उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……13.08.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……13.08.22

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का 2 दिवसीय को आजमगढ़ दौरा, 14-15 अगस्त को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे मंत्री एके शर्मा, शाम को 5.20 बजे सर्किट हाउस, आजमगढ़ में पहुंचेंगे, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के जुलूस में होंगे शामिल, चर्च चौराहे से कुंवर सिंह उद्यान तक मौन जुलूस करेंगे, 6.30 बजे गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे एके शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मंत्री एके शर्मा, 10.35 पर नरौली तिराहे पर झांकी को हरी झंडी दिखाएंगे।

➡लखनऊ- लखनऊ में महिला अधिकारी की निर्मम हत्या, महिला वन क्षेत्रीय अधिकारी की निर्मम हत्या, पति ने पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या की, आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हिरासत में लिया, हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबू गंज की घटना।

➡लखनऊ- आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होंगे कार्यक्रम, 12 से 17 अगस्त तक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 1090 चौराहे, ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क में होंगे कार्यक्रम, मुक्ताकाशी मंच, लोहिया पॉर्क में भी होंगे कार्यक्रम, मण्डलायुक्त और ज़िलाधिकारी पहुंचे सूर्य पाल गंगवार, 1090 चौराहा पहुंच कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

➡लखनऊ- 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, विधानसभा से पैदल कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जीपीओ पार्क में अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन होगा, मंडलायुक्त,DM ने कार्यक्रम को लेकर किया निरीक्षण।

➡लखनऊ- लखनऊ में महिला की निर्मम हत्या, महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट, हसनगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡लखनऊ- लखनऊ में आज 175 कोरोना मरीज मिले, 100 पुरूष और 75 महिला मरीज शामिल, आज कुल 98 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए, जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 766 है।

➡सिद्धार्थनगर- लाइफ केयर हॉस्पिटल संचालक मनीष यादव का फर्जीवाड़ा, इटवा में फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहा मनीष यादव, मनीष यादव के पास किसी तरह की मेडिकल डिग्री नहीं है, जिनके नाम अस्पताल का रजिस्ट्रेशन वो वहां रहते ही नहीं हैं, बिना मानक पूरा कराए CMO ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन किया, अस्पताल में गंदगी का अंबार, फायर की एनओसी तक नहीं, बिना पीडियाट्रिशन के इटवा में NICU चला रहा मनीष यादव, CMO दफ्तर के संरक्षण में चल रहा लाइफ केयर हॉस्पिटल, इटवा में SBI बैंक के बगल में लाइफ केयर हॉस्पिटल चल रहा।

➡एटा- युवक ने भाई-बहन,2 भांजों पर डाला खौलता तेल, मामूली विवाद में युवक ने घोलता हुआ तेल डाला, बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, रक्षाबंधन पर भाइयों के राखी बांधने आई थीं बहनें, खाना खाने को लेकर घर में हुआ था मामूली विवाद, जलेसर क्षेत्र के दौलतपुर मुस्की गांव का मामला।

➡उन्नाव- कलेक्ट्रेट से गांधी नगर तिराहे तक तिरंगा यात्रा, DM अपूर्वा दुबे तिरंगा लेकर यात्रा में हुईं शामिल, लोगों से घरों की छत पर तिरंगा लगाने की अपील, SP, सिटी मजिस्ट्रेट, SDM, CO,पुलिस कर्मी रहे शामिल, लोगों ने पुष्पवर्षा कर जगह जगह स्वागत किया।

➡कानपुर- कानपुर पुलिस बल ने तिरंगा के साथ पदयात्रा की, शहर कोतवाली से शुरू की तिरंगा पैदल यात्रा, आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकली यात्रा, घंटाघर स्थित भारत माता मंदिर पर हुई समाप्त, पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट सीपी, डीसीपी रहे मौजूद।

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद कल बांदा पहुंचेंगे, कल सुबह 10.30 बजे घटनास्थल पहुंचेंगे संजय निषाद, मरका कस्बे में यमुना नदी में नाव हादसा हुआ था, नदी पार करते समय नाव पलटने से हुआ था हादसा, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे डॉ संजय निषाद।

➡कानपुर देहात- कच्चा मकान ढहने से परिवार के 4 लोग दबे, मलबे में दबे 2 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला, चारों घायलों को निकालकर CHC में कराया भर्ती, रसूलाबाद कोतवाली के सलेमपुर महेरा का मामला।

➡कानपुर देहात- अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से शिवलिंग किया गायब, मंदिर में शिवलिंग न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, 70 साल पुराने शिव मंदिर से शिवलिंग किया गायब, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया, थाना रूरा के चौराहे के शिव मंदिर का मामला।

➡बुलंदशहर- बुज़ुर्ग महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया, अपने 2 बेटों को पीटने का पड़ोसी पर लगाया आरोप, कोतवाली परिसर में लोगों से गुहार लगा रही महिला, पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप, कोतवाली नगर के साठा गड़रियों वाली गली का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री पद का बड़ा चेहरा होंगे अखिलेश यादव-हसन, बेइमानी से दूसरी सरकार बनाने का लगाया आरोप-हसन, विपक्ष के नेता मिलकर तय करेंगे PM उम्मीदवार-हसन।

➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा कल, दोपहर 12.10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, चंद्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम में होंगी शामिल, 1.30 बजे अमेठी के लिए रवाना होंगी स्मृति ईरानी।

