उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें………12.09.22

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें………12.09.22

➡लखनऊ- चौक अस्पताल पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं, शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे CMO मनोज अग्रवाल, जर्जर बिल्डिंग की बेसमेंट में चल रहा चौक अस्पताल, CMO दफ्तर,अग्निशमन विभाग का है खुला संरक्षण, जर्जर बिल्डिंग की बेममेंट में ICU और NICU बनाया, चौक अस्पताल में एक्सपायर फायर सिलेंडर मिले हैं, बिना इमरजेंसी एग्जिट के चल रहा चौक अस्पताल, CMO मनोज अग्रवाल कार्रवाई की बजाए संरक्षण दे रहे।

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों की कल होगी बैठक, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कल होगी अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह बैठक में शामिल होंगे, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, निकाय चुनाव और MLC चुनाव पर बैठक में चर्चा।

➡लखनऊ- निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में हुआ बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत, 4 मजदूर घायल, 1 मजदूर की ट्रामा में इलाज के दौरान हुई मौत, 4 घायलों को प्रसाद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, सरोजनी नगर के रनियापुर में बन रही है बिल्डिंग।

➡लखनऊ- तेज रफ्तार कंटेनर ने व्यक्ति को रौंदा, साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र की घटना।

➡देवरिया- DM जितेंद्र प्रताप सिंह फिर एक बार एक्शन में दिखे, अमृत सरोवर परियोजना का किया औचक निरीक्षण, घटिया निर्माण, कार्य देरी से प्रारंभ होने पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, BDO विनय कुमार द्विवेदी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, ग्राम विकास अधिकारी को निलंबन का दिया आदेश, ग्राम प्रधान को नोटिस की जारी विभाग में मचा हड़कंप, देसही ब्लॉक के बरवा मीरछापर गांव का मामला।

➡महोबा- डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों की सीओ सिटी से तीखी नोकझोंक, डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने पर भड़के विहिप कार्यकर्ता, नाराज विहिप कार्यकर्ता एकजुट होकर संघ कार्यालय पहुंचे, विहिप कार्यकर्ताओं के आक्रोश को लेकर प्रशासन में हड़कंप, महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।

➡बदायूं- छात्रा के बैग में मोबाइल मिलने पर पिटाई, महिला टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सुरक्षा के लिए परिजनों ने छात्रा को दिलाया था मोबाइल, कुंवरगांव थाने के हसनपुर गांव से पढ़ने आती है छात्रा, सदर कोतवाली इलाके में है राजाराम महिला इंटर कॉलेज।

➡आगरा- कार सवारों ने महिला को बनाया जहरखुरानी का शिकार, नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को सड़क किनारे छोड़ा, आभूषण, नगदी ले जाने का महिला ने आरोप लगाया, पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को भेजा अस्पताल, थाना बसई अरेला क्षेत्र के मोदी राम इंटर कॉलेज का मामला।

➡बदायूं- पति ने महिला पर लगाया तलाक देकर शादी करने का आरोप, धोखे से तलाक देकर शादी करने का आरोप लगाया, दिल्ली में रह कर कपड़े का कारोबार करता है पीड़ित पति, पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई- पति, एक करोड़ की सम्पति, बच्चों को भी साथ ले गई पत्नी, सदर कोतवाली मोहल्ला ऊपर पारा का मामला।

➡सुल्तानपुर- पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को किया अरेस्ट, प्रधान की हत्या करने जा रहे थे बदमाश, कब्जे से 2 कारतूस, अवैध पिस्टल, 4 तमंचा बरामद, बदमाशों पर हत्या, लूट जैसे गंभीर मामले पहले से हैं दर्ज, दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथीजलालपुर से पकड़े गए बदमाश।

➡हरदोई- 2 लोगों पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, समाज विरोधी क्रिया कलापों के चलते की कार्रवाई, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से लगाया गया, गैंगस्टर एक्ट गिरोह के सरगना, साथी पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट, संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर का मामला।

➡आगरा- चम्बल नदी की बाढ़ से गांव में हुआ भारी नुकसान, राजस्व विभाग ने नुकसान का नहीं किया आंकलन, नुकसान का आंकलन कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, ग्राम प्रधान और ग्रमीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, चम्बल नदी की बाढ़ आने से घर में हुआ नुकसान, बाह तहसील क्षेत्र के गुढ़ा गांव का मामला।

➡लखीमपुर- मां-बेटे की खम्भे में करंट से मौत का मामला, मामले को लेकर पलिया हाइवे पर जाम लगाया, नाराज़ परिजनों ने हाइवे को जाम किया, बिजली विभाग कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की, ग्रामीण दोनों मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे, फूलबेहड़ के सुन्दरवल पलिया हाइवे पर लगाया गया जाम।

