उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…. 14.03.2023

➡️लखनऊ – 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में सरकार को झटका, आरक्षण तय करने में नियमों का पालन नहीं हुआ-हाईकोर्ट, 1 जून 2020 को जारी चयन सूची का करें रिव्यू-हाईकोर्ट , 6800 शिक्षकों की चयन सूची को हाईकोर्ट ने किया रद्द , रिव्यू करते समय 50% से अधिक न हो आरक्षण-हाईकोर्ट, शिक्षकों के समायोजन की नीति बना सकती है सरकार-कोर्ट, तीन महीने में पूरी की जाए कवायद-हाईकोर्ट, तबतक काम कर रहे शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे-हाईकोर्ट.

➡️लखनऊ – प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड का मामला , राजूपाल की पत्नी पूजा पाल को मिलेगी स्थायी सुरक्षा, CBI कोर्ट ने पूजा पाल को सुरक्षा देने का आदेश दिया, पूजा पाल की ओर से सुरक्षा के लिए दाखिल थी अर्जी, गवाहों को सुरक्षा न देने पर पुलिस अफसरों से जवाब तलब, सुनवाई के दौरान साबरमती जेल से वीसी से पेश हुआ अतीक, बरेली जेल में बंद अशरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ पेश, मामले में पूजा पाल की गवाही हो चुकी है पूरी, वादिनी होने के चलते पूजा पाल कर रही है पैरवी, पूजा पाल ने आरोपियों से जान का खतरा बताया.

➡️लखनऊ- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,हत्याकांड में फरार शूटरों की तलाश तेज,अतीक के बेटे असद पर 5 लाख का इनाम,असद समेत 5 आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम,अरमान,गुलाम,गुड्डू मुस्लिम पर 5-5 लाख इनाम,असद और साबिर पर भी 5-5 लाख का इनाम,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जारी किया शासनादेश.

➡️लखनऊ- ऑनलाइन व्यवस्था से दोगुनी हुई सम्पत्तियों की सेल ,एलडीए की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन पंजीकरण,ऑनलाइन व्यवस्था लागू से बढ़ा खरीददारों का रूझान,मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई समीक्षा,बैठक में प्रस्तुत किया गया फ्लैटों की बिक्री का ब्योरा,ऑनलाइन पंजीकरण के बाद से 447 फ्लैट बिके,जिसके सापेक्ष लगभग 200 करोड़ रूपये की आय हुई,पुरानी व्यवस्था की तुलना में यह बिक्रीदर लगभग दोगुनी.

➡️लखनऊ- यूपी आवास विकास परिषद की 259वीं बैठक संपन्न, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3000 करोड़ का बजट, अयोध्या के लिए लगभग 650 करोड़ का बजट , 500 करोड़ की जमीन आवास विकास कराएगा कब्जामुक्त, कुल 138 करोड़ अयोध्या पर होगा खर्च, कल अयोध्या के डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ का टेंडर, पूरे प्रदेश के लिए 450 करोड़ का बजट रखा गया, 100-100 करोड़ मथुरा और लखनऊ लिए रखा गया बजट, 96 करोड़ रुपए पीएम आवास के चल रहे प्रोजेक्ट के लिए, 1325 करोड़ पूरे प्रदेश के विकास कार्यों के लिए, अयोध्या में होगी आवास विकास की और तैनातियां.

➡️लखनऊ- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर डीएम ने ली बैठक, नगर निगम, जल निगम, बिजली विभाग की बैठक, लोनिवि, ठेकेदारों के साथ बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, सड़कों पर अधूरे पड़े कार्यों की क्रमवार समीक्षा की, ठेकेदारों को 31 मार्च तक कार्य पूरा करने के निर्देश, घटिया निर्माण पर ठेकेदार ब्लैक लिस्ट होंगे-डीएम.

➡️लखनऊ- निशातगंज जीआईसी प्रिंसिपल को DIOS ने लिखा पत्र, ड्यूटी में लापरवाह टीचर पर केस दर्ज करने के निर्देश, बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पहुंचाने की थी जिम्मेदारी, प्रवक्ता अमृत प्रकाश ने फोन तक नहीं किया रिसीव, DIOS ने प्रवक्ता अमृत पर FIR दर्ज कराने को लिखा पत्र.

➡️लखनऊ- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की समीक्षा, नकलविहीन परीक्षा के लिए टेक्नोलॉजी आवश्यक-योगेंद्र, संवादों के आदान-प्रदान से आती है गतिशीलता-योगेंद्र, यूपी की शिक्षा प्रणाली का नाम रोशन करना लक्ष्य-योगेंद्र, जरूरी संसाधनों के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत-योगेंद्र, ‘सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें चिंता का विषय हैं.

