उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें….* 09.07.2024

लखनऊ – यूपी की योगी सरकार अन्य बड़े राज्यों पर भारी पड़ी, हर घर तक नल कनेक्शन में यूपी पहले पायदान पर, हर घर नल और नल से जल पहुंचाने में पहली रैकिंग, यूपी मॉडल अन्य विशेष राज्यों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ, उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ परिवार तक पहुंचा नल कनेक्शन, प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में 59 हजार खर्च, यूपी ने सबसे किफायती खर्च में आमजन तक नल कनेक्शन, यूपी में 80% से अधिक सोलर बेस्ड योजनाएं कारगर रही, विंध्य-बुंदेलखंड के 90%से अधिक गांवों में स्वच्छ पेयजल, भविष्य में भी सबसे सस्ती पानी सप्लाई का रोडमैप तैयार

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री को दाल का रेट तक नहीं पता, दाल का रेट 100 रुपए किलो बता रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री ने कहा, 100 रुपए से ज्यादा दाल कहीं नहीं मिल रही, 100 रुपए में दाल बताकर हंसने लगे यूपी के कृषि मंत्री शाही, पत्रकारों ने 100 रुपए वाली दाल का मंत्री से एड्रेस पूछ लिया, जबकि अरहर दाल 170 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही, शाही हाल में हुए चुनाव में अपनी विधानसभा तक हार गए थे, देवरिया की पथरदेवा विधानसभा हार गए थे कृषि मंत्री शाही.

➡लखनऊ- राजधानी में अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान, परिवहन मंत्री के निर्देश के तहत RTO प्रवर्तन की कार्रवाई, लखनऊ में लगभग 218 गाड़ियों को चेक किया गया, 25 गाड़ियों को सीज किया, 48 गाड़ियों का चालान कटा, मानक विपरीत स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

➡लखनऊ- CM योगी ने महोबा सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना व्यक्त की, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, महोबा सड़क हादसे में 4 की मौत, 3 लोग गंभीर झुलसे, 2 बाइकों में भीषण टक्कर के बाद लग गई थी आग.

➡लखनऊ- नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में लग रहे महीनों, तहसील से लेकर नगर निगम तक लोग चक्कर काट रहे, पुराना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में होती है उगाही , कर्मचारी संघ ने प्रक्रिया आसान करने का निवेदन किया.

➡लखनऊ – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर लाया गया, युवक का घर में फंदे से लटका मिला था शव, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में युवक का मिला था शव

➡लखनऊ – यूपी की योगी सरकार अन्य बड़े राज्यों पर भारी पड़ी, हर घर तक नल कनेक्शन में यूपी पहले पायदान पर, हर घर नल और नल से जल पहुंचाने में पहली रैकिंग, यूपी मॉडल अन्य विशेष राज्यों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ, उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ परिवार तक पहुंचा नल कनेक्शन, प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में 59 हजार खर्च, यूपी ने सबसे किफायती खर्च में आमजन तक नल कनेक्शन, यूपी में 80% से अधिक सोलर बेस्ड योजनाएं कारगर रही, विंध्य-बुंदेलखंड के 90%से अधिक गांवों में स्वच्छ पेयजल, भविष्य में भी सबसे सस्ती पानी सप्लाई का रोडमैप तैयार

➡बाराबंकी – बाराबंकी में जमकर चल रहा अंधविश्वास का खेल, मौलाना उतार रहा महिलाओं,लड़कियों पर से भूत-प्रेत, भूत-प्रेत उतारने का वीडियो देखकर दंग रह जा रहे लोग, एक मजार पर चल रहा अंधविश्वास का बड़ा खेल, हर बृहस्पतिवार को महिलाओं का लगता हैं जमावड़ा, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में हैं मज़ार

➡अपडेट सीतापुर – सीतापुर में पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत, अलग-अलग गांवों में डूबने से हुई 4 की मौत, पानी से भरे गड्ढों में डूबने से चारों की हुई मौत, दो युवकों की और दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत, सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर – ट्रक ड्राइवर ने खड़ी कार में मारी टक्कर, हादसे में कार सवार लोग हुए घायल, कार सवार लोगों का पुलिस पर आरोप, पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही- कार सवार, थाने में ट्रक मालिक का इंतजार कर रही पुलिस, सजेती थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला

➡मैनपुरी – महिला के पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का किया प्रयास, उधारी के पैसे मांगने पर महिला को जलाने का किया प्रयास , दबंग दुकानदार ने महिला से लिए थे 80 हज़ार रुपए उधार, पीड़ित घायल महिला को सैफई मेडिकल कॉलेज किया रेफर, दबंग की शहर कोतवाली के ज्योति तिराहे पर हैं दुकान , महिला को जिन्दा जलाने के मामले में एसपी सिटी मौके पर.

➡कौशाम्बी – लोधन का पुरवा,धवाड़ा गांव में गिरी आकाशीय बिजली, खेत में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोग झुलसे, धान की रोपाई कर रही 2 महिलाओं, किशोर की मौत, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में करवाया गया भर्ती

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो वेस्ट में लिफ्ट फंसने से मचा हड़कंप, ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में फंसी लिफ्ट, लिफ्ट में लगभग आधा घंटा फंसी रही बच्ची, टॉवर 5 की लिफ्ट में फंसी रही बच्ची, कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला बाहर, टेक्जॉन-4 में स्थित ला रेजिडेंसिया सोसाइटी की घटना

➡पीलीभीत- पीलीभीत में शारदा नदी में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, शारदा किनारे गांव समेत शहर, हाइवे कॉलोनियां डूबी, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू 300 लोग रेस्क्यू किया, NDRF, PAC समेत फोर्स रेस्क्यू के लिए बाढ़ क्षेत्रों में तैनात, बाढ़ से घर, फसल समेत लोगों का भारी नुकसान,सड़कें बही, पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा, बिलसंडा, कलीनगर में बाढ़.

