उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

मिर्जापुर में अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चैक कराया गया..

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनाँक 27-11-2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चैक कराया गया साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया गया । उक्त अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ सभी धार्मिकस्थलों पर जाकर माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात उतरवाया गया है । कार्यवाही का विवरण – सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों की संख्या जिनमें लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग में लाये जा रहे है, की संख्या – 359, मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की संख्या- 128, जिसमें 99 ध्वनि यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम कराया गया तथा 29 लाउडस्पीकर/ध्वनि यन्त्रों को सार्वजनिक/धर्मिक स्थलों से उतरवाया गया तथा 08 के विरूद्ध 290 भादवि की कार्यवाही की गयी ।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button