➡️लखनऊ- बंथरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर राम नरेश यादव के टैंकरों को कुर्क किया, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से पुलिस ने 9 टैंकर पकड़े, डेढ़ करोड़ की कीमत के टैंकर पुलिस ने कुर्क किए.

➡️लखनऊ- नगर निगम का गृह कर वसूली अभियान जारी, लखनऊ में आज 11 लाख के करीब वसूला गृह कर, कई बड़े बकायेदारों का भवन सील किया गया, युद्धस्तर पर नगर निगम कर रहा गृहकर वसूली.

➡️मेरठ – भाकियू अराजनैतिक के नेता धर्मेन्द्र मलिक का बयान, भाकियू टिकैत से अलग हुए नेता धर्मेन्द्र मलिक का खुलासा, हरियाणा, पंजाब के दबाव में दरकिनार किए देश के किसान, एमएसपी के बजाय बिल वापसी पर निपटा किसान आंदोलन, MSP तय होती तो कृषि बिल होते बेअसर- धर्मेन्द्र मलिक, किसान हित के मुद्दे पर नेता नहीं कर पाए फोकस-मलिक, सेकेन्ड लेबल लीडरशिप ने की MSP गारंटी की वकालत, 13 महीनों के आंदोलन में थका और ठगा गया किसान, 13 महीनों में 26 बार ट्रैक्टर लेकर दिल्ली गया था किसान, पीक की बातचीत में किसान नेता अच्छी बात नहीं कर पाये, MSP कानून को सवाल बनाकर आंदोलन खड़ा करेंगे-मलिक.

➡️उन्नाव- सांसद साक्षी महाराज का हिन्दू राष्ट्र को लेकर बयान,मौलाना तौकीर रजा के बयान पर किया पलटवार,देश का विभाजन मुस्लिम राष्ट्र के नाम पर हुआ था-साक्षी,अली मोहम्मद जिन्ना मुस्लिम राष्ट्र ले चुका है- साक्षी,अब जो रह गया है वह केवल और केवल हिंदू राष्ट्र-साक्षी.

➡️सहारनपुर- नगर निगम स्लॉटर हाउस कमेला पर मेहरबानी की तैयारी,अपर नगर आयुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखा पत्र,बाहर सप्लाई के लिए लगी रोक को हटाने की संस्तुति की,शिकायतों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की थी,अनुमति से अधिक पशु कटान की मिल रही थी शिकायतें,बिना किसी वैध दस्तावेज के बाहर भेजा जा रहा था मीट,पूर्व में सहारनपुर पुलिस ने मांस लदी गाड़ियां पकड़ी थी.

➡️कानपुर देहात – अज्ञात वाहन ने मोपेड बाइक में मारी टक्कर, मोपेड बाइक सवार अधेड़ पिता की घटना स्थल पर मौत, पीछे बैठी विवाहिता बेटी के आई मामूली चोटें, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, सिकन्दरा के गांव मूड़ादेव के समीप NH2 की घटना.

➡️अम्बेडकरनगर- आपसी विवाद में पिटाई से युवक की मौत मामला, आज शव पहुंचते ही आक्रोशित हुए ग्रामीण, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम की, लाठी-डंडों से लैस लोगों ने युवक की पिटाई की थी, मालीपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उमरन का मामला.

➡️पीलीभीत- दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, भिड़ंत में 2 की मौत मृतकों में 1 मासूम शामिल, महिला सहित 3 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, पीलीभीत टनकपुर हाईवे के अड़बारा गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की लगातार करते मांग, दहेज की मांग पूरी ना होने पर महिला के साथ करते मारपीट, ससुराली जन 1 लाख की नगदी, सोने की चैन की कर रहे मांग, महिला को जान से मारने का किया प्रयास, घायल अवस्था में महिला को सीएचसी में कराया भर्ती , थाना कमालगंज क्षेत्र के उबरी खेडा का मामला.

➡️जालौन- 2 खनन माफियाओं पर हुई कार्रवाई , गैंगस्टर, संपत्ति कुर्की, जब्तीकरण की हुई कार्रवाई, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, ढोल बजाकर किया गया करोड़ो की सम्पति की गई कुर्क, गैंगलीडर राहुल सिंह और शक्ति सिंह पर की गई कार्रवाई, 6 ट्रक, 1 ट्रैक्टर समेत 1.90 करोड़ के कैश, संपत्ति हुई जब्त, कालपी कोतवाली के गल्ला मंडी परिसर में हुई कार्रवाई.

➡️कन्नौज – हार्ट अटैक पड़ने से सिपाही की मौत, सीआर ड्यूटी कर वापस थाने जा रहा था सिपाही, तिर्वा क्रॉसिंग के पास बाइक से लड़खड़ाकर गिरा सिपाही, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, बुलंदशहर का रहने वाला था मृतक बबलू ठाकुर.

