उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 14.09.2024

➡लखनऊ -यूपी में हुए 13 IAS अफ़सरों के तबादले,लखनऊ समेत 5 जिलों के डीएम बदले गये,निधि गुप्ता बनी जिलाधिकारी अमरोहा बनाई गई,घनश्याम मीना DM हमीरपुर बनाए गए,दिनेश को जिलाधिकारी जौनपुर का कार्यभार मिला, रविंद्र मंडेर DM प्रयागराज बनाए गए
अरविंद भंगारी जिलाधिकारी आगरा बने.

➡लखनऊ-“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण जन अभियान, 17 सितंबर 2024 को चलेगा वृक्षारोपण जन अभियान,गांवों में जनभागीदारी से लगाएं जाएंगे पौधे, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनमानस से की अपील,वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाने की अपील की,

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,सपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस,मंगेश यादव के परिवार से मिल चुके हैं अखिलेश यादव.

➡लखनऊ-लखनऊ में फूड सेफ्टी डिपोर्टमेंट की टीम का छापा,60 लाख रुपए का नकली घी पकड़ा गया, 11 ब्रांडेड कंपनियों के घी बना रहे थे आरोपी,5 महीने से नहीं था लाइसेंस, हुई कार्रवाई,नकली घी बनाने व बेचने की मिली थी शिकायत, आलमबाग की बालाजी ट्रेडिंग कंपनी करती है काम.

➡लखनऊ-MBBS में फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र से दाखिले का खुलासा,मेरठ के एक कॉलेज में 17 छात्रों ने ले लिया है दाखिला,मामले की डीजीएमई ने शुरू कराई जांच पड़ताल, प्रमाण पत्र फर्जी मिले तो दाखिले होंगे निरस्त, दर्ज होगी रिपोर्ट,फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कई अधिकारी भी फसेंगे,डीजीएमई ने सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में जांच शुरू की,पहले चरण की काउंसिलिंग से हुए दाखिले की जांच शुरू की.

➡लखनऊ-MBBS में फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र से दाखिले का खुलासा,मेरठ के एक कॉलेज में 17 छात्रों ने ले लिया है दाखिला,
मामले की डीजीएमई ने शुरू कराई जांच पड़ताल,प्रमाण पत्र फर्जी मिले तो दाखिले होंगे निरस्त, दर्ज होगी रिपोर्ट,फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कई अधिकारी भी फसेंगे,डीजीएमई ने सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में जांच शुरू की,पहले चरण की काउंसिलिंग से हुए दाखिले की जांच शुरू की.

➡बहराइच में भेड़िए के बाद शुरू हुआ बाढ़ का तांडव,नेपाल से आने वाली कौड़ियाला व गेरुआ नदी उफान पर,तेजी से बढ़ रहा घाघरा नदी का भी जलस्तर,मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के गांवों में घुसा बाढ़ का पानी,गुलरिया सुजौली बड़खड़िया सहित दर्जन भर गांव में बाढ़,
SDM मिहीपुरवा ने बाढ़ पीड़ित इलाकों का किया निरीक्षण.

➡बदायूं-कहासुनी होने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा,पीड़ित युवक का पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण, मामले की जांच में जुटी सदर कोतवाली पुलिस,सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल पेट्रोल पंप पास का मामला.

➡सीतापुर-देर रात चली पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,6 इंस्पेक्टर सहित तीन उप निरीक्षकों के हुए ट्रांसफर,रेउसा कोतवाल को भेजा गया पुलिस लाइन,पीआरओ रहे उमेश चंद चौरसिया को थानगांव की कमान.

➡दिल्ली-आज हनुमान मंदिर जायेंगे CM अरविंद केजरीवाल,हनुमान मंदिर में माथा टेकेंगे अरविंद केजरीवाल,12 बजे हनुमान मंदिर जायेंगे अरविंद केजरीवाल.

➡सहारनपुर-सहारनपुर जल निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही,पेयजल योजना जल जीवन मिशन योजना बनी तमाशा, पेयजल योजना को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही, बड़ी टंकी के ऊपर चढ़ कर एक व्यक्ति नहाता हुआ दिखा, टंकी के अंदर घुसकर नाहता हुआ दिखाई दे रहा व्यक्ति,व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा,टंकी के ऊपर दो नाबालिग किशोर भी दिखाई दे रहे
दिल्ली रोड स्थित चुन्हेटी गाड़ा गांव का बताया जा रहा वीडियो.

➡गोंडा पहुंचा घाघरा नदी से छूटा 5 लाख क्यूसेक पानी, रात भर में 8 सेंटीमीटर और बढ़ा है जलस्तर, खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर पहुंची नदी, नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी हो रहा डिस्चार्ज, जिले के किसी बंधे को फिलहाल कोई खतरा नहीं,बाढ़ खंड की टीम लगातार कर रही मॉनिटरिंग,जिलाधिकारी नेहा शर्मा भी बनाए हैं नजर,दोपहर बाद नदी के स्थिर होने के आसार.


Related Articles

Back to top button