➡प्रयागराज- ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, आज सुनवाई में हिंदू पक्ष की तरफ से दलीलें हुई, कोर्ट ने याचिका की पोषणीयता पर भी सवाल उठाए, HC ने मुस्लिम पक्ष से जवाब दाखिल करने को कहा, मुस्लिम पक्ष को 4 हफ्ते में दाखिल करना होगा , इस मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई.

➡अलीगढ़ – चलती ट्रेन में से यात्री का चोर ने छीना मोबाइल, यात्री मोबाइल को वापस लेने के लिए स्टेशन पर कूदा, ट्रेन से कूदते ही यात्री की खम्बे से टकराकर हुई मौत, मृतक का साथी ट्रेन से कूदने के चलते गंभीर घायल, आरोपी चोर को शिकायत के बाद पुलिस ने पकड़ा, अलीगढ़ के महरावल रेलवे स्टेशन की घटना.

➡शाहजहांपुर- जिले की सभी पांचों नदियां उफान पर, शहर में नदियों के किनारे बसे मकान में पानी घुसा, गर्रा और खन्नौत नदी खतरे के निशान के पास पहुंची, गंगा राम गंगा,बहगुल नदी का लगातार बढ़ रहा जल स्तर, जलालाबाद तहसील के एक दर्जन गांव हो सकते हैं प्रभावित, बाढ़ चौकिया को अलर्ट पर रखा गया.

➡हरदोई – पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, युवक घायल, प्रधान के घर जा रहे युवक को दबंगों ने मारी गोली , गोली लगने से युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर, घायल ने दो लोगों पर गोली मारने का लगाया आरोप, सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास युवक को मारी गोली.

➡लखीमपुर- रितिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का रेस्क्यू किया गया, DM दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी रेस्क्यू स्थल पर पहुंचे, डीएम, एसपी ट्रैक्टर और मोटर बोट से रेस्क्यू स्थल पहुंचे, ऑपरेशन का जायजा लेकर रेस्क्यू टीम से जानकारी ली, तहसील निघासन की ग्राम मुर्गहा के रितिया फॉर्म का मामला.

➡फर्रुखाबाद- गंगा नदी का लगातार बढ रहा जलस्तर, गंगा नदी 36.40 सेंटीमीटर पर पहुंची, गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 36.60 सेंटीमीटर पर, बच्चे पुल के ऊपर से कूद कर स्टंट कर रहे, बच्चों का स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पांचाल घाट चौकी क्षेत्र के गंगा नदी पुल का मामला.

➡रायबरेली- मामूली बात को लेकर दबंगों ने जमकर की मारपीट, मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने दबंगों को पकड़ा, दबंगों के पास से अवैध असलहा भी हुआ बरामद, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, कल से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, अभी तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुक़दमा, गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा का मामला.

➡बुलंदशहर – बारिश ने शिकारपुर नगर पालिका की खोली पोल, शिकारपुर CO ऑफिस के सामने वाला रास्ता जलमग्न, मां भगवती इंटर कॉलेज की बस भी पानी में फंसी, छोटे-छोटे मासूम बच्चे मदद की लगाते रहे गुहार, कोई भी स्कूल संचालक नहीं पहुंचा मदद करने लिए, CO शिकारपुर ऑफिस के सामने वाले रास्ते का मामला.

➡बहराइच – शिक्षक शिवम सिंह हत्या कांड का मामला, हत्या से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया, हाईवे पर शव को रखकर हाईवे किया जाम, कैसरगंज स्थित लखनऊ बहराइच हाईवे जाम, शिक्षक की गला रेत कर की गई थी हत्या, कैसरगंज के कोनारी के रहने वाले थे शिवम.

➡अयोध्या- कोतवाली नगर में तैनात दारोगा राहुल पांडे सस्पेंड, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने दारोगा को किया सस्पेंड, राहुल पांडे ने मुकदमे की विवेचना में की थी लापरवाही, थाना खंडासा में तैनात रहे राहुल पांडे ने लापरवाही की थी, मृतक व्यक्ति का बयान दिखाकर केस में किया था दाखिल, जांच में दोषी पाए गए दारोगा राहुल पांडे को सस्पेंड किया गया.

➡बदायूं – बदायूं में बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़, प्रधानाध्यापक ने रसोइया से बिकवा दी नई किताबें, गुटखा खाने के लिए रसोइया से बिकवा दी नई किताबें, पकौड़ी बेचने वाले को नये सत्र की किताबें बेच दी, 29.900 ग्राम किताबें 15 रुपये किलो के हिसाब से बेची, किताबें बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विकास खंड अम्बियापुर क्षेत्र के पहाड़पुर का मामला

➡कौशाम्बी- आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोग झुलसे, धान की रोपाई करते समय हुआ हादसा, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मौके पर SDM सहित राजस्व अधिकारी मौजूद, धवाड़ा और लोधन का पुरवा की घटना.

➡देहरादून – 5 शहीदों के पार्थिव शरीर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि, CM पुष्कर धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, विनोद भंडारी का पार्थिव शरीर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया, कल शहीदों का अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार होगा

Related Articles

Back to top button