➡लखनऊ- किसान मंडी भवन में चल रही बैठक खत्म , भाकियू नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहुंचा डेलीगेशन, 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा किसान मंडी भवन , कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ 2 घंटे चली बैठक , कई चरणों में बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा.
➡लखनऊ- ऐशबाग ईदगाह में निशुल्क चिकित्सा कैम्प, गरीबों जरूरतमंदों को बांटी गई दवाइयां,शहर के कई नामचीन डॉक्टर कैंप में रहे मौजूद, जरूरतमंदों का कैंप में किया गया इलाज, स्त्री रोगों का भी कैंप में दिया गया परामर्श, आंख के रोगियों को बांटे गए नजर के चश्मे, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के उलेमा मौजूद.
➡प्रयागराज – मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ-2025 का लोगो लांच किया ,. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है, सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं, सीएम ने महाकुंभ-25 का लोगो, वेबसाइट,ऐप लॉन्च किया, महाकुंभ को दिव्य, भव्य बनाने लिए CM ने संभाली कमान.
➡शामली – कैराना में गृह क्लेश के चलते विवाहिता की मौत, विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, विवाहिता के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मलकपुर की घटना.
➡फतेहपुर- पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी लाखों की आतिशबाजी, एक गोदाम से बरामद हुआ आतिशबाजी का सामन, त्योहार पर बेंचने के लिए अवैध रूप से की गई थी डंप, आतिशबाजी का लाइसेंस नहीं दिखा सका युवक, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थरियांव थाना क्षेत्र के भागूपुर गांव का मामला.
➡आगरा – आगरा कैंट पर पकड़ा गया गांजा, उड़ीसा बहरमापुर से कराया गया था बुक, मथुरा के एक व्यक्ति ने कराया था बुक, कंबल में लपेटकर पार्सल में करीब 35 किलो गांजा बरामद, आरपीएफ,जीआरपी मौके पर,पार्सल लेने वाला व्यक्ति फरार, पकड़े गए गांजे की लाखों में बताई जा रही कीमत, आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल स्टोर पर पकड़ा गया गांजा
➡कानपुर- कूष्मांडा देवी का दरबार शाम को लाखों दीपों से सजेगा , कूष्मांडा देवी चतुर्थ शक्तिपीठ में लाखों भक्त करते हैं दर्शन, चतुर्थ दिन दीपक, झालरों, फूलो से सजाया जाता है प्रांगण , देश और विदेश से यहां पर दर्शन करने पहुंचते हैं भक्त.
➡अलीगढ़ – ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को जलाया, ससुराल पक्ष के लोगों ने केरोसिन डालकर जलाया, विवाहिता की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया जमकर हंगामा, पुलिस और परिजनों के बीच जमकर हुई नोकझोंक, परिजनों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके की घटना
➡अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, ससुरालियों ने मायके पक्ष को नहीं दी मौत की सूचना , लड़की पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप, लड़की पक्ष ने दहेज एक्ट में कार्रवाई के लिए दी तहरीर,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकराबाद थाना इलाके के मिर्जाचांदपुर की घटना
➡शामली – इकरा हसन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट , कैराना सांसद इकरा हसन ने एसपी से शिकायत की, यूट्यूब, फेसबुक इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाए गए, 92 फर्जी अकाउंट के URL एड्रेस की सूची पुलिस को दी, सभी फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की, एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश
➡मऊ – मोहल्ले में बाहरी लड़के दर्जन भर की संख्या में होते इकठ्ठा, इकठ्ठा होकर महिलाओं, युवतियों पर करते है गंदे कमेंट, चौकी पर शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई, मनचलों के आतंक से युवतियां घर से नहीं निकल रही बाहर, मनचलों का विरोध करने पर एक व्यक्ति को दौड़ाकर पीटा, मोहल्ले वासियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, शहर कोतवाली के सहादतपुरा नई बस्ती का है मामला.
➡बहराइच – बहराइच में घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, रात के अंधेरे में घर में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की दी जानकारी, रातभर वन विभाग ने घर के बाहर दिया पहरा, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया मगरमच्छ, रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान भेजा गया.
➡हरदोई – फूल विसर्जन के दौरान 2 बच्चियां गंगा में डूबी, गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को निकाला , गंगा में पूजन सामग्री विसर्जन करने गई थी बच्चियां, स्टीमर, जाल की मदद से दोनों को निकाला बाहर, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के राजघाट की घटना
➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, प्रयागराज में सनातन भावनाओं का सम्मान-सीएम, महाकुंभ में नहीं होगी मांस-मदिरा की बिक्री- सीएम, गोवंश संरक्षण के लिए आगे आये संत समाज-सीएम, सनातन परंपरा के सम्मान को समर्पित है सरकार-CM, दुनिया करेगी सनातन संस्कृति से साक्षात्कार-सीएम, आशा, अपेक्षा-आवश्यकता पूरा करने का प्रयास-सीएम, स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा महाकुंभ-सीएम, महाकुंभ में अविरल और निर्मल होंगी गंगा-यमुना-CM, बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज-सीएम योगी
➡शाहजहांपुर- राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया शाहजहांपुर पहुंचे, मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, कठेरिया समाज के सम्मान समारोह में हुए थे शामिल, कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है- मिथिलेश कुमार कठेरिया, ‘हरियाणा में कांग्रेस पार्टी मिठाई बांटकर खुशी मना रही’, BJP की सरकार बनने पर खुशी मातम में बदल जाएगी- कठेरिया
➡बागपत- रमाला चीनी मिल समिति डेलीगेट की जीत के बाद जश्न, रात के समय जश्न की 6 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पराजित डेलीगेट प्रत्याशी के परिवार में हो गई थी मौत, शाहीन, मौसम ने पराजित के घर के सामने मनाया जश्न, डीजे बजाकर लोडर पर चढ़कर मनाया जश्न, रमाला थाना क्षेत्र के असारा गांव का मामला.
➡दिल्ली- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान ,जनता की अदालत में बोल रहे केजरीवाल , दोनों राज्यों से डबल इंजन की सरकार जा रही है-केजरीवाल, एक इंजन तो जून में ही खराब हो गया था-केजरीवाल,अब हरियाणा से दूसरा इंजन जा रहा है-केजरीवाल, इनका एक इंजन जम्मू कश्मीर से जा रहा है-केजरीवाल, इनका इंजन झारखंड से जाएगा, महाराष्ट्र से भी जाएगा-केजरीवाल, डबल इंजन सरकार मतलब महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार-केजरीवाल, इसी लिए सभी जगह से उनकी सरकारी जा रही है-केजरीवाल , दिल्ली चुनाव भी यही बोलेंगे डबल इंजन की सरकार