
➡लखनऊ- इंदिरानगर से लापता महिला की हत्या से हड़कंप, हत्या कर प्रेमी,साथियों ने शव को हरदोई में फेंका, हरदोई के बेनीगंज पुल के नीचे बोरी में मिला शव, महिला गीता सिंह की प्रेमी अभिनव ने की थी हत्या, पुलिस पूछताछ में अभिनव वर्मा ने सच कबूला, कमल किशोर,अर्जुन और शिवम की भी गिरफ्तारी, 22 फरवरी को पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी.
➡लखनऊ- ITMS कैमरे की बैटरी चोरी होने का मामला, 6 शातिर चोरों को गाजीपुर पुलिस ने दबोचा, सर्वोदयनगर से ITMS कैमरा की बैटरी हुई थी चोरी, आरोपियों से बस,ई रिक्शा और चोरी की बैटरी बरामद, गाजीपुर थाना में मैनेजर ने दर्ज कराई थी FIR.
➡रायबरेली- रायबरेली एम्स के कार्यक्रम में सीएम योगी, लोगों को बेहतर इलाज में मिल रहा है- सीएम, नए भारत में तेजी से विकास कार्य हो रहे-CM, पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत- सीएम, नए भारत में सुरक्षा की गारंटी- सीएम योगी, स्वास्थ्य क्षेत्र में हर जिले में बेहतर काम-सीएम, आज एक और एम्स प्रदेश को मिल रहा है-सीएम , यूपी में आजादी के बाद 12 मेडिकल बने थे-CM, आज यूपी सरकारी और निजी मेडिकल 65 है-CM, ’15 मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर तैयार हो रहे’, हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं-CM, धरातल पर मिशन मोड में काम हो रहा-CM योगी
➡ग्रेटर नोएडा – बिल्डर के खिलाफ सोसायटी वासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, देविका गोल्ड होम्स सोसायटी के लोगों ने निकाला पैदल मार्च, प्रदर्शन कर बिल्डर पर लगाया मनमानी करने का गंभीर आरोप, बिल्डर को सोसायटी का प्लाट 2010 में आवंटित किया गया था, सोसायटी का प्लाट 2010 में प्राधिकरण द्वारा आवंटित हुआ था, बिल्डर ने 6 टॉवर बनाए थे, शेष अन्य टॉवर बनाए जाने थे, बिल्डर ने निर्माण करने की बजाय अन्य बिल्डर को बेच दिया, शेष भूखंड को गैरकानूनी तरीके से अन्य बिल्डर को बेच दिया, नए बिल्डर द्वारा सोसायटी में दीवार खड़ी कर दी गयी हैं, सोसायटी वासियों को सोसायटी में आने जाने में हो रही दिक्कत, लोगों ने प्राधिकरण से बिल्डर पर कार्रवाई करने की मांग की.
➡गोरखपुर- 26 फरवरी को PM मोदी करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास, 554 रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, अमृत स्टेशन योजना के तहत करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास, UP में गोमती नगर रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, 73 स्टेशनों का भी शिलान्यास और पुनः विकास होगा, 1876 करोड़ से रेलवे स्टेशनों का पुनः विकास होगा, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने दी जानकारी.
➡कन्नौज – पुलिसकर्मी ने कैंटीन संचालक पर बरसाई लाठियां, पुलिसकर्मी द्वारा युवक को पीटने का CCTV वायरल, तिर्वा कस्बा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात है दारोगा, देशी शराब ठेका के बाहर कैंटीन चलाता है युवक, 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा बायरल वीडियो, तिर्वा कस्बे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.
➡सोनभद्र – सड़क हादसे में बाइक सवार 2 की मौत, 1 घायल, तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक पर सवार थे तीन लोग, दो लोगों की हुई मौत, रॉबर्ट्सगंज से चोपन की ओर आ रहे थे दोनों वाहन, घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार , चोपन थाना क्षेत्र के सलखन की घटना.
➡उन्नाव- आगरा एक्सप्रेस पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त , कार सवार एक की दर्दनाक मौत, 3 लोग घायल, घायलों बांगरमऊ सीएचसी में कराया गया भर्ती, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे की घटना.
➡कौशाम्बी- कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक 7 की मौत , 4 गंभीर घायलों को प्रयागराज किया गया रेफर, जिला अस्पताल से एसआरएन किया गया रेफर, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी-महेवा रोड की घटना..
➡मेरठ- लापता बच्ची का बोरे में शव मिलने का मामला , पुलिस की कई टीमें हत्या के खुलासे में लगी, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सघन चेकिंग, 40 दिन पूर्व लापता हुई बच्ची का मिला था शव, मामले में चौकी इंचार्ज की लापरवाही आई सामने, घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला था शव, थाना किठौर के गांव माछरा निवासी थी लवी.
