंबर को रिकॉल एप्लिकेशन किया था खारिज ,आज जया के वकील ने सेशन कोर्ट में लगाई थी अर्जी ,सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला कल के  लिए रखा है सुरक्षित , आचार सहिंता केस में कोर्ट से हो चुके हैं कई वारंट.

➡️अमेठी- अमेठी के पंचायत सहायक कर्मी हुए लामबंद,सहायक पंचायत कर्मियों ने बीडीओ से की शिकायत ,हमसे लिया जा रहा अलग से कार्य-पंचायत सहायक ,पंचायत सहायक कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग की , नियुक्ति को स्थायी करने की बीडीओ से मांग की.

➡️दिल्ली- अशोका होटल में इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक से निकले, बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी बैठक से निकली,जल्द सीट शेयरिंग पर बात होगी- केजरीवाल ,करीब 3 घंटे तक चली इंडिया गठबंधन की बैठक ,गठबंधन का चेहरा  बनाने के लिए रखा प्रस्ताव, ममता ने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया,सीएम केजरीवाल ने ममता बनर्जी का समर्थन किया ,सांसदों के निलंबन को लेकर बैठक में चर्चा हुई , विपक्ष की बैठक में EVM को लेकर भी चर्चा हुई

➡️देहरादून- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 का शुभारंभ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हो रहा आयोजन,खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया-CM , खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है-सीएम

➡️दिल्ली- इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, गठबंधन की बैठक के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष,28 पार्टियों के नेताओं ने अपने विचार रखे-खरगे ,सब मिलकर काम करने को तैयार – खरगे ,देश भर में 8 से 10 जनसभाएं होंगी- खरगे ,चौथी बैठक में 28 दलों ने हिस्सा  लिया-खरगे, सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक कदम- खरगे,बैठक अच्छी रही,जल्द ही कैम्पेन- खरगे ,पीएम, गृह मंत्री सदन में जवाब दें- खरगे , साझा रणनीति के साथ चुनाव में उतरेंगे-खरगे.

➡️दिल्ली- कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने लिखा पत्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा ,दूरसंचार विधेयक 2023 के बारे में चिंता जताई ,विधेयक कई गंभीर चिंताओं को जन्म देता है-गोगोई  , जो भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे- गोगोई

➡️दिल्ली- लोकसभा में 3 नए बिल पेश किए गए, CRPC,IPC की जगह 3 नए पेश किए गए, आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े बिल पेश, गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पेश किए.

➡️दिल्ली- इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बोले अखिलेश यादव, लोकतंत्र के मंदिर से सांसदों को निकाला जा रहा-अखिलेश, क्या यह एक सामान्य बात है?- अखिलेश यादव, बीजेपी कोई बात सुनना नहीं चाहती-अखिलेश यादव

Related Articles

Back to top button