➡मुजफ्फरनगर- मौतों के सिलसिले के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, CMO के नेतृत्व में अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, सिटी ग्रामीण इलाकों में 41 फर्जी अस्पताल सील, 33 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया- CMO, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मंचा हड़कंप, बड़ी तादात में फर्जी अस्पतालों का मिला संचालन।

➡नोएडा- वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी, ‘बुंदेलखंड में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर संस्था संचालित है, ‘1.35 लाख लीटर दुग्ध का रोज कलेक्शन होता है-CM, लगभग 150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर है- सीएम, जनवरी 2023 में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ प्रस्तावित-CM, प्रदेश में 6,600 गोआश्रय स्थल संचालित हैं- सीएम, पशु संरक्षण के लिए धनराशि भी सरकार दे रही-CM

➡वाराणसी- साध्वी प्राची का बयान, ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले पर बोली साध्वी, कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं- साध्वी, कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए, लाखों लोगों ने मंदिर के लिए बलिदान दिया है, कोर्ट के फैसले से बाबा विश्वनाथ भी मिलेंगे, विश्वनाथ मंदिर आने के बाद मथुरा की बारी- साध्वी।

➡मथुरा- एसएसपी ने पीड़ित महिला को देख रोकी गाड़ी, एसएसपी ने महिला की बात सुनी, महिला ने बेटी कि गुम होने की बात बताई, महिला को न्याय का भरोसा दिलाया, वृंदावन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, वृंदावन थाना क्षेत्र का मामला।

➡बागपत- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना दिया, किसानों ने गन्ना भुगतान की 5 मांगें उठाई, समस्याओं का समाधान करने के लिए SDM को ज्ञापन दिया, SDM ने समाधान के लिए 26 को बुलाया प्रतिनिधिमंडल।

➡कानपुर- डीजी कॉलेज की छात्राओं का हंगामा, बीएससी में फेल किये जाने पर हंगामा, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बाहर किया हंगामा, यूनिवर्सिटी में नहीं हो रही सुनवाई- छात्र, परेशान छात्राओं ने डीएम से लगाई गुहार, अधिकारी ने दिया न्याय का आश्वासन।

➡मैनपुरी- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रशासन की कार्रवाई, 2004 में जिला पंचायत विभाग ने किया था आवंटन, 8 सितंबर 2022 को शासन ने आवंटन किया रद्द, 2 दिन का पार्टी कार्यालय पर नोटिस किया गया चस्पा, पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय से निकाल रहे हैं सामान।

➡शामली- भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, बाइक सवार पिता-पुत्री को कार चालक ने कुचला, हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, गुस्साए परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम, शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡हमीरपुर- पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, 5 दिन से घर से लापता थी युवती, परिजनों ने रेप कर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज, थाना कुरारा के एक गांव का मामला।

➡उन्नाव-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, अजगैन विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं से मिलकर जानी समस्याएं- शर्मा, विद्युत समाधान सप्ताह के कार्य का निरीक्षण, उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के आदेश।

➡चित्रकूट– नाली के विवाद में दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष से 3 महिलाएं समेत 7 लोग घायल, पीड़ितों ने सब्बर, फावड़ा मारने का लगाया आरोप, पीड़तों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, राजापुर थाना क्षेत्र के राजापुर कस्बे का मामला।

➡अयोध्या- शारदा सहायक नहर में मिले शव का मामला, नोएडा ने टीवी चैनल में काम करता था मृतक, तोगपुर सहादतगंज थाना कैंट के रूप में शिनाख्त, लखनऊ से गोरखपुर के लिए निकला था युवक, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

➡जालौन- डीएम चांदनी सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण, डीएम ने मरीजों से बातचीत कर जाना हालचाल, डाक्टरों की लापरवाही पर लगाई फटकार, अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ जांच के निर्देश, सोमई समयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡प्रयागराज- वाराणसी कोर्ट के फैसले से जुड़ी बड़ी खबर, फैसले को HC में चुनौती देगी मस्जिद कमेटी, HC में चुनौती देगी मस्जिद कमेटी, वक्फ बोर्ड, फैसले की कॉपी मिलते ही HC जाएगी, मस्जिद कमेटीजिला जज के आदेश को दी जाएगी चुनौती।

➡झांसी- समाज सेवी संस्था ने बनाया अनोखा मंच, पत्नियों से पीड़ित पतियों के लिए बनाया गया मंच, मंच के सदस्य करेंगे उच्च अधिकारियों से बात, पुरुषों को मदद करने के लिए करेंगे बात, महिला पीड़ित मंच के अध्यक्ष ने बनाया महिला पीड़ित मंच।

➡रायबरेली- जिले में तीन मंत्रियों का दौरा प्रस्तावित, 13, 14 सितंबर को है मंत्रियों का कार्यक्रम, मंत्री जतिन प्रसाद, मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दौरा, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी रायबरेली दौरे पर रहेंगे, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, तैयारियों में जुटा विभाग।

➡शामली- क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, सट्टा कारोबारी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, रजिस्टर बरामद, मौके से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद, शामली कोतवाली पुलिस ने तीनों को जेल भेजा।