➡चित्रकूट- बांदा में कल हुए नाव हादसे को लेकर सर्च अभियान, चित्रकूट प्रशासन ने यमुना में चलाया सर्च अभियान, यमुना नदी में गोताखोरों की टीम ने डाला जाल, एसपी अतुल शर्मा ने लिया जायजा, दिए गए निर्देश।

➡कानपुर देहात- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, मार्ग दुर्घटना में मौत होने की जताई आशंका, मृतक युवक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ, थाना सिकन्दरा के गांव बुधौली मुग़ल की घटना।

➡एटा- 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, बाइक सवार 1 की मौत, 3 अन्य घायल, घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, सकीट थाने की पेट्रोल टंकी के पास हादसा।

➡जालौन- जालौन में देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर, बाइक से जा रहे युवक को ईंट से भरे ट्रक ने रौंदा, युवक की घटनास्थल पर मौत,ट्रक चालक फरार, कालपी कोतवाली के दुर्गा मंदिर चौराहे की घटना।

➡प्रयागराज- 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मूसे मंगता गिरफ्तार, झूसी पुलिस ने गैंगस्टर मूसे मंगता को अरेस्ट किया, मूसे मंगता पर कई थानों में दर्ज है मुकदमा।

➡वाराणसी- वाराणसी में रेलवे NTPC के परीक्षार्थियों का हंगामा, हरहुआ परीक्षा केंद्र पर छात्रों का जोरदार हंगामा, परीक्षा में कंप्यूटर कीबोर्ड खराब होने की शिकायत, पुलिस ने परीक्षार्थियों को शांत कराने में जुटी।

➡गोरखपुर- दुकानदार से सामने लेने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने धारदार हथियार से गर्दन पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने दुकानदार को पहुंचाया अस्पताल, चौरी चौरा क्षेत्र के तरकुलहा परिसर का मामला।

➡बुलंदशहर- दंपत्ति से बाइक सवार स्नैचर्स ने की चेन स्नेचिंग, पति के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हुए, आरोपियों ने महिला को धक्का मारकर गिराया, खुर्जा नगर के खुर्जा-अलीगढ़ बाईपास की घटना।

➡आगरा- फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने उठाया कदम, निजी ट्यूबवेल पर पंखे से लटककर की आत्महत्या, बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनौटा गांव का मामला।

➡आगरा- घर में घुसकर महिला से मारपीट का मामला, महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा, 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश पुरम का मामला।

➡एटा- महिला का शव मिलने से सनसनी, नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस शव को निकालने में जुटी, कोतवाली देहात के जेसीबी नहर का मामला।

➡चम्पावत- CM पुष्कर धामी अद्वैत आश्रम मायावती में पहुंचे, यही महामनीषी स्वामी विवेकानंद ने प्रवास किया था, सीएम धामी ने इस स्थान पर ध्यान भी किया, स्वामी विवेकानंद जी ने यहां तपस्या की थी-सीएम, यह स्थान हम लोगों के लिए पूज्य स्थान है-सीएम, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आश्रम हमेशा नई ऊर्जा देता है, यह ध्यान, शांति, अध्यात्म का केंद्र है-सीएम धामी।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम, सीएम कल अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, 10.30 बजे कैम्प कार्यालय चम्पावत का उद्घाटन, 11 बजे गोरलचौड़ मैदान में रमाबन्धन कार्यक्रम, 3 बजे गांधी मैदान टनकपुर में रक्षाबन्धन कार्यक्रम, 6.45 बजे देहरादून पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।

➡दिल्ली- महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, देश की खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है, जून में 7.01 फीसदी रही थी खुदरा महंगाई दर, जून से 0.30 फीसदी कम रही जुलाई में खुदरा महंगाई दर, खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई में नरम पड़कर 6.75% पर पहुंची।

➡दिल्ली- दिल्ली के चांदनी चौक में कैट ने निकाला तिरंगा मार्च, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में निकला मार्च, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकला तिरंगा मार्च, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया आयोजन, लालकिले से फतेहपुरी चौक तक निकला तिरंगा मार्च।

➡दिल्ली- इलाहाबाद HC में 9 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति, मो.अजहर हुसैन इदरसी,आरएमएन मिश्रा अतिरिक्त जज, ज्योत्सना शर्मा,मयंक कुमार जैन अतिरिक्त न्यायाधीश, शिव शंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार अतिरिक्त न्यायाधीश, सुरेंद्र सिंह-1,नलिन श्रीवास्तव,रेनू अग्रवाल अतिरिक्त जज।

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यूपी के दौरे पर, मेरठ पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हर घर तिरंगा अभियान में बाइक रैली में लेंगे भाग, मेरठ में शहीद स्थल से शुरू होगी बाइक रैली, तिरंगा बाइक रैली 5 हजार बाइकें होंगी शामिल।

➡दिल्ली- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पहली मुलाकात, BJP अध्यक्ष से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव बंसल, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी पहुंचे।

➡दिल्ली- अभिनेता रणवीर सिंह को मुंबई पुलिस का नोटिस, न्यूड फोटोशूट मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस।

➡न्यूयार्क- लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, मंच पर सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, लेक्चर देने वाले थे लेखक सलमान रुश्दी, कार्यक्रम के मंच पर चाकू से हमला हुआ, सलमान रुश्दी को धमकी भी मिलती रहीं हैं, हमलावर ने रुश्दी को मुक्के भी मारे।


Related Articles

Back to top button