उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…. 20.04.2023

शेखर न्यूज़ मुख्यालय

➡️लखनऊ- अलविदा की नमाज और ईद को लेकर पुख्ता सुरक्षा,ईद-उल-फितर को लेकर पुलिस के कड़े इंतजाम,धर्मगुरूओं के साथ पुलिस ने संवाद स्थापित किया,प्रदेश में 29439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज होगी,ईद के दिन 3,865 ईदगाहों में भी नमाज अदा होगी,प्रदेश भर में 2,933 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए,849 जोन और 2,460 सेक्टर में पुलिस रहेगी तैनात,मुख्यालय स्तर से 249 कम्पनी पीएसी बल की तैनाती,3 कम्पनी SDRF, 5 कम्पनी सीपीएफ की भी तैनाती,7000 दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती.

➡️लखनऊ- सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार का मामला,मंत्री असीम अरुण ने दिए जांच के आदेश,समाज कल्याण निदेशक ने जांच को भेजा अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी पहुंची माल ब्लॉक,सामूहिक विवाह योजना लाभार्थियों से की पूछताछ,BDO, ADO समाज कल्याण अधिकारी पर लगे हैं आरोप,माल ब्लॉक ने भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप.

➡️लखनऊ- नए विधान परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह,सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने दिलाई शपथ,कैबिनेट मंत्री एके शर्मा समेत कई MLC रहे मौजूद,एमएलसी रजनीकांत विश्वकर्मा ने शपथ ग्रहण की,साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल ने शपथ ग्रहण की,तारिक मंसूर, रामसूरत राजभर ने भी शपथ ली,हंसराज विश्वकर्मा ने भी शपथ ग्रहण की.

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर कार्रवाई जारी,अस्पताल में महिला के साथ अभद्रता पर कार्रवाई,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान,दोषी वरिष्ठ परामर्शदाता को निलंबित करने के निर्देश,विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए,जिला महिला चिकित्सालय, बदायूं से जुड़ा मामला.

➡️लखनऊ- रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में अवैध वसूली का मामला,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का AAP करेगी घेराव,छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने किया ऐलान,मनमाने तरीके से छात्रों से हो रही अवैध वसूली-वंशराज,छात्रों से नियम विरुद्ध हजारों रूपये की धन उगाही-AAP.

➡️लखनऊ- अलविदा की नमाज और ईद को लेकर पुलिस अलर्ट, पुराने लखनऊ में पुलिस अधिकारियों ने किया मार्च, डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट, एसीपी चौक ने किया मार्च, कई थाना क्षेत्र के एसीपी और प्रभारी भी साथ रहे मौजूद.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी,चचेरे भाई ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म,पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,आरोपी की तलाश ,पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

➡️लखनऊ- युवती का शोषण करने वाली शातिर गिरफ्तार,शातिर राजन कुमार को पुलिस ने किया अरेस्ट,अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण का आरोप,गाजीपुर पुलिस ने शातिर को किया अरेस्ट.

➡️लखनऊ- छानबे उपचुनाव के लिए सपा की संचालन समित, चुनाव संचालन समिति का प्रभारी नामित किया , विधायक जाहिद बेग को प्रभारी नामित किया.

➡️लखनऊ- चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया ,कलेक्ट्रेट रूम नम्बर 55 में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम देखा,जयनारायण पीजी कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग,पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल,मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

➡️बांदा- भारत समाचार की खबर का असर,आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू की मौरंग खदान पर छापा,प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने छापा मारा,अछरौड़ खंड में 5781 घन मीटर अवैध खनन मिला,आनंद त्रिपाठी से 52 लाख की वसूली के आदेश,आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू पर 52 लाख रुपए जुर्माना,आनंद त्रिपाठी की खदान पर DM ने रोक लगाई,DM को गुमराह कर रहा था आनंद-अर्जुन सिंडिकेट,अवैध परिवहन में शामिल 19 वाहन सीज किए गए,अवैध खनन पर MO अर्जुन सिंह को लगी फटकार,जुर्माना नहीं जमा करने पर बब्बू पर FIR भी होगी.

➡️झांसी- मुन्ना लाल सोनी के साथ लूटपाट का मामला,पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाशों को किया अरेस्ट,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी ,बदमाशों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में लगी गोली,दोनों बदमाशों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल,200 ग्राम सोना, नकदी, 2 तमंचे, बाइक बरामद,झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बुलंदशहर- वन विभाग के कर्मचारी का ऑडियो क्लिप वायरल,रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप हुआ वायरल,सूखे पेड़ काटने की परमिशन के नाम पर मांगे 50 हजार,20 हजार रुपये में हुआ सौदा तय,पीड़ित की दुकान, मकान पर पेड़ के गिरने का है खतरा,रिश्वतखोरी से तंग आकर पीड़ित ने ऑडियो किया वायरल,ककोड़ थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद रोड का मामला.

