उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….. 07.09.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….. 07.09.22

➡लखनऊ- पुनर्वास विश्वविद्यालय में साइन डाई समाप्त हुआ, डॉ. शकुंतला विश्वविद्यालय में साइन डाई समाप्त, आज से विवि खुलेगा लेकिन शैक्षणिक कार्य सोमवार से शुरू होगा, प्रशासन ने छात्रों से वार्ता की और उनकी मांग मान ली, छात्रों का प्रदर्शन और हड़ताल समाप्त हो गया।

➡लखनऊ- केजीएमयू में आज का प्रदर्शन होगा और ज्यादा उग्र, प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात, कर्मचारी संघ ने दी प्रदर्शन को और उग्र करने की चेतावनी, KGMU में जारी रहेगी कर्मचारियों की हड़ताल, शासकीय अधिकारी गोल मोल दे रहे हैं जवाब, आश्वासन न मिलने से आज आंदोलन जारी रहेगा।

➡लखनऊ- पक्का पुल के पास मकान में NCB का छापा, घर से एक युवक को 3 तमंचों के साथ पकड़ा, NCB ने युवक को सआदतगंज पुलिस को सौंपा, लखनऊ के सआदतगंज के कच्चा पुल का मामला।

➡फर्रुखाबाद- गर्भवती महिला की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत, पति ने पत्नी के साथ घर पर की थी मारपीट, जिला अस्पताल से लखनऊ किया गया था रेफर, गर्भवती पत्नी के पेट में पति ने मारी थी लात, पति पर ससुराल से बाइक,मकान मांगने का आरोप, पुलिस ने मामूली धाराओं में पति पर दर्ज किया केस, मऊदरबाजा क्षेत्र के हाथा महमूद खान का मामला।

➡सहारनपुर- गांव के दबंगों और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप, बिलासपुर के व्यक्ति ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई, पीड़ित व्यक्ति भूमिहीन मजदूर,उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित, गंगोह थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का मामला।

➡अमेठी- एसपी ने जिले के आम लोगों से अनुरोध किया, बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर एसपी की अपील, बच्चा चोरी के शक में बिना पुष्टि के न करें मारपीट, कोई वीडियो अपलोड कर भय का माहौल न उत्पन्न करें, किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें-एसपी अमेठी, शक होने पर नजदीकी पुलिस,डायल 112 को सूचना करें।

➡नोएडा- पश्चिमी यूपी को लेकर नोएडा में BJP की आज बैठक, पश्चिमी यूपी के सभी जिलों के नेता होंगे शामिल, जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष बैठक में होंगे शामिल, जिला और महानगर प्रभारी भी बैठक में होंगे मौजूद, संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक में होंगे शामिल, मिशन 2024 को लेकर BJP की तैयारी जोरों पर, नोएडा के सेक्टर 51 में होगी बीजेपी की अहम बैठक।

➡अमेठी- जिले में बच्चा चोरी होने की अफवाहें जारी, मंद्धबुदि महिला को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, ग्रामीणों ने महिला की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बच्चा चोरी के शक में मंदबुद्धि महिला को पीटा, अमेठी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला।

➡मेरठ- लखनऊ होटल में अग्निकांड के बाद सर्वे शुरू, 49 होटलों की जांच में 37 होटल मिले फेल, 37 होटलों में आग बुझाने के इंतजाम नहीं, दर्जनों होटलों का नक्शा भी पास नहीं मिला, अग्निशमन विभाग ने होटलों को भेजा नोटिस, एमडीए, अग्निशमन के गठजोड़ से चल रहे हैं।

➡कन्नौज- दोहरे हत्याकांड में एसपी कुंअर अनुपम सिंह की कार्रवाई, प्रेमपुर चौकी इंचार्ज संजय शुक्ला को किया निलंबित, बीट कॉन्स्टेबल को भी एसपी ने लापरवाही पर किया सस्पेंड, छिबरामऊ इंस्पेक्टर की भूमिका की भी शुरू हुई जांच, सबलपुर में आपसी विवाद में हुए झगड़े के बाद हुई थी हत्या।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आज होगी सुनवाई, आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई, HC आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज करेगा सुनवाई, आनंद गिरि ने हाईकोर्ट से जमानत की लगाई है गुहार, 20 सितंबर 2021 को हुई थी महंत नरेंद्र गिरि की मौत।

