अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……* 10.02.2024

➡लखनऊ- 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह के लिए न्योता भेजा , देश और विदेश के 200 बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया गया,अंबानी और अडाणी से लेकर हर बड़े घराने को न्योता दिया गया ,भूमि पूजन में यूपी के करीब 20 बड़े कारोबारी भी होंगे शामिल,योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूजन समारोह है ,सभी मेहमानों को नए सिरे से आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं ,अब सभी की पुष्टि के इंतजार में टीमें लगातार संपर्क में है , 10 अंतरराष्ट्रीय निवेशकों,बड़े ब्रांड्स के प्रमुखों को निमंत्रण

➡लखनऊ-आम सहमति से पास हुआ लिफ्ट,एस्केलेटर विधेयक,हर साल लिफ्ट और एस्केलेटर की होगी जांच ,बिल्डरों को लगवाना होगा स्वचालित बचाव यंत्र ,सार्वजनिक स्थलों पर लिफ्ट में लगवाने होंगे कैमरे ,विद्युत सुरक्षा निदेशालय से पंजीयन कराना होगा,कार्यरत कर्मियों की शौक्षिक योग्यता बतानी होगी ,लिफ्ट,एस्केलेटर के संचालन की अवधि 15 साल होगी , मानक की अनदेखी करने पर लगाया जाएगा जुर्माना.

➡शामली – शामली में 7.5 करोड़ की लागत से बनेगी 81 सड़कें, राज्य वित्त आयोग, 15 वे वित्त आयोग से बनेगी सड़कें,सड़कों के निर्माण को लगी जनपदीय स्तर की समिति में मुहर , शामली नगर पालिका क्षेत्र में बनेगी सड़कें.

➡गोंडा- सड़क हादसे में पावर हाउस के SSO की मौत, नवाबगंज में 2 बाइकों की टक्कर में हुई मौत, सड़क हादसे में 3 और लोग गंभीर घायल,सभी घायलों का अयोध्या में हो रहा इलाज ,बस्ती जिले के रहने वाले थे SSO राजकुमार, नंदिनीनगर के पास 2 बाइकों में हुई टक्कर.

➡देहरादून- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी, कांग्रेस का प्रत्येक बूथ को मजबूत करने पर फोकस है,15 बूथ कमेटियों पर एक समन्वयक बनाया जाएगा ,चुनाव के लिए कांग्रेस सभी बूथों पर कर रही कमेटी का गठन , थ कमेटियों से कार्यक्रमों के लिए समन्वय का काम करेगा, 60% से अधिक बूथों की सूची पार्टी संगठन को मिल चुकी है.

➡नई दिल्ली- 10 दिनों में किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी,गांवों में शिविर लगाकर किसानों की ई-केवाईसी ,करीब 76 लाख किसानों की ई-केवाईसी की जाएगी ,12 से 21 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा , यूपी में 25 लाख किसानों को कागजी काम अभी भी अधूरा, PM किसान सम्मान निधि में लाभ दिलाने के लिए ई-केवाईसी.

Related Articles

Back to top button