➡उन्नाव- प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आग की लपटों के साथ छाया धुएं का गुबार, आग से पुराना प्लास्टिक स्क्रैप हुआ जलकर राख, किसी भी मजदूर के हताहत होने की खबर नहीं, सूचना पर पहुंची दमकल टीम आग बुझाने में जुटी, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी के पास का मामला.
➡बहराइच – प्रभारी मंत्री संजय निषाद बहराइच पहुंचे, बहराइच महोत्सव का किया उद्घाटन, संजय निषाद इंडिया गठबंधन पर बोले, इंडिया गठबंधन बिन दूल्हे की बारात- संजय, दल मिलते है लेकिन नहीं मिलते है दिल- संजय , किसान हमारे साथ है, कुछ नाराज है- संजय.
➡कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, गांव के बाहर खेत में मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, 5 दिन पहले थाने में लिखाई गई थी गुमशुदगी, कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव बलुवापुर का मामला.
➡कौशाम्बी- कोखराज इलाके में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामला, एसपी कौशांबी ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की, 8 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा- एसपी, मौके पर लगभग 5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला-एसपी, सभी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा- एसपी, कोखराज थाना के भरवारी के महेवा रोड का मामला.
➡सोनभद्र- शादी में दहेज को लेकर दो पक्षों में विवाद, 1 लाख, बाइक, अंगूठी की दूल्हे ने की डिमांड , दुल्हन पक्ष 40 हजार रुपए देने को हुआ राजी, दहेज को लेकर दोनों पक्ष की महिलाओं में हंगामा, बात बढ़ता देख दूल्हा मौका पाकर हुआ फरार, दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर की घटना.
➡अलीगढ़ – चलती कार में लगी अचानक भीषण आग, भाजपा नेता ने कार से कूद कर बचाई जान, अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, कौरियागंज मोड पर अचानक लगी कार में आग, अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके की घटना.
➡बांदा- दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा, मोबाइल रिचार्ज का पैसा मांगने पर पीटा, दुकानदार को धमकी देकर हुए मौके से फरार, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं मोहल्ले का मामला.
➡फतेहपुर – विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला, अतिरिक्त दहेज की मांग न पूरी होने पर पीटा, पांच लाख के अतिरिक्त दहेज की मांग की थी, पति नीलू सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जहानाबाद थाना क्षेत्र के बसफरा गांव का मामला.
➡कानपुर – कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर GST का छापा, टीम ने जोधपुर हावड़ा ट्रेन में मारा छापा, टीम पार्सल और लगेज आदि की कर रहे जांच, बड़ी कर चोरी की शिकायत के बाद की छापेमारी, करोड़ों के कर चोरी पकड़े जाने की है संभावना.
➡बहराइच – बहराइच में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस ने चार हत्यारोपियों पर दर्ज की FIR, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना नवाबगंज के राजापुर गांव का मामला.
➡कुशीनगर- गोली लगने से घायल युवक की हुई मौत , गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत , दो दिन पूर्व मनबढ़ युवक ने मारी थी गोली, तीन गोली लगने से घायल हुआ था युवक, कसया थाने के नादह प्रीतम टोले पर हुई थी घटना
➡मुरादाबाद- लावारिस हालत में पेट्रोल पंप के पास मिली बच्ची, महिला को झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने बाल कल्याण समिति को दी सूचना, मझोला थाना क्षेत्र में मिली नवजात बच्ची.
➡बहराइच – बीमारी से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, लंबे समय से बीमारी को लेकर परेशान थी महिला, बीमारी के कारण बिगड़ गया था मानसिक संतुलन, बहराइच के दरगाह इलाके के सिसरौली गांव मामला.
➡फतेहपुर – हरियाली को नष्ट करने में लगे वन माफिया, आम, महुआ, नीम सहित प्रतिबंधित पेड़ों को किया नष्ट, वन विभाग, पुलिस की मिलीभगत से चल रहे आरे, धाता नगर पंचायत के पूनी का पुरवा का मामला.
➡सोनभद्र- पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या, विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या की, इलाज के दौरान पत्नी की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबंद गांव की घटना.
➡उधमसिंहनगर- रामपाल सिंह, कांग्रेस महानगर के बीच विवाद का मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उधम सिंह नगर ने दिया धरना, निवर्तमान मेयर के समर्थकों पर कार्रवाई की मांग की, करन माहरा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पुलिस सत्ता के दवाब में केस दर्ज नहीं कर रही- करन माहरा