➡️भदोही- सपा ने निकाय चुनाव को लेकर 5 प्रत्याशियों की घोषणा,भदोही नगर पालिका से तरन्नुम आरा ,गोपीगंज नगर पालिका से शशि प्रकाश बंद ,नगर पंचायत सुरियावां से नंदलाल प्रत्याशी,नई बाजार से मीना सोनकर को बनाया प्रत्याशी,खमरिया से राम सजीवन मौर्या को बनाया प्रत्याशी,भदोही के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने की घोषणा.

➡️हरदोई- हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट से खेत में लगी आग,ग्रामीणों ने पंपिंग सेटों से आग पर पाया काबू,तहसीलदार से हुए नुकसान के आकलन के लिए भेजा राजस्व टीम,राजस्व टीम ने 3.25 लाख की क्षति होने की सौंपी रिपोर्ट,तहसीलदार ने बिजली विभाग को भेजी रिपोर्ट,अरवल थाना के टिकार गांव की घटना.

➡️जालौन- पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश को पकड़ा,आरोपी ने छात्रा की गोली मारकर कर दी थी हत्या,आरोपी के पास से तमंचा, 3 कारतूस हुए बरामद,पुलिस पहले ही एक अभियुक्त को भेज चुकी है जेल,एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते की थी छात्रा की हत्या,ऐट थानां के कोटरा मोड़ का मामला.

➡️सोनभद्र- निकाय चुनाव के लिए सपा, बसपा ने दाखिल किया नामांकन,रॉबर्ट्सगंज से बसपा प्रत्याशी सीता देवी ने भार नामांकन  ,चुर्क-गर्मा से सपा की उम्मीदवार शमा परवीन ने भरा नामांकन ,तहसील में समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे प्रत्याशी ,सपा व बसपा प्रत्याशी के साथ भारी संख्या में समर्थक पहुंचे.

➡️बांदा- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचे कारतूस बरामद,अवैध फैक्ट्री संचालक उदय प्रताप रैदास को पकड़ा,अवैध तमंचा खरीद करने वाले संदीप सिंह को भी पकड़ा,पुलिस ने बबेरू कोतवाली हरदौली गांव का मामला.

➡️चंदौली- तेज रफ्तार ट्रेलर ने खाद्यान्न लोड ट्रैक्टर को मारी टक्कर,हादसे के चलते ट्रेलर का चालक और क्लीनर केबिन में फंसे,ग्रामीणों ने रेस्क्यू करके चालक और क्लीनर को निकाला,घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,सदर कोतवाली के बिछिया खुर्द गांव की घटना.

➡️सहारनपुर- गन्ने के कोल्हू में लगी भीषण आग,हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग ,आग लगने से मजदूरों में मची अफरा तफरी,कोल्हू में रखा गुड़, झोपड़ी जलकर हुआ राख ,मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,नागल के गांव कोटा स्थित गांव का मामला.

➡️बदायूं- बिजली विभाग की टीम के साथ की गई मारपीट,बिजली विभाग बकायेदारों के कनेक्शन कर रही थी चैक ,ग्रामीणों ने टीम के साथ की अभद्रता और मारपीट,मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,उसावां थाना क्षेत्र के गौतरा का मामला.

➡️बस्ती – अलविदा नमाज, ईद, परशुराम जयंती को लेकर बैठक,डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक ,त्यौहार को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक,जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी बधाई,शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार- डीएम.

➡️मऊ- अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें हुई रवाना, अफशां पर कल 25 हजार का इनाम हुआ था घोषित, आज SP के निर्देश पर 3 टीमें हुई गाजीपुर रवाना, अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज , पिछले 1 साल से अफशां अंसारी चल रही है फरार.

➡️गाजीपुर- अफशां अंसारी की तलाश में गाजीपुर पहुंची मऊ पुलिस, माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी है आफसा अंसारी, पैतृक आवास फाटक समेत कई जगहों पर की छापेमारी, मऊ पुलिस गाजीपुर के कई स्थानों पर की छापेमारी, छापेमारी करने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ लौटी, गाज़ीपुर पुलिस ने अफशां 50 हजार का इनाम किया घोषित , मऊ पुलिस ने अफशां पर 25 हजार का इनाम किया घोषित.