➡️उन्नाव – लापता युवक का नदी में शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कई दिनों से लापता था युवक, परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमसुदगी, असोहा थाना के मोहनखेड़ा गांव का मामला.

➡️प्रतापगढ़- गैंगरेप के 4 आरोपियों को कारावास, टिल डेथ आजीवन कारावास की मिली सजा, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने सुनाई सजा, 3.95 लाख रुपए का कोर्ट ने लगाया अर्थदंड, सितंबर माह में नाबालिग के साथ हुआ था रेप, दवा लेने के लिए घर से निकली थी लड़की, गजेहड़ा के जंगल में किया घिनौनी हरकत,, एसपी ने 3 महीने के भीतर दाखिल की DNA रिपोर्ट, देल्हुपुर थाना के गजेहड़ा जंगल का मामला.

➡️आजमगढ़ – ओमप्रकाश राजभर ने सपा, बसपा पर बोला हमला, सपा पार्टी,बसपा पार्टी दलितों व पिछड़ों की दुश्मन-राजभर, दोनों नेता सीएम बनने के लिए सिर्फ काम करते है-राजभर, पिछड़ो और दलितो के हितैषी नहीं है-ओपी राजभर.

➡️चंदौली- चंदौली में अज्ञात ट्रक ने कार को मारी टक्कर, डिवाइडर पार करके दूसरी लेन में गिरी कार, भयंकर दुर्घटना के बाद भी बाल बाल बचे सवार, दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगा भयंकर जाम, सदर कोतवाली के कालिका ढाबा की घटना.

➡️गोंडा – ज्वैलरी शॉप जा रही महिला से टप्पेबाजी, दुकान के रास्ते पड़ने वाली गली में टप्पेबाजी , टप्पेबाजों ने महिला से उतरवाए उसके गहने, बातों-बातों में टप्पेबाज ले उड़े महिला के गहने, टप्पेबाजों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीड़ित महिला ने कोतवाली नगर में की शिकायत, सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही पुलिस, नगर कोतवाली के ददुआ बाजार का मामला.

➡️कानपुर- गुंडों ने युवक पर चलाई चापड़,जान से मारने के लिए चलाई चापड़,गुंडो ने शरीर के कई हिस्सों को चापड़ से काटा,घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आएं आरोपित,बिधनू थानाक्षेत्र के सतबरी ग्राउंड का मामला.

➡️बरेली- महिला की बेरहमी से निर्मम हत्या,गला काटकर बेरहमी से की गई हत्या,सेना के हवलदार की पत्नी की हत्या,सरकारी आवास में शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कैंट थाने के मिलिट्री आवास में मिला शव.

➡️मुज़फ्फरनगर – SSP संजीव सुमन का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान 2 थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल, बदमाशों से गाड़ी, ट्रैक्टर और 2 तमंचे बरामद, बदमाशों पर लूट चोरी के 2 दर्जन मुकदमे, बुढ़ाना और शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡️अलीगढ़- अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को रौंदा, देहली थाने में तैनात है हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, रोडवेज बस की चपेट में आकर पुलिसकर्मी हुआ घायल, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में कराया भर्ती, बन्नादेवी थाना इलाके के मसूदाबाद चौराहे की घटना.

➡️फर्रुखाबाद – चौकी के सामने दबंग युवक का हाईप्रोफाइल ड्रामा, शराब के नशे में दबंग युवक ने पुलिस को दी धमकी, चौकी को आग लगाने, बम से उड़ाने की दी धमकी, दबंग युवक के सामने पुलिस दिखी बेबस, दबंग ने कार को सड़क के बीचों बीच किया था खडा , शराबी दबंग ने पुलिस कर्मियों को सुनाईं खरी खोटी , कर्नलगंज पुलिस चौकी के सामने का मामला.

➡️गाजियाबाद- ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी में फंसी लिफ्ट, लिफ्ट फंसने से 7 लोग 40 मिनट तक फंसे रहे, सोसाइटी के G ब्लॉक लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर फंसी, सोसाइटी के लोगों ने किया जमकर हंगामा, RWA और मेंटेनेंस मैनेजर के खिलाफ लोगों में रोष, नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की घटना.

