शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……16.08.22
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,शामली का दौरा करेंगे,सुबह 10 बजे सहारनपुर के सरसावा पहुंचेंगे CM,10.20 बजे- आगमन,पुलिस लाइन,सहारनपुर,पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक,2 विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,12.30 विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक,3.15 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,विकास परियोजनाओं को स्थलीय निरीक्षण करेंगे,मुजफ्फरनगर के जानसठ और शामली के बन्तीखेड़ा पहुंचेंगे,जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे,5.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री योगी।
➡️लखनऊ- जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,नए जेल मैनुअल के प्रस्ताव को मंजूरी मिली-मंत्री,कई गैर जरूरी नियमों को बदला गया है-जेल मंत्री,’काले पानी की सजा को जेल मैनुअल से हटाया’,’ब्रिटिश काल से चले आ रहे जेल मैन्युअल में बदलाव’,’महिला बंदियों को आज के ट्रेडीशन के हिसाब से छूट’,मंगलसूत्र और सलवार सूट पहनने की छूट दी गई-मंत्री,’गर्भवती महिलाओं के लिए नए न्यूट्रीशन डाइट शामिल’,जेल में पैदा होने वाले बच्चों के लिए व्यवस्था- मंत्री,जेल में चिल्ड्रन पार्क स्कूल की व्यवस्था की जाएगी-मंत्री,’जेल की कैंटीन से प्रोडक्ट परचेज में शिथिलीकरण हो रहा’,’जेलों को उनकी क्षमता के हिसाब से 4 कैटेगरी में बांटा जा रहा’।
➡️लखनऊ- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज,प्रदेश कार्यालय में मनाया गया केजरीवाल का जन्मदिन,उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह भी रहे मौजूद,सांसद संजय सिंह ने केक काटकर मनाया जन्मदिन,देशभक्ति सीखने की जरूरत भाजपा से नहीं -संजय,RSS के कार्यालय पर 52 वर्ष तक तिरंगा नहीं फहरा-संजय,’शहीदों के ताबूत में घोटाला करने वाले देशभक्ति सिखा रहे’,हमें घोटाले बाजों से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं-संजय,’राजस्थान में दलित बच्चे के साथ जो कुछ हुआ वह गलत है’।
➡️लखनऊ- कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी बनाए जाने को मंजूरी,लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी को मंजूरी,नए जेल मैन्युअल को भी योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी,ब्रिटिश काल के जेल मैन्युअल को बदलकर नए जेल मैन्युअल को मंजूरी,’303 रायफल जगह 9MM पिस्टल और कार्बाइन शामिल किए गए’,लॉकअप जेल की व्यवस्था समाप्त की गई,कालापानी की सज़ा के स्थानांतरण की व्यवस्था समाप्त की गई,4 कैटिगरी में जेलों को बांटा जाएगा,महिला बंदियों के लिए मंगल सूत्र और सलवार सूट पहनने की छूट को मंजूरी,रामपुर में नए फायर स्टेशन को कैबिनेट की मंजूरी।
➡️लखनऊ- तबादलों को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, तबादले के लिए CM कार्यालय से लेनी होगी इजाजत, किसी भी कर्मचारी के तबादले के लिए लेनी होगी इजाजत, सभी ट्रांसफर अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद होंगे , समूह ‘क’ से ‘घ’ तक के सभी ट्रांसफर के लिए लेनी होगी अनुमति, मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुमोदन के बाद किए जा सकेंगे ट्रांसफर.
➡️लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल देश की राजनीति में बदलाव लाए-संजय, अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई-संजय, आज मुद्दों की, विकास की बात होती है- संजय सिंह
बैंकों में जमा रुपए क्या बीजेपी का है?- संजय सिंह, उद्योगपति दोस्तों पर 15 लाख करोड़ क्यों लुटाए?’, 14 अगस्त 2021 से AAP तिरंगा यात्रा चला रही-संजय.