➡️बुलन्दशहर- बुलंदशहर में गैंगस्टर फिरोज पर की गई कार्रवाई,गैंगस्टर की करीब 12 लाख की संपत्ति की कुर्क ,शातिर किस्म का गोकश बताया जाता है गैंगस्टर,आरोपी पर करीब 16 आपराधिक मामले है दर्ज,अनूपशहर थाने के मलकपुर का रहने वाला फिरोज.

➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 हजार का इनामी अब्दुल वली हुआ गिरफ्तार,इनामी शूटर अब्दुल कवि का बड़ा भाई है अब्दुल वाली,अब्दुल कवि CBI कोर्ट में कर चुका हैं सरेंडर,राजू पाल हत्याकांड का आरोपी हैं अब्दुल कवि.

➡️चित्रकूट- एसपी वृंदा शुक्ला ने फोर्स के साथ की पैदल गश्त, लोगों से सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की, एसपी वृंदा शुक्ला ने ईदगाह व शहर की तमाम.

➡️सम्भल – बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी दे रहा टक्कर,प्रियंका शर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी दे रहा टक्कर,बीजेपी नेताओं की शाख दावं पर लगी,निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस कराने की हो रही कोशिश,चंदोसी नगर पालिका का मामला.

➡️बुलंदशहर – नामांकन स्थल पर नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़,नामांकन के चौथे दिन भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन,नगर पंचायत पहासू सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरे गए,छतारी नगर पंचायत से सदस्य के लिए 3 नामांकन पत्र भरे गए.

➡️कानपुर- हनुमंत विहार थाने के 3 हिस्ट्रीशीट नष्ट की गई,तीनों हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु के बाद नष्ट की गई हिस्ट्रीशीट,DCP साउथ के अनुमोदन के बाद नष्ट की गई हिस्ट्रीशीट,साउथ ज़ोन के हनुमंत विहार थाने के हिस्ट्रीशीटर थे तीनों.

➡️कानपुर देहात- श्रद्धालुओं से भरी ट्राली खड्ड में पलटी,एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत नाजुक,ट्राली में करीब 2 दर्जन से अधिक सवार थे श्रद्धालु,ट्राली में फंसे लोगों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,रसूलाबाद कोतवाली के तरौली बम्बा के पास की घटना.

➡️बस्ती – झोला छाप डॉक्टर दे रहे स्वास्थ्य विभाग को चुनौती,झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते गई मासूम की जान,परिजनों द्वारा दी गयी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर,छावनी में पखेरी गांव के पास चलच रही थी अवैध क्लीनिक.

➡️सहारनपुर- थाना फतेहपुर को मिली बड़ी सफलता,पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा,दो पेट्रोल पंपो पर लूट की घटना को दिया था अंजाम,लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 1 सदस्य को पकड़ा.

➡️सीतापुर- तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में 25 लोग हुए बुरी तरह से घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,1 दर्जन से अधिक घायलों की हालत नाजुक,तालगांव थाना के खैराबाद मार्ग की घटना.

➡️ग़ाज़ियाबाद- गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव,कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव ,सुबह 7.30 से 12:30 तक स्कूलों को चलाने के आदेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश.

➡️गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस को सफलता,अवैध कछुओं की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने 10 बोरी से 34 कछुओं को किया बरामद,कैण्ट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡️बुलंदशहर- पुलिस ने चोर गिरोह के 5 सदस्यें को पकड़ा,टावर से बैटरी चोरी करने का करते थे काम,चोरी की बैटरी, अवैध असलहा किया बरामद,पुलिस, और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई.

➡️बुलंदशहर – अहमदगढ़ थाना पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा ,शांति भंग करने के आरोप में 2 लोगों को पकड़ा,दोनों लोग शराब पीकर कर रहे थे गाली–गलौज.

➡️रायबरेली- अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त के पास से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद,बछरावां पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार.

➡️टिहरी गढ़वाल- भल्डगांव में हो रहे भूधसाव के चलते लोगों भय,भूधसाव के चलते ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग,उत्तरकाशी के भल्डगांव में हो रहा है भूधसाव,विस्थापन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु,डीएम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का धरना शुरु.

➡️देहरादून- पेटीएम कंपनी के नामपर लाखों का स्कैम, कंपनी का स्टाफ बताकर 6.50 लाख का स्कैम किया, पुलिस ने तीनों शातिरों को किया गिरफ्तार, देहरादून एसएसपी ने गिरोह का भंडाफोड़ किया.

➡️दिल्ली- दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में शुरू हुई तेज़ बारिश, दिल्ली वासियों को गर्मी से मिली राहत.

Related Articles

Back to top button