उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 30.09.2024

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आज हरियाणा में फिर करेंगे प्रचार, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रचार, हरियाणा में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे
सुबह 11.45 बजे भिवानी जिले में CM योगी की रैली, दोपहर 1 बजे हिसार अनाज मंडी में CM योगी की जनसभा,दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में जनसभा होगी,शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में CM योगी की जनसभा.

➡लखनऊ-UPPCL में चल अचल संपत्ति डिक्लेरेशन को लेकर निर्देश,संपत्ति का विवरण ना देने वाले कर्मियों का वेतन रुकेगा, UPPCL के 7572 कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 1674 कर्मियों का विवरण अपलोड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 3033 कर्मियों का विवरण नहीं
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 981 कर्मियों का विवरण नहीं, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 1669 कर्मियों का विवरण नहीं,केस्को कानपुर के 45 कर्मियों का संपत्ति विवरण लंबित,यूपीपीसीएल मुख्यालय के 170 कर्मियों ने नहीं दिया विवरण, यूपीपीसीएल एमडी पंकज कुमार ने जारी किए सख्त निर्देश,
विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के दिए हैं निर्देश.

➡गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, आज दौरे के तीसरे दिन सीएम करेंगे पूजा अर्चना, उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन
जनता दर्शन के बाद गोरखपुर से सीएम करेंगे प्रस्थान.

➡लखनऊ-निजी कंपनियों ने बढ़ाए टैरिफ, दो महीने में BSNL मालामाल,10 लाख से ज्यादा बढ़े ग्राहक, 3.07 लाख सिम पोर्ट हुए,तेजी से 4जी में हो रहा भारतीय संचार निगम लिमिटेड अपडेट,दूरदराज के गांवों तक पहुंचने का है लक्ष्य.

➡लखनऊ-99 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मियों ने दिया संपत्तियों का ब्योरा,ब्योरा नहीं देने वालों में अधिकतर गैरहाजिर रहने वाले,मानव संपदा पोर्टल पर 315857 पुलिसकर्मियों ने दिया ब्योरा,संपत्तियों का ब्योरा डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराया.

➡बस्ती-टप्पेबाजी का शिकार हुआ व्यापारी, डीसीएम की टूल बॉक्स में रखा था पैसा,एक लाख 80 हजार पर किया हाथ साफ,पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडये बाजार की घटना.

➡गाज़ियाबाद-मोदीनगर विधायक प्रत्याशी से 27 लाख की ठगी,जमीन दिलाने के नाम पर की गई है ठगी,रकम लेकर नहीं कराई जा रही जमीन की रजिस्ट्री,
रजिस्ट्री कराने पर बेटे के अपहरण की दी गई धमकी,अपहरण के साथ ही हत्या की दी गयी है धमकी,डीसीपी से नीरज प्रजापति ने की है शिकायत,
जनपद के मोदीनगर क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡मुरादाबाद-प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंचकर शादी की लगाई गुहार,प्रेमी के घर भी पहुंची थी प्रेमिका शादी करने में अड़ी,पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी मामले की सूचना,लड़के के परिजन शादी के लिए हुए तैयार, युवक युवती में 12 वर्षों से चल रहा है प्रेम प्रसंग,जनपद के थाना बिलारी इलाके का है पूरा मामला.

➡रायबरेली-रायबरेली पुलिस ने लुटेरों के गैंग का किया भंडाफोड़,सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूट कर होते थे फरार,आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद,लालगंज व खीरो थानाक्षेत्र में घटना को दिया था अंजाम,लालगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तारी की,एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटना की दी जानकारी.

➡कन्नौज- मंडी निरीक्षक छिबरामऊ व ट्रांपोर्टर के बीच नोंक-झोंक,आलू लोड वाहनो का गेट पास चेक करने को लेकर झड़प,दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप,नोकझोंक का वीडियो भी हो रहा वायरल,मंडी निरीक्षक ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कट का मामला .

➡गाज़ियाबाद-50- 50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ घायल,क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर,इनामी बदमाशों के 2 अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार,चारों बदमाश एमपी के पादरी गैंग के है सदस्य,कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए,लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जनवरी में लाखों की चोरी की थी.

➡उन्नाव-वांछित गौकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,गौकश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेरा था,जवाबी कार्रवाई में गौकश के पैर में लगी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ता,गौकश के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद,कोतवाली उन्नाव पुलिस से पीडी नगर के पीछे हुई मुठभेड़.

➡रायबरेली-महाराष्ट्र के पुणे में रायबरेली के चार युवकों की मौत,ग्लास की पेटी उतरते वक्त दबकर हुई मौत,सलोन कोतवाली के पकसरावां के है दो युवक,
मरियानी गांव और पूरे बिछियन निवासी है बाकी दोनों युवक.

➡रायबरेली-,NHAI की लापरवाही से हो रहे हादसे का मामला, खबर चलने के बाद जागा NHAI विभाग,
हाइवे किनारे बने जानलेवा नाले पर चला सफाई का काम,जानलेवा नाले में बाइक के साथ दो युवक थे डूबे,शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के मामला.


Related Articles

Back to top button