➡गोरखपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, अनियंत्रित हुई कार राहगीरों के ऊपर पलटी, हादसे में दो की मौत,एक गम्भीर रूप से घायल, घायल को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, घटनास्थल पर पहुंचे SSP, एसपी सिटी और CO, पुलिस ने चालक समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया, गोरखनाथ क्षेत्र के ओवरब्रिज पर देर रात हुई दुर्घटना।

➡ललितपुर- दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला, दबंगों ने मां समेत पुत्र की जमकर की पिटाई, घटना के बाद दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव, हमले में मां और बेटा घायल,अस्पताल में भर्ती, दूसरे पक्ष पर जबरन गांजा पिलाने का आरोप, सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- एक्सीडेंट मौत मामले पर SSP का एक्शन, दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षी सस्पेंड, मुकदमा दर्ज न करने पर हुई कार्रवाई, बागोवाली चौकी इंचार्ज नीरज पर कार्रवाई, दारोगा धर्मवीर,आरक्षी प्रवीण पर कार्रवाई, नई मंडी क्षेत्र में 27 अगस्त को हुई थी मौत।

➡उन्नाव- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर, डबल डेकर बस में पीछे से टकराईं कई कारें,ट्रकें, हादसे की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकाला बाहर, हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल,एक की मौत, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया, औरास क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 270 की घटना।

➡कानपुर- चौबेपुर थाने के पास चल रहा अश्लील डांस, पुलिस को नहीं लगी अश्लील डांस की भनक, भिड़ूरी पंचायत में चल रहा था अश्लील डांस, खबर वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने बंद कराया डांस, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡सहारनपुर- पुलिस ने ठगी के आरोपी तांत्रिक को भेजा जेल, लाखों रुपये की ठगी का मुख्य आरोपी था तांत्रिक, पुलिस ने तांत्रिक को गुपचुप तरीके से जेल भेजा, गुपचुप तरीके से जेल भेजना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SSP ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, एसएसपी ने एसपी देहात को मामले की जांच सौंपी।

➡मथुरा- पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, रात में बाइक सवारों को रोकने पर की फायरिंग, शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, शातिर बदमाश चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया, अवैध शस्त्र खोखा कारतूस, एक बाइक बरामद, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के पुल के पास हुई मुठभेड़।

➡ललितपुर- कभी भी फट सकता है सिंचाई विभाग का विशाल तालाब, बारिश के पानी से लबालब भरा तालाब कई जगह से लीक, तालाब फटने के डर से दहशत में हजारों ग्रामीण, बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं सिंचाई विभाग के अधिकारी, लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं पहुंच रहे अधिकारी, विकास खंड बार के बरोदा डांग गांव के तालाब का मामला।

➡बाराबंकी- कार चालक को बच्चा चोर समझकर की पिटाई, ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर की पिटाई, पिटाई से हालत गंभीर,पुलिस के हवाले किया, घायल युवक बता रहा बाराबंकी का है निवासी, घायल को पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, रामनगर के महादेवा चौकी का पूरा मामला।

➡बाराबंकी- अवैध तमंचा समेत एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर बनाया बंधक,अन्य साथी फरार, पुलिस ने तमंचा,बाइक समेत युवक को पकड़ा, बच्चा चोर जैसी चर्चाओं से ग्रामीणों में दहशत, लोनी कटरा थाना क्षेत्र के कोलवा गांव का मामला।

➡बाराबंकी- घने जंगल में मिले 3 बाइक सवार युवक, ग्रामीणों ने युवकों को पकड़कर की पिटाई, युवको के पास मिले कपड़े और थैली में बर्फ, पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ा, अपराधी होने के शक में ग्रामीणों ने पकड़ा, मुबारकपुर गांव स्थित जंगल का मामला।

➡मेरठ- प्रभारी मंत्री के ताने पुलिस पर कर गये असर, ढाई लाख के इनामी बद्दो के करीबी पर शिकंजा, बद्दो के साथी डिपिन का फ्लैट आज होगा जब्त, पामग्रीन सिटी में है डिपिन का 80 लाख का फ्लैट, साढ़े 3 साल से फरार है ढाई का ईनामी बद्दो।

