WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराजनेतिकलखनऊ
Trending

भाजपा का अगला चुनावी समागम काशी / वाराणसी होगा -अमित शाह

लखनऊ विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिला कर गृह मंत्री श्री अमित शाह ने उनके लिए रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है निचले स्तर तक के कार्यक्रमों को करने के लिए उन्होंने जो रा देते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में सक्रियता दिखाने का आवाहन किया और जीत का मंत्र भी बताया और कहा कि अगला बड़ा कार्यक्रम 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही होगा इसमें प्रदेश भर के सभी पदाधिकारी भी बुलाए जाएंगे और मंथन किया जाएगा 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हमको प्राप्त करना है अमित शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के कार्यक्रम के बाद शाम को पार्टी मुख्यालय भी पहुंचे और उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह चुनाव प्रभावित धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश अध्यक्ष तंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभारियों के साथ बैठकर भी की इसमें सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बुलाए गए थे जिन से फीडबैक लिया गया उनसे वर्तमान विधायक के प्रति जनता का रुख संगठन और सरकार की स्थिति की भी जानकारी ली गई क्षेत्रों का दौरा कर रहे सा प्रभारियों से रिपोर्ट भी लिया और शाह ने कहा संगठन को निचले स्तर पर सक्रिय करके जनता के साथ सीधे संवाद से जुड़े और जनता के सुख दुख के भागीदार बने और जनता में अपनी अस्थान बनाएं सभी मंत्री गण और कार्यकर्ताओं को उन्होंने बहुत सख्त संदेश में कहा कि लोकतंत्र में जनता की सेवा भावना और उनकी आवश्यकता का ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी रहता है इस पर कार्यकर्ताओं को ध्यान देने की जरूरत है

Related Articles

Back to top button