शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें………* 05.03.2024

➡लखनऊ-योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, राजभवन के गांधी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह, ओपी राजभर में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, दारा चौहान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, सुनील शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, अनिल कुमार ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, मंत्री जितिन प्रसाद,मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद, नरेंद्र कश्यप, राकेश सचान समेत कई मंत्री मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी राजभवन में मौजूद, अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,डिप्टी CM केशव मौर्य मौजूद, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह राजभवन में मौजूद, सीएम योगी आदित्यनाथ भी राजभवन में मौजूद.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव का तंज, शपथ के सामने दूसरी शपथ- अखिलेश यादव, बीजेपी हटाओ, नौकरी पाओ- अखिलेश यादव, नौकरी देने वालों को वोट देने की शपथ लें युवा-अखिलेश, ‘ऐसे दल को वोट देने की शपथ लें जो नौकरी-रोज़गार दे’, ‘इस नारे को हर परिवार तक पहुंचाने की शपथ लेते है’, हर युवक-युवती तक पहुंचाने की शपथ लेते हैं-अखिलेश.
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने नए मंत्रियों को बधाई दी, मंत्री पद की शपथ लेने वाले साथियों को बधाई-CM, ‘पूर्ण विश्वास आप ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारेंगे’, ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे’, आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं-CM.
➡लखनऊ-लोकसभा चुनाव को लेकर सपा मुख्यालय में बैठक, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की बैठक, बैठक में सोशल मीडिया,प्रवक्ताओं को गया बुलाया, बैठक में सपा विधायकों के साथ मंथन किया गया, पीडीए समेत अन्य मुद्दों पर बैठक में हुआ मंथन.
➡लखनऊ-मंत्री बनने के बाद ओपी राजभर का बयान, भारत समाचार पर EXCLUSIVE ओपी राजभर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार- राजभर, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा-राजभर.
➡लखनऊ-मंत्री बनने के बाद अनिल कुमार का बयान, भारत समाचार पर EXCLUSIVE अनिल कुमार, RLD से कैबिनेट मंत्री बने हैं अनिल कुमार, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है-अनिल, दोनों पार्टियों का मजबूत संगठन है-अनिल.
➡लखनऊ-मंत्री बनने के बाद दारा सिंह चौहान का बयान, बड़ी जवाबदेही, बड़ी जिम्मेदारी है- दारा चौहान, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है- चौहान, सीएम योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद-चौहान, ‘यूपी की सभी सीटों को जीताने का काम करेंगे’
➡लखनऊ, सुभासपा पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल, पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया, मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहुंचे राजभर.
➡लखनऊ-यूपी ATS ने प्रयागराज से दंपति को किया गिरफ्तार, कृपाशंकर सिंह के साथ पत्नी बिंदा सोना की गिरफ्तारी, नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का दोनों पर आरोप, गिरफ्तार दंपत्ति भाकपा माओवादी के प्रमुख सदस्य हैं, 2010 में कृपाशंकर को कानपुर से किया था गिरफ्तार, 6 साल बाद जमानत पर रिहा हो गया था कृपाशंकर, यूपी में नक्सली गतिविधियां को बढ़ा रहा था कृपाशंकर.
➡लखनऊ-कुख्यात डी 50 गैंग के सरगना ऊधम सिंह को सजा, पुलिस की पैरवी से कोर्ट ने 3 साल कारावास की सजा दी, वर्तमान में उन्नाव जेल में बंद है कुख्यात ऊधम सिंह, मेरठ,गाजियाबाद,शामली,बागपत,मुजफ्फरनगर में केस दर्ज, हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, गैंगस्टर के मामले में 70 केस.
➡लखनऊ-योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, राजभवन के गांधी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह, थोड़ी देर में राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह, बीजेपी MLC दारा सिंह चौहान राजभवन पहुंचे, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर राजभवन पहुंचे, अरुण राजभर परिवार के साथ राजभवन पहुंचे, मंत्री जितिन प्रसाद,मंत्री नंद गोपाल नंदी भी पहुंचे, नरेंद्र कश्यप, राकेश सचान समेत कई मंत्री पहुंचे.
