उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….16.12.2023

➡लखनऊ- उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध, पुलिस ने किये सुरक्षा व्यवस्था के अचूक प्रबंध,उपराष्ट्रपति के आगमन पर भारी पुलिस फोर्स रहेगा तैनात ,उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की सीसीटीवी,ड्रोन से होगी निगरानी ,लखनऊ में कल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति अटल स्वास्थ्य मेले का करेंगे शुभारंभ, PNT ग्राउंड राजाजीपुरम में करेंगे स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ.

➡लखनऊ- बीकेटी समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम राकेश कुमार सिंह, समाधान दिवस में 21 समस्याओं का किया निस्तारण, एडीएम ने मौके पर 134 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी, एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिये निर्देश .

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा विधायक को रेप के मामले में सजा हुई है-अखिलेश,सोनभद्र के दुद्धी विधायक को 25 साल की सजा हुई-अखिलेश ,विधायक को 10 लाख रुपये का जुर्माना हुआ है-अखिलेश ,फिर भी अब तक विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई, कहीं उन्हें विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा,विधायक होने की वजह से अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है , ‘जनता पूछ रही बुलडोज़र की कार्रवाई आज होगी या कल’?

➡कानपुर देहात – गैंगरेप के बाद हत्या में मामले में आरोपियों को सजा,सभी आरोपियों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा ,6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की थी ,बच्ची की हत्या के बाद शरीर काटकर अंग निकाले थे ,14 नवंबर बच्ची को अगवा कर घटना को दिया था अंजाम, पड़ोस के ही रहने वाले पति-पत्नी ने कराई थी वारदात,दो युवकों को रुपए देकर घटना को दिया था अंजाम ,तांत्रिक के कहने पर मासूम बच्ची के साथ कराई थी दरिंदगी ,घाटमपुर के भदरस गांव में हुई थी घटना , माती जिला कोर्ट के पॉस्को कोर्ट ने सुनाई सजा.

➡कानपुर – दबंगों ने बिजली कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला, बिजली चोरी पकडे जाने पर किया जानलेवा हमला,बिल बकाया होने पर केबिल हटाने गए थे बिजलीकर्मी ,चोरी का वीडियो बनाते समय दबंगों ने चलाए ईंट-पत्थर , दबंगों के हमले से कई बिजलीकर्मी हुए घायल , घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती ,बिठूर थाने में दबंगों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे , बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर – बारात में डांस करने के दौरान चाकूबाजी,घराती और बाराती में हुई चाकूबाजी ,एक युवक की इलाज के दौरान मौत ,पुलिस ने एक आरोपी के पिता को पकड़ा , थाने ले जाते समय आरोपी के पिता की भी मौत , अखंड नगर थानाक्षेत्र के केवटहिया गांव का मामला

➡सोनभद्र- सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ की बैठक, राहुल गांधी के सवाल पर किया पटलवार, संसद में बेरोजगारों द्वारा प्रदर्शन के सवाल पर जवाब , संसद में घटना की जांच चल रही है- केशव प्रसाद, गठबंधन की साजिश को जनता खूब समझती है- केशव.

➡प्रयागराज – मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर, दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली सुनवाई,अब अगले हफ्ते में होगी मामले की सुनवाई ,हेट स्पीच मामले में दर्ज कराई गई है एफआईआर , हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा था.

➡प्रयागराज- बर्खास्त सिपाही एहतेशाम के खिलाफ NBW जारी, अतीक का करीबी है बर्खास्त सिपाही एहतेशाम,रंगदारी मामले में कोर्ट ने जारी किया एनबीडब्ल्यू , खुल्दाबाद थाने में एहतेशाम के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

➡देहरादून- डीएम ने किया नगर निगम का औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी, नगर निगम के 10 से 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान , संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है-खड़गे,सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए- मल्लिकार्जुन ,संसद में बार-बार मांग की जा रही है- मल्लिकार्जुन , गृह मंत्री आकर बताएं की क्यों हुआ और कैसे हुआ? , गृह मंत्री संसद में आना ही नहीं चाहते- मल्लिकार्जुन, संसद आने के लिए 5 मिनट का समय नहीं है-खड़गे.

➡दिल्ली- लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को पत्र लिखा, संसद में अमर्यादित आचरण पर पत्र भेजा , स्पीकर ने गरिमापूर्ण आचरण की अपेक्षा की , सदन की गरिमा बनाए रखना सांसदों का कर्तव्य-स्पीकर, सदन में हंगामा करना,नारेबाजी करना गलत-स्पीकर , सांसदों के अमर्यादित आचरणों से गलत संदेश जाता है-स्पीकर , 13 सांसदों का निलंबन खराब आचरण की वजह से-स्पीकर , नई संसद भवन में गरिमापूर्ण आचरण करें-स्पीकर , सांसदों को खुले पत्र में स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया , संसद में हो रही अमर्यादित गतिविधियों पर दुख जताया .

➡दिल्ली- विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम कर रहे संवाद, विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी कर रहे संवाद ,विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में पहुंच रही-पीएम ,देश के कई राज्यों में भी यात्रा पहुंच रही है-पीएम मोदी,इस यात्रा को शुरू हुए एक महीने हो गए हैं-पीएम मोदी , आज देशवासियों ने इस यात्रा की कमान संभाली-पीएम

➡दिल्ली- संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला , मामले पर बोले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी-ओम बिरला, हम सब के लिए चिंता का विषय है-ओम बिरला,’हमने सदन में भी सामूहिक रूप से चिंता व्यक्त की’ ,’उसी दिन मैंने इस विषय पर विचार विमर्श किय’, ‘सभी दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया’,’महत्वपूर्ण सुझाओं को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया’ ,इस घटना की गहन जांच के लिए कमेटी बनाई है , एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है-ओम बिरला,’इस जांच कमेटी ने अपना काम शुरू भी कर दिया है’, ‘जल्द कमेटी की रिपोर्ट को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा’.

➡दिल्ली- स्पीकर ओम बिरला के पत्र पर सांसद स्मृति ईरानी ने कहा , पत्र के माध्यम से अध्यक्ष की पीड़ा,चिंता मुझ तक पहुंची-स्मृति, घटना के बाद भी अध्यक्ष ने सुझाव मांगे हैं-स्मृति ईरानी, ‘स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों से उनके सुझाव मांगे हैं’, ‘सदन की सुरक्षा और कार्यवाही देखना हमारी ज़िम्मेदारी है’, सांसद के रूप में यह देखना हमारी ज़िम्मेदारी है-स्मृति ईरानी, हम संसद की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं-सांसद स्मृति ईरानी,स्पीकर किसी एक पक्ष का नहीं पूरे देश का होता है-स्मृति , ‘संविधान की गरिमा के संरक्षक के रूप में सेवा करता है’, कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया-स्मृति ईरानी,’निलंबित सांसदों ने सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया था’ , ‘अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई को राजनीतिक रंग दे रहे’.

Related Articles

Back to top button