उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 01.01.2025

➡दिल्ली-किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पीएम फसल बीमा पर आवंटन बढ़ाया गया, आवंटन 69 हजार 515 करोड़ किया गया, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का सरकार ने किया एलान, फर्टिलाइजर सही समय पर किसानों का मिले, फसल बीमा नहीं देने पर पेनाल्टी का प्रावधान, फर्टिलाइजर DAP का बैग 1350 रुपए में मिलेगा, किसानों को एक्स्ट्रा सब्सिडी दी जाएगी

➡लखनऊ-महाकुंभ में नॉर्दर्न रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें , DRM लखनऊ डिवीजन एसएम शर्मा का बयान , कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया-DRM, संगम,प्रयाग जंक्शन,फाफामऊ में विशेष इंतज़ाम, क्राउड मैनेजमेंट के लिए अलग अलग एरिया-DRM, बुजुर्गों,महिलाओं,बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था-DRM, लॉन्ग डिस्टेंस की विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं-DRM

➡लखनऊ-लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त, तीन-तीन घंटे से एक ही जगह पर खड़े हैं वाहन , हजरतगंज और आसपास के इलाके में बुरा हाल , ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में पुलिस नाकाम , ट्रैफिक व्यवस्था के दावों के बीच पुलिस नाकाम, ट्रैफिक पुलिस नहीं संभाल पा रही व्यवस्था

➡लखनऊ-डॉ.सूर्यकांत कैंसर जागरूकता के लिए सम्मानित, डॉ.लक्ष्मण कैंसर अवेर्नेस एंड रिसर्च अवार्ड से सम्मानित, KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के हेड हैं डॉ.सूर्यकांत, IMA के अध्यक्ष डॉ.एमएम पालीवाल ने किया सम्मानित

➡प्रयागराज-आपदा प्रबंधन के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए नई रणनीति, आपात स्थिति के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम गठित, मंडल,जनपद,मेला क्षेत्र में अधिकारी लेंगे त्वरित एक्शन, सुरक्षित महाकुंभ के लिए सरकार ने स्पष्ट की जिम्मेदारी

➡लखनऊ-शत्रुघन राठौर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, पत्नी संग 3 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, पत्नी ने पहले रची साजिश, उसके बाद हुई वारदात, अवैध संबंध को छिपाने के लिए रची थी साजिश
पत्नी राखी, प्रेमी धर्मेंद्र और उसका भाई अंकित अरेस्ट, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज की घटना

➡बदायूं -पीड़ित में SP दफ्तर पर आत्मदाह का प्रयास किया , पुलिस की वसूली और छिनैती से परेशान है पीड़ित, ई रिक्शा चालक ने अपनी जान देने की कोशिश की , SP दफ्तर के गेट पर गुलफाम ने खुद को आग लगाई, पुलिस ने आग बुझाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, 2 दिन पहले मुझसे ई रिक्शा, 2200 रुपए छीने-गुलफाम, पुलिस ने पीड़ित गुलफाम की FIR तक नहीं लिखी, CO ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी , गुलफाम पर महिला रिश्तेदार में FIR कराई थी-पुलिस, इसलिए ई रिक्शा चालक गुलफाम तनाव में था-पुलिस

➡ललितपुर-जितेंद्र सिंह की शिव इंटरप्राइजेज प्रतापगढ़ फर्म ब्लैक लिस्ट, FDR फर्जीवाड़ा मामले में ब्लैक लिस्ट होगी शिव इंटरप्राइजेज, जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, दिनेश रावत का खेल सामने आया, समय से पहले ही फर्जी दस्तावेज से FDR अवमुक्त करा ली, शिव इंटरप्राइजेज फर्जी FDR लगाकर टेंडर हासिल करती है, खीरी, रायबरेली, प्रतापगढ़ में भी जितेंद्र ने फर्जी FDR लगाई, शासन ने भी विस्तृत जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी बनाई, जितेंद्र सिंह के खेल में विभागीय अफसरों की भूमिका संदिग्ध, कई जिलों में शिव इंटरप्राइजेज का खेल, अधिकारी बचाने में जुटे, शिव इंटरप्राइजेज ने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए भुगतान कराया, फर्जी टर्नओवर प्रमाण पत्र मामले में अबतक FIR नहीं हुई

➡मैनपुरी -बुलेरो गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, यूपी सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी शहर में घूम रही, फर्जी SOG बनकर घटनाओं को अंजाम देते हैं शातिर, सायरन बजाकर मकान मालिक को धमकाया जा रहा , बोलेरो सवार बदमाशों ने फर्जी SOG बनकर धमकाया , मामले को रफा दफा करने के लिए बना रहे हैं दबाव, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार , तहरीर के बावजूद पुलिस ने अबतक नहीं की कार्रवाई, शहर कोतवाली इलाके के दौलतपुर का मामला