➡जौनपुर-धनंजय सिंह को हिरासत में लिया गया, इंजीनियर अपहरण केस में धनंजय दोषी करार, जज ने धनंजय सिंह को हिरासत में लेने का आदेश दिया, धनंजय सिंह दोषी करार, कल सजा सुनाई जाएगी, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह जेल भेजे गए, इंजीनियर के अपहरण,रंगदारी के मामले में दोषी करार.
➡कानपुर – गर्भवती महिला को पुलिस के सामने पीटा, हिस्ट्रीशीटर बॉबी और उसके परिजनों ने पीटा, पीड़िता के घर पर लगे कैमरे न हटाने पर पीटा, गर्भवती महिला और उसके पति से की मारपीट, दबंगों के आगे पुलिस बनी रही मूकदर्शक, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी, हरबंशमोहल थाना क्षेत्र के सुतरखाना का मामला
➡उन्नाव- ट्रेन की पटरी के किनारे मिला युवक का शव, ट्रेन से कट कर युवक की दर्दनाक मौत, शव की सूचना पर RPF और कोतवाली पुलिस पहुंची, हादसे और आत्महत्या में उलझी गुत्थी, लोक नगर क्रासिंग के पास का मामला.
➡बहराइच- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मृतक युवक की पत्नी बताई जा रही लापता, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से युवक ने लिया था लोन, रहस्यमयी ढंग से लापता हुई मृतक की पत्नी, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना रानीपुर क्षेत्र के सुख नादिया का मामला.
➡कन्नौज- बिजली के तारों से ट्रैक्टर ट्रॉली में उतरा करंट, करंट लगने से किसान की मौत,2 गंभीर घायल, आलू लादकर तारों के नीचे से निकल रहा था ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चालक समेत एक और किसान हुआ घायल, दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, सदर कोतवाली के देवकली बांगर गांव की घटना.
➡फर्रुखाबाद -शादी का झांसा देकर MBBS की छात्रा का यौन शोषण, बिन ब्याही मां 3 साल की बेटी के साथ भटक रही, न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला , मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलेआम घूम रहा आरोपी , नर्सिंग होम संचालक पुष्पेंद्र यादव पर आरोप, छात्रा के गर्भवती होने पर भी देता रहा शादी का झांसा, पुलिस ने 1 साल के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, शिकायत पर SP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, कोतवाली कायमगंज के कृष्णा हॉस्पिटल का मामला.
➡बरेली- तौकीर रज़ा को कोर्ट ने माना बरेली दंगे का मास्टरमाइंड, 2010 में बरेली में हुए दंगे का मुख्य आरोपी है तौकीर रजा, तौकीर रज़ा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, तौकीर रजा को 11 मार्च को कोर्ट में होना होगा पेश, कोर्ट ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों पर भी की टिप्पणी , एडीजी, आईजी, एसएसपी, कमिश्नर, डीएम पर की टिप्पणी, कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी आदेश की कॉपी, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने जारी किया आदेश.
➡उन्नाव- दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर की हत्या, बेखौफ दबंगों ने घंटों तक लात-घूसों से पीटा था, घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, तमाशबीन बन ग्रामीण देखते रहे दबंगों की गुंडई, पत्नी से हुई छेड़छाड़ की उलाहना लेकर पहुंचा था पति, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, बेहटा मुज़ावर थाना के जोगीकोट गांव का मामला.
➡देहरादून- नगर निगम में विधायक महेश जीना ने किया हंगामा, बेटे को टेंडर नहीं मिलने के बाद समर्थकों के साथ पहुंचे, देहरादून नगर निगम में पहुंच कर खूब हंगामा किया, नगर आयुक्त गौरव कुमार से गाली गलौज,अभद्रता की, नगर निगम सफाई मजदूर संघ ने कामकाज ठप किया, नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने भी कामकाज ठप किया, यूनियन ने विधायक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, जबतक गिरफ्तारी नहीं तब तक काम ठप रहेगा-यूनियन.