➡️लखनऊ- मौलाना यासूब अब्बास ने डीएम से की मुलाकात,लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात,ऐतिहासिक इमारतों के सिलसिले में हुई अहम मुलाकात,बड़े इमामबाड़े के सिलसिले में हुई बात,डीएम ने मौलाना को आश्वासन दिया।
➡️लखनऊ- मौलाना यासूब अब्बास ने डीएम से की मुलाकात, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात, ऐतिहासिक इमारतों के सिलसिले में हुई अहम मुलाकात, बड़े इमामबाड़े के सिलसिले में हुई बात, डीएम ने मौलाना को आश्वासन दिया.
➡️लखनऊ- थोड़ी देर में गांधी प्रतिमा पहुंचेंगे मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर पहुंचेंगे गांधी प्रतिमा, मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के साथ करेंगे कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, दुबग्गा थाना क्षेत्र के जंगल में मिला शव.
➡️कानपुर- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर युवक पर गिरा, अभियंता पर हत्या का केस दर्ज कराने की मांग, मौके से सभी बिजली कर्मचारी हुए फरार, ग्रामीणों का बिजली विभाग में हंगामा जारी, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद।
➡️कानपुर- पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल ना देने पर नया उपाय,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी ने टंकी खोल कर पेट्रोल लिया,बुलेट की टंकी खोल कर भरने पहुंचे पेट्रोल,बुलेट का पेट्रोल खत्म होने पर बोतल में नहीं दिए पेट्रोल,पेट्रोल लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
➡️मुजफ्फरनगर- CM योगी आदित्यनाथ का कल मुजफ्फरनगर दौरा, जानसठ आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे CM, CM योगी के निरीक्षण को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सहारनपुर मंडल का भ्रमण करेंगे कल योगी आदित्यनाथ, मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे आवासीय विद्यालय, सीएम की जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में कल सीएम का निरीक्षण
➡️सुल्तानपुर- अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि आज, सांसद मेनका गांधी का बयान, अटल बिहारी बहुत ही काबिल प्रधानमंत्री थे- मेनका, हम उनको बहुत मिस करते हैं- मेनका, देश को आगे ले जाने का काम किया- मेनका, अटल बिहारी बहुत अच्छे इंसान थे- मेनका,
➡️बाराबंकी- गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर CM को ज्ञापन, उप जिला अधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष ने भेजा ज्ञापन, किसानों ने गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की, किसानों की बकाया राशि पर ब्याज दिए जाने की मांग की, तहसील सिरौलीगौसपुर पहुंचकर सौंपा ज्ञापन।
➡️शाहजहांपुर- नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,844 किलो नकली काली मिर्च बरामद,नकली काली मिर्च बनाने वाले 4 लोग गिरफ्तार,नकली काली मिर्च बनाने का केमिकल बरामद,थाना मदनापुर पुलिस ने किया खुलासा।
➡️सहारनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल सहारनपुर दौरा,सहारनपुर में मंडलीय समीक्षा करेंगे सीएम योगी,सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक,निर्माणाधीन शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी का करेंगे निरीक्षण,जिला प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा।
➡️कन्नौज- कार और बाइक में भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत, 2 घायल, बाइक से मथुरा दर्शन करने जा रहे थे, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की घटना।
➡️आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या,तालाब में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या,घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना जैतपुर के जैतपुर कस्बा का मामला।
➡️वाराणसी – ज्ञानवापी में पूजा की मांग याचिका पर सुनवाई, ज्ञानवापी मामले में आज की सुनवाई हुई पूरी, मामले में 5 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष से 7/11 के लिए डाली गई याचिका, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई सुनवाई, भगवान आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा को लेकर हुई सुनवाई.
➡️पीलीभीत- भाकियू कार्यकर्ता थाने के अंदर धरने पर बैठें, भाकियू कार्यकर्ता के बेटे को जेल भेजने का आरोप, फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप, अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े कार्यकर्ता, पीलीभीत के थाना बरखेडा परिसर का मामला.
➡️ग्रेटर नोएडा- हापुड़ कोर्ट परिसर में गोली चलने का मामला, पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हुई थी हत्या, आरोपी ने सूरजपुर कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर, हरियाणा का रहने वाला है हत्यारोपी सुशील, आरोपी सुशील पर 25 हजार का इनाम भी है.