➡गाजियाबाद-मकान में अंगीठी जलाने के दौरान हुआ ब्लास्ट, अंगीठी में मजदूर ने इस्तेमाल किया था पाउडर, 2 मजदूर घायल, 1 गंभीर घायल को किया रेफर, CFO की जांच में जिंक ऑक्साइड पाउडर हुआ ट्रेस, टायर फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाला है जिंक ऑक्साइड , ब्लास्ट में जितेंद्र, साथी बुरी तरीके से झुलस गए, पटना मुरादनगर क्षेत्र के देवरा रेवाड़ी गांव की घटना

➡सोनभद्र-लोहे की चादर लेकर जा रहा ट्रक का ब्रेक हुआ फेल , ट्रक ने कार सहित कई वाहनों को मारी टक्कर , कार, बाइक सहित अन्य वाहनों के 10 लोग घायल, सभी घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, केबिन में दबाकर ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने क्रेन की मदद से चालक को निकाला बाहर , पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा रन टोला मार्ग की घटना

➡फिरोजाबाद-मुम्बई में डॉन दाऊद इब्राहिम की नीलाम की गई संपत्ति , दाऊद इब्राहिम की सरकार द्वारा नीलाम की गई संपत्ति, दाऊद की संपत्ति को फिरोजाबाद निवासी हेमंत जैन ने खरीदी, दाऊद की संपत्ति को कोई 2001 में खरीदने वाला नहीं था- हेमंत , मैने महाराष्ट्र सरकार की नीलामी में बोली लगाई थी- हेमंत , 23 साल बाद जाके संपत्ति की रजिस्ट्री हो पाई है- हेमंत , लेकिन कब्जा आज भी नहीं मिला है- हेमंत जैन

➡श्रावस्ती -नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 35 हज़ार के नकली नोट, प्रिंटर, लैपटॉप बरामद, 1 आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद, असली नोटों से स्कैनर के जरिए बनाते थे नकली नोट
यूट्यूब पर सीखा था नकली नोट बनाने का तरीका, ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे दुकानदारों में खपाते थे नकली नोट, मदरसे में चल रहा था गोरखधंधा, SOG ने किया खुलासा, खुलासा करने वाली टीम को SP ने दिया 25 हजार का ईनाम

➡वाराणसी-वाराणसी में पकड़े गए गांजा तस्कर, तस्करी के लिए गाड़ी में बनाया था बॉक्स, गांजे के ऊपर रखा फल और सब्जी, नए साल के चेकिंग के दौरान पकड़े गए 2 तस्कर , 1 करोड़ रुपए का 141 किलो बरामद हुआ गांजा, पुलिस, SOG ने तस्करों को गिरफ्तार को भेजा जेल, वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र का मामला

➡अमेठी-11वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला, मामले में पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट, बाइक सवार 2 लोगों ने छात्रा को किया था अगवा, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है मामला

➡आगरा -लखनऊ के होटल में पांच हत्याओं का मामला , हत्या करने से पहले पुलिस से हुआ था अरशद का संपर्क , IGRS पर आई शिकायत के सिलसिले में हुई थी बातचीत , पड़ोसी से लड़कर बस्ती छोड़ गया था अरशद का परिवार, हत्या के बाद अरशद ने वीडियो किया था वायरल , वीडियो में जिन लोगों का लिया नाम पुलिस पहुंची उनके घर, पूछताछ में बस्ती वालों ने अरशद के आरोपों को बताया झूठा, सजा से बचने को मनगढ़ंत कहानी बना रहा आरोपी अरशद, अरशद की पत्नी चली गई थी मायके,पुलिस ने किया संपर्क, अरशद की पत्नी बोली साइको है बेवजह करता था मारपीट, घर हड़पने को लेकर बस्ती वालों पर शोषण के लगाए थे आरोप, बस्ती वालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहता था परिवार

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिले राजकुमार ठुकराल, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व MLA राजकुमार, देहरादून बीजेपी मुख्यालय में दिखाई दिए ठुकराल, यहां आने से मुझे कोई नहीं रोक सकता-ठुकराल

➡कन्नौज -टीवी 5 मरीजों को सौंपी गई पोषण किट, डीएम ने टीबी के 5 मरीजों को सौंपी किट, शासन के निर्देश पर डीएम ने गोद लिए टीबी मरीज, कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सौंपी गई पोषण किट, कन्नौज कलेक्ट्रेट में वितरित की गई पोषण किट

➡हरियाणा-सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, DAP के लिए विशेष पैकेज के विस्तार पर जताया आभार, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दी सौगात-CM, प्रदेश सरकार भी किसानों के लिए करेगी कार्य-सीएम

➡कन्नौज-निराश्रित बुजुर्गों के साथ डीएम ने मनाया नववर्ष, DM ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को दी शुभकामनाएं, बुजुर्ग को डीएम ने मिष्ठान वितरण भी किया, समाजकल्याण विभाग ने कराया कार्यक्रम आयोजित

➡ललितपुर-ललितपुर में भारत समाचार की खबर का असर, बेकरी मालिक द्वारा बच्चे को बंधक बनाने का मामला, भारत समाचार पर खबर चलने के बाद एक्शन, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एफआईआर लिखाई, बेकरी मालिक पर FIR, बच्चे को मुक्त कराया

Related Articles

Back to top button