➡शामली- शामली में भाकियू का चक्का जाम कल, तहसील के पास रोड जाम करेंगे किसान, राकेश टिकैत रोड जाम कर पंचायत करेंगे, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन होंगा, किसान यूनियन के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे।

➡फर्रुखाबाद- संविदा बस चालक हत्याकांड का खुलासा, एक किन्नर समेत एक युवक भी गिरफ्तार, एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुलासा, किन्नर ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या, फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला।

➡अयोध्या- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट की फैसले के बाद अलर्ट, राम नगरी अयोध्या में भी सुरक्षा घेरा हुआ सख्त, DCP अयोध्या ने पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्ट किया, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रुट मार्च।

➡हापुड़- अज्ञात कारणों से मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, आग में लाखों का माल जलकर हुआ राख, दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, नगर कोतवाली के गोल मार्केट की घटना।

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, महिला की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के खांद का पुरा का मामला।

➡संभल- कार और डीसीएम में आमने-सामने भिडंत, कार सवार 2 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, रजपुरा थाने के अनूपशहर गवां रोड का मामला।

➡बलिया- सभागार में चल रही दिशा की बैठक में हंगामा, सपा MLC और बीजेपी नेताओं में हुई नोकझोंक, स्कूलों में किताबें न मिलने का सपा ने उठाया मुद्दा, सवाल उठाने पर भाजपा नेताओं ने बोलने से रोका।

➡चंदौली- नोडल अफसर ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यो की समीक्षा, अफसरों से लिया कार्यक्रमों की विंदुवार प्रगति की जानकारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा. हरिओम ने की 3 घंटे बैठक।

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के पेंच वाली गली का मामला।

➡जौनपुर- ब्लॉक प्रमुख पर अनियमितता का आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप, 62 बीडीसी सदस्य भी साथ में मौजूद, डीएम कार्यालय मड़ियाहूं का मामला।

➡चंदौली-सदर सीओ के खिलाफ प्रधान संघ ने खोला मोर्चा, कार्रवाई के लिए प्रधानों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, चेताया, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा असहनीय हैं, सीओ ने दी थी बहोरिकपुर के बंटी पांडेय को धमकी।

➡महोबा- सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर भड़के डीएम महोबा, जैन समाज के कार्यक्रम में पहनी थी टोपी- DM, DM ने मानहानि का केस लिखाने की दी चेतावनी।

➡चंपावत- चंपावत सदर एसडीएम की गुमशुदगी दर्ज हुई, चंपावत कोतवाली में ही SDM की गुमशुदगी हुई दर्ज, सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं- सूत्र, SDM कार्यालय में किसी अधिकारी को कोई जानकारी नहीं, कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने गुमशुदगी दर्ज कराई है, एसडीएम अनिल चनियाल का सरकारी फोन भी बंद आ रहा।

➡काशीपुर- शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों के साथ अभद्रता, दबंग ठेकेदारों ने फरियादियों से की अभद्रता, नगर निगम में आयोजित की गई थी बैठक, सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, अभद्रता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर दिया बयान, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव में लगे हैं, नाराज कार्यकर्ताओं के नामांकन आज वापस हो जाएंगे, सभी को मनाने का कार्य किया जा रहा- महेंद्र भट्ट।

➡सितारगंज- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 3 फरार, पुलिस ने 8 भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया, 300 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया, कच्ची शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद।

➡रुड़की- छात्रा के परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, 8 सितंबर को लापता हुई थी छात्रा, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, छात्रा के माता-पिता ने दी आत्मदाह की धमकी, सिविल लाइंस इलाके का मामला।

➡रामनगर- बसपा नेता गगन कम्बोज का बयान, पेपर लीक मामले को लेकर दिया बयान, युवा जन आक्रोश रैली निकलने का किया ऐलान, 14 सितंबर से हल्द्वानी से शुरु होगी रैली, SC के निर्देशन में जांच कराने की मांग।

➡टिहरी- अप्रेंटिस विकास मेले का आयोजन, मेले में करीब 600 युवाओं ने लिया हिस्सा, विधायक किशोर उपाध्याय ने मेले का उद्घाटन किया, अव्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक ने नाराजगी जताई।

➡देहरादून- लैब टेक्नीशियन भी सड़कों पर उतरे, नियुक्ति देने को लेकर की सचिवालय कूच, पदों को IPHS मानकों द्वारा सृजित करने की मां।

➡बाजपुर- सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

➡हरिद्वार- जहरीली शराब कांड मामला, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह पहुंचे पथरी, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, प्रीतम ने सरकार पर साधा निशाना, सरकार इस पर नहीं दे रही कोई ध्यान।

➡बाजपुर- बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई, स्कूली छात्रों ने युवक की जमकर पिटाई की, पुलिस मामले की जांच में जुटी।


Related Articles

Back to top button