➡️बदायूं- अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, दुकानदारों के तोड़े गए टीन शेड एवं हटाया गया, उपजिलाधिकारी सहित पुलिस बल रहा मैजूद, एक सप्ताह पहले दिए गए था अतिक्रमण हटाने का नोटिस, लेकिन किसी दुकानदार ने नहीं हटाया था अतिक्रमण, उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ चलवाया बुलडोजर, दातागंज तहसील क्षेत्र समरेर का पूरा मामला

➡️मिर्जापुर- ऊर्जा मंत्री ने स्वतंत्रदेव सिंह की मां को दी श्रद्धांजलि, पैतृक आवास पहुंचकर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए, शोकाकुल परिजनों से भेंटकर संवेदना व्यक्त की.

➡️सहारनपुर- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना नागल क्षेत्र का मामला.

➡️कौशाम्बी- सवारी को लेकर भिड़े दो ऑटो चालक, सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद, ऑटो ड्राइवर की बेल्ट से मारपीट का वीडियो वायरल, पिपरी थाना के चायल कस्बे का मामला.

➡️अयोध्या- शहर में चल रहा अवैध हुक्का बार, अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, हुक्का बार चलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, एक हुक्का, पांच सील पैक तंबाकू बरामद, व्हाइट हाउस रेस्टोरेंट फतेहगंज का मामला.

➡️अयोध्या- करंट की चपेट में आने युवती की मौत, बचाने के प्रयास में युवती की नानी झुलसी, खंडासा के जोरिया पूरे भीखी गांव का मामला.

➡️सहारनपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम बच्ची का शव, लड़की पक्ष ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए , थाना सदर बाजार क्षेत्र के गलीरा रोड का मामला.

➡️फतेहपुर- जिला पंचायत सदस्य समेत 33 पर मुकदमा, धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने का है आरोप, 19 जनवरी को बुलडोजर से तोड़े गए स्थल, जहानाबाद में दुर्गा मंदिर प्रांगण का मामला.

➡️बदायूं- जमीनी विवाद में तांगा चालक की हुई पिटाई, घर में घुसकर दबंगों ने तांगा चाकल को पीटा, तांगा चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, कोर्ट ना पहुंचने पर दबंगों ने की पिटाई, बिनावर थाना ग्राम चंदौरा की घटना.

➡️बदायूं – रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रोडवेज ड्राइवर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने ड्राइवर समेत बस को पकड़ा, अलापुर के अंतर्गत म्याऊं पेट्रोल पंप की घटना.

➡️बलरामपुर- चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, लोगों के सहयोग से चोर हुआ गिरफ्तार, थाना हरैया पुलिस टीम की कार्रवाई, थाना हरैया के ग्राम रतनवा अतरपरी का मामला.

➡️अमेठी – संदिग्ध हालत में बेहोशी की हालत में मिला युवक, राहगीरों ने डायल 112, 108 एंबुलेंस को दी सूचना, पुलिस छानबीन के बाद युवक को भिजवाया अस्पताल, दुर्गापुर रोड स्थित डाक घर के सामने का है मामला.

➡️औरैया – बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पुल में आई दरार, फुल में दरार देखकर लोग में दहशत , कुछ समय पूर्व ही बना था बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, रेलवे फाटक नंबर 14 के पुल में आई दरार.

➡️बलरामपुर- अवैध बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस ने मुकदमा लिख कर की कार्रवाई, थाना हरैया पुलिस टीम की कार्रवाई, थाना हरैया क्षेत्र के हेगहा नाला के पास का मामला.

➡️बदायूं – मारपीट में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने 4 महिलाओं के खिलाफ दर्ज किया केस, बिल्सी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव का मामला.

➡️उधमसिंह नगर- विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर लगाने पर कांग्रेसियों में आक्रोश,भुवन कापड़ी की गुमशुदगी के लगाए गए पोस्टर,आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया कोतवाली का घेराव ,कांग्रेसियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी धमकी.

➡️कालाढूंगी- सीएचसी में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भीड़, चिकित्सा अधीक्षक सुधीर कन्याल ने दिया बयान, मौसम में बदलाव आने के चलते बढ़ा वायरल फीवर , सभी को सावधानियां बरतनी होंगी- सुधीर कन्याल, बच्चों, बुजुर्ग को साफ सफाई का रखना होगा ध्यान.

➡️कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट नें राज्य सरकार कों जारी किया नोटिस, अंकिता कें परिजनों नें CBI जाँच की मांग की थी, मांग कों लेकर SC में दायर की है याचिका, SC नें CBI जांच नहीं करवाने कों लेकर जारी किया नोटिस.

➡️उधमसिंह नगर- राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षेतिज आरक्षण की मंजूरी, आरक्षण मिलने से खटीमा के लोगों ने मनाई खुशी, लोगों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी.

➡️रूड़की- ट्रैक्टर ट्राली से कार की हुई टक्कर, टक्कर लगने से कार में लगी आग, कार में 2 बच्चे समेत 5 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर हुई घटना.

Related Articles

Back to top button