उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30बजे की बड़ी खबरें…….* 22.09.2024

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में करेंगे जनसभा,हरियाणा में होने वाले चुनाव को लेकर करेंगे जनसभा, मुख्यमंत्री योगी जींद, सोनीपत, करनाल में करेंगे जनसभा,11.45 बजे सीएम योगी नरवाना विधानसभा में करेंगे सभा,1.15 बजे सीएम योगी राय विधानसभा में करेंगे जनसभा,3 बजे सीएम योगी असंध विधानसभा में करेंगे जनसभा.

➡अमेरीका-पीएम मोदी और बाइडन के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत,डेलावेयर में जो बाइडन के घर पर हुई मुलाकात,करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली मुलाकात,विदेश मंत्री और विदेश सचिव भी बैठक में रहे शामिल.

➡लखनऊ-अनियंत्रित होकर कार बैरियर से टकराई,1090 रोड पर अचानक अनियंत्रित हुई कार,कार पर नियंत्रण खोने से कार पुलिस बैरियर में घुसी,
हादसे में बाल बाल बचे कार सवार लोग,लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली-आवारा मवेशी के हमले में युवती की मौत का मामला,कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा,युवती की मौत को लेकर फेसबुक पर प्रियंका ने किया पोस्ट,प्रियंका गांधी ने पोस्ट कर व्यक्त की शोक संवेदना,आवारा पशुओं के हमले से आये दिन हो रही मौतें- प्रियंका,
नर्सिंग में एडमिशन करवा कर वापस लौट रही थी पलक- प्रियंका,सरकार इस समस्या का तत्काल ले संज्ञान- प्रियंका गांधी,हरचंदपुर में आवारा मवेशी के हमले में पलक हुई थी घायल,इलाज के दौरान रायबरेली एम्स में हुई थी पलक की मौत,मृतका के पिता ने भी आवारा मवेशी को लेकर जताई नाराजगी
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई की रहने वाली थी मृतक पलक.

➡हरदोई-बाइक सवार बदमाशों ने फिर शराब सेल्समैन को लूटा,पहले 7 सितंबर को बदमाश इसी सेल्समैन को लुटे थे, पुलिस,पहले की लूट का पर्दाफाश कर लूट चुकी वाहवाही,शाहाबाद कोतवाली के मिश्रीपुर गांव के पास का मामला.

➡ हापुड़- हापुड़ में होटल संचालक की दबंगई,पुलिस के मना करने के बाद भी लगाया बोर्ड,सड़क किनारे लगाया होटल का बोर्ड,सड़क किनारे लगे बोर्ड को पुलिस ने हटाकर फेंका, गश्त के दौरान दरोगा ने बोर्ड को उठाकर फेंका,बोर्ड को फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हाफिजपुर क्षेत्र स्थित दिल्ली दरबार चिकन होटल का मामला.

➡संभल- युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला,हत्या में पुलिस को मिले करीबियों के खिलाफ सबूत,पुलिस की दबिश से भागे युवती के परिवार के करीबी,पुलिस की जांच में निकल रहा मामला दूसरा,पुलिस शीघ्र खुलासा करने का कर रही दावा,पुलिस की तीन टीमें कर रहीं खुलासा करने का प्रयास,
परिजनों की तहरीर पर किया गया था दो लोगों पर केस,केलादेवी थाना क्षेत्र में हुई थी गोली मार कर हत्या.

➡संभल-मजदूरी कर घर वापस लौटे पति ने की आत्महत्या,पत्नी से पति का हुआ विवाद तो पत्नी गई मयके,असमोली थाना क्षेत्र के असमोली गांव का मामला.

➡संभल- सवा दो करोड़ की लागत से बनेगा नया निरिक्षण भवन,4 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर सोपी गईं PWD विभाग को,शासन को भेजा गया प्रस्ताव, बजट आने पर होगा निर्माण,मुरादाबाद आगरा हाइवे पर गांव आटा के निकट बनेगा भवन.

➡संभल- महिला पर किया जंगली जानवर ने हमला,जंगली जानवर के हमले में महिला हुई घायल,ग्रामीणों में जानवर के हमले की सूचना से हड़कंप
वन विभाग की टीम ने किया जंगल में सर्च,टीम को नहीं नजर आया कोई भी जानवर,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव चन्दन कटी चूहा का मामला.

➡हापुड़-हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार युवक को लूटा,बदमाशों ने युवक से 15 हजार की नगदी, मोबाइल लूटा,लूट का विरोध करने पर युवक को पीटकर घायल किया,पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,सिंभावली क्षेत्र स्थित बुकलाना नहर के पास की घटना.

➡हापुड़-पुलिस ने तीन सटोरियों को दबोचे,ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे 3 सटोरिए,ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने का आरोप,
कब्जे 50 हजार की नगदी,16 फोन,14 एटीएम बरामद, हापुड़ एसओजी, सिंभावली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡रायबरेली-रायबरेली में खबर का असर,ॐ गंगोत्री हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित,जांच में दोषी पाया गया था संचालक व डॉक्टर,
प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते हुई थी मौत,प्रसूता संजू देवी की प्रसाव के दौरान हुई थी मौत,संचालक, डॉक्टर व आशा बहू पर दर्ज हुआ था केस,
ॐ गंगोत्री हॉस्पिटल का लाइसेंस किया गया निलंबित,मटियारी चौराहे पर स्थित है ॐ गंगोत्री हॉस्पिटल.

➡कानपुर-नशे में धुत कार सवार कारोबारियों ने दंपती को रौंदा,नशे में धुत कारोबारियों ने दंपती को 3 बार रौंदा, मौत,परमट मंदिर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे तीनों लोग,कार सवार 3 कारोबारी दोस्तों ने 3 बार रौंदकर मार डाला,पूरे वारदात की घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
पुलिस ने CCTV की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ा.

➡बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,गंभीर हालत में CHC कैसरगंज के कराया था भर्ती,विषैला पदार्थ शरीर में पहुंचने से मौत की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, शुरू की जांच,कैसरगंज के रेवली गांव की रहने वाली थी मृतक महिला.

➡बहराइच में भेड़िए ने बकरी को बनाया निवाला,घर में बंधी बकरी को उठा ले गया भेड़िया,CCTV कैमरे में कैद हुआ घटना का वीडियो,
बीते 20 सितंबर की बताई जा रही है घटना,नानपारा में भेड़िये ने घटना को दिया अंजाम.

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के लिए हुए रवाना,आज रात 9 बजे न्यू जर्सी में पीएम का मेगा शो,भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल.

➡दिल्ली-आज अरविंद केजरीवाल लाएंगे जनता की अदालत,सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर लगेगी जनता की अदालत,केजरीवाल के साथ आप के सीनियर नेता भी होंगे शामिल.


Related Articles

Back to top button