➡बस्ती- दारोगा की पत्नी ने बच्चे के साथ की आत्महत्या, कम्पनी बाग चौकी इंचार्ज की पत्नी ने दी जान, दारोगा की पत्नी ने बच्चे के साथ किया सुसाइड, अपने करीब 10 साल के बेटे के साथ लगाई फांसी, कोतवाली थाना के खौरहवा में रहता था परिवार।

➡बांदा- लखनऊ होटल अग्निकांड के बाद जागा बांदा प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट,फायर ब्रिगेड के साथ चेकिंग अभियान, टीम ने होटल,माल और कई बड़ी इमारतों में की चेकिंग, कमियां पाए जाने पर जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

➡फतेहपुर- दबंगों ने दो युवकों पर किया चाकू से हमला, हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, मामूली विवाद में चाकू से हमला किया गया, फतेहपुर के एसपी आवास के पास की घटना।

➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर ने थानों का किया औचक निरीक्षण, देर रात दक्षिण जोन के थानों का औचक निरीक्षण किया, बर्रा और हनुमंत विहार थानों का निरीक्षण किया, पुलिस कमिश्नर ने थानों की कार्यप्रणाली को देखा।

➡मेरठ- नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, फुटकर दुकानों पर चलाते थे नकली नोट, दुकानदारों ने युवक को पकड़कर पीटा, युवक के पास से 6 हजार के नोट बरामद, मुंडाली के नगलामल गांव का मामला।

➡कानपुर- देवर ने भाभी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पारिवारिक विवाद में हमले के बाद देवर मौके से फरार, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गोविंदनगर के गुजैनी G-ब्लॉक इलाके की घटना।

➡अमेठी- 15 वर्ष पूर्व पिता-बेटे के साथ मारपीट का मामला, मामले में कोर्ट ने 7 अभियुक्तों को सुनाई सजा, 7 अभियुक्तों को 7 वर्ष की सजा,12 हजार जुर्माना, अमेठी के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र का मामला।

➡कानपुर- IIT के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मृतक छात्र प्रशांत सिंह पीएचडी कर रहे थे, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर रहे थे, वाराणसी जिले के निवासी थे छात्र प्रशांत सिंह।

➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन आज, दिवंगत विधायक की अंत्येष्टि में शामिल होंगे, सुबह 10.50 बजे अंत्येष्टि में पहुंचेंगे डिप्टी CM

➡कुशीनगर- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का दौरा आज, मलिन बस्ती, प्राथमिक विद्यालय का करेंगे निरीक्षण, जिला चिकित्सालय,पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे, विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

➡आगरा- कार ने कई लोगों को रौंदने का किया प्रयास, नशे में धुत बताए जा रहे कार सवार लोग, बड़ा हादसा टला, सभी सुरक्षित,कोई चोटिल नहीं, धनौली हनुमान मंदिर के पास का मामला।

➡देहरादून- SDRF की टीम ने नदी से शव बरामद, चीला बैराज से आगे नदी से शव बरामद, लक्ष्मण झूला पुलिस ने शव को सुपुर्द किया, 2 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, पुलिस चौकी चीला बैराज का मामला।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, 10.40 बजे सचिवालय में शासकीय कार्य करेंगे, 5 बजे बोधिसत्व-उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

➡देहरादून- स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आज कार्यक्रम, जन आरोग्य अभियान की शुरुआत करेंगे धन सिंह रावत, दोपहर 1 बजे स्वास्थ्य महानिदेशालय में कार्यक्रम।

➡दिल्ली- कर्नाटक हिजाब मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, HC के फैसले के बाद कर्नाटक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिक्षण संस्थान में छात्राओं के हिसाब पहनने के बाद मचा था बवाल, छात्राओं की याचिका के बाद कर्नाटक HC ने सुनाया था फैसला, आज SC में कर्नाटक हिजाब मामले में आ सकता है फैसला।

➡दिल्ली- केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, गाड़ियों में सभी यात्रियों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा, 2 दिनों में आधिकारिक तौर पर नियम लागू कर दिया जाएगा।

➡दिल्ली- कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू, राहुल गांधी कन्याकुमारी से यात्रा की करेंगे शुरुआत, 5 बजे कन्याकुमारी से राहुल गांधी शुरू करेंगे यात्रा।


https://www.shekharnews.com://
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट…….

https://www.shekharnews.com:

Related Articles

Back to top button