➡️ललितपुर- ललितपुर पुलिस पर फिर लगे आरोप, महिला पीआरडी ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस कर्मी पर छेड़छाड़ करने का आरोप, मारपीट करने का भी लगाया आरोप, पुलिस लाइन में तैनात है आरोपी पुलिस कर्मी, एसपी ने सीओ को दिए जांच के आदेश.
➡️गाज़ियाबाद- पानी की टंकी पर चढ़कर युवक बना रहे रील, खुद की जान को ख़तरे में डालकर बना रहे रील्स, जल निगम चौकी के सामने स्थित है पानी की टंकी, पानी की टंकी पर चढ़कर युवा करते हैं करतब, युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गोंडा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल आगमन, विकास भवन सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक, बैठक करने के बाद जाएंगे जिला अस्पताल, डिप्टी सीएम के अस्पताल निरीक्षण की तैयारी, बीजेपी के दिवंगत क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर जाएंगे, शेष नारायण मिश्रा के परिजनों से करेंगे मुलाकात.
➡️हापुड़- कचहरी के बाहर दिनदहाड़े हत्या का मामला, हत्या की घटना के बाद एसपी ने की कार्रवाई, सिटी कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह सस्पेंड, हापुड एसपी ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को भी किया सस्पेंड , सीओ सदर एसएन वैभव पांडेय भी हटाए गए.
➡️गोरखपुर- सहजनवा पुलिस को हत्या मामले में सफलता, पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, पुराने विवाद और राजनितिक वर्चस्व को लेकर हुई थी हत्या, अभियुक्त प्रभाकर राज को किया गिरफ्तार, सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास हुई गिरफ्तारी.
➡️ग्रेटर नोएडा- हापुड़ कोर्ट परिसर में गोली चलने का मामला, पेशी पर आए कैदी की गोली मारकर हुई थी हत्या, आरोपी ने सूरजपुर कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने किया सरेंडर, हरियाणा का रहने वाला है हत्यारोपी सुशील, आरोपी सुशील पर 25 हजार का इनाम भी है.
➡️झांसी- प्राइवेट नर्सिंग होम के खिलाफ महिला की शिकायत, महिला ने जिला प्रशासन से शिकायत की, महिला को नर्सिंग होम नहीं दे रहा उसका नवजात बच्चा, एक सप्ताह से महिला बच्चे के लिए काट रही चक्कर, महिला ने अफसरों से बच्चा दिलाने की की मांग , विवि चौकी में बैठे दारोगा पर अभ्रदता करने का आरोप, पीड़ित दंपति बच्चे के लिए लगा रहे चक्कर.
➡️बाराबंकी- जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही, नर्स के वीगो ना लगा पाने से मरीज को नहीं चढ़ा खून, गंभीर बीमार मरीज को खून न चढ़ने से मरीज की मौत, डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की दर्दनाक मौत, बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र का रहने वाला था मरीज.
➡️मुजफ्फरनगर- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल का निरीक्षण, एसएसपी विनीत और प्रशासन साथ में मौजूद, अटल आवासीय विद्यालय का कल निरीक्षण, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे यहां निरीक्षण, निरीक्षण कर नेताओं से बैठक करेंगे सीएम, भोपा स्थित गंग नहर पटरी पर है विद्यालय.
➡️बलिया – CM योगी आदित्यनाथ का 19 अगस्त को बलिया दौरा, सीएम 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर आएंगे, सेनानी और शहीद के परिजनों से मिलेंगे सीएम, सेनानी और शहीदों के परिजनों को करेंगे सम्मानित, मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी.
➡️देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का मामला,जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की अरेस्टिंग मामला,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान,कांग्रेस के दबाव से STF जांच कर रही- करन माहरा STF असल दोषियों को गिरफ्तार करे- करन माहरा,एसटीएफ की पूछताछ में बोला था हाकम सिंह,कांग्रेस की वजह से हो रहा है साजिश- हाकम सिंह।
➡️देहरादून- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की चौपाल, 18 अगस्त से कांग्रेस लगाएगी चौपाल, प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ लगेगी चौपाल, गांव-गांव, शहर-शहर कांग्रेस की चौपाल, महंगाई के खिलाफ भाजपा को घेरने की तैयारी, आम लोगों से महंगाई पर चर्चा करेगी कांग्रेस 18 अगस्त से 28 अगस्त तक कांग्रेस लगाएगी चौपाल, 28 अगस्त को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन।
➡️देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित, मंडलीय अपर निदेशक ने आदेश किया जारी, GIC नेटवाड़ा मोरी उत्तरकाशी का व्यायाम शिक्षक अरेस्ट, तनुज शर्मा को एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार, पेपर लीक मामले में शिक्षक तनुज शर्मा की गिरफ्तारी।
➡️देहरादून- डिटॉल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम में सीएम धामी,मुख्य सेवक सदन सीएम कैम्प कार्यालय में कार्यक्रम,सरकार पूरे सहयोग के साथ कार्य कर रही- सीएम धामी,कोरोना काल में संस्थाओं ने सहयोग किया- सीएम,सहयोग से ही समस्याएं खत्म होती हैं- सीएम धामी।
➡️देहरादून- उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त ने ली शपथ,सचिवालय में भूपाल सिंह मनराल ने शपथ ग्रहण की,मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने भूपाल सिंह को शपथ दिलाई,अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन,सचिव शैलेश बगोली भी रहे मौजूद।
➡️देहरादून- पहलगाम में ITBP बस हादसे पर सीएम धामी दुखी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया,घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की,शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना- सीएम।
➡️हरिद्वार- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर व्यक्त की चिंता,कनखल में राजराजेश्वराश्रम पहुंचे थे अजय भट्ट,कांग्रेस महंगाई को लेकर आंदोलन कर रही है- अध्यक्ष,कुछ चीजों के दामों में बढ़ोतरी जरूर हुई है- अध्यक्ष,महंगाई थोड़ी कम होनी चाहिए- महेंद्र भट्ट।
➡️रुड़की- सड़क हादसे में कार चालक की मौत,तेज रफ्तार कार ट्रोलर वाहन से टकराई,हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था कार सवार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रुड़की सिविल लाइंस के खटका बाईपास का मामला।
➡️हरिद्वार- लूट मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 9 अगस्त को 12 हज़ार रुपए समेत बाइक लूट का मामला, मास्टरमाइंड परवेज लूट, अपहरण मामले में जेल जा चुका है, श्यामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व कबाड़ कारोबारी से हुई थी लूट, चेकिंग के दौरान साथियों सहित पकड़ा गया लूट आरोपी.
ऋषिकेश- टिहरी पुलिस की SOG टीम ने 51 खोए मोबाइल बरामद किए, करीब 9 लाख कीमत की मोबाइल बरामद किए गए, SP ने संबंधित शिकायतकर्ताओं को वापस दिए मोबाइल, भद्रकाली चौकी में पीसी में SOG ने ईनाम की घोषणा की.
➡️हरिद्वार- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, हर घर तिरंगा अभियान पर बोले महेंद्र भट्ट, हर घर तिरंगा’ अभियान सफल रह- भट्ट, हर घर पर तिरंगा फहराया गया- महेंद्र भट्ट।
➡️जम्मू कश्मीर- शोपियां में आतंकी हमला,एक की मौत, सेब बागान में आतंकियों की फायरिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों पर की फायरिंग, हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत, कश्मीरी पंडित की हत्या, भाई घायल।
➡️दिल्ली- ITBP की बस हादसे पर राहुल गांधी का ट्वीट,जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की ख़बर दुःखद-राहुल,घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना- राहुल,शहीद जवानों की आत्मा की शांति की,मना-राहुल, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं- राहुल।
➡️दिल्ली- उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल का बयान, कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मुद्दे उठा रही-मंत्री, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कांग्रेस का महंगाई मुद्दे-उनियाल, नेशनल हेराल्ड के मामले को भटकाने की कोशिश-उनियाल, 2024 में BJP हैट्रिक लगाने जा रही है- सुबोध उनियाल, ‘जिम कॉर्बेट अनियमितता के मामले में सख़्त कारवाई की है’।
➡️दिल्ली- बिहार में उलटफेर के बाद बीजेपी संगठन की बैठक, केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार संगठन की होगी चर्चा, अध्यक्ष जेपी नड्डा,बीएल संतोष बैठक में रहेंगे मौजूद, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में हो